Monday, January 6, 2020

ब्रेजा, बोलेरो... नए अवतार में आ रहीं 5 धांसू कारें January 06, 2020 at 09:00PM

नई दिल्लीपिछले साल देश के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में सुस्ती रही। इसके बावजूद भारतीय बाजार में कई नई कारें लॉन्च हुईं। 2020 में भी कंपनियां बड़ी संख्या में नई कारें बाजार में उतारेंगी। इनमें नए मॉडल, मौजूदा कार के न्यू-जेनरेशन मॉडल और मॉडल शामिल हैं। यहां हम आपको इस साल आने वाली टॉप 5 फेसलिफ्ट (अपडेटेड मॉडल) कारों के बारे में बता रहे हैं। टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट टाटा मोटर्स अपनी इस पॉप्युलर एसयूवी को नए अवतार में ला रहा है। नेक्सॉन फेसलिफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नेक्सॉन फेसलिफ्ट की डिजाइन सामने से ज्यादा स्क्वॉयर लुक में है। अपडेटेड बंपर, हेडलैम्प, ग्रिल और नया बोनट समेत एसयूवी के लुक में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। नेक्सॉन फेसलिफ्ट में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन मिलेंगे। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट मारुति ब्रेजा का फेसलिफ्ट मॉडल इस साल लॉन्च होने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। ब्रेजा फेसलिफ्ट को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसकी डिजाइन में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही क्रूज कंट्रोल और सनरूफ जैसे हाई-एंड फीचर्स के साथ एसयूवी का कैबिन भी अपग्रेडेड होगा। ब्रेजा फेसलिफ्ट में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जबकि अभी यह सिर्फ डीजल इंजन में आती है। टाटा टियागो फेसलिफ्टटाटा मोटर्स अपनी एंट्री-लेवल कार टियागो का फेसलिफ्ट मॉडल ला रहा है। अपडेटेड टियागो की डिजाइन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसका फ्रंट लुक शार्प और कुछ हद तक टाटा की आने वाली प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज की तरह होगा। कार के कैबिन को फ्रेश लुक देने के लिए कंपनी इसमें नई सीट-अपहोल्स्ट्री फैब्रिक समेत कुछ हल्के बदलाव कर सकती है। टियागो के अपडेटेड मॉडल में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन होगा। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे। महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्टबोलेरो महिंद्रा की जबरदस्त पॉप्युलर यूटिलिटी वीइकल है। रूरल इलाकों में इसे खूब पसंद किया जाता है। कंपनी इसका फेसलिफ्ट मॉडल ला रही है। अपडेटेड बोलेरो की डिजाइन में हल्के बदलाव के साथ इसमें अपग्रेडेड इंटीरियर और बीएस6 कम्प्लायंट डीजल इंजन मिलेगा। बोलेरो फेसलिफ्ट अप्रैल से पहले लॉन्च होगी। पढ़ें: महिंद्रा टीयूवी300 फेसलिफ्टमहिंद्रा अपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल की टेस्टिंग कर रहा है। टीयूवी300 के फेसलिफ्ट मॉडल में नई ग्रिल, नए हेडलैम्प और रिवाइज्ड बंपर समेत अपडेटेड फ्रंट लुक मिलेगा। नई टेललैम्प यूनिट के साथ एसयूवी के पीछे की तरफ भी कुछ बदलाव होंगे। टीयूवी300 के फेसलिफ्ट मॉडल में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। पढ़ें:

Uber partners with Hyundai on electric air taxi January 06, 2020 at 08:13PM

US ride-hailing company Uber Technologies Inc and South Korean automaker Hyundai Motor have teamed up to develop electric air taxis, joining the global race to make small self-flying cars to ease urban congestion.

Truck rentals firm up due to fuel price fears January 06, 2020 at 12:30PM

The US-Iran conflict and its resultant impact on oil prices is also casting a shadow on India’s auto and transportation sector. As crude firms up, truck rentals, which were down more than 20% all through calendar 2019, have suddenly started firming up, says Indian Foundation for Transport Research & Training (IFTRT).

मारुति, ह्यूंदै के बाद तीसरे नंबर पर महिंद्रा का कब्जा January 06, 2020 at 07:09PM

लिजी फिलिप, मुंबई ऐंड महिंद्रा वित्त वर्ष 2019-20 के पहले 9 महीनों में पैसेंजर वीइकल मार्केट में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। इसके साथ ही महिंद्रा ने चौथे नंबर पर रहे टाटा मोटर्स को सेल्स के मोर्चे पर काफी पीछे छोड़ दिया है। महिंद्रा ने अप्रैल से दिसंबर 2019 के बीच टाटा मोटर्स से 54 पर्सेंट अधिक 1,52,859 पैसेंजर वीइकल्स बेचे। इस दौरान टाटा मोटर्स की सेल्स 99,197 यूनिट्स रही। महिंद्रा पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में टाटा से सिर्फ 10 पर्सेंट आगे था। इंडिपेंडेंट ऑटो कंसल्टेंट अविक चट्टोपाध्याय ने कहा, 'मराजो और वेरिटो के साथ फ्लीट वाले स्पेस में महिंद्रा और मजबूत हुआ है, जबकि SUV की तेज रफ्तार बनी हुई है। दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स फ्लीट सेगमेंट में कॉम्पिटिशन देने में पूरी तरह विफल रहा। पर्सनल वीइकल सेगमेंट में टियागो और टिगोर की परफॉर्मेंस कॉम्पिटिटर्स से कमजोर रही है।' बलेनो और ब्रेजा पॉप्युलर, सियाज और ऑल्टो की बिक्री सुस्तदेश की सबसे बड़ी पैसेंजर वीइकल मैन्युफैक्चरर कंपनी मारुति सुजुकी ने अप्रैल से दिसंबर 2019 के बीच 10,64,560 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले वित्त वर्ष की 13 लाख गाड़ियों की सेल्स के मुकाबले से काफी कम है। कंज्यूमर्स के बीच कंपनी की बलेनो और ब्रेजा पॉप्युलर रही, लेकिन सियाज और ऑल्टो की बिक्री सुस्त रही। मार्केट पर पकड़ बना रहीं सेल्टॉस और हेक्टर ह्यूंदै मोटर्स ने मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में 3,67,997 गाड़ियां बेची हैं। कंपनी की सेल्स में वेन्यू की हिस्सेदारी अधिक रही। घरेलू ऑटो सेक्टर में हाल में कदम रखने वाली एमजी हेक्टर और किआ सेल्टॉस ने बाजार पर पकड़ बनाना शुरू कर दिया है। एनालिस्टों का मानना है कि सुस्त होते मार्केट में इन नए प्लेयर्स की गाड़ियां ज्यादा बिक रही हैं और ये पहले से मौजूद कंपनियों के मार्केट शेयर में सेंध लगा रही हैं। बोलेरो, स्कॉर्पियो और XUV500 की डिमांड से महिंद्रा को कामयाबीमहिंद्रा को नए मॉडल मराजो और अल्टूरस से कुछ खास कमाई नहीं हुई है, लेकिन उसके पुराने पावर ब्रैंड्स जैसे बोलेरो, स्कॉर्पियो और XUV500 की मदद से वह अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहा। कंपनी के नए मॉडल में सिर्फ XUV300 को ही बड़ी कामयाबी मिली है, जो सैंगयोंग के टिवोली प्लैटफॉर्म पर बनी कॉम्पैक्ट SUV है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि महिंद्रा को मजबूत प्लेयर बने रहने के लिए ज्यादा मार्केट-ड्रिवन प्रॉडक्ट्स लाने होंगे। पढ़ें: रिटेल सेगमेंट और डीलरशिप पर स्टॉक घटाने पर टाटा का ध्यान इस साल कमजोर प्रदर्शन वाले टाटा मोटर्स को अगले वित्त वर्ष दमदार वापसी करने की उम्मीद है। उसने यह भरोसा बेहतर कॉस्ट स्ट्रक्चर और एक दर्जन से अधिक प्रॉडक्ट्स की लॉन्चिंग के आधार पर जताया है। टाटा मोटर्स के पैसेंजर वीइकल बिजनेस यूनिट के प्रेजिडेंट मयंक पारेख कहते हैं, 'हमारा ध्यान रिटेल सेगमेंट और डीलरशिप पर स्टॉक घटाने पर है, ताकि BS-VI नॉर्म्स में ट्रांजिशन को सुविधाजनक बनाया जा सके। हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि मार्च, 2020 तक हमारे पास BS-IV का स्टॉक एकदम न हो। BS-IV का प्लांड प्रॉडक्शन और डिस्पैच लगभग पूरा हो चुका है है। हम जनवरी से BS-VI की मैन्युफैक्चरिंग और डिस्पैच पर काम करना शुरू करेंगे और आने वाले महीनों में वॉल्यूम बढ़ाएंगे।' पढ़ें:

Toyota's Indian JV arm opens booking for BS-VI compliant Innova January 06, 2020 at 06:49AM

Japanese auto major Toyota's Indian joint venture with Kirloskar on Monday opened booking for the Bharat Standard (BS-6) compliant multi-purpose vehicle (MPV) Innova Crysta in this tech hub.

Honda two-wheeler sales cross four million in April-Dec 2019 January 06, 2020 at 06:39AM

Honda two-wheeler India’s total sales crossed the four million units mark in the nine months of FY’2019-20, the company said in a statement. While total YTD (year-to-date) sales closed at 40,24,154 two-wheelers ending December 2019, domestic sales stood at 37,71,457 units and exports at 2,52,697 units.

JK Tyre bets big on exports, replacement market to beat auto sales slump January 06, 2020 at 06:43AM

JK Tyre & Industries expects exports to grow around 50 per cent in the ongoing fiscal to clock over Rs 800 crore, which along with domestic replacement market will help offset decline in direct sales to automobile makers, according to a senior company official.

FASTag: Truck drivers use novel tricks to skip toll tax January 05, 2020 at 12:34PM

Even as the FASTag coverage in Rajasthan reached 53.68% and toll collection crossed 66%, many truck drivers use innovative tricks to evade toll tax on national highways. The truck drivers have adopted two-tag tactic, i.e. carrying two stickers (valid and blacklisted), to evade tax at the toll plazas.

हैरियर, कंपस को पछाड़ हेक्टर SUV नई 'किंग' January 06, 2020 at 01:51AM

दीपांशु तोमर, नई दिल्लीचीन की कार निर्माता SAIC के मालिकाना हक वाले ब्रिटिश ब्रैंड MG Motor ने पिछले साल Hector एसयूवी के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की। जून 2019 के अंत में लॉन्च हुई इस एसयूवी को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसके चलते हेक्टर साल 2019 की दूसरी छमाही में बिक्री के मामले में अपने सेगमेंट (मिड-साइज एसयूवी) की नंबर-1 एसयूवी बन गई। इंडस्ट्री से मिले डेटा के अनुसार, जुलाई से दिसंबर 2019 के बीच 15,930 हेक्टर बिकी हैं। इसके बाद 6,962 यूनिट बिक्री के साथ दूसरे नंबर पर महिंद्रा की एक्सयूवी500 रही। इसी दौरान हेक्टर की अन्य दो प्रतिद्वंद्वी एसयूवी टाटा हैरियर और जीप कंपस की बिक्री क्रमश: 5836 यूनिट और 3951 यूनिट रही। साल 2019 में भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में सुस्ती रही, लेकिन इसका असर हेक्टर की बिक्री पर नहीं पड़ा। लॉन्चिंग के बाद से पूरे छह महीने तक हेक्टर ने बिक्री की अपनी रफ्तार बनाए रखी, जबकि इसकी सबसे नजदीकी प्रतिद्वंद्वी मानी जा रही टाटा हैरियर सेल्स के मामले में काफी पीछे रही। नीचे देखें जुलाई से दिसंबर 2019 के बीच इन चारों एसयूवी की किस महीने कितनी बिक्री हुई।
मॉडल जुलाई अगस्त सितंबर अक्टूबर नवंबर दिसंबर दूसरी छमाही कुल बिक्री
एमजी हेक्टर 1,508 2,018 2,608 3,536 3,239 3,021 15,930
महिंद्रा एक्सयूवी500 1,116 968 1,120 1,378 981 1,399 6,962
टाटा हैरियर 740 635 941 1,258 762 1,507 5,836
जीप कंपस 509 605 603 854 638 742 3,951
पढ़ें: छह महीने में हैरियर से ज्यादा बिकी हेक्टर हेक्टर की सीधी टक्कर टाटा हैरियर से मानी जाती है। हैरियर 23 जनवरी 2019 में लॉन्च हुई थी और हेक्टर 27 जून को मार्केट में आई। दिलचस्प बात यह है कि हैरियर की साल भर में जितनी बिक्री हुई, उससे ज्यादा हेक्टर छह महीने में ही बिक गई। 2019 में टाटा हैरियर की कुल बिक्री 15,276 यूनिट रही, जबकि हेक्टर की 15,930 यूनिट बिक्री हुई। इस तरह हेक्टर की सेल्स हैरियर से 654 यूनिट ज्यादा रही। बता दें कि हैरियर और एक्सयूवी500 सिर्फ डीजल इंजन में आती हैं, जबकि हेक्टर और जीप कंपस पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध हैं। पढ़ें:

भारतीय बाजार में BS6 एक्सेस 125 स्कूटर लॉन्च, शुरुआती कीमत 64800 रुपए January 06, 2020 at 12:53AM

ऑटो डेस्क. सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में अपने पॉपुलर स्कूर एक्सेस 125 का BS6 इंजन वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 64,800 रुपए है। कंपनी ने इसे ड्रम और डिस्क ब्रेक वाले 5 वैरिएंट में लॉन्च किया है। बता दें कि अप्रैल 2020 से लागू हो रहे नए नॉर्म्स में गाड़ियों में BS6 इंजन होना अनिवार्य है।

लॉन्चिंग इवेंट पर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर कोइचिरो हीरा ने कहा कि हम सुजुकी मोटरसाइकिल को नए मुकाम पर लेकर जा रहे हैं। अब सुजुकी एक्सेस 125 में नया BS6 इंजन मिलेगा। कंपनी की ग्रोथ में एक्सेस का बड़ा योगदान रहा है। इसके लिए हम अपने ग्राहकों का धन्यवाद करते हैं। हम आगे भी ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से बदलाव करते रहेंगे।

एक्सेस 125 के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें

वैरिएंट एक्स-शोरूम कीमत
एक्सेस 125 ड्रम CBS 64,800 रुपए
एक्सेस 125 ड्रम Cast CBS 66,800 रुपए
एक्सेस 125 ड्रम Cast SE 68,500 रुपए
एक्सेस 125 डिस्क CBS 67,800 रुपए
एक्सेस 125 डिस्क CBS SE 69,500 रुपए

सुजुकी एक्सेस 125 के स्पेसिफिकेशन

इसमें नया 125cc का BS6 इंजन है, जो 6750rpm पर 8.7hp का पावर और 5500rpm पर 10Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसका पावर BS4 इंजन के बराबर है। स्कूटर में एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, एलईडी हेडलाइट और स्पीडोमीटर पर ईको लाइट दी है। इसकी डिजिटल स्क्रीन पर वोल्टेज मीटर डिस्प्ले मिलेगा, जो बैटरी लाइफ के बारे में बताएगा। इसे पर्ल सुजुकी डीप ब्लू, पर्ल मिराज व्हाइट, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटेलिक मैट प्लेटिनम सिल्वर और मेटेलिक मैट फाइब्रोइन ग्रे कलर्स वैरिएंट में खरीद पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Access 125 scooter launched in Indian market, starting price Rs 64800

नई टाटा टियागो की तस्वीर लीक, बदल गया फ्रंट लुक January 06, 2020 at 12:30AM

नई दिल्लीTata Motors अपनी एंट्री-लेवल कार का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी में है। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अब की नई तस्वीर लीक हुई है, जिसमें यह बिना कवर के है। इससे माना जा रहा है कि यह जल्द लॉन्च हो सकती है। के लुक में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। लीक तस्वीर से साफ हुआ है कि टियागो फेसलिफ्ट के फ्रंट लुक में कई चेंज हुए हैं, जिनमें स्लिम हेडलैम्प, स्लीक ग्रिल और ग्रिल के नीचे क्रोम अंडरलाइन दी गई है। इसके बोनट की डिजाइन में भी बदलाव हुआ है, ताकि नई टियागो इस साल अक्टूबर से लागू होने वाले नए पेडेस्ट्रियन सेफ्टी नॉर्म्स (पैदल यात्री सुरक्षा मानदंड) पर खरी उतर सके। बोनट की डिजाइन में बदलाव होने से टियागो फेसलिफ्ट का फ्रंट लुक शार्प लगा रहा है और यह कुछ हद तक टाटा की आने वाली प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज की तरह दिख रही है। कार के फ्रंट में बड़े एयरडैम के साथ नया बंपर दिया गया है। साथ ही फॉग लैम्प हाउसिंग की डिजाइन में भी बदलाव हुए हैं। कार का साइड प्रोफाइल काफी हद तक टियागो के मौजूदा मॉडल की तरह ही रहने की उम्मीद है। लीक तस्वीर में टियागो फेसलिफ्ट ब्लैक रूफ और ब्लैक विंग मिरर्स में है, जिससे साफ है कि नई कार भी मौजूदा मॉडल की तरह ड्यूल-टोन पेंट शेड में आएगी। कार के पीछे की तरफ नया बंपर और अपडेटेड टेललैम्प मिलने की उम्मीद है। इंटीरियर टियागो फेसलिफ्ट के कैबिन को फ्रेश लुक देने के लिए कंपनी इसमें नई सीट-अपहोल्स्ट्री फैब्रिक समेत कुछ हल्के बदलाव कर सकती है। कार के मौजूदा मॉडल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, ड्राइव मोड्स और प्रोजेक्टर हेडलैम्प जैसे फीचर हैं, जो फेसलिफ्ट मॉडल में भी मिलने की उम्मीद है। सेफ्टी के लिए कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड होंगे। पावर नई टियागो में मौजूदा मॉडल वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो बीएस6 कम्प्लायंट होगा। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। टाटा अपने छोटे डीजल इंजन को बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड नहीं करेगा, जिसके चलते फेसलिफ्ट टियागो में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा। टियागो के मौजूदा मॉडल में 70hp पावर वाला 1.05-लीटर डीजल इंजन है। पढ़ें: कीमत टियागो के मौजूदा पेट्रोल मॉडल की कीमत 4.40 लाख से 6.37 लाख रुपये के बीच है। टियागो फेसलिफ्ट की कीमत इससे कुछ ज्यादा रहने की उम्मीद है। नई टियागो मार्केट में मारुति वैगनआर, सिलेरियो और ह्यूंदै सैंट्रो जैसी कारों की टक्कर में आएगी। पढ़ें:

नया सुजुकी ऐक्सेस स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत January 05, 2020 at 10:14PM

रुपयेनई दिल्लीSuzuki ने भारतीय बाजार में Access 125 स्कूटर का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया। की कीमत 64,800 से 69,499 रुपये के बीच है। यह सुजुकी मोटरसाइकल्स इंडिया का पहला बीएस6 मॉडल है। नया ऐक्सेस 125 स्कूटर 5 वेरियंट में बाजार में उपलब्ध है। बेहतर परफॉर्मेंस और सिंपल अट्रैक्टिव लुक के चलते सुजुकी का यह स्कूटर ग्राहकों में काफी पसंद किया जाता है। यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला 125 cc का स्कूटर है। का बीएस6 इंजन 6,750rpm पर 8.7hp का पावर और 5,500rpm पर 10Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 इंजन का पावर आउटपुट बीएस4 इंजन के बराबर ही है। हालांकि, टॉर्क फिगर 0.2Nm कम हुआ है। बीएस6 इंजन में कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन फ्यूलिंग सिस्टम भी शामिल किया गया है। अपडेटेड ऐक्सेस 125 में कंपनी ने कुछ नए फीचर्स भी दिए हैं। इसमें एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, एलईडी हेडलाइट और स्पीडोमीटर पर ईको लाइट शामिल हैं। सुजुकी ने कहा है कि स्कूटर में दी गई डिजिटल स्क्रीन पर अब वोल्टेज मीटर डिस्प्ले होगा, जो बैटरी हेल्थ की जानकारी देगा। किस वेरियंट की कितनी कीमत?
वेरियंट कीमत
सीबीएस के साथ ड्रम ब्रेक वेरियंट 64,800 रुपये
सीबीएस के साथ ड्रम ब्रेक-अलॉय वील वेरियंट 66,800 रुपये
सीबीएस के साथ डिस्क ब्रेक वेरियंट 67,800 रुपये
स्पेशल एडिशन सीबीएस के साथ ड्रम ब्रेक-अलॉय वील वेरियंट 68,500 रुपये
स्पेशल एडिशन सीबीएस के साथ डिस्क ब्रेक वेरियंट 69,499 रुपये
पढ़ें: कई कलर ऑप्शन सुजुकी ऐक्सेस 125 का स्टैंडर्ड वेरियंट पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें पर्ल सुजुकी डीप ब्लू, पर्ल मिराज वाइट, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटैलिक मैट प्लेटिनम सिल्वर और मेटैलिक मैट फाइब्रोइन ग्रे शामिल हैं। स्कूटर के स्पेशल एडिशन में कलर के चार ऑप्शन हैं, जिनमें मेटैलिक डार्क ग्रीनिश ब्लू, मेटैलिक मैट ब्लैक, मेटैलिक मैट बोर्डो रेड और पर्ल मिराज वाइट शामिल हैं। पढ़ें: