Monday, May 18, 2020

ऑल्टो, डिजायर... मारुति की कारों पर बंपर छूट May 18, 2020 at 07:44PM

नई दिल्ली।ऑटोमोबाइल कंपनियां इन दिनों कारों की सेल्स को रफ्तार देने की कोशिश में जुटी हैं। इसके लिए कंपनियां मई में कई तरह के डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। ह्यूंदै, महिंद्रा, होंडा और रेनॉ की तरह देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki भी अपनी कारों पर इस महीने ऑफर दे रही है। मारुति की कारों पर 53 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि मई में मारुति की किस कार पर कितने रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं।

मारुति की इस छोटी कार पर 37 हजार रुपये तक का फायदा पा सकते हैं। इसमें 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस और 2 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। यह ऑफर ऑल्टो के पेट्रोल और सीएनजी, दोनों मॉडल पर उपलब्ध है। ऑल्टो की शुरुआती कीमत 2.95 लाख रुपये है।

मारुति सुजुकी अपनी इस माइक्रो-एसयूवी पर 42 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है। इसमें 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस और 2 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। इसकी कीमत 3.70 लाख से 4.99 लाख रुपये के बीच है।

वैगनआर पर 32 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं। ऑफर कार के पेट्रोल और सीएनजी, दोनों मॉडल पर उपलब्ध है। 32 हजार रुपये में 10 हजार कैश डिस्काउंट, 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 2 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। वैगनआर की कीमत 4.45 लाख से 5.95 लाख रुपये के बीच है।

मारुति सिलेरियो और सिलेरियो एक्स पर 47 हजार रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। इसमें 25 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 2 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। वहीं, सिलेरियो के सीएनजी मॉडल पर 22 हजार रुपये तक का फायदा पा सकते हैं, जिसमें 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 2 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। मारुति सिलेरियो की कीमत 4.41 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति की इस पॉप्युलर हैचबैक पर 48 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इस 48 हजार रुपये में 20 हजार कैश डिस्काउंट, 25 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 5.19 लाख रुपये है।

मारुति की नई डिजायर पर 48 हजार रुपये तक, जबकि पुरानी डिजायर पर 53 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं। नई डिजायर पर मिल रहे 48 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स में 20 हजार कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। पुरानी डिजायर पर कैश डिस्काउंट 25 हजार रुपये मिलेगा, जबकि अन्य दोनों ऑफर नई डिजायर के बराबर हैं। नई डिजायर की शुरुआती कीमत 5.89 लाख रुपये है।


पढ़ें: स्कॉर्पियो, बोलेरो... महिंद्रा की SUV पर तगड़ी छूट

मारुति सुजुकी की कारों पर मिल रहा यह ऑफर 31 मई तक के लिए है। ऑफर कार के वेरियंट, कलर, शहर और डीलरशिप के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। आपको मारुति की किस कार पर सबसे अधिक छूट मिल सकती है, इसकी जानकारी के लिए कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि यहां दी गई कारों की कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।

सोर्स


पढ़ें: बजाज की बाइक्स हो गईं महंगी, जानें नई कीमत


Royal Enfield Bullet, Classic 350, Himalayan turn costlier, prices hiked by Rs 3,000 May 18, 2020 at 05:55AM

Nissan's survival plan for Europe: SUVs and sharing with Renault May 18, 2020 at 05:24AM

Tata Motors introduces 'keys to safety' financing scheme May 18, 2020 at 02:45AM

Tata Motors on Monday announced the roll out of “Keys to Safety” scheme which will allow easy financing, affordable EMIs with long tenure loans and special offers for frontline Covid-19 warriors.

नए अवतार में आई बजाज प्लैटिना, जानें कीमत May 18, 2020 at 02:54AM

नई दिल्लीBajaj Auto ने अपनी पॉप्युलर बाइक Platina 100 का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया। दो वेरियंट- किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 47,763 रुपये और 55,546 रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। के अपडेटेड मॉडल में फ्यूल इंजेक्टेड 102cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.7bhp की पावर और 8.34Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बीएस6 इंजन के अलावा बजाज ने इस बाइक में हल्का कॉस्मेटिक अपडेट भी किया है। बाइक के कलर्ड काउल को टिंटेड विंडस्क्रीन से रिप्लेस कर दिया गया है। हेडलैम्प यूनिट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन एलईडी डीआरएल को हल्का सा हेडलैम्प की ओर झुकाया गया है। अपडेटेड बाइक में रिब्ड पैटर्न वाली नई सीट दी गई है। ऐसी ही सीट Platina 110 H-Gear के साथ भी मिलती है। ब्रेकिंग कंपनी का दावा है कि अपडेटेड प्लैटिना में दिया गया एक्स्ट्रा-लॉन्ग डबल स्प्रिंग रियर सस्पेंशन, स्प्रिंग सॉफ्ट सीट, डायरेक्शनल टायर और रबर फुटपैड बाइक के राइडिंग कम्फर्ट को और बेहतर बनाते हैं। प्लैटिना के फ्रंट में 130mm ड्रम और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक हैं। बाइक CBS (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। साइज में कोई बदलाव नहीं अपडेटेड बाइक के डायमेंशन्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पहले की तरह यह 2003mm लंबी, 713mm चौड़ी और 1100mm ऊंची है। बाइक का वीलबेस 1255 mm और सीट हाइट 804mm है। प्लैटिना 100 का ग्राउंड क्लियरेंस 200mm है। बाइक के किक स्टार्ट वेरियंट का वजन (कर्ब वेट) 116 किलोग्राम और इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरियंट का वजन 117.5 किलोग्राम है। प्लैटिना 100 दो कलर ऑप्शन- रेड और ब्लैक में उपलब्ध है।

SIAM says automobile sector left out in economic package May 18, 2020 at 02:23AM

Auto industry body SIAM on Monday said the "Aatma Nirbhar Bharat" economic package has left out the auto industry, which is in need of an immediate stimulus to "boost demand and stop job losses".

57% will choose bus travel within a month after lockdown ends: Survey May 18, 2020 at 01:48AM

क्रेटा-सेल्टॉस की टक्कर में आई दमदार SUV, जानें डीटेल May 18, 2020 at 01:32AM


Hyundai showcases smart mobility ecosystem through miniature May 18, 2020 at 01:24AM

Hyundai Motor Company is showing its smart mobility ecosystem model in the lobby of its headquarters until June 12 and at other key global events afterwards.

Kia back to work, reveals details about Sonet SUV May 18, 2020 at 12:36AM

Kia Motors India on Monday resumed production at facility in Anantapur, Andhra Pradesh in line with government-mandated safety measures. The Korean carmaker is now giving priority to the upcoming compact SUV, Sonet, according to a top company official.

आ गई ऑटोमैटिक रेनॉ ट्राइबर, जानें कितनी कीमत May 18, 2020 at 12:06AM

नई दिल्लीRenault ने भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी। की शुरुआती कीमत 6.18 लाख रुपये है। ट्राइबर के तीन वेरियंट RXL, RXT और RXZ में एएमटी (ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन) का ऑप्शन दिया गया है। मैन्युअल के मुकाबले एएमटी मॉडल की कीमत 40 हजार रुपये ज्यादा है। कंपनी ने Triber AMT की बुकिंग शुरू कर दी है, जबकि इसकी डिलिवरी आने वाले हफ्तों में शुरू हो जाएगी। सभी वेरियंट की कीमतएएमटी गियरबॉक्स वाली रेनॉ ट्राइबर के RXL वेरियंट की कीमत 6.18 लाख, RXT वेरियंट की 6.68 लाख और RXZ वेरियंट की 7.22 लाख रुपये है। मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आने वाली ट्राइबर चार वेरियंट- RXE, RXL, RXT और RXZ में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 4.99 लाख, 5.78 लाख, 6.28 लाख और 6.82 लाख रुपये है। पावर7-सीट वाली रेनॉ ट्राइबर में 5-स्पीड एएमटी के अलावा कोई और मकैनिकल बदलाव नहीं किया गया है। पहले की तरह यह कॉम्पैक्ट एमपीवी 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 72hp की पावर और 96Nm टॉर्क जेनरेट करता है। फीचर्स फीचर्स के मामले में भी मैन्युअल वर्जन से अलग नहीं है। 4-मीटर से छोटी इस एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) के टॉप वेरियंट में 4-एयरबैग्स, रियर कैमरा, रियर डिफॉगर और वाइपर जैसी सुविधाएं हैं। इस वेरियंट में LED DRL, 15-इंच वील्ज, ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और फोन आधारित नेविगेशन के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, की-लेस एंट्री-गो और पावर अजस्टेबल विंग मिरर्स जैसे फीचर मिलते हैं। 4-सीटिंग मोड7-सीट वाली रेनॉ ट्राइबर 4-सीटिंग मोड में आती है। इसकी सीट्स को 7-सीटर, 5-सीटर, 4-सीटर और 2-सीटर मोड में अजस्ट किया जा सकता है। 7-सीटर वर्जन में ट्राइबर का बूट स्पेस (डिग्गी की जगह) 84 लीटर और तीसरी लाइन वाली सीट हटा देने पर यानी 5-सीटर वर्जन में इसका बूट स्पेस 625 लीटर है। आने वाली है ज्यादा पावरफुल ट्राइबररेनॉ अपनी इस छोटी 7-सीटर कार का ज्यादा पावरफुल मॉडल लाने वाला है। इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 95hp की पावर देता है। इसे अगले कुछ महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

How the coronavirus will change the way we buy cars May 17, 2020 at 11:39PM

Maruti Suzuki delivered 5,000 cars post-lockdown relaxation May 17, 2020 at 11:48PM

2020 Nissan Kicks launched, starts at Rs 9.50 lakh May 17, 2020 at 10:32PM

बजाज की बाइक्स हो गईं महंगी, जानें नई कीमत May 17, 2020 at 10:54PM


Renault Triber Easy-R AMT launched, starts at Rs 6.18 lakh May 17, 2020 at 09:45PM