नई दिल्ली।Maruti Ertiga CNG VXI Car Loan DownPayment EMI Details: भारत में सस्ती 7 सीटर एमपीवी खरीदने वालों के लिए मारुति सुजुकी की सबसे बेहतरीन ऑप्शन के रूप में है और ग्राहकों के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि अर्टिगा सीएनजी ऑप्शन में भी है, जिससे आपके पेट्रोल खर्च भी बच जाएंगे। शानदार लुक और कई खास फीचर्स के लिए बड़ी फैमिली कार मारुति अर्टिगा सीएनजी अगर आप लोन लेकर खरीदना चाहते हैं तो यह काफी आसान है, जहां आप महज एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर इसे घर ले जा सकते हैं। इसके बाद आपको निश्चित अवधि के लिए एक निश्चित राशि लोन के रूप में मिलेगी और फिर आपको बाकी रकम ईएमआई के जरिये चुकाने होंगे। चलिए, आपको मारुति अर्टिगा वीएक्सआई सीएनजी फाइनैंस से जुड़ी हर डिटेल बताते हैं। ये भी पढ़ें- अर्टिगा सीएनजी की कीमत 10.98 लाख रुपयेमारुति सुजुकी अर्टिगा एमपीवी को भारत में पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन के LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के 7 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें अर्टिगा वीएक्सआई सीएनजी की ऑन-रोड प्राइस 10.98 लाख रुपये है। मारुति की इस बेस्ट सेलिंग एमपीवी में 1462 cc तक के पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी किट भी लगा है। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी उपलब्ध इस 7 सीटर एमपीवी के सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 26.08 km/kg तक की है। आइए, अब आपको मारुति अर्टिगा फाइनैंस, डाउनपेमेंट और ईएमआई के साथ ही ब्याज दर की जानकारी देते हैं। ये भी पढ़ें- Maruti Ertiga VXI CNG Car Loan Downpayment EMI Detailsमारुति सुजुकी अर्टिगा का एक ही सीएनजी मॉडल अर्टिगा वीएक्सआई सीएनजी (Maruti Ertiga VXI CNG) इंडियन मार्केट में पेश किया गया है, जिसकी ऑन-रोड प्राइस 10,98,300 रुपये है। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, आप अगर अर्टिगा वीएक्सआई सीएनजी को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और फर्स्ट मंथ ईएमआई ) फाइनैंस कराते हैं और इंट्रेस्ट रेट 9 पर्सेंट रहता है तो आपको 9,98,300 रुपये लोन लेना होगा। इसके बाद आपको 5 साल तक के लिए हर महीने 20,723 रुपये ईएमआई, यानी मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। मारुति अर्टिगा सीएनजी वीएक्सआई को फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब ढाई लाख रुपये रुपये ब्याज लग जाएंगे। Disclaimer- मारुति अर्टिगा वीएक्सआई सीएनजी फाइनैंस से पहले आप मारुति सुजुकी डीलरशिप पर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Tuesday, February 22, 2022
होली से पहले इन 10 छोटी SUV गाड़ियों की बंपर डिमांड, Seltos और Creta में कांटे की टक्कर February 22, 2022 at 04:54PM
नई दिल्ली। Best Selling Compact SUV: इस होली अगर आप एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ी खरीदने वाले हैं, तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि देश में किस गाड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। दरअसल, पिछले महीने की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्स एसयूवी की लिस्ट आ गई है। इसके अलावा इस साल जनवरी महीने में कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में बदलाव भी किया है। ऐसे में आज हम आपको इन सभी गाड़ियों की बिक्री और नई कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि टॉप10 बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों में (किया सेल्टॉस) और (), महिंद्रा स्कॉर्पियो, स्कोडा कुशक, फॉक्सवैगन टाइगुन, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, एमजी एस्टर, निसान किक्स और रेनो डस्टर जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
बता दें कि Maruti Suzuki S-Cross मारुति की प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी बिक्री Nexa डीलरशिप के जरिए होती है। Kia Seltos पिछले महीने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी रही, जहां इसके और Hyundai Creta के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला है। इस दौरान ने भी अपनी जबरदस्त दावेदारी पेश करते हुए टॉप-3 में जगह बनाई है।
रैंक | कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों के नाम | कितने ग्राहकों ने खरीदा | शुरुआती कीमत | टॉप एंड वैरिएंट की कीमत |
1 | Kia Seltos (किया सेल्टॉस) | 11,483 | 9.95 लाख रुपये | 16.85 लाख रुपये |
2 | Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) | 11,377 | 10.23 लाख रुपये | 17.85 लाख रुपये |
3 | Mahindra Scorpio (महिंद्रा स्कॉर्पियो) | 3,026 | 12.94 लाख रुपये | 17.71 लाख रुपये |
4 | Skoda Kushaq (स्कोडा कुशक) | 2,608 | 10.99 लाख रुपये | 18.19 लाख रुपये |
5 | Volkswagen Taigun (फॉक्सवैगन टाइगुन) | 2,432 | 10,99,900 रुपये | 17,99,900 रुपये |
6 | Maruti Suzuki S-Cross (मारुति सुजुकी एस-क्रॉस) | 2,116 | 8.80 लाख रुपये | 12.77 लाख रुपये |
7 | MG Astor (एमजी एस्टर) | 2,068 | 9.98 लाख रुपये | |
8 | Nissan Kicks (निसान किक्स) | 150 | 9.50 लाख रुपये | 14.90 लाख रुपये |
9 | Renault Duster (रेनो डस्टर) | 0 | 9.86 लाख रुपये | 14.25 लाख रुपये |
इंतजार खत्म! अब से कुछ देर में लॉन्च होगी मारुति की नई Baleno, इन धांसू फीचर्स से होगी लैस, जानें कीमत February 22, 2022 at 04:37PM
नई दिल्ली। 2022 Launch Live in India: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अब से कुछ देर में अपनी बलेनो फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी। मारुति कि इस प्रीमियम हैचबैक में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। बता दें कि कंपनी ने इसकी प्रीबुकिंग लॉन्च से पहले ही शुरू कर दी थी। इसे बुक करने के लिए ग्राहकों को 11,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। ग्राहक नई बेलेनो को ऑनलाइन या फिर नेक्सा डीलरशिप्स के जरिए बुक कर सकते हैं। क्या होगी कीमत? Maruti Suzuki अपनी नई बलेनो को 6.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि इसके टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये के आसपास होगी। बता दें कि बलेनो के मौजूदा मॉडल की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.01 लाख रुपये है, जो 10.86 लाख रुपये तक जाती है। क्या होगा नया? नई फेसलिफ्ट में ग्राहकों को नया 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। पहले के 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम के मुकाबले इसमें ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे। मिलेंगे ये फीचर्स इसमें हेड्स अप डिस्प्ले या HUD मिलेगा। मारुति की नई बलेनो अपडेटेड हर्टेक प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च हो सकती है। इसमें नया इंटीरियर मिलेगा। माना जा रहा है कि कंपनी इसकी स्टील क्वालिटी में सुधार कर सकती है। इसके बाहरी पैनल और चेसी में मोटा स्ट्रील ग्रेड दिया जा सकता है। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी मिलेगी। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग्स और ESP जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं। इंजन में नहीं होगा बदलाव रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके इंजन में कोई भी देखने देखने को नहीं मिलेगा। यानी भारतीय बाजार में 1.2-लीटर VVT नेचुलरी एसपीरेटेड और 1.2-लीटर डुअलजेट इंजन के साथ आएगी। इसमें ग्राहकों को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स बतौर स्टैंडर्ड मिलेगा।
खत्म हुआ इंतजार! अब से कुछ घंटों में लॉन्च होगी मारुति की नई Baleno, जानें कीमत से खासियत तक में क्या होगा खास February 22, 2022 at 06:20AM
नई दिल्ली। All New 2022 Facelift: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी अपनी प्रीमियम हैचबैक का नया मॉडल लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी इसे अब से कुछ घंटों में लॉन्च करेगी। इसमें कई बदलाव देखने को मिलेंगे, जहां इसमें इन-कार इंफोटेनमेंट सिस्टम में कनेक्टिविटी को अपग्रेड करने पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है। इसकी प्रीबुकिंग पहले ही शुरू हो गई थी। ग्राहक नई बलेनो को 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर इसे प्रीबुक कर सकते हैं। इसे ऑनलाइन या फिर Maruti Suzuki NEXA डीलरशिप्स पर बुक किया जा सकता है। क्या होगी कीमत? 2022 Maruti Suzuki Baleno की कीमत की बात करें तो माना जा रहा कंपनी इसे 6.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 10 लाख रुपये के आसपास होगी। बता दें कि मौजूदा बलेनो मॉडल की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.01 लाख रुपये है, जो 10.86 लाख रुपये तक जाती है। क्या होगा नया? में नया 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इसमें पुराने 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम के मुकाबले ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे। मिलेंगे ये फीचर्स इसमें हेड्स अप डिस्प्ले या HUD दिया जा सकता है। नई मारुति बलेनो अपडेटेड हर्टेक प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च होगी। माना जा रहा है कि कंपनी इसकी स्टील क्वालिटी में सुधार कर सकती है। इसके बाहरी पैनल और चेसी में मोटा स्ट्रील ग्रेड दिया जा सकता है। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग्स और ESP जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं। इंजन में नहीं होगा बदलाव
खुशखबरी! हीरो मोटोकॉर्प और भारत पेट्रोलियम देशभर में फैलाएंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन का जाल February 22, 2022 at 02:42AM
नई दिल्ली।Hero Motocorp Bharat Petroleum EV Charging Station: भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए ऑटोमोबाइल सेक्टर के दो दिग्गजों ने हाथ मिलाया है और अब देशभर में इलेक्ट्रिक वीइकल्स के लिए चार्जिंग स्टेशंस लगाने की मुहिम व्यापक तौर पर शुरू होने वाली है। जी हां, भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के बीच साझेदारी हुई है, जिसमें दोनों ही कंपनियां देशभर में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए चार्जिंग स्टेशन का जाल बिछाएगी। ये भी पढ़ें- ऑटोमोटिव और मोबिलिटी सेक्टर्स विकास के लिए तैयार: डॉ. पवन मुंजालहीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और सीईओ डॉ. पवन मुंजाल का कहना है कि हीरो मोटोकॉर्प हमेशा से इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने और भविष्य के लिए उसका नेतृत्व करने में अग्रणी रहा है। एक बार फिर, ऑटोमोटिव और मोबिलिटी सेक्टर्स विकास के लिए तैयार हैं और हम इसका नेतृत्व करने के लिए रणनीतिक कदम उठा रहे हैं। ग्राहक के लिए ऊर्जा समाधानों में पहले से अग्रणी बीपीसीएल के साथ भागीदारी ईवी सेगमेंट और उसके ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगी। इस गठजोड़ से भविष्य में संपदा आवंटन और विस्तार के अवसर भी खुलेंगे। ये भी पढ़ें- 7000 एनर्जी स्टेशनों का बड़ा नेटवर्क बनाएंगे: BPCL एमडीभारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण कुमार सिंह ने कहा कि भारत पेट्रोलियम हमेशा से ऊर्जा के क्षेत्र में उपभोक्ताओं को परिवहन संबंधी समाधान प्रदान करने में आगे रहा है। पिछली शताब्दी की समाप्ति पर ग्राहकों के लिए लॉन्च हुए हमारे वादे ‘प्योर फॉर श्योर’ ने बिक्री में उपभोक्ता के भरोसे और पारदर्शिता को बिलकुल नया आयाम दिया है और व्यापक तौर पर डिजिटल को अपनाये जाने से सुविधा और निजीकरण में नएआयाम जुड़े हैं, जिससे ग्राहक के साथ हमारे जुड़ने की प्रक्रिया भी बेहतर हुई है। अब हम एनर्जी ट्रांजिशन के रोमांचक चरण में आ रहे हैं, इसलिए बीपीसीएल देश में स्वच्छ ऊर्जा की बढ़त को गति देने में आगे रहेगा और अपने इस प्रयास में ईवी चार्जिंग को आगे रखते हुए देशभर में 7000 एनर्जी स्टेशनों का एक नेटवर्क बनाएगा। ये भी पढ़ें- अरुण कुमार सिंह ने कहा कि भारत में निजी परिवहन मुख्य रूप से टू-व्हीलर्स द्वारा होता है, जो हमारे कस्टमर बेस का सबसे बड़ा हिस्सा हैं और टू-व्हीलर सेगमेंट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को अपनाने की शुरूआत करने वालों में शामिल है। टू-व्हीलर इंडस्ट्री के वैश्विक अग्रणी और इनोवेशन पर जोर देने हीरो मोटोकॉर्प के साथ हमारा गठजोड़ हमारे एनर्जी स्टेशनों और ईवी सेक्टर में नए-नए समाधानों के एक रोमांचक भविष्य के लिए हमारे ग्राहकों के लिये श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ईवी चार्जिंग समाधानों के युग के आरंभ में बेहद रणनीतिक कदम है। ये भी पढ़ें-
Mercedes Maybach GLS 600 Review: बताएगी लग्जरी का असली अर्थ February 22, 2022 at 02:02AM
नई दिल्ली, अंकित दुबे। अक्सर हम NBT ऑटो पर आपके लिए ऐसी गाड़ियां तो लाते ही हैं जिन्हें आप खरीदने का मन बना रहे होते हैं, लेकिन कुछ गाड़ियां ऐसी भी हैं जिन्हें भले ही आप खरीद नहीं पाएं या फिर कभी न कभी खरीदने की जरूर सोचें, पर उनके बारे में जानने की चाह आप हमेशा रखते हैं। ऐसी ही एक गाड़ी हमारे पास मौजूद है जिसका नाम है Mercedes-Maybach GLS 600, जो लग्जरी को असली ढंग से परिभाषित करती हुई नजर आती है। इस गाड़ी में इतने ज्यादा फीचर्स हैं जिसे समझने के लिए हमने इसे लगातार 2 दिन तक चलाया और इस गाड़ी के बारे में हमारी क्या राय है। इस रिव्यू में आपको विस्तार से पता चलेगा। 2.5 से 3 करोड़ रुपये आपको किसी भी बड़े शहर में एक शानदार फ्लैट दिलवा सकते हैं, लेकिन 2.5 से 3 करोड़ रुपये की गाड़ी आपकी ठाट बाट या कह सकते हैं वैभव ; सुख-समृद्धि के साथ आपके लिए लग्जरी का अर्थ पूरी तरह बदल सकती है और ऐसा की कुछ काम नई Mercedes-Maybach GLS 600 कर रही है। साल 2020 के अंत में इसका ग्लोबल डेब्यू हो गया था और उसके कुछ महीनों बाद ही साल 2021 में यह गाड़ी भारत में लॉन्च हो गई और अब इसी गाड़ी का साथ देने Maybach S-Class भी जल्दी लॉन्च होने जा रही है। डिजाइन शुरुआत इसके डिजाइन से करें तो Mercedes-Benz GLS के मुकाबले Maybach में काफी कुछ अलग देख सकते हैं। चारों तरफ Maybach की ब्रांडिंग है और यह कंपनी की पहली SUV है जिसके हुड पर 3 प्वाइंटेड स्टार देखने को मिलता है। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले यह आपको 15 mm उंची और 31 mm चौड़ी है क्योंकि इसमें बड़े 22 इंच के व्हील्स मिलते हैं। इनका डिजाइन वाकई आपको काफी प्यारा लगेगा और अगर आप इन 22 इंच के व्हील्स से भी खुश नहीं है तो आपके लिए 23 इंच के व्हील्स चुनने का भी विकल्प दिया गया है। इस गाड़ी के लिए मोनोटोन और डुअल टोन कलर का विकल्प आपको देखने को मिल जाएगा। ग्रिल पर क्रोम का भारी भरकम इस्तेमाल देख सकते हैं। इसके साथ ही स्किड प्लेट में भी आप क्रोम इंसर्ट्स देख सकते हैं। इस एसयूवी में आपको LED हेडलैंप्स और अडेप्टिव LED टेल लैंप्स देखने को मिल जाती हैं जो कि गाड़ी के चरित्र को और ज्यादा बढ़ाते हुए नजर आते हैं। बी-पिलर पर भी आपको क्रोम का इस्तेमाल देखने को मिलता है और ऊपर की तरफ रूफ रेल्स मिलती हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता इसकी जरूरत भी थी। इंटीरियर जो शुरू में बात कर रहे थे ना लग्जरी का अर्थ पूरी तरह बदल देगी, वो आपको इस गाड़ी के इंटीरियर में आते ही पता चलता है। की कीमत का अधिकतम हिस्सा इसका इंटीरियर बनाने में लगा है। इसमें आपको एक ऑटो रिट्रैक्टिंग फुटबोर्ड मिलता है जो कि दरवाजा खोलते ही अपने आप निकल जाता है। इस गाड़ी में बैठने का मजा इसकी पिछली सीट पर है जहां आपको एग्जीक्यूटिव बेंच सीटें मिलती हैं और अगर आप स्टैंडर्ड GLS से तुलना करते हैं तो आपको 93 mm ज्यादा स्पेस भी मिलता है, क्योंकि इसकी तीसरी पंक्ति की सीटों को हटा दिया है। इस गाड़ी में Nappa लेदर अपहोलस्ट्री के साथ महोगनी ब्राउन और मैकचीआटो बीज का कॉम्बिनेशन दिया है। हालांकि, आप इसके अलावा दूसरे ऑप्शन्स का भी चुनाव कर सकते हैं। यहां एक आलीशान लाउंज वाली फील आती है। सीटें प्राइवेट जेट स्टाइल टाइप देखने को मिलती हैं और आप जब बैठते हैं तो आपको हर जगह उचित मोटा कालीन और लेदर दिखाई देता है। दरअसल लेदर, लकड़ी का काम और क्रोम प्लस हाई क्वालिटी मेटल हर जगह दिखाई देता है। इतना ही नहीं अगर आपको आराम करना है तो एक बटन दबाते ही आगे की सीट लेग रेस्ट को बढ़ाते हुए पीछे की ओर चलती है और इसमें मसाज फंक्शन के अलावा, हीटेड और कूलिंग फंक्शन मिलता है। इतना ही नहीं आप अपनी पसंदीदा सीट पॉजीशन को अपने हिसाब से स्टोर भी कर सकते हैं और यहां पर अगर आप काम करना चाहते हैं तो एक सुंदर ठोस टेबल भी आपको मिल जाती है। इतना ही नहीं एक रिमूवेबल टैबलेट भी एक कंट्रोल पैकेज के रूप में बढ़िया काम करता है जहां आप सभी फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा इस गाड़ी में रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज भी देखने को मिल जाता है जो कि पैसेंजर्स के लिए दो व्यक्तिगत स्क्रीन्स मुहैया कराता है और साथ ही इसमें कई ऑप्शनल फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। इसमें आपको ट्रे का विकल्प भी मिल जाता है जो कि आर्मरेस्ट के अंदर हैं और आप इसे निकाल कर लैपटॉप रखकर ऑफिस का काम तो कर ही सकते हैं साथ ही आपको कुछ खाना है तो वो भी खा सकते हैं। इतना ही नहीं यहां आपके लिए एक रेफ्रिजरेटर भी है जहां आपके शैंपेन के गिलास होल्डर्स का भी ऑप्शन हैं। ये एसयूवी इतनी बड़ी है कि अगर आप रेफ्रिजरेटर और स्पेयर व्हील हटा दें तो आपको 530 लीटर्स का बूट स्पेस मिल जाता है। फ्रंट रो में आते हैं तो आपको दो 12.3 इंच की दो स्क्रीन देखने को मिल जाती हैं। इसमें लेटेस्ट MBUX इंटरफेस शामिल है, जिसमें आप Hey Mercedes वॉयस कमांड सिस्टम के जिरए इसे एक्टिवेट कर सकते हैं और इसमें आपको मर्सिडीज मी कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी मिलती है। इतना ही नहीं आपको इसमें एक हाई-परफॉर्मेंस 13-स्पीकर्स मिलते हैं जो कि 590 वॉट बर्मेस्टर साउंड सिस्टम के साथ आते हैं और ये साउंड सिस्टम वाकई काफी लाजवाब हैं। फ्रंट और रियर देखा जाए तो हर जगह आपको 7 टाइप सी-टार्जिंग पोर्ट्स देखने को मिलते हैं। इतना ही नहीं कई जगह आपको Maybach प्रतीक चिन्ह देखने को मिलता है जिनमें पैडल्स भी शामिल हैं और ये वाकई काफी अच्छे लग रहे हैं। लग्जूरियस केबिन के तौर पर इसमें बड़ी सी पैनोरामिक सनरूफ, 64 कलर की एम्बिएंट लाइटिंग और हेड अप डिस्प्ले दिया गया है। इंजन और परफॉर्मेंस Maybach GLS 600 में एक AMG वाला 4.0 लीटर का बाय-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 542 bhp की पावर और 730 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 9G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इतना ही नहीं इंजन 48 वोल्ट EQ बूस्ट सिस्टम के साथ आता है, जो कि अतिरिक्त 250 NM टॉर्क और 21 bhp पावर देता है जब इसे जरूरत पड़ती है। 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में इसे 4.9 सेकंड्स का वक्त लगता है जो कि काफी ज्यादा गजब है इस भारी भरकम 3200 किलोग्राम एसयूवी के लिए और इसकी टॉप स्पीड 250 kmph तक लिमिटेड है। इन फिगर्स के चलते आपको साफ दिख रहा होगा कि ये बीस्ट वाकई तेजतर्रार है और कभी-कभी तो खुला हाईवे देखकर आप रफ्तार भरने की कोशिश करते हैं तो आप चौंक जाते हैं कि यह गाड़ी इतनी भारी होने के बाद भी कितनी तेजतर्रार है। गियरबॉक्स वाकई काफी स्मूथ काम करता है और यह बहुत ही बेहतरीन सेटअप है। साउंड इंसुलेशन की बात करें तो यह दमदार कंफर्ट पैकेज के साथ आती है। अंदर बैठकर शायद ही आपको बाहर की कोई आवाज सुनाई दे। यहां आपको काफी शांत प्रतिक्रिया देखने को मिलती हैं। इस एसयूवी में कई सेंसर सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जो कि डैम्पर्स के अनुसार सेट हैं ताकि आपको सामने की रोड से केबिन में बैठे-बैठे बेहतर आराम मिल सके। किसी भी एक पहिये के आगे कोई गढ्ढा भी आ जाए ना तो एक्सल पर झटका नहीं लगता और इसका असर अंदर बैठेने पर दिखाई देता है। शायद इसी बात के पैसे हैं। मायबैक आपको सबसे बेस्ट राइड क्वालिटी ऑफर करती है। अगर आप मायबैक ड्राइव मोड पर चलाते हैं तो राइड काफी सॉफ्ट हो जाती है और थ्रोटल रिस्पांस ज्यादा तेजतर्रार देखने को नहीं मिलेगा। गाड़ी काफी बड़ी है तो जाहिर सी बात है थोड़ा बॉडी रोल जरूर देखने को मिलता है, लेकिन बॉडी रोल भी खत्म हो जाएगा अगर आप Maybach GLS 600 को कर्व मोड पर स्विच करते हैं। इस मोड पर आपको 3 लीन लेवेल्स मिलते हैं जिसके चलते कॉर्नरिंग पर अच्छी खासी स्पीड पर आपको बॉडी रोल लिमिट में देखने को मिलेगा। वास्तव में मोड एयर सस्पेंशन का इस्तेमाल करता है और सक्रिय रूप से कॉर्नर्स में बढ़िया लीन होता है। इसी वजह से आप वास्तव में भूल जाते हैं कि आप इतनी लंबी कार में बैठे हैं। इसमें आपको एक ई-एक्टिव बॉडी कंट्रोल सस्पेंशन भी मिलता है जिसका मकसद साफ है कि आपको जहां लो ग्रिप सर्फेस मिलते हैं यानी मिट्टी और कीचड़ वहां बेहतर प्रतिक्रिया देना। एक बार जब सिस्टम एक्टिव हो जाता है तो एयर सस्पेंशन पंप होना शुरू कर देते हैं और टायर प्रेशर में भी बेहतर ग्रिप देने के लिए परिवर्तन होने लगता है। ऑफ रोड असिस्ट में आप व्यक्तिगत व्हील कंट्रोल को इस्तेमाल करके इंडीविजुअल व्हील्स की राइड हाइट कम ज्यादा कर सकते हैं। सेफ्टी की बात करें तो इस मायबैक में आपको ड्राइविंग असिस्टैंस पैकेज के तौर पर एक्टिव डिस्टैंस असिस्ट DISTRONIC, एक्टिव लेन कीपिंग असिस्ट, एक्टिव ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, एक्टिव ब्रेक असिस्ट और एक्टिव स्टीयरिंग असिस्ट देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको 8 एयरबैग्स, अडेप्टिव हाई बीम असिस्ट प्लस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, डाउनहिल स्पीड रेगुलेशन और अटेंशन असिस्ट दिया जा रहा है। कीमत और फैसलाअब बात करते हैं इस गाड़ी को खरीदा जाए या नहीं तो इस टेक्नोलॉजी लोडेड, लग्जरी फीचर्स और लग्जरी कंफर्ट के लिए आपको कम से कम 2.43 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम खर्च करने होंगे। इसके अलावा एक्सेसरीज और लगवाते हैं तो करीब 50 लाख से करोड़ रुपये और अतिरिक्त देने होंगे। ऐसे में सच बताऊं तो इस कीमत के साथ यह गाड़ी आपको वाकई अलग लेवेल का लग्जरी अहसास दिलाती है यानी आपको लग्जरी का अर्थ समझाती है। हां, अगर आप कुछ प्रतिद्वंद्वी की तरफ देखते हैं यानी Bentley Bentayga, Range Rover Autobiography और Rolls-Royce Cullinan, तो ये गाड़ियां काफी महंगी हैं। पर, Maybach GLS 600 आपको अच्छी कीमत के साथ एक लग्जरी एक्सक्लूजिव जोन ऑफर करती नजर आती है।
कम दाम में अच्छी हैचबैक फैमिली कार चाहिए तो वैगनआर-बलेनो और टिएगो समेत ये 10 विकल्प देखें February 22, 2022 at 12:43AM
नई दिल्ली।Best Hatchback Cars In India Price And Mileage: भारत में एसयूवी की बंपर डिमांड के बीच अब भी हैचबैक कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं और छोटी फैमिली वाले हैचबैक कारें ही खरीदना पसंद करते हैं। इस सेगमेंट में मारुति वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, जो पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी है। फिलहाल भारत में 4 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये तक में आपको कई शानदार हैचबैक कारें मिल जाएंगी। मारुति सुजुकी, ह्यूंदै मोटर्स, टाटा मोटर्स, रेनॉल्ट, फॉक्सवैगन समेत अन्य कंपनियों की बजट और मिड रेंज हैचबैक खरीदने वालों को आज हम टॉप 10 बेस्ट सेलिंग हैचबैक की प्राइस और माइलेज डिटेल्स बताने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी की पॉपुलर हैचबैक कारें बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों की टॉप 10 लिस्ट की बात करें तो सबसे पहला नाम मारुति वैगनआर का आता है, जिसकी शुरुआती कीमत 5.18 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 1197 cc की इस कार की माइलेज 20.52 kmpl है। यह हैचबैक सीएनजी ऑप्शन में भी है। इसके बाद मारुति बलेनो भी खूब बिकती है और यह प्रीमियम हैचबैक आपको 6.14 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जााएगी। 1197 cc की इस कार की माइलेज 19.56 kmpl की है। ये भी पढ़ें- बेस्ट सेलिंगकारों की लिस्ट में मारुति स्फिट भी है, जिसकी शुरुआती कीमत 5.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 1197 cc की इस हैचबैक की माइलेज 21.21kmpl तक की है। इसके बाद आपके पास मारुति की सबसे सस्ती हैचबैक मारुति ऑल्टो 800 का भी विकल्प है, जिसकी कीमत 3.25 लाख रुपये से शुरू होती है। 796 cc की इस एंट्री लेवल हैचबैक की माइलेज 25kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- ह्यूंदै की टॉप सेलिंग हैचबैकबेस्ट हैचबैक कारों की टॉप 10 लिस्ट में ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियॉस भी है, जिसकी कीमत 5.29 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। 1197 सीसी की इस कार का माइलेज 26.2 kmpl तक की है। इसके बाद ह्यूंदै आई20 भी प्रीमियम ऑप्शन है, जिसकी कीमत 6.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। 1493 cc सीसी की इस कार की माइलेज 25.0 Kmpl तक की है। इसके बाद प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में फॉक्सवैगन पोलो भी बेहतरीन ऑप्शन है, जिसकी कीमत 6.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। 999 cc की इस कार की माइलेज 18.24 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- टाटा की शानदार कारेंहैचबैक कार खरीदने वालों के लिए देसी कार कंपनी टाटा मोटर्स ने दो शानदार विकल्प रखे हैं, जिनमें प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज की कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। 1199 से 1497 cc तक की इस हैचबैक कार की माइलेज 25.11 kmpl तक की है। टाटा ने कम दाम में टाटा टिएगो भी पेश की है, जो कि सीएनजी ऑप्शन में भी है। टिएगो की शुरुआती कीमत 5.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 1199 cc की इस हैचबैक की माइलेज 23.84 kmpl तक की है। वहीं, आखिर में रेनॉल्ट कंपनी की शानदार हैचबैक रेनॉल्ट क्विड भी है, जिसकी शुरुआती कीमत 4.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 999 cc तक की इस कार की माइलेज 25 kmpl तक की है।
Subscribe to:
Posts (Atom)