Monday, January 24, 2022

नई Tata Tiago या Maruti WagonR: 7 लाख रुपये से कम कीमत में कौन है सबसे किफायती CNG कार? January 24, 2022 at 02:57AM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने इस महीने अपनी को भारत में लॉन्च किया। कंपनी की तरफ से इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय बाजार में का () से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों ही सीएनजी कारों का स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी सीएनजी कार आपके लिए सबसे किफायती (cheapest cng cars in India) रहेगी। तो डालते हैं एक नजर.... इंजन
  • टाटा टियागो की सीएनजी कार में 1.2 लीटर का बाई फ्यूल बीएस6 इंजन दिया गया है।
  • में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • टाटा टियागो की सीएनजी कार में लगा 1199 सीसी का इंजन 6000 आरपीएम पर 73.4 PS का मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 95 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • मारुति सुजुकी वैगनआर की सीएनजी कार में लगा इंजन 5500 आरपीएम पर 58 bhp का मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 78 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन टाटा टियागो और मारुति सुजुकी वैगनआर इन दोनों सीएनजी कारों में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। वैरिएंट्स
  • टाटा मोटर्स ने अपनी को चार वैरिएंट्स में उतारा है। इनमें XE, XM, XT और XZ+ शामिल हैं।
  • मारुति सुजुकी वैगनआर की सीएनजी कार भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में आती है। इनमें LXi और LXi (O) शामिल हैं।
डायमेंशन
  • टाटा टियागो सीएनजी कार की लंबाई 3765 मिलीमीटर, चौड़ाई 1677 मिलीमीटर और ऊंचाई 1535 मिलीमीटर है। इसमें 168 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस और 2400 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है।
  • मारुति सुजुकी वैगनआर की सीएनजी कार की लंबाई 3655 मिलीमीटर, चौड़ाई 1620 मिलीमीटर और ऊंचाई 1675 मिलीमीटर है। वहीं, इसमें 2435 मिलीमीटर का व्हीलबेस मिलता है।
टैंक क्षमता टाटा टियागो और मारुति सुजुकी वैगनआर दोनों ही सीएनजी कार में 60 लीटर की क्षमता वाला टैंक मिलता है। ब्रेकिंग फीचर्स
  • टाटा टियागो की सीएनजी कार के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
  • मारुति सुजुकी वैगनआर की सीएनजी कार के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
सस्पेंशन
  • Tata Tiago CNG के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ Mcpherson Strut और रियर में सेमी इंडीपेंडेंट, क्लोज्ड प्रोफाइल ट्विस्ट बीम के साथ डुअल पाथ स्ट्रट दिया गया है।
  • मारुति सुजुकी वैगनआर की सीएनजी कार के फ्रंट में Mcpherson Strut के साथ क्वाइल स्प्रिंग और रियर में टॉरसन बीम के साथ क्वाइल स्प्रिंग दिया गया है।
कीमत
  • भारतीय बाजार में Tata Tiago iCNG की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6,09,900 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 7,64,900 रुपये तक जाती है।
  • मारुति सुजुकी वैगनआर की सीएनजी कार की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6,13,000 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 6,19,000 रुपये तक जाती है।

मारुति सुजुकी और टाटा के बीच छिड़ेगी मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी की जंग, आएगी 10 लाख से सस्ती ईवी? January 24, 2022 at 02:07AM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki Electric Car Launch India: लंबे समय से सुनने को मिल रहा है कि मारुति सुजुकी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है, लेकिन यह इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अब खबर आने लगी है कि जल्द ही मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी, जो कि मिनी एसयूवी सेगमेंट की होगी और इसका मुकाबला टाटा मोटर्स की अपकमिंग इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी टाटा पंच से होगा। फिलहाल मारुति सुजुकी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का कोडनेम Maruti Suzuki YY8 बताया जा रहा है। हालांकि, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार लॉन्च को लेकर कोई खास डेट कन्फर्म नहीं किया है। ये भी पढ़ें- सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप में!फिलहाल आपको मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताएं तो इसे सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप के तरह डिवेलप किए जाने की बात सामने आ रही है। इसे टोयोटा और मारुति सुजुकी, दोनों कंपनी की डीलरशिप पर बिक्री देखने को मिल सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार को भारत के लिए खासतौर पर डिजाइन और डिवेलप किया जाएगा। भारत में इस साल महिंद्रा और टाटा की सस्ती इलेक्ट्रिक कारें भी आने वाली हैं, ऐसे में मारुति सुजुकी भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही है और माना जा रहा है कि अगर कंपनी की पहली ईवी आ गई तो यह मार्केट में बाकी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकती है। ये भी पढ़ें- अच्छी बैटरी रेंजमारुति सुजुकी की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार की संभावित खूबियां और बैटरी रेंज की बात करें तो लुक और फीचर्स में यह काफी अच्छी होगी। ऑटो एक्सपो 2020 में मारुति सुजुकी ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Maruti Suzuki Futuro-E से पर्दा उठाया था, जो कि कूपे स्टाइल की थी। माना जा रहा है कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार मिनी एसयूवी होगी और इसका डिजाइन थोड़ा अलग होगा। इस अपकमिंग मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी में लीथियम आयन बैटरी लगी होगी, जो कि सिंगल चार्ज पर 250 से 350km तक की रेंज दे सकेगा। वहीं संभावित कीमत की बात करें यह लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में भारत में लॉन्च की जा सकती है। ये भी पढ़ें-

Volkswagen Tiguan facelift का जलवा, मार्च तक के लिए पूरा बैच सोल्ड आउट January 24, 2022 at 02:06AM

नई दिल्ली ने अपनी हाल ही में लॉन्च हुई फ्लैगशिप एसयूवी के लिए भारत में बढ़िया रिस्पॉन्स हासिल किया है। ग्राहकों ने इसे काफी पसंद किया है और इसकी मार्च 2022 तक की यूनिट्स सोल्ड आउट हो चुकी हैं। दिसंबर में लॉन्च हुआ था फेसलिफ्ट स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया (Skoda Auto Volkswagen India) ने भारत में अपनी 2021 फेसलिफ्ट को दिसंबर 2021 में लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे केवल एक वैरिएंट में उतारा है। भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 31.99 लाख रुपये है। नई Tiguan (फॉक्सवैगन टाइगुन) को भारत में लोकली एसेंबल किया जाएगा। कंपनी केवल इसके पेट्रोल मॉडल की बिक्री करेगी। साल 2020 में कंपनी ने इस एसयूवी को ग्लोबली पेश किया था, लेकिन भारत में यह अब लॉन्च हुई है। नई Tiguan के स्टाइल को अपटेड किया गया है। इसके अलावा इसके कैबिन में भी हल्के बदलाव किए गए हैं। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 2.0 लीटर का TSI इंजन दिया गया है। इसका 1984 सीसी का इंजन 4200 आरपीएम पर 190 PS का मैक्सिमम पावर और 1500-4100 आरपीएम पर 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड DSG 4MOTION से लैस है। इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क बेक दिए गए हैं।

लंबी रेंज वाला Mob-ion AM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत January 24, 2022 at 01:42AM

नई दिल्ली फ्रेंच स्टार्टअप मोब-इयॉन (Mob-ion) ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। इस स्कूटर को AM1 नाम दिया गया है। यह स्कूटर सिंगल सीटर और टू सीटर वेरियंट्स में उपलब्ध है। इस स्कूटर को कंपनी ने अपने होम कंट्री में लॉन्च किया है। स्कूटर कई धांसू फीचर्स के साथ आता है। AM1 स्कूटर में मिनिमलिस्ट डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। स्कूटर में LED हेडलाइट्स के साथ डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है। पावर के लिए AM1 में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है। 140 किमी की रेंज रेंज के मामले में यह स्कूटर काफी बढ़िया है और सिंगल चार्ज पर 140 किमी तक रन कर सकता है। यानी डेली कम्यूट के लिए यह स्कूटर काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। लुक की बात करें तो यह काफी बढ़िया लुक के साथ पेश किया गया है। फ्लैट सीट और एंटीथेफ्ट सिस्टम AM1 स्कटूर में फ्लैट सीट और एंटी थेफ्ट सिस्टम भी दिया गया है। स्कूटर में इंडिकेटर माउंटेड फ्रंट एप्रॉन, फ्लैट फुडबोर्ड, पिलियन ग्रैब रेल के साथ फ्लैट टाइप सीट और राउंड मिरर्स दिए गए हैं। पावर और टॉप स्पीड पावर के लिए स्कूटर में 3kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 2 रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है। इस सेटअप के साथ स्कूटर 45KM/h की टॉप स्पीड जेनेरेट कर सकता है और साथ ही सिंगल चार्ज में 140km की ड्राइविंग रेंज भी ऑफर करता है। कीमत फ्रांस में यह स्कूटर €3,582 की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। भारतीय करेंसी में यह कीमत करीब 3.02 लाख रुपये है। इसे €99 यानी Rs. 8,360 की कीमत पर रेंट पर भी लिया जा सकता है।

65000 रुपये से सस्ती इस बाइक का चला जादू, 30 दिनों में हाथों-हाथ बिक गए 2.27 लाख मॉडल January 23, 2022 at 09:48PM

नई दिल्ली। पिछले महीने यानी कि दिसंबर 2021 की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की लिस्ट आ चुकी है। साल 2021 के आखिरी महीने में भी Hero Splendor (हीरो स्पलेंडर) का जादू बरकरार रहा, जहां यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक (best selling motorcycle in India) रही। साल 2021 में जनवरी से लेकर दिसंबर तक इस बाइक को टक्कर देने वाला कोई नहीं रहा। सभी 12 महीनों में इसकी बादशाहत बनी रही। ने पिछले महीने (टीवीएस अपाचे), Bajaj Platina (बजाज प्लेटिना) और (बजाज पल्सर) जैसी बेस्ट सेलिंग बाइक्स को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 का खिताब (Best Selling bike) अपने नाम किया। पिछले महीने यह न सिर्फ बेस्ट सेलिंग बाइक थी। बल्कि, इसने बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर का भी खिताब अपने नाम किया। इस दौरान (हीरो एचएफ डीलक्स) बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की लिस्ट में दूसरे और (होंडा सीबी शाइन) तीसरे नंबर पर रही। हीरो स्पलेंडर की मांग में जबरदस्त तेजी पिछले महीने Hero Splendor को 2,26,759 ग्राहकों ने खरीदा था। हीरो स्पलेंडर के लिए पिछला महीना (दिसंबर 2021) इसलिए भी शानदार रहा, क्योंकि, दिसंबर 2020 के मुकाबले इसकी बिक्री में 16.33 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई। बता दें कि दिसंबर 2020 में इसे 1,94,930 ग्राहकों ने खरीदा था। यानी दिसंबर 2020 के मुकाबले पिछले महीने हीरो स्पलेंडर को 31,829 ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा। यानी हीरो स्पलेंडर और हीरो एचएफ डीलक्स की बिक्री में करीब-करीब तीन गुना का अंतर है। कोई नहीं है दूर-दूर तक हीरो स्पलेंडर के बाद दूसरे नंबर पर हीरो की Hero HF Deluxe रही, जिसे पिछले महीने 83,080 ग्राहकों ने खरीदा। यह बाइक भले ही दूसरे नंबर पर रही हो, लेकिन दिसंबर 2020 के मुकाबले इसकी बिक्री में 41 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि दिसंबर 2020 में इसे 1,41,168 ग्राहकों ने खरीदा था। नंबर 2 और 3 में है थोड़ा अंतर पिछले महीने Honda CB Shine तीरसे नंबर पर रही, जिसे 68,061 ग्राहकों ने खरीदा। भले ही यह बिक्री के मामले में पिछले महीने हीरो एचएफ डीलक्स से पीछे रही हो, लेकिन दिसंबर 2020 के मुकाबले इसकी बिक्री 22 फीसदी बढ़ी है। Hero Splendor के भारतीय बाजार में कितने मॉडल्स आते हैं? हीरो मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी Hero Splendor के 4 मॉडल्स की बिक्री करती है। इनमें Hero Splendor ISmart BS6 Hero Splendor Plus BS6 Hero Super Splendor BS6 Hero Splendor Plus Black and Accent Hero Splendor सीरीज की क्या हैं कीमतें? हीरो स्पलेंडर सीरीज की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 64,850 रुपये है, जो 77,600 रुपये तक जाती है।