नई दिल्ली कंपनी की बेस्टसेलिंग बाइक है। इस बाइक के रेट्रो लुक को काफी पसंद किया जाता है। कंपनी ने पिछले साल इस बाइक को अप्रैल 2020 में BS6 इंजन के साथ पेश किया था। अब कंपनी इस बाइक का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मिलेगा मीटियर 350 वाला इंजन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कंपनी मीटियर 350 में इस्तेमाल किए जाने वाले इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। भारत में 350 को शानदार रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी ने क्लासिक 350 के जरिए सेल का मूमेंटम बरकरार रखना चाहती है। कब होगी लॉन्च ? इस बाइक के लॉन्च के बारे में कोई तय तारीख अभी सामने तो नहीं आई है पर माना जा रहा है कि नई क्लासिक 350 अगस्त 2021 में लॉन्च की जा सकती है। बाइक में 349cc सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा। क्लासिक 350 में क्या होगा नया ? New Generation Classic 350 में सबसे बड़ा बदलाव जो देखने को मिलेगा, वो है बेहतर इंजन। रॉयल एनफील्ड इस बाइक को 349 cc की नई सिंगल सिलिंडर एयर कूलर लॉन्ग स्ट्रोक इंजन के साथ पेश करेगी, जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। नई क्लासिक 350 में राइडिंग के वक्त ज्यादा वाइब्रेशन देखने को नहीं मिलेगा और उससे लोगों को यह बाइक चलाने में काफी मजा आएगा। नई क्लासिक 350 की सबसे खास बात ये होने वाली है कि इसमें मीटियर 350 की तरह ही नई Tripper Navigation system का इस्तेमाल किया गया है, जिसके जरिये राइडर अपने स्मार्टफोन में Royal Enfield App डाउनलोड कर नेविगेशन समेत अन्य फीचर्स का लाभ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की मदद से उठा सकते हैं। रॉयल एनफील्ड नई क्लासिक 350 के जरिये हालिया लॉन्च समेत इस रेंज की अन्य बाइक्स को टक्कर देने की कोशिश करेगी।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Thursday, May 27, 2021
टोल प्लाजा पर अब नहीं लगेगी गाड़ियों की लाइन, महज 10 सेकंड में पास होगी कार, पढ़ें NHAI के नए दिशानिर्देश May 27, 2021 at 06:46PM
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजमार्गों पर पर भारी ट्रैफिक के दौरान प्रति वाहन 10 सेकंड से अधिक समय न लगे, इसके लिए () ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। की तरफ से जारी किए गए नए दिशा-निर्देश के पीछा का मकसद यह है कि टोल प्लाजा पर ट्रैफिक न रुके और गाड़ियों की आवाजाही लगातार बनी रहे। इसके लिए यह तय किया गया है कि गाड़ियों की लाइन 100 मीटर से लंबी न हो। दरअसल, टोल प्लाजा पर वाहनों की भीड़ न लगे इसके लिए सबसे पहले को लागू किया गया। वहीं, अब टोल प्लाजा पर पीक टाइम के दौरान लगातार गाड़ियों की आवाजाही हो इसके लिए NHAI ने अब नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। नई गाइडलाइंस के मुताबिक अगर किसी भी कारण से 100 मीटर से ज्यादा वेटिंग वाहनों की कतार लग जाती है, तो टोल बूथ से 100 मीटर तक के दायरे में आने वाहनों को बिना टोल चुकाए गुजरने दिया जाएगा। इसके लिए हर टोल लेन पर टोल बूथ से 100 मीटर की दूरी पर एक पीले रंग की लाइन चिह्नित की जाएगी, जिससे पूरी प्रक्रिया को तेजी से किया जा सके। NHAI की तरफ से यह कदम इसलिए उठाया गया है कि टोल प्लाजा संचालकों में जवाबदेही की भावना पैदा की जा सके। देश में बढ़ते इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (ईटीसी) को ध्यान में रखते हुए, अगले 10 सालों के लिए यातायात अनुमानों के अनुसार एक नए डिजाइन और आगामी टोल प्लाजा के निर्माण पर जोर देने के लिए यह कदम उठाया गया है। बता दें कि NHAI ने इस साल फरवरी महीने से 100 फीसदी कैशलेस टोलिंग को पूरी सफलता के साथ लागू कर दिया है। NHAI का दावा है कि NHAI टोल प्लाजा में FASTag की कुल पैठ 96 प्रतिशत तक पहुंच गई है और कई टोल प्लाजा में यह आंकड़ा 99 फीसदी तक पहुंच गया है।
Triumph ने कोरोना काल में दिया ग्राहकों को राहत, मोटरसाइकिलों पर बढ़ी फ्री सर्विस और वारंटी की डेडलाइन May 27, 2021 at 04:47AM
नई दिल्ली। () ने भारत में अपने सभी डीलरशिप्स में तीन महीने तक वारंटी और फ्री सर्विस की डेडलाइन को बढ़ा दिया है। कंपनी की तरफ से किए गए इस फैसले के बाद अब ग्राहक अपनी बाइक्स पर 30 जुलाई, 2021 तक फ्री सर्विस और वांरटी की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि,इसका फायदा केवल उन ग्राहकों को ही होगा, जिनके वाहनों पर फ्री सर्विस और वारंटी 15 अप्रैल, 2021 और 31 मई, 2021 के बीच खत्म हो रही थी। कंपनी ने यह फैसला कोरोना की दूसरी लहर से पैदा हुए हालात को देखते हुए किया है। दरअसल देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा है, जिससे ग्राहक अपने वाहनों पर फ्री सर्विस और वारंटी की सुविधा का फायदा नहीं उठा पा रहे। बता दें कि ट्रायम्फ मोटरसाइकिल (Triumph Motorcycles ) के अलावा सुजुकी मोटरसाइकिल (Suzuki Motorcycle), यामाहा (Yamaha), बजाज ऑटो (Bajaj), होंडा 2-व्हीलर (Honda 2Wheeler), हीरो मोटोकॉर्प (Hero), KTM और Husqvarna और बेनेली (Benelli) जैसी दूसरी दोपहिया वाहन कंपनियों ने भी अपने दोपहिया वाहनों की सर्विस और वारंटी की अवधि को हाल ही में बढ़ाया है।
कोरोना इफेक्ट: BMW ने अपनी गाड़ियों पर फ्री सर्विस और वारंटी की बढ़ाई डेडलाइन May 27, 2021 at 04:19AM
नई दिल्ली। () ने भारत में अपने सभी डीलरशिप्स में एक्सटेंडेड डीलर वारंटी और सर्विस/रिपेयर इंक्लूसिव पैकेज को 30 जून, 2021 तक बढ़ा दिया है। हालांकि, इसका फायदा केवल उन ग्राहकों को ही फायदा होगा, जिनकी फ्री सर्विस और वारंटी की सुविधा 31 मार्च, 2021 और जून 29, 2021 के बीच खत्म हो रही थी। कंपनी ने यह फैसला कोरोना के कारण देश के कई राज्यों में लगे लॉकडाउन से ग्राहकों को हो रही परेशानी को देखते हुए लिया है। BMW 2 Series Gran Coupe 220i Sport इससे पहले कंपनी ने इसी साल मार्च महीने भारत में अपनी BMW 2 Series Gran Coupe 220i Sport को लॉन्च किया। 2 Series GC लाइन-अप के इस नए वेरिएंट की भारतीय बाजार में 37.90 लाख रुपये की इंट्रोडक्ट्री कीमत है। बता दें कि यह 2 Series GC लाइन-अप का बेस वेरिएंट है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट MSport ट्रिम के मुकाबले 3 लाख रुपये सस्ता है। यही कारण है कि इसमें, टॉप एंड वेरिएंट की तुलना में कई फीचर्स नहीं मिलेंगे। इसमें पावर के लिए 2-लीटर का 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 187 bhp की मैक्सिमम पावर और 280 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। रफ्तार में भी यह कार बेमिसाल है। यह कार महज 7.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें फुल LED हेडलैंप्स और LED टेल लाइट्स, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, एम्बियंट लाइटिंग, पार्क असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ दिए गए हैं। यह कार भारतीय बाजार में 4 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें एलपाइन व्हाइट, ब्लैक सैफाइट, मेलबर्न रेड और स्टॉर्म बे शामिल हैं। MSport ट्रिम के मुकाबले, इसमें कई फीचर्स नहीं मिलेंगे। इनमें M एरोडायनेमिक्स पैकेज, M-स्टैंप्ड बिट्स जैसे स्टीयरिंग व्हील, M-ब्रैंडेड 17-इंच के अलॉय व्हील्स, हेडरेस्ट और गियर लेवर्स शामिल हैं।
अपनी गाड़ियों से धूम मचाने वाली इस कार कंपनी ने भारत में बदल दिया अपना नाम May 27, 2021 at 03:34AM
नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता किआ (Kia) ने कहा कि उसने आधिकारिक तौर पर भारत में अपना नाम बदल दिया है। अब () भारत में () बन गई है। Kia ने कहा कि कंपनी का नाम बदलना इसके नई ब्रांड स्ट्रैटिजी का हिस्सा है। बता दें कि कंपनी ने इस साल जनवरी महीने में अपने सभी नए कॉर्पोरेट लोगो (Logo) और ग्लोबल ब्रांड स्ट्रेटिजी को आधिकारिक रूप से पेश किया था। उस समय कंपनी ने कहा था कि वह भारत में अपनी Kia Sonet सबकॉम्पैक्ट एसयूवी और Kia Seltos कॉम्पैक्ट एसयूवी को नए लोगो के साथ इस साल लॉन्च करेगी। इसी कड़ी में कंपनी ने इन कारों को हाल ही में लॉन्च किया। भारतीय बाजार में की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.79 रखी है। वहीं, की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये है। इनमें Kia का नया ब्रांड लोगो दिया गया है। वहीं, पहले के मुकाबले 17 नए अपडेट्स दिए गए हैं, जिनमें ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में शिफ्टर भी शामिल हैं। यह नया फीचर 2021 Seltos के GTX+ 1.5D 6AT और 1.4T-GDI 7DCT वेरिएंट्स में जबकि, Sonet के सभी वेरिएंट्स में मिलेगा। इसके अलावा नई Seltos में iMT तकनीक को शामिल किया गया है, जो 1.5-लीटर पेट्रोल HTK+ वेरिएंट में मिलेगा। 2021 Sonet सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में ग्राहकों को 17 वेरिएंट्स मिलेंगे। वहीं, 2021 Seltos कॉम्पैक्ट एसयूवी को ग्राहक कुल 16 वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं। कंपनी ने अपनी 2021 Seltos में नया 1.4T-GDI Petrol GTX (O) प्रीमियम वेरिएंट शामिल किया है। वहीं, Sonet का लोकप्रिय HTX ट्रिम अब HTX 7DCT (1.0-लीटर T-GDI पेट्रोल) और HTX 6AT (1.5-लीटर डीजल) जैसे ऑटोमैटिक ऑप्शन्स में भी उपलब्ध है। 2021 Seltos में ग्राहकों को 1.5-लीटर स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल, 1.4-लीटर स्मार्टस्ट्रीम T-GDI पेट्रोल, और 1.5-लीटर CRDi VGT डीजल का विकल्प मिलता है।वहीं, Sonet में ग्राहकों को 1.2-लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो T-GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है।
Ducati Multistrada 950 S का GP White कलर स्कीम भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें May 27, 2021 at 02:08AM
नई दिल्ली। डुकाटी इंडिया (Ducati India) ने अपनी का GP White कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15.69 लाख रुपये है। खास बात यह है कि कंपनी ने पिछले साल जुलाई महीने में इसके GP White को पेश किया था, लेकिन अब एक साल बाद यह कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च हुआ है। यह नया पेंट स्कीम Ducati के MotoGP से इंसपायर्ड है। नए कलर स्कीम में व्हाइट, ग्रे और डुकाटी रेड एक्सेंट दिया गया है। यह नई कलर स्कीम Multistrada 950 S के क्लासिक Ducati Red में मिलेगा। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें मौजूदा मॉडल जैसा ही इंजन दिया गया है। 2020 Ducati Multistrada 950 S में पावर के लिए 937 सीसी L-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड मोटर दिया गया है। इसका इंजन 9,000 आरपीएम पर 111 bhp का मैक्सिमम पावर और 7,750 आरपीएम पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें राइड-बाई-वायर सिस्टम दिया गया है। Ducati Multistrada 950 की रेंज भारतीय बाजार में 15.49 लाख रुपये से शुरू होती है। Multistrada 950 S का कर्ब वजन 230 किलोग्राम है। Ducati Multistrada 950 S में बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए चार मोड्स दिए गए हैं। इनमें Sport, Touring, Urban और Enduro शामिल हैं। इसका लुक Multistrada 1260 और Multistrada 1260 Enduro दोनो की झलक देता है। इसमें हॉरिजॉन्टल हेडलाइट के साथ नया साइड विंग्स और ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम दी गई है। इसमें 19-इंच का फ्रंट व्हील दिया गया है। इस एडवेंचर बाइक में हल्का डबल साइडेड एल्युमिनियम स्विंग्राम दिया है।मुश्किल से मुश्किल रास्तों पर इसका 170 मिलीमीटर ट्रेवल सस्पेंशन बेहतर राइडिंग का अनुभव देता है। भारतीय बाजार में Ducati Multistrada 950 रेंज का Triumph Tiger 900 GT और BMW F 900 XR जैसी टूरिंग बाइक से सीधा और कड़ा मुकाबला है।
Renault-Nissan का प्रोडक्शन प्लांट 30 मई तक हुआ बंद, यूनियन के बवाल के बाद लिया फैसला! May 27, 2021 at 12:46AM
नई दिल्ली। रेनो-निसान (Renault-Nissan) ने दक्षिण भारत में अपने प्रोडक्शन प्लांट को 30 मई तक बंद कर दिया है। दरअसल, कोरोना वायरस से जुड़ी सुरक्षा को लेकर जारी हड़ताल के दूसरे दिन कंपनी की तरफ से यह फैसला किया गया है। रॉयटर्स और दो आंतरिक सोर्स के मुताबिक कोरोना के हालात को देखते हुए कंपनी ने श्रमिकों के लिए आंतरिक नोट में कहा है कि वह 27 मई से 29 मई 2021 तक अपने तीनो प्रोडक्शन यूनिट को बंद करेगी। रॉयल एनफील्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी बी गोविंदराजन की तरफ से हस्ताक्षरित आंतरिक नोट में कहा गया है, "हम सोमवार, 31 मई से परिचालन फिर से शुरू करेंगे।" गोविंदराजन ने नोट में कहा, "इन दिनों की भरपाई बाद में बाजार की जरूरतों के अनुसार की जाएगी।" कर्मचारियों को ई-मेल किए गए नोट में रेनॉल्ट-निसान इंडिया के मुख्य कार्यकारी बीजू बालेंद्रन ने कहा कि राज्य की राजधानी चेन्नई के पास प्रोडक्शन प्लांट 26 मई से 30 मई तक बंद रहेगा। ताकि, बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। बालेंद्रन ने नोट में कहा, "हम चेन्नई और तमिलनाडु में मौजूदा स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और प्रोडक्शन को फिर से शुरू होने की जानकारी के साथ जल्द ही आपके पास वापस आएंगे।" बता दें कि रेनो-निसान के तमिलनाडु प्रोडक्शन प्लांट में 8,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। यूनियन की तरफ से चेतावनी दी थी अगर उनकी कोरोना से संबंधित सुरक्षा मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो सभी मजदूर हड़ताल पर चले जाएंगे। यूनियन के मुताबिक, इस साल कोरोना से चार मजदूरों की मौत हो गई है और 400 से अधिक कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए।
कोरोना से प्रकोप से 3 दिनों के लिए बंद होंगे Royal Enfield के प्रोडक्शन प्लांट- सूत्र May 26, 2021 at 08:12AM
नई दिल्ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक () दक्षिण भारत में अपने तीन प्रोडक्शन प्लांट को तीन दिनों के लिए बंद करेगी। दरअसल, रॉयटर्स और दो आंतरिक सोर्स के मुताबिक कोरोना के हालात को देखते हुए कंपनी ने श्रमिकों के लिए आंतरिक नोट में कहा है कि वह 27 मई से 29 मई 2021 तक अपने तीनो प्रोडक्शन यूनिट को बंद करेगी। रॉयल एनफील्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी बी गोविंदराजन की तरफ से हस्ताक्षरित आंतरिक नोट में कहा गया है, "हम सोमवार, 31 मई से परिचालन फिर से शुरू करेंगे।" गोविंदराजन ने नोट में कहा, "इन दिनों की भरपाई बाद में बाजार की जरूरतों के अनुसार की जाएगी।" बता दें कि तमिननाडु के चेन्नई में कंपनी के तीन प्रोडक्शन प्लांट हैं। इन दिनों चेन्नई में कोरोना से हालत बेहद ही खराब हैं, जिसके कारण कंपनी ने तीन दिनों के लिए अपने कारखानों को बंद करने का फैसला किया है। इससे पहले कंपनी ने इसी महीने 13 मई से 15 मई तक अपने प्रोडक्शन प्लांट को बंद किया था।
अब इस रंग में नहीं मिलेगी Tata Nexon, कंपनी ने बंद की इस कलर वेरिएंट की बिक्री May 26, 2021 at 06:53PM
नई दिल्ली। () ने अपनी Nexon के Tectonic Blue कलर वेरिएंट की बिक्री बंद कर दी है। कंपनी की यह लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी अब केवल पांच कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें Foliage Green, Calgary White, Flame Red, Pure Silver और Daytona Grey शामिल हैं। बता दें कि कंपनी की बेवसाइट पर से Nexon का Tectonic Blue वेरिएंट हटा दिया गया है। हालांकि, ऐसा क्यों किया गया इसको लेकर अभी कंपनी ने कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। चार ट्रिम्स के साथ आती है। इनमें XE, XM, XZ और XZ+ शामिल हैं। कंपनी इसके 12 वेरिएंट्स की भारतीय बाजार में बिक्री करती है। ग्राहक इसे पेट्रोल और डीजल दोनों ही वर्जन में खरीद सकते हैं। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 118 bhp की मैक्सिमम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका 1.5-लीटर मोटर 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजनों में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है। वहीं, इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। भारतीय बाजार में Tata Nexon की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.19 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 12.95 लाख रुपये तक जाती है। Tata Nexon देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। Global NCAP की तरफ से इसे साल 2018 में सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग दी गई थी। यह भारत की पहली ऐसी कार थी, जिसे सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग दी गई थी। इसके बाद Altroz, Tiago और Tigor जैसी कारों को भी शानदार सेफ्टी फीचर्स के लिए Global NCAP की तरफ हाई रेटिंग मिली। इसके अलावा Tata Nexon कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से भी एक है, जिसके भारत में 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिके।
Nissan और Datsun की इन 4 कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, 75000 रुपये तक की होगी भारी बचत May 26, 2021 at 11:12PM
नई दिल्ली। Nissan और Datsun अपनी कारों पर इस महीने भारी डिस्काउंट दे रही हैं। इन कारों में , से लेकर और Datsun GO+ शामिल हैं। इन कारों पर कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट तक मिल रहा है, जहां ग्राहक 75,000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं। आज हम आपको इन सभी कारों पर दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपने बजट में अपनी पसंद की कार को खुद चुन सकें। तो डालते हैं मई महीने के डिस्काउंट ऑफर्स पर एक नजर... Nissan Kicks: कुल डिस्काउंट 75,000 रुपये
Datsun Redi-GO: कुल डिस्काउंट 35,000 रुपये
Datsun GO: कुल डिस्काउंट 40,000 रुपये
Datsun GO+: कुल डिस्काउंट 40,000 रुपये
बता दें कि Nissan और Datsun की कारों पर दिए जा रहे ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं। इसके अलावा ये ऑफर अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं। ऐसे में निसान के आधिकारिक डीलरशिप पर इन पर दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में पता लगा लें।
वेरिएंट | कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर | एक्सचेंज बोनस | कॉर्पोरेट डिस्काउंट | कुल डिस्काउंट |
1.5L XL और XV | - रुपये | 25,000 रुपये तक | 5,000 रुपये | 30,000 रुपये |
1.3L Turbo MT | 20,000 रुपये | 50,000 रुपये तक | 5,000 रुपये | 75,000 रुपये |
1.3L Turbo CVT | 20,000 रुपये | 50,000 रुपये तक | 5,000 रुपये | 75,000 रुपये |
वेरिएंट | कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर | एक्सचेंज बोनस | कॉर्पोरेट डिस्काउंट | कुल डिस्काउंट |
0.8L D | - रुपये | - रुपये तक | - रुपये | - रुपये |
0.5L A, 0.8LT | 20,000 रुपये | 10,000 रुपये तक | 5,000 रुपये | 35,000 रुपये |
0.8L T(0), 1.0L T(0) & AMT | 15,000 रुपये | 15,000 रुपये तक | 5,000 रुपये | 35,000 रुपये |
वेरिएंट | कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर | एक्सचेंज बोनस | कॉर्पोरेट डिस्काउंट | कुल डिस्काउंट |
सभी वेरिएंट्स | 20,000 रुपये | 20,000 रुपये तक | - रुपये | 40,000 रुपये |
वेरिएंट | कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर | एक्सचेंज बोनस | कॉर्पोरेट डिस्काउंट | कुल डिस्काउंट |
सभी वेरिएंट्स | 20,000 रुपये | 20,000 रुपये तक | - रुपये | 40,000 रुपये |
Subscribe to:
Posts (Atom)