नई दिल्ली अपनी पॉप्युलर बाइक पर 5 पर्सेंट कैशबैक ऑफर कर रही है। यह कैशबैक 5,000 रुपये तक मान्य है। इस कैशबैक स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपको यह बाइक ऑनलाइन बुक करनी होगी। इसके अलावा आप फाइनेंस स्कीम के तहत 10,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। अगर आप भी यह बाइक लेने की सोच रहे थे तो यह आपके लिए शानदार मौका है। दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है यह बाइक अपाचे RTR 200 4V डबल क्रैडल फ्रेम के साथ आने वाली है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है इसके साथ लाइटिंग के लिए फुल LED सेटअप मौजूद है। इस बाइक को आप ग्लॉस ब्लैक और मैट ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इंजन और पावर इस बाइक में BS6 कंप्लायंट, 197.75cc ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसके साथ यह बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 20.54hp पावर और 17.25Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। सेफ्टी फीचर्स बात करें इस बाइक के सेफ्टी फीचर्स की तो बाइक में दोनों वील्ज में डिस्क ब्रेक दी गई है। इसके अलावा यह बाइक ड्यूल चैनल ABS से लैस है जिससे बाइक में बेहतर हैंडलिंग मिलती है। कीमत TVS Apache RTR 200 4V बाइक की शुरुआती कीमत 1.29 लाख रुपये है। वहीं बाइक के टॉप मॉडल की कीमत 1.34 लाख रुपये है। इस प्राइस रेंज में बाइक की टक्कर से होती है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Monday, June 14, 2021
करें थोड़ा इंतजार ! भारत में लॉन्च होगी 'पूर्ण स्वदेशी' छोटी एसयूवी, बजट में भी फिट June 14, 2021 at 06:42PM
नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स () भारत में एक छोटी एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब इस कार के लॉन्चिंग से जुड़ी एक नई खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में यह कार अक्टूबर 2021 में लॉन्च की जा सकती है। भारत में इस कार को ‘’ नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस कार डिजाइन और स्टाइलिंग से मिलती जुलती है। मॉडर्न फीचर्स से लैस इस कार को कंपनी फ्लोटिंग टचस्क्रीन के साथ बाजार में उतार सकती है। इसके अलावा इस बाइक में ब्लैक फैब्रिक सीट, पार्किंग सेंसर, मल्टिपल एयरबैग, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS जैसे आधुनिक फीचर्स मौजूद होंगे। टाटा टाइमेरो में 1.2L, 3 सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस कार की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है मगर माना जा रहा है इसे बजट फ्रेंडली कीमत के साथ कंपनी भारतीय बाजार में उतारेगी। टाटा एचबीएक्स मिनी एसयूवी है। यह कंपनी की लाइनअप में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन से नीचे रहेगी। इसका फाइनल मॉडल काफी हद तक इसके कॉन्सेप्ट की तरह ही दिखेगा। एसयूवी के फ्रंट में स्प्लिट हेडलैम्प, फ्लैट बोनट और दरवाजों पर प्लास्टिक क्लैडिंग मिलेगी। पीछे की तरफ छोटा रूफ माउंटेड स्पॉइलर, कॉन्सेप्ट कार जैसा टेलगेट और कॉम्पैक्ट टेललाइट होंगी। साइड में इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ कन्वेंशनल आउट साइड रियर व्यू मिरर मिलेंगे। कैबिन की बात करें, तो टाटा की इस छोटी एसयूवी के अंदर फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील, पार्ट-डिजिटल 7-इंच इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ऐंड्रॉयड ऑटो व ऐपल कारेप्ले के साथ 7-इंच फ्री-स्टैंडिंग इन्फोटनेमेंट सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। टाटा की छोटी एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी। इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो टियागो और अल्ट्रॉज में दिया गया है। यह इंजन 85bhp का पावर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
मोदी सरकार के फैसले का दिखने लगा असर, इस कंपनी ने 14500 रुपये सस्ते किए अपने स्कूटर June 14, 2021 at 06:22PM
नई दिल्ली। Ather Energy (एथर एनर्जी) ने अपने और 450 Plus ों को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने इनकी कीमतों में 14,500 रुपये की कटौती की है। दरअसल, हाल ही में मोदी सरकार की तरफ से FAME II नीति संशोधन की घोषणा की गई, जिसका इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पर भारी असर पड़ा है। इस संशोधन के कारण अब इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर पहले के मुकाबले ज्यादा सब्सिडी ( 10,000 रुपये प्रति kWh से अब 15,000 रुपये प्रति kWh तक) मिल रही है। यही कारण इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कीमतों में भारी कटौती देखी जा रही है।
नोट- सभी बेगलुरु एक्स-शोरूम कीमते हैं। बता दें कि सरकार की अधिसूचना के बाद, एथर एनर्जी पहली ऐसी कंपनी है जिसने वाहनों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपने इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की थी। सस्ते हो सकते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर माना जा रहा है कि FAME II नीति संशोधन के कारण Bajaj Chetak, TVS iQube, और Okinawa Praise जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में भी जल्द कटौती देखने को मिल सकती है। Ather 450X 450X में 2.9kwh बैटरी पैक दिया गया है। इसमें 6kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 8bhp की मैक्सिमम पावर और 26Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज पर 116Km का रेंज देता है। इसमें दो ड्राइव मोड दिए गए हैं। इनमें राइड और ईको मोड शामिल हैं। ईको मोड में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 किलोमीटर तक चलता है। जबकि राइड मोड में यह 75 किलोमीटर तक चलता है। 450X में एंड्रॉयड बेस्ड यूजर इंटरफेस दिया गया है। इसमें डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है। इससे राइडर मोबाइल पर आने वाले कॉल्स को रिसीव या कैंसल कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह 3.3 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है।
वेरिएंट | नई कीमतें | पुरानी कीमतें | कीमत में कितना अंतर आया |
---|---|---|---|
Ather 450 Plus | 125,490 कीमत | ₹ 139,990 कीमत | 14,500 कीमत |
Ather 450X | ₹ 144,500 कीमत | ₹ 159,000 कीमत | 14,500 कीमत |
खरीदनी है नई बाइक ? अगले 6 महीने में भारत में लॉन्च होंगी ये 5 मोटरसाइकल June 14, 2021 at 06:35AM
नई दिल्ली अगर आप एक बाइक लवर हैं और बाइक चलाने का शौक रखते हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी है। अगले 6 महीने भारतीय टू वीलर मार्केट के लिए काफी ऐक्शन पैक्ड रहने वाले हैं। अगले 6 महीनों के दौरान भारत में कई नई बाइक लॉन्च होने वाली है। तो आइए नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ बाइक्स पर जो जल्द ही इंडिया की सड़कों पर दौड़ भरते हुए नजर आएंगी। यामाहा FZ-X यामाहा की यह धांसू बाइक 18 जून को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। यह एक रेट्रो स्टाइलिंग वाली मोटरसाइकल है। बाइक की स्टाइलिंग XSR सीरीज से मिलती जुलती है। बाइक में 149cc एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाने वाला है। न्यू जेनेरेशन क्लासिक 350 यह बाइक इंडिया खासा पसंद की जाती है। इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित बाइक्स में से एक है। इस बाइक में 349cc फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जाएगा। टीवीएस अपाचे RR 310 बाइक को कंपनी अप्रैल 2021 में लॉन्च करना चाहती थी लेकिन कोविड के बढ़ते मामलों के चलते लॉन्च टाल दिया गया। इसके बाद कंपनी ने नई तारीख की घोषणा नहीं की है पर माना जा रहा है कि इसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। बजाज पल्सर 250/150 Bajaj Pulsar भारत में बेहद पॉप्युलर है। इस बाइक के नए वर्जन का बायर्स को बेसब्री से इंतजार है। बजाज पल्सर 250/150 दोनों बाइक्स भारत में फेस्टिवल सीजन में लॉन्च की जा सकती है। रॉयल एनफील्ड क्रूजर 650 को कंपनी 650cc सेगमेंट में लॉन्च करेगी। इस बाइक में 649cc ट्विन सिलिंडर इंजन दिया जाएगा जो 47bhp पावर और 52Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाली है।
खत्म हुआ इंतजार! Triumph Trident 660 की भारत में शुरू हुई डिलीवरी, जानें कीमत और खासियतें June 14, 2021 at 03:51AM
नई दिल्ली। ने अपनी नई की भारत में डिलीवरी शुरू कर दी है। बता दें कि कंपनी ने इसे इस साल अप्रैल महीने में लॉन्च किया था, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसकी डिलीवरी शुरू नहीं हो पाई थी। भारतीय बाजार में इस फ्लैगशिप बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 6.95 लाख रुपये है। यह ट्रायम्फ के मोटरसाइकिल रेंज में सबसे सस्ती बाइक है। यह ट्रायम्फ के ट्रिपल इंजन रोडस्टर रेंज की एंट्री लेवल मोटरसाइकिल है। पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो Triumph Trident 660 में पावर के लिए 660 सीसी, इनलाइन 3-सिलिंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 10,250 आरपीएम पर 80 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,250 आरपीएम पर 64 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन स्लिप और असिस्ट कल्च के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Triumph Trident 660 की चौड़ाई 790 मिलीमीटर और ऊंचाई 1080 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 805 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1407 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 189 किलोग्राम है। इसमें 14 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। Triumph Trident 660 में 41 मिलीमीटर शोवा अपसाइड डाउन फॉर्क्स के साथ शोवा मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके फ्रंट में दो-पिस्टन वाला Nissin कैलिपर्स के साथ 310 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सिंगल डिस्क के साथ सिंगल पिस्टन वाला Nissin कैलिपर दिया गया है। इसमें 17-इंच के कास्ट एल्युमिनियम व्हील्स दिए गए हैं। यह नए ट्यूबलर स्टील चेसी पर बना है। Trident 660 में राइड-बाई-वायर फीचर दिया गया है। वहीं, शानदार राइडिंग अनुभव के लिए इसमें दो ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें रोड और रेन शामिल हैं। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ फुल LED लाइटिंग दी गई है। इसमें नया फुल- कलर TFT डिस्प्ले के साथ ऑप्शन्ल My Triumph कनेक्टिविटी सिस्टम भी दिया गया है।
मारुति ला रही नई ऑल्टो, जानें कब होगी लॉन्च June 14, 2021 at 03:01AM
नई दिल्ली की बजट कार मारुति सुजुकी ऑल्टो () को टेस्टिंग के दौरान भारत में देखा जा चुका है। जिसके बाद से ही इस कार के लॉन्च के कयास लगाए जा रहे थे। कंपनी इस कार को साल 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च करना चाहती थी। अब इस कार की लॉन्चिंग में देरी की खबरें आ रही हैं। लॉन्च में देरी की वजह कोविड 19 संक्रमण माना जा रहा है। कब लॉन्च होगी नई ऑल्टो अब आ रही नई रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अब अगले साल 2022 के बीच में इस कार को लॉन्च कर सकती है। यानी नया मॉडल आपको अगले साल जुलाई अगस्त के बीच लॉन्च किया जा सकता है। आ रही नेक्स्ट जेनेरेशन ऑल्टो मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) कंपनी की सबसे सफल कारों में से एक रही है। भारत में बजट कारों को काफी पसंद किया जाता है। कम कीमत के चलते यह कार हर जेनेरेशन में खूब बिकी है। इसकी पॉप्युलैरिटी को देखते हुए कंपनी इसका नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी साल के अंत तक इसे भारतीय बाजार में उतार देगी। नया इंजन और डिजाइन नई ऑल्टो कई बदलाव के साथ बाजार में आएगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नया मॉडल HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जिसका इस्तेमाल वैगन आर और एस-प्रेसो में किया जाता है। कार 660cc नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 49bhp पावर जेनेरेट करता है। ऑल्टो के अलावा ग्राहको को नई सिलैरियो का भी इंतजार है। बात करें इस कार की डिजाइन की तो सिलैरियो का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा होगा जिससे आपको पहले से ज्यादा स्पेसियस कैबिन मिलेगा इसके अलावा ओवरऑल न्यू डिजाइन कार को फ्रेश लुक देगा। नई सिलैरियो में 1.0 लीटर थ्री सिलिंडर K10B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जिसका इस्तेमाल करेंट जेनेरेशन मॉडल में भी किया जाता है।
मोदी सरकार के फैसले का दिखने लगा असर, इस कंपनी ने 14500 रुपये सस्ते किए अपने स्कूटर June 14, 2021 at 02:11AM
नई दिल्ली। Ather Energy (एथर एनर्जी) ने अपने और 450 Plus ों को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने इनकी कीमतों में 14,500 रुपये की कटौती की है। दरअसल, हाल ही में मोदी सरकार की तरफ से FAME II नीति संशोधन की घोषणा की गई, जिसका इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पर भारी असर पड़ा है। इस संशोधन के कारण अब इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर पहले के मुकाबले ज्यादा सब्सिडी ( 10,000 रुपये प्रति kWh से अब 15,000 रुपये प्रति kWh तक) मिल रही है। यही कारण इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कीमतों में भारी कटौती देखी जा रही है।
नोट- सभी बेगलुरु एक्स-शोरूम कीमते हैं। बता दें कि सरकार की अधिसूचना के बाद, एथर एनर्जी पहली ऐसी कंपनी है जिसने वाहनों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपने इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की थी। सस्ते हो सकते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर माना जा रहा है कि FAME II नीति संशोधन के कारण Bajaj Chetak, TVS iQube, और Okinawa Praise जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में भी जल्द कटौती देखने को मिल सकती है। Ather 450X 450X में 2.9kwh बैटरी पैक दिया गया है। इसमें 6kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 8bhp की मैक्सिमम पावर और 26Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज पर 116Km का रेंज देता है। इसमें दो ड्राइव मोड दिए गए हैं। इनमें राइड और ईको मोड शामिल हैं। ईको मोड में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 किलोमीटर तक चलता है। जबकि राइड मोड में यह 75 किलोमीटर तक चलता है। 450X में एंड्रॉयड बेस्ड यूजर इंटरफेस दिया गया है। इसमें डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है। इससे राइडर मोबाइल पर आने वाले कॉल्स को रिसीव या कैंसल कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह 3.3 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है।
वेरिएंट | नई कीमतें | पुरानी कीमतें | कीमत में कितना अंतर आया |
---|---|---|---|
Ather 450 Plus | 125,490 कीमत | ₹ 139,990 कीमत | 14,500 कीमत |
Ather 450X | ₹ 144,500 कीमत | ₹ 159,000 कीमत | 14,500 कीमत |
2021 Volkswagen Taigun की डीलरशिप स्तर पर बुकिंग शुरू, जानें क्या होगी कीमत June 14, 2021 at 12:15AM
नई दिल्ली। भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स की मानें तो फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया (Volkswagen Passenger Cars India) इसे त्योहारी सीजन में लॉन्च कर सकती है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की भारत में डीलरशिप स्तर पर प्रीबुकिंग शुरू हो गई है, जहां ग्राहकों से 25,000 रुपये तक की टोकन राशि ली जा रही है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी आधिकारिक बुकिंग शुरू नहीं की गई है। इसके अलावा अभी कंपनी ने बुकिंग या लॉन्च को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी या बयान नहीं दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी नई Taigun की बुकिंग लॉन्च से ठीक पहले शुरू करेगी। माना जा रहा है कि कंपनी अपनी 2021 Volkswagen Taigun कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारतीय बाजार में 15 लाख रुपये की ऑन-रोड कीमत में लॉन्च कर सकती है। 2021 Volkswagen Taigun दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ भारत में लॉन्च हो सकती है। इनमें 1-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI शामिल होंगे। इसका 1-लीटर TSI इंजन 113 bhp की मैक्सिमम पावर और 175 Nm का पीक टॉर्ज जेनरेट करेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। वहीं, इसका 1.5-लीटर TSI इंजन 148 bhp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्ज जेनरेट करेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलेगा। इससे पहले कंपनी ने भारत में अपने सभी डीलरशिप्स में 30 जून, 2021 तक वारंटी और फ्री सर्विस की सुविधा की सीमा को बढ़ा दिया। कंपनी ने अपनी जिन सर्विसेज की समय सीमा को बढ़ाया उनमें वारंटी, एक्सटेंडेड वारंटी, आरएसए और सर्विस वैल्यू पैकेज शामिल हैं। हालांकि, इस फैसले से केवल उन ग्राहकों को ही फायदा होगा, जिनकी फ्री सर्विस और वारंटी की सुविधा 1 अप्रैल, 2021 और 31 मई, 2021 के बीच खत्म हो रही थी। अब ग्राहक जून के आखिर तक एक्टेंडेड वारंटी खरीद सकते हैं।
Yamaha FZ-X की डीलरशिप स्तर पर शुरू हुई बुकिंग, जानें क्या होगी कीमत June 13, 2021 at 09:56PM
नई दिल्ली। () अपनी FZ-X बाइक को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी अपनी इस स्पोर्ट्स बाइक को भारतीय बाजार में 18 जून 2021 को लॉन्च ( Launch) करेगी। यह एक नियो-रेट्रो कम्यूटर मोटरसाइकिल मोटरसाइकिल होगी, जो 150 सीसी यामाहा FZ FI प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इस साल अप्रैल महीने में इस बाइक के विज्ञापन शूटिंग के दौरान इसकी कुछ स्पाई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुईं। अब इस बाइक की डीलरशिप स्तर पर प्रीबुकिंग (Yamaha FZ-X Pre-Booking) शुरू हो गई है। यानी, कंपनी के कई डीलरों ने इसकी प्रीबुकिंग () शुरू कर दी गई है। इसके लिए ग्राहकों से 1000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की बुकिंग राशि ली जा रही है। हालांकि, कंपनी की तरफ से आधिकारिक बुकिंग अभी शुरू नहीं की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Yamaha FZ-X में पावर के लिए 149 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला इंजन दिया जा सकता है। यही इंजन यामाहा के बाइक्स में मिलता है। इसका इंजन 7,250 आरपीएम पर 12.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 13.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें जैसा ही चेसी और दूसरे साइकिल पार्ट्स देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में इसमें Yamaha FZ FI जैसे ही डाउनट्यूब फ्रेम के साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर मोनोशॉक दिए जा सकते हैं। Yamaha FZ-X में नियो रेट्रो या स्क्रैबलर डिजाइल दिया जा सकता है। बदलाव की बात करें, तो Yamaha FZ FI रेंज के मुकाबले इसमें कॉस्मैकिट बदलाव देखने को मिलेंगे। कीमत की बात करें तो Yamaha FZ और FZ S मॉडलों की तुलना में इसकी कीमत में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। माना जा रहा है कि कंपनी इसे भारतीय बाजार में 1.15 लाख रुपये से 1.20 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा कंपनी इसे कई वेरिएंट्स के साथ उतार सकती है। वहीं, ग्राहकों को इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का भी फीचर मिल सकता है।
अगले हफ्ते लॉन्च होगा Hyundai Creta का 7 सीटर वर्जन, जानें पूरी डीटेल June 13, 2021 at 09:13PM
नई दिल्ली कोरोना वायरस संक्रमण से जु़ड़े मामले तेजी से कम हो रहे हैं। लिहाजा सरकार ने ज्यादातर राज्यों से लॉकडाउन से जुड़े प्रतिबंधों में ढील दे दी है। इसके बाद अब कार निर्माता कंपनियां भी अपने मॉडल्स लॉन्च करने को तैयार हैं। भारत में अगले हफ्ते दो धांसू कारें लॉन्च होने वाली हैं। यहां हम आपको इन्हीं कारों के बारे में बता रहे हैं। मर्सेडीज बेंज S क्लास - 17 जून कंपनी की फ्लैगिशप कार है। इस कार का अब नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल भारत में लॉन्च होने को तैयार है। कंपनी 17 जून को इससे पर्दा उठाएगी। इस मॉडल को भारत में ही एसेंबल किया जाएगा। हालांकि शुरुआती दौर में कंपनी इसे इंपोर्ट करेगी। इंजन और पावर यह कार 3.0L इंजन के साथ आने वाली है जो 282bhp पावर और 600Nm टॉर्क जेनेरेट करती है। इस कार की शुरुआती कीमत 1.5 करोड़ रुपये है। पिछले जेनेरेशन मॉडल से नया मॉडल 34mm लंबा, 51mm चौड़ा और 12mm ऊंचा होगा। वीलबेस को बढ़ाकर 50mm कर दिया गया है। ह्यूंदै अल्काजार से कंपनी अगले हफ्ते 18 जून को पर्दा उठाएगी। इस कार के लिए 25,000 रुपये की टोकन मनी के साथ प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। Hyundai Alcazar कंपनी की पॉप्युलर कार ह्यूंदै क्रेटा पर आधारित होगी। इसका स्टाइल पूरी तरह से Creta जैसा ही है। जहां इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन 138bhp और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर पैदा करेगा। इसके सभी वेरिएंट्स में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिल सकता है।
Subscribe to:
Posts (Atom)