Friday, December 4, 2020

‘Used car more sensible’: Spinny logs 20% during Covid December 04, 2020 at 08:58PM

Somewhere behind all the ruckus created by Covid lies an underutilized sub-market that managed to get going. TOI Auto got into a conversation with Niraj Singh, CEO, Spinny, to understand how the pre-owned marketer managed to tread through the tough times.

देसी Electric Car Pravaig Extinction से उठा पर्दा, सिंगल चार्ज में 504 KM चलने का दावा December 04, 2020 at 08:31PM

नई दिल्ली।बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी Pravaig Dynamics ने भारत में बनी अपनी पहली Electric Car Pravaig Extinction से पर्दा उठा दिया है, जो कि बेहतरीन लुक और शानदार फीचर्स वाली सिडैन सेगमेंट की कार है। प्रवेग कंपनी इस कार को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। प्रवेग अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को MK1 नाम से लॉन्च कर सकती है और इसको लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- सिंगल चार्ज में 504 किलोमीटर की माइलेज!पूरी तरह मेड इन इंडिया Pravaig Extinction के बारे में कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 504 किलोमीटर तक चल सकती है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 196 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है। साथ ही प्रवेग डायनैमिक्स का ये भी दावा है कि प्रवेग एक्सटिंक्शन को महज 5.4 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ा सकते हैं। कंपनी का कहना है कि प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके1 को महज आधे घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। साथ ही यह लग्जरी के मामले में Mercedes S-Class और बैटरी परफॉर्मेंस के मामले में Tesla कारों जैसी है। ये भी पढ़ें- भारत में इन इलेक्ट्रिक कारों का जलवाPravaig Extinction को लेकर किए जा रहे इतने दावों से अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि इस कार की कीमत ज्यादा होगी। हालांकि, ये देसी कार है, ऐसे में इसे मिड रेंज में भी भारत में पेश किया जा सकता है। फिलहाल भारत में Tata Nexon EV, MG ZS EV और Hyundai Kona समेत हाई रेंज की और भी इलेक्ट्रिक कारें हैं, जो मार्केट में दिख रही हैं और आने वाले समय में कई और धांसू इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने जा रही हैं। ऐसे में लोगों की निगाहें निश्चित रूप से Pravaig Extinction पर भी टिकी हुई हैं कि बेंगलुरु बेस्ड कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार में ऐसा क्या कुछ देने वाली है, जिसमें सेफ्टी, ड्यूरैबिलिटी और परफॉर्मेंस की ज्यादा अपेक्षा की जा सकती है? ये भी पढ़ें- पावरफुल बैटरी प्रवेग डायनैमिक्स की अपकमिंग सिडैन Pravaig Extinction MK1 में 96 kWh की है बैटरी लगी है, जो कि150 kW यानी 200 hp तक की मैक्सिमम पावर और 2400 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकती है। कंपनी इस कार में 5 स्टार सेफ्टी का दावा करती है। साथ ही इसे ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नॉलजी के साथ पेश करना चाहती है। हालांकि, सरकार ने इस टेक्नॉलजी को भारत में मंजूरी नहीं दी है। एमजी ग्लॉस्टर इसी टेक्नॉलजी पर बेस्ड है। प्रवेग डायनैमिक्स ने हर साल इस कार की 250 यूनिट बेचने का लक्ष्य रखा है, जो कि शुरुआत में दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों के लिए है और फिर मुंबई, चेन्नै और हैदराबाद में भी इसकी बिक्री शुरू हो सकती है। ये भी पढ़ें- Pravaig Extinction MK1 के फीचर्सदेसी इलेक्ट्रिक कार Pravaig Extinction के फीचर्स की बात करें तो 4 डोर वाली इस सिडैन कार में स्वूपिंग रूफ, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED कनेक्टिंग बार के साथ LED टेल लैंप्स, रिक्लाइन रियर पैसेंजर सीट, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, HEPA एयर फिल्टर्स, 8 एयर बैग्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी समेत अन्य फीचर्स हैं। कंपनी ने इस कार के एक्सटीरियर से तो पर्दा उठा दिया है, लेकिन इंटीरियर की पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। ये भी पढ़ें- प्रवेग डायनैमिक्स अगले साल की शुरुआत में इलेक्ट्रिक सिडैन Pravaig Extinction की कीमत से पर्दा उठा सकती है। इस कार के बारे में खास बात बता दूं कि इसकी बिक्री किसी शोरूम के जरिये नहीं होगी और बायर्स से कंपनी खुद ही कॉन्टैक्ट करेगी। ये भी पढ़ें-

Volkswagen set to miss EU emissions targets: CEO December 04, 2020 at 08:18PM

German auto giant Volkswagen is unlikely to meet EU emissions targets until 2022, its chief executive said Friday, which could result in hefty fines. If they fall short of the carbon targets, carmakers risk fines that could run into hundreds of millions of euros.

Highness CB350 के बाद आ रही Honda की 2 और धांसू बाइक Scrambler, Cafe racer December 04, 2020 at 06:55PM

नई दिल्ली।होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HMSI) भारत में क्रूजर बाइक सेगमेंट में धांसू Honda Highness CB350 Classic लॉन्च करने के बाद अब दो और नई बाइक लॉन्च करने की कोशिश में है। होंडा की ये दोनों बाइक्स और Honda CB350 Cafe racer नाम से अगले साल भारत में लॉन्च हो सकती है। क्रूजर सेगमेंट की इन दोनों बाइक्स को होंडा हाइनेस सीबी350 क्लासिक की तर्ज पर ही डिवेलप किया गया है। ये भी पढ़ें- होंडा ने Royal Enfield Classic 350 और Jawa की क्रूजर बाइक्स को टक्कर देने के लिए इस सेगमेंट में होंडा हाइनेस सीबी350 लॉन्च किया था। अगले साल की शुरुआत में होंडा की 2 और बाइक लॉन्च होने वाली है। ये भी पढ़ें- लुक और डिजाइनहाल ही में जापान की मैगजीन Young Machine के बारे में खबर छपी थी, जिसमें इसके लॉन्च के बारे में बताया गया था। होंडा सीबी350 स्क्रैंबलर और होंडा सीबी350 कैफे रेसर के लुक में होंडा हाइननेस सीबी350 की अपेक्षा काफी बदलाव देखने को मिलेगा, लेकिन इसके ज्यादातर फीचर्स सेम ही होंगे। इन दोनों नई बाइक्स के चेसिस और इंजन CB350 जैसे ही होंगे। कैफे रेसर में क्लिप ऑन हैंडलबार के साथ ही रेसिंग काउल और सिंगल सीट लेआउट देखने को मिल सकता है। वहीं स्क्रैंबलर में वायर स्पोक व्हील्स और हाई सेट एक्जहॉस्ट देखने को मिल सकता है। ये भी पढ़ें- इंजन और फीचर्सहोंडा स्क्रैंबलर और कैफे रेसर में Honda Highness CB350 Classic जैसा ही 348cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा होगा, जो 21bhp की पावर और 30Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये दोनों क्रूजर बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी। वहीं बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC), होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS), असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ अडवांस्ड डिजिटल एनालोग स्पीडोमीटर सेटअप दिया गया है। होंडा की दोनों अपकमिंग बाइक्स में 310 एमएम का फ्रंट और 240 एमएम का रियर डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया गया है। इस बाइक्स के रियर में दो शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं। ये भी पढ़ें-

The SUV-ification of everything comes to classic British marques December 04, 2020 at 03:10AM

When asked to imagine a British car, most people would picture a buzzy MG or Triumph roadster, or a stately Jaguar or Rolls-Royce sedan. But with SUVs now accounting for nearly three-quarters of new vehicle sales in the United States, manufacturers in Britain have followed the market.

Sonet, Venue समेत अन्य कारों को टक्कर देने आ रही है Citroen C21, दिखी झलक December 04, 2020 at 05:24PM

नई दिल्ली।फ्रांस के पॉप्युलर कार मेकर पीएसए ग्रुप (Groupe PSA) की भारत में जोरदार एंट्री होने वाली है और आने वाले समय में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के साथ ही प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में भी इस ग्रुप की कारें लॉन्च होने वाली है। हाल ही में पीएमए ग्रुप की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सिट्रोन सी21 (Citroen C21) की झलक भारतीय सड़कों पर दिखी। सिट्रॉन 21 पूरी तरह मेड इन इंडिया कार होगी, जिसकी टक्कर Kia Sonet, Hyundai Venue, Tata Nexon, Nissan Magnite, Mahindra XUV300, Maruti Suzuki Vitara Brezza समेत कई पॉप्युलर कारों से होगीये ये भी पढ़ें- आने वाली हैं ये नई कारेंCitroen C21 डिजाइन और पावर में काफी अलग होने वाली है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फ्रांसीसी कंपनी की यह कार किआ सेल्टॉस और सॉनेट के साथ ही एमजी की कारों की तरह ही भारत में अपना जलवा बिखेर सकती है। Citroen C21 अगले साल यानी 2021 में मार्च-जून के बीच लॉन्च हो सकती है। सिट्रोन सी21 के अलावा पीएसए ग्रुप की एक और धांसू कार भारत में अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है, जिसका नाम Citroen C5 Aircross है। यह प्रीमियम SUV सेगमेंट की कार होगी, जिसकी भारत में मौजूदा प्रीमियम एसयूवी से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें- डिजाइन और स्टाइलभारतीय सड़कों पर दिखी Citroen C21 डिजाइन, स्टाइल और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त दिखती है। डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में Split LED हैडलैंप्स और LED DRLs क्रोम स्ट्रिप्स से जुड़े हैं। वहीं इसके फॉग लैंप्स क्रोम सराउंडिंग्स के साथ फ्रंट बंपर से जुड़े हैं। इस कार में अलॉय व्हील्स लगी है। सिट्रोन सी21 को डुअल टोन में लॉन्च किया जाएगा। मिड साइज की यह एसयूवी काफी स्पोर्टी दिखती है। ये भी पढ़ें- इंजन ऑप्शनCitroen C21 की इंजन क्षमता की बात करें तो खबरें आ रही हैं कि इसे पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन में भी पेश किया जा सकता है, जिसमें पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड यूनिट से लैस होगा, जो 130 बीएचपी की पावर जेनरेट कर सकता है। वहीं इसे 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है। पीएसए ग्रुप की मानें तो आने वाले समय में सिट्रोन सी21 का इलेक्ट्रिक वेरियंट भी लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 30kWh की बैटरी लगी होगी। इस इलेक्ट्रिक कार को Citroen CC21 नाम दिया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

Maruti Suzuki की इस पॉप्युलर SUV की बिक्री घटी, Kia Sonet का दिख रहा असर December 04, 2020 at 04:18PM

नई दिल्ली।भारत में अलग-अलग कंपनियों की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की जंग काफी आगे बढ़ चुकी है और इसमें Kia Sonet की एंट्री के बाद बहुत कुछ बदल गया है, तभी तो मारुति सुजुकी की पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza की बिक्री पिछले साल नवंबर के मुकाबले करीब 35 फीसदी घट गई है। वहीं लॉन्च के तुरंत बाद ही किआ की पॉप्युलर 4 मीटर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सॉनेट ने Hyundai Venue, , Tata Nexon, Mahindra XUV300, Toyota Urban Cruiser, Ford Ecosport और Honda WRV समेत अन्य कारों को नवंबर महीने में बिक्री के मामले में पछाड़ दिया है। ये भी पढ़ें- Vitara Brezza की सेल अचानक घट गईमारुति सुजुकी ने बीते महीने यानी नवंबर 2020 में विटारा ब्रेजा की कुल 7,833 यूनिट सेल की, जो कि पिछले साल नवंबर के मुकाबले 35 फीसदी कम है। मारुति सुजुकी ने नवंबर 2019 में कुल 12,033 विटारा ब्रेजा बेची थी। बीते नवंबर में किआ की हालिया लॉन्च किआ सॉनेट सबसे ज्यादा बिकी, जो कि कुल 11,417 यूनिट है। कुल सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इस कार का पिछले महीने शेयर 25 फीसदी से ज्यादा रहा। किआ सॉनेट के बाद नवंबर 2020 में सबसे ज्यादा जलवा ह्युंदै वेन्यू का रहा, जहां इस कार की 9,270 यूनिट की बिक्री हुई। ये भी पढ़ें- इन कारों की नवंबर में सेल रिकॉर्ड देखेंबीते महीने बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर रही टाटा नेक्सॉन। टाटा मोटर्स ने नवंबर में 6,032 नेक्सॉन बेचीं। उसके बाद महिंद्रा की एक्सयूवी300 का नंबर आता है, जिसकी 4,458 यूनिट नवंबर 2020 में बिकीं। मारुति सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप में इस साल लॉन्च हुई अर्बन क्रूजर का भी भारत में जलवा दिख रहा है और बीते नवंबर में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के रिब्रैंडेड वर्जन की कुल 2,832 यूनिट बिकीं। अर्बन क्रूजर के बाद फोर्ड की पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी इकोस्पोर्ट का नंबर आता है, जिसकी 1,590 यूनिट नवंबर 2020 में बिकीं। होंडा की डब्ल्यूआरवी की 958 यूनिट नवंबर 2020 में बिकीं। ये भी पढ़ें- Nissan Magnite का और दिखेगा असरआपको बता दूं कि किआ सॉनेट के आने के बाद विटारा ब्रेजा समेत अन्य कारों की बिक्री पर काफी असर पड़ा है। जहां विटारा ब्रेजा की अक्टूबर 2020 में 12.078 यूनिट बिकी थी, वहीं नवंबर में इसकी 7,833 यूनिट ही बिक पाई। मंथली ग्रोथ के मामले में मारुति सुजुकी की इस कार को 35 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हुआ। ह्युंदै वेन्यू को छोड़कर बाकी सभी कारों की बिक्री नवंबर महीने में प्रभावित हुई। ये भी पढ़ें- हाल ही में लॉन्च Nissan Magnite के आने से अब भारतीय बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में और ज्यादा कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा, क्योंकि निसान ने 5 लाख रुपये से भी कम में मैग्नाइट लॉन्च किया है, ऐसे में हैचबैक कारों के ग्राहकों का भी मैग्नाइट की तरफ ध्यान जाएगा और आने वाले समय में कई कारों की बिक्री प्रभावित होंगी। ये भी पढ़ें-

2021 Audi R8 Panther edition unveiled, limited to 30 units December 04, 2020 at 01:16AM

Audi has unveiled the 2021 R8 Panther edition exclusively for the US market. Banking on the holiday season demand in the US, Audi will limit this special edition to just 30 units. The 2021 Audi R8 Panther edition is priced at $183,300 (Rs 1.35 crore approx.).

Electric Cars: ये बड़ी कंपनी 2021 तक अपनी 60 फीसदी कारें इलेक्ट्रिक बना लेंगी December 04, 2020 at 12:33AM

नई दिल्ली।भारत समेत दुनियाभर के देशों में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर जोर देने और फ्यूल लेस कार बनाने के प्रयासों के तहत अब कार कंपनियां इलेक्ट्रिक कार बनाने पर फोकस कर रही है। भारत में टाटा मोटर्स, ह्युंदै, एमजी, महिंद्रा, मर्सिडिज समेत अन्य कई कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हो चुकी है और आने वाले समय में कई और धांसू इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली है। इसी प्रयासों के तहत इटली की पॉप्युलर कार मेकर कंपनी Fiat Chrysler Automobiles ने ऐलान किया है कि वह अगले साल तक अपनी 60 फीसदी कारों का इलेक्ट्रिक वेरियंट लॉन्च कर देगी, जिसमें Fiat 500X और Fiat Tipo समेत अन्य कारें हैं। ये भी पढ़ें- फिएट की कोशिशभारत में फिएट की सब्सिडी Fiat India Automobiles की भी कई कारें आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वेरियंट में लॉन्च हो सकती है। हालांकि, भारत में फिएट ने कारें लॉन्च करना बंद कर दिया है और इस साल बीए6 कंप्लायंट इंजन वाले कार लॉन्च करने की सूरत में कंपनी ने किसी भी मॉडल का बीएस6 वेरियंट मार्केट में नहीं उतारा है, ऐसे में माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जोर देने की कंपनी की कोशिशों का असर भारत में भी आने वाले समय में देखने को मिल सकता है, जब कंपनी Fiat Linea और Fiat Punto समेत अन्य कारों का इलेक्ट्रिक वेरियंट यहां लॉन्च कर दे। ये भी पढ़ें- इन कंपनियों का फोकसआपको बता दूं कि Volkswagen, Honda समेत अन्य पॉप्युलर कंपनियों ने जाहिर कर दिया है कि वह आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने पर जोर देगी और ज्यादातर कारों का इलेक्ट्रिक वेरियंट जल्द ही मार्केट में आ जाएगा। इसके बाद फिएट ने भी घोषणा की है और इस बाबत उसने इलेक्ट्रिक कारों की सबसे पॉप्युलर कंपनी Tesla से हाथ मिलाया है, जहां वह यूरोप में टेस्ला की मदद से इलेक्ट्रिक कार बनाएगी। फिएट आने वाले समय में Fiat 500 electric और Fiat E-Ducato के साथ ही The Panda और The Lancia के हाइब्रिड मॉडल्स भी मार्केट में पेश करने वाली है। ये भी पढ़ें- सू फीचर्स भारत में इलेक्ट्रिक कारेंभारत में इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो टाटा मोटर्स की टाटा नेक्सॉन ईवी, एमजी की एमजी जेडएस ईवी, महिंद्रा की ई-केयूवी 100, ह्युंदै की ह्युंदै कोना इलेक्ट्रिक समेत अन्य कई कंपनियों की महंगी इलेक्ट्रिक कारें हैं, लेकिन इनकी बिक्री उतनी ज्यादा नहीं हो रही है, जितनी होनी चाहिए। इसका कारण ये है कि भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए उस तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलप नहीं हुआ है। हालांकि, सरकार इस दिशा में काफी प्रयासरत है और आने वाला समय इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का ही है। ये भी पढ़ें-

Mahindra की Thar और XUV300 समेत इन कारों का क्रैश टेस्ट सेफ्टी रेटिंग्स में जलवा December 03, 2020 at 10:29PM

नई दिल्ली।क्रैश टेस्ट सेफ्टी रेटिंग्स (Crash Test Safety Ratings) में देसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की कारों का जलवा दिख रहा है। महिंद्रा की धांसू सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Mahindra XUV300 को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार मिले हैं, वहीं Mahindra Thar और Mahindra Marazzo को 4-4 सेफ्टी रेटिंग्स दी गई हैं, जो कि इन कार के यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। महिंद्रा के साथ ही टाटा मोटर्स की काम का भी क्रैश टेस्ट में जलवा दिखता है और इनकी ज्यादातर कारों को अच्छी रेटिंग्स मिलती हैं। ये भी पढ़ें- दरअसल, भारत में कार यूजर्स अब सेफ्टी पर विशेष ध्यान देने लगे हैं, ऐसे में कार कंपनियां भी अब नई कारों में सेफ्टी फीचर्स का विशेष ध्यान रख रही है। इन सेफ्टी फीचर्स के साथ की कार की मजबूती जांचने के लिए समय समय पर Global NCAP Crash Test कराए जाते हैं और कार कंपनियों के प्रोडक्ट्स को Safety Ratings दी जाती हैं। ये भी पढ़ें- Mahindra XUV300 को 5 स्टारमहिंद्रा की धांसू सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी 300 भारत की सेफेस्ट कारों में से एक है। हाल ही में Global NCAP क्रैश टेस्ट में एक्सयूवी 300 को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में 4 स्टार मिले हैं। यह एसयूवी सिर, गर्दन और घुटने की सुरक्षा की दृष्टि से बेहतरीन है। वहीं पैसेंजर की सेफ्टी के लिहाज से भी यह कार जबरदस्त है। ये भी पढ़ें- Mahindra Thar को मिले 4 स्टारमहिंद्रा की हालिया लॉन्च नेक्स्ट जेनरेशन महिंद्रा थार को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 4 स्टार मिले हैं। जहां एडल्ट ऑक्यूपेंट कैटिगरी में थार को 17 में से 12.52 पॉइंट मिले, वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट कैटिगरी में थार को 49 में से 41.11 पॉइंट मिले। थार क्रैश सेफ्टी टेस्ट के दौरान ड्राइवर और पैसेंजर के सिर और गर्दन के साथ ही सीने को भी चोट और गहरे घाव से बचाया जा सका। ये भी पढ़ें- Mahindra Marazzo को भी 4 स्टारग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में महिंद्रा की पॉप्युलर एमपीवी मराजो को 4 स्टार मिले हैं। 7 सीटर इस एमपीवी को एडल्ट ऑक्यूपेंट कैटिगरी में 4 स्टार और एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में 2 स्टार मिले हैं। क्रैश टेस्ट के दौरान महिंद्रा मराजो में रखी डमी के सिर और गर्दन में चोटें नहीं आईं। इस कार में पैसेंजर और ड्राइवर की सेफ्टी की विशेष ध्यान रखा गया है। महिंद्रा मराजो एमपीवी के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डबल एयरबैग्स, एबीएस, एसबीआर समेत अन्य खूबियां हैं। ये भी पढ़ें-