Thursday, July 9, 2020

Rajasthan to make road safety a part of school syllabus soon July 09, 2020 at 12:34PM

Ares Panther ProgettoUno revealed, 21 units go on sale July 09, 2020 at 06:48PM

Unveiled to the world at the Concorso d'Eleganza Villa d'Este in May 2019, the Panther ProgettoUno has been acclaimed as a refined design car

China's autonomous vehicle company WeRide starts driverless testing July 09, 2020 at 05:39PM

Three-year-old WeRide, backed by Nissan, Renault and Mitsubishi, said in a statement that it started tests on Wednesday on open roads in a designated area of Guangzhou after the southern Chinese city granted permission.

Volkswagen's labour chief sees no need for more cost cuts July 09, 2020 at 05:50PM

Existing cost reduction measures, agreed in 2016, will be enough to help the company to overcome the coronavirus crisis, Osterloh said, according to an analyst note from MainFirst

Ford says restrictions at Mexico plants 'not sustainable' July 09, 2020 at 06:07PM

Mexico is a key part of a wider international supply chain crucial to US carmakers, many of which operate factories across the border in Mexico due to lower labour costs

'Automotive aftermarket spending to decline 11% in FY21' July 09, 2020 at 03:31AM

Volkswagen Group's Skoda boss Maier to step down at end of July July 09, 2020 at 04:40AM

Benelli Imperiale 400 BS6 launched, starts at Rs 1.99 lakh July 09, 2020 at 01:16AM

2021 Audi A7 plug-in hybrid specs and price revealed July 09, 2020 at 01:49AM

Renault, Google Cloud join hands to accelerate Industry 4.0 July 09, 2020 at 01:59AM

Google Cloud’s solutions and experience in smart analytics, machine learning (ML) and artificial intelligence (AI) will enable Renault to improve its supply chain and manufacturing efficiency, its production quality, and the reduction in environmental impact through energy savings, the French manufacturer said.

होंडा लाया डीजल इंजन वाली नई कार, जानें माइलेज July 09, 2020 at 01:24AM

नई दिल्लीहोंडा कार इंडिया ने Honda Civic का बीएस6 डीजल मॉडल () लॉन्च कर दिया। BS6 Honda Civic डीजल मॉडल दो वेरियंट (VX और ZX) में बाजार में उतारा गया है। इनकी कीमत क्रमश: 20.75 लाख और 22.35 लाख रुपये है। वहीं, Honda Civic का बीएस6 पेट्रोल मॉडल मार्च 2019 से ही मार्केट में उपलब्ध है। के बीएस6 डीजल मॉडल में 1.6-लीटर, टर्बो-डीजल इंजन है। यह 4,000rpm पर 118bhp की पावर और 2,000rpm पर 300Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है। डीजल इंजन वाली सिविक का माइलेज होंडा का दावा है कि बीएस6 डीजल इंजन वाली सिविक का माइलेज 23.9 किलोमीटर प्रति लीटर है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 डीजल इंजन का माइलेज कम हो गया है। बीएस4 डीजल इंजन वाली सिविक का माइलेज 26.8 किलोमीटर प्रति लीटर था। माइलेज के ये आंकड़े ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया) के अनुसार हैं। डीजल मॉडल में 6 एयरबैग्स अपग्रेडेड इंजन के अलावा कंपनी ने होंडा सिविक डीजल मॉडल के VX वेरियंट में भी कर्टन एयरबैग्स दे दिए हैं। इसका मतलब अब सिविक के डीजल मॉडल में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। शार्प लुक और फ्यूचरिस्टिक इंटीरियरबीएस6 डीजल इंजन के अलावा होंडा सिविक में कोई कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया गया है। होंडा की यह शानदार सिडैन शार्प लुक और फ्यूचरिस्टिक इंटीरियर के साथ आती है। इसमें क्रोम फ्रंट ग्रिल, सिग्नेचर एलईडी हेडलैम्प, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और यूनीक स्टाइल वाली C-शेप एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं। हाई-एंड फीचर्ससिविक कई हाई-एंड फीचर्स के साथ आती है। इसमें ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, पुश स्टार्ट सिस्टम के साथ स्मार्ट एंट्री, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-तरह से पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और मल्टी-एंगल रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर मौजूद हैं। सेफ्टी सेफ्टी के लिए डीजल मॉडल में 6 एयरबैग्स के अलावा, वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, होंडा लेन वॉच, एबीएस, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। पेट्रोल इंजन और माइलेज पेट्रोल मॉडल की बात करें, तो सिविक में 1.8-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 6500rpm पर 139bhp की पावर और 4300rpm पर 174Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन का माइलेज 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Honda Civic vs Hyundai Elantra: Diesel performance and price July 09, 2020 at 12:34AM

Thinking about which one to choose, here is the performance and price comparison of these two cars. Let's see how they compete on paper

In Pics: Lamborghini airdrops limited-edition Sian Roadster July 09, 2020 at 01:04AM

VW can face dieselgate claims where cars bought, EU court rules July 09, 2020 at 01:16AM

The verdict by the EU's top court raises the possibility that the German carmaker could face masses of legal complaints from consumers across the bloc

China considers in-car air quality regulations: Report July 09, 2020 at 12:27AM

रॉयल एनफील्ड क्लासिक की टक्कर में धांसू बाइक, जानें दाम July 09, 2020 at 12:08AM

नई दिल्लीBenelli ने गुरुवार को BS6 Imperiale 400 बाइक लॉन्च कर दी। यह कंपनी की पहली बीएस6 कम्प्लायंट मोटरसाइकल है। की कीमत 1.99 लाख रुपये है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले अपडेटेड बाइक का दाम 20 हजार रुपये ज्यादा है। कंपनी ने कहा है कि कीमत इतना ज्यादा इजाफा इसके इंजन को बीएस6 में अपग्रेड करने की लागत और करेंसी एक्सचेंज रेट में बढ़ोतरी की वजह से हुआ है। बाइक में बीएस6 कम्प्लायंट 374cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है। यह अपडेटेड इंजन 6,000rpm पर 21hp की पावर और 3,500rpm पर 29Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 इंजन का पावर और टॉर्क आउटपुट बीएस4 इंजन के बराबर ही है। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 5,500rpm पर 21hp की पावर और 4,500rpm पर 29Nm टॉर्क जेनरेट करता था। अक्टूबर 2019 में हुई थी लॉन्च इम्पीरियल 400 को भारतीय बाजार में पहली बार अक्टूबर 2019 में लॉन्च किया गया था। तब इसकी कीमत 1.69 लाख रुपये थी। कंपनी ने इसे मॉडर्न-क्लासिक बाइक कहा था। बेनेली ने इसे रॉयल एनफील्ड की पॉप्युलर बाइक क्लासिक 350 की टक्कर में इंडियन मार्केट में उतारा था। अब क्लासिक 350 से करीब 32 हजार रुपये महंगी भारत में लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत क्लासिक 350 के मुकाबले प्रतिस्पर्धी थी। हालांकि, अब नई कीमत के हिसाब से यह ड्यूल-चैनल एबीएस वाली क्लासिक 350 से करीब 32 हजार रुपये महंगी है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की शुरुआती कीमत 1.67 लाख रुपये है। 6 हजार रुपये में कर सकते हैं बुकबीएस6 इम्पीरियल 400 के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। 6 हजार रुपये में इस बाइक को बुक किया जा सकता है। बाइक की डिलिवरी अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगी। यह मोटरसाइकल 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर वॉरंटी के साथ बाजार में उतारी गई है।

Honda Civic BS6 diesel launched, starts at Rs 20.74 lakh July 08, 2020 at 11:17PM

क्विड से डस्टर तक, रेनॉ की कारों पर धांसू छूट July 08, 2020 at 10:10PM

नई दिल्ली।कोरोना वायरस के प्रकोप से देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री काफी प्रभावित हुई है। इसे देखते हुए कार कंपनियां इन दिनों कई तरह के ऑफर और डिस्काउंट दे रही हैं, ताकि कारों की बिक्री को रफ्तार दी जा सके। Renault अपनी कारों पर इस महीने 70 हजार रुपये तक के फायदे दे रहा है। आइए आपको बताते हैं कि जुलाई में रेनॉ की किस कार पर कितने रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।

रेनॉ की इस पॉप्युलर छोटी कार पर इस महीने 35 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसमें 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये लॉयल्टी बेनिफिट्स शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी इस कार पर 7 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट/रूरल कस्टमर डिस्काउंट भी दे रही है। रेनॉ क्विड की शुरुआती कीमत 2.94 लाख रुपये है।

रेनॉ की इस छोटी 7-सीटर कार पर इस महीने 30 हजार रुपये तक के फायदे पा सकते हैं। इसमें 20 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये लॉयल्टी बेनिफिट्स शामिल हैं। ट्राइबर पर भी कंपनी अतिरिक्त 7 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट/रूरल कस्टमर डिस्काउंट दे रही है। रेनॉ ट्राइबर की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

रेनॉ की इस एसयूवी पर जुलाई में 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 25 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस और 20 हजार रुपये लॉयल्टी बेनिफिट्स शामिल हैं। इसके अलावा रेनॉ अपनी इस एसयूवी पर 20 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट/रूरल कस्टमर डिस्काउंट भी दे रहा है। डस्टर की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये है।

70 हजार रुपये तक डिस्काउंट के अलावा रेनॉ की कार खरीदने के लिए 8.25 पर्सेंट के कम इंट्रेस्ट रेट पर लोन का ऑफर उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी कार खरीदने के बाद शुरुआती तीन महीने तक EMI नहीं देने की सुविधा भी दे रही है, यानी कार खरीदने के तीन महीने बाद EMI शुरू होगी।

रेनॉ की कारों पर मिल रहे ये ऑफर वेरियंट, कलर, शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। आपको इस महीने रेनॉ की किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल सकता है, इसकी जानकारी के लिए कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क करना चाहिए। बता दें कि यहां दी गई कारों की कीमत एक्स शोरूम की हैं।


पढ़ें: वेस्पा लाया दो नए स्कूटर, ₹1 हजार में करें बुक


HMSI launches online booking platform July 08, 2020 at 08:53PM

Tesla 'very close' to level 5 autonomous driving technology: Elon Musk July 08, 2020 at 09:11PM

Automakers and tech companies including Alphabet Inc Waymo and Uber Technologies are investing billions in the autonomous driving industry