Friday, May 29, 2020

महंगी हुईं टीवीएस की अपाचे बाइक, जानें नई कीमत May 29, 2020 at 08:11PM

नई दिल्ली पॉप्युलर बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V () और अपाचे आरटीआर 200 4V () के BS6 वेरियंट की कीमत में कंपनी ने बढ़ोतरी कर दी है। RTR 160 4V के ड्रम और डिस्क ब्रेक वेरियंट्स वेरियंट्स की कीमत में 2000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब इन दोनों वेरियंट्स की कीमत क्रमश: 102,950 रुपये और 106,000 है। वहीं 200 4V की कीमत में 2500 रुपये का इजाफा किया गया है अब इसकी कीमत 127,500 रुपये है। टीवीएस अपाचे RTR 160 4v की खूबियां BS4 वर्जन के मुकाबले BS6 इंजन के साथ आने वाली TVS Apache RTR 160 बाइक थोड़ी ज्यादा पावरफुल है। बाइक में 159.7cc, टू-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो कि 15.5bhp का पावर और 13.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक का BS4 वर्जन 14.9bhp का पावर और 13.03Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Apache RTR 200 4V की खूबियां 2020 टीवीएस अपाचे RTR 200 4V में BS6 कंप्लायंट 197.75cc का सिंगल सिलिंडर, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जिसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स है। इंजन 20.5PS का पावर और 16.80Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक ग्लास ब्लैक और पर्ल व्हाइट इन 2 कलर के साथ खरीदी जा सकती है। लो-स्पीड राइडिंड मोड GTT के साथ आती हैं दोनों बाइक दोनों ही बाइक्स में नया लो-स्पीड राइडिंड मोड GTT दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कंट्रोल्ड और स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस देता है। टीवीएस की यह दोनों बाइक नई LED हेडलाइट, नई तरीके से डिजाइन किए गए मिरर्स और फेदर टच स्मार्ट के साथ आती हैं। बीते कई हफ्तों से देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है जिसका असर सभी कार और बाइक निर्माता कंपनियों पर हुआ है। इस बीच हुए नुकसान की भरपाई के लिए कंपनियां हर संभव प्रयास कर रही है। कंपनियां कई मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं जिससे सेल को बूस्ट किया जा सके तो वहीं कुछ मॉडल्स की कीमत में इजाफा करके नुकसान की भरपाई की कोशिश कंपनियां कर रही हैं।

Volkswagen T-Roc Black Edition breaks cover May 29, 2020 at 04:48AM

साढे़ 10 लाख की नई स्पोर्ट्स बाइक, जानें खूबियां May 29, 2020 at 04:22AM

नई दिल्लीKawasaki ने भारतीय बाजार में नई बाइक लॉन्च की है। 2020 Ninja 1000SX BS6 की कीमत 10.79 लाख रुपये है। पुराने मॉडल के मुकाबले नई बाइक की कीमत 50 हजार रुपये ज्यादा है। नई बाइक दो कलर ऑप्शन में बाजार में उतारी गई है, जिनमें मेटैलिक ग्रेफाइट ग्रे/मेटैलिक डायब्लो ब्लैक और मेटैलिक ग्रेफाइट ग्रे/ एमरल्ड ब्लैज्ड ग्रीन शामिल हैं। नई निन्जा 1000SX में अपडेटेड इंजन और पहले से बेहतर फीचर दिए गए हैं। 1000SX में बीएस6 कम्प्लायंट 1,043cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, इन-लाइन 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 10,000 rpm पर 142 PS की पावर और 8,000 rpm पर 111 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें चार राइडिंग मोड्स- स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर -मिलते हैं। निन्जा 1000SX स्पोर्ट्स टूरर बाइक है। इसमें नए एलईडी हेडलाइट, सिंगल-साइड एग्जॉस्ट, 4.3-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर दिए गए हैं। इनके अलावा इस शानदार बाइक में 3-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल, कावासाकी कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन, कावासाकी इंटेलिजेंट एबीएस और कावासाकी क्विकशिफ्टर जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। बाइक में इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है। ब्रेकिंग और सस्पेंशन निन्जा 1000SX के दोनों वील्ज 17-इंच के हैं। फ्रंट में 300 mm ड्यूल-डिस्क और रियर में 250 mm सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस है। फ्रंट में 120mm वील ट्रैवल के साथ USD फोर्क्स और रियर में 144mm वील ट्रैवल के साथ गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बुकिंग शुरू कावासाकी ने नई Ninja 1000SX की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी की डीलरशिप और वेबसाइट से इस शानदार बाइक को बुक किया जा सकता है।

Volvo evaluating markets, confirms to drive in XC40 recharge in India May 29, 2020 at 03:48AM

12 नई कारें ला रहा निसान, दिखाई छोटी SUV की झलक May 29, 2020 at 02:22AM

नई दिल्ली जापान की ऑटोमेकर बड़ी प्लानिंग पर काम कर रही है। कंपनी अगले 18 महीने में 12 नई कारें लॉन्च करने की तैयारी में है। ने एक विडियो जारी कर इन नई कारों की झलक दिखाई है। इन सभी 12 नई कारों को साल 2021 खत्म होने से पहले बाजार में उतार दिया जाएगा। निसान की आने वाली 12 कारों में बहुप्रतीक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट शामिल है। टीजर विडियो में इस छोटी एसयूवी की भी झलक दिखाई गई है, जिससे इसके सिल्हूट का खुलासा हुआ है। यह निसान की कुछ ग्लोबल एसयूवी से प्रेरित लग रही है, जिनमें एक्स-ट्रेल, किक्स और ज्यूक शामिल हैं। में स्वेप्टबैक एलईडी हेडलैम्प और फ्रंट बम्पर पर L-शेप की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स हैं। टीजर से यह भी साफ हुआ है कि एसयूवी में यूजेबल रूफ रेल्स, रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, स्लोपिंग रूफलाइन और रैप अराउंड टेल-लैम्प होंगे। नीचे देखें टीजर विडियो: CMF-A मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर डिजाइन और डिवेलप की जाएगी। इसी प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल रेनॉ ट्राइबर एमपीवी में भी किया गया है। रेनॉ भी इसी प्लैटफॉर्म पर आधारित HBC कोडनाम वाली 4-मीटर से छोटी एसयूवी और LBA कोडनाम वाली नई सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार लाने वाली है। यह प्लैटफॉर्म मूल रूप से रेनॉ क्विड और दैटसन रेडी-गो वाले CMF-A प्लैटफॉर्म का मॉडिफाइड वर्जन है। हाई-एंड फीचर्स से होगी लैस रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि निसान मैग्नाइट कई हाई-एंड फीचर्स से लैस होगी। इनमें 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, फैक्ट्री फिटेड सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी निसान कनेक्ट और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर शामिल हैं। पावर निसान मैग्नाइट एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी। इसमें इंजन के दो ऑप्शन होंगे। एक 1.0-लीटर नेचुरली ऐस्परेटेड इंजन और दूसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन। नेचुरली-ऐस्परेटेड इंजन 71bhp की पावर पावर और 96Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि टर्बोचार्ज्ड इंजन 99 bhp की पावर और 160Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। टर्बो इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी होगा। सबसे सस्ती छोटी एसयूवी निसान मैग्नाइट सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी हो सकती है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसकी शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये होगी। वहीं, सीवीटी गियरबॉक्स के साथ टर्बो-पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की कीमत भी 6 लाख रुपये से कम में शुरू होने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी से होगी।

'Car sales may boom post-lockdown, not relevant to luxury segment' May 29, 2020 at 01:58AM

Mercedes-Benz India to launch 2020 GLS on June 17 May 29, 2020 at 02:11AM

GLS is the largest-SUV of Mercedes measuring more than 5m. It sits right on top of the German luxury car maker’s monocoque bodied SUVs

Renault to stay in Formula One despite job cuts May 29, 2020 at 02:10AM

आ रही नई टोयोटा फॉर्च्यूनर, जानें क्या होगा खास May 29, 2020 at 12:51AM

नई दिल्लीToyota अपनी पॉप्युलर एसयूवी Fortuner का अपडेटेड मॉडल लाने की तैयारी में है। नई Toyota Fortuner की लीक तस्वीरें पहले सामने आ चुकी हैं। अब नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 4 जून को थाईलैंड में का ग्लोबल अनवील किया जाएगा। लीक तस्वीरों से के कई डीटेल सामने आ चुके हैं। अपडेटेड मॉडल का फ्रंट लुक मौजूदा मॉडल से अलग होगा। इसमें नया फ्रंट बंपर, नई ग्रिल, एलईडी लाइट्स के साथ रिस्टाइल्ड हेडलैम्प दिए गए हैं। एसयूवी के बोनट की शेप में भी हल्के बदलाव हुए हैं। अपडेटेड फॉर्च्यूनर में 17-इंच के नए अलॉय वील्ज और रिडिजाइन्ड एलईडी टेललैम्प मिलेंगे। रियर बंपर की डिजाइन में भी हल्के बदलाव देखने को मिलेंगे। कुल मिलाकर अपडेटेड फॉर्च्यूनर की डिजाइन टोयोटा की RAV4 और Raize जैसी नई एसयूवी से प्रेरित है। कैबिन की बात करें, तो एसयूवी के अंदर ज्यादा अडवांस्ड इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ कुछ अन्य हल्के बदलाव होने की उम्मीद है। ज्यादा पावरफुल इंजन इंटरनैशनल मार्केट्स में अपडेटेड में 2.8-लीटर डीजल इंजन का ज्यादा पावरफुल वर्जन मिलेगा। कहा जा रहा है कि पावरफुल वर्जन में 200hp से ज्यादा पावर मिलेगी, जबकि अभी यह इंजन 177hp की पावर देता है। भारतीय बाजार की बात करें, तो यहां नई फॉर्च्यूनर में मौजूदा मॉडल वाले बीएस6 कम्प्लायंट 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.8-लीटर डीजल इंजन ही मिलने की उम्मीद है। भारत में कब लॉन्च होगी नई फॉर्च्यूनर? फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को सबसे पहले थाईलैंड में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद एसयूवी अन्य इंटरनैशनल मार्केट्स में उतारी जाएगी। भारतीय बाजार में नई फॉर्च्यूनर के अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इससे पहले कंपनी भारत में फॉर्च्यूनर के मौजूदा मॉडल का 'स्पेशल एडिशन' लाने की तैयारी में है।

Volkswagen showcases coupe-shaped Nivus SUV May 28, 2020 at 11:50PM

Nivus draws its power from three-cylinder 200 TSI, with direct fuel injection engine that delivers a maximum power up to 126 PS and 288 Nm of torque, when fuelled with ethanol and comes mated to a six-speed automatic transmission gearbox.

Squad Solar City Car updated with doors and airconditioning options May 28, 2020 at 11:28PM

स्प्लेंडर, पैशन, प्लैटिना... 110cc वाली बेस्ट बाइक May 28, 2020 at 10:53PM

नई दिल्लीबीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के साथ ही कुछ टू-वीलर कंपनियों ने 100-110cc सेगमेंट से दूरी बना ली है। सुजुकी और यामाहा अब सिर्फ परफॉर्मेंस बाइक्स पर फोकस कर रही हैं। हालांकि, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और टीवीएस जैसी कंपनियां अभी भी 100-110 सीसी की कई बाइक ऑफर कर रही हैं। वहीं, होंडा अपनी ड्रीम सीरीज को बीएस6 अवतार में ला सकती है। अगर आप 110cc की बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इस लिस्ट पर नजर डालें। यहां हम आपको मार्केट में मौजूद बीएस6 कम्प्लायंट 110cc बाइक्स के बारे में बता रहे हैं।

हीरो मोटोकॉर्प की इस पॉप्युलर बाइक में 113cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 9 hp की पावर और 9.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक दो वेरियंट- डिस्क और ड्रम में उपलब्ध है। ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत 65,740 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरियंट 67,940 रुपये है।

हीरो की यह बाइक भी 110सीसी सेगमेंट में उपलब्ध है। इसमें 113.2cc का इंजन दिया गया है, जो 9 bhp की पावर और 9.89 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सेल्फ स्टार्ट और डिस्क ब्रेक से लैस इस बाइक की कीमत 67,900 रुपये है।

110 सीसी सेगमेंट में यह बाइक भी काफी पसंद की जाती है। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट 109.7 cc का इंजन है, जो 8.08 bhp की पावर और 8.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक तीन वेरियंट में उपलब्ध है, जिनमें बेस, ड्रम और डिस्क शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमश: 59742 रुपये, 62742 रुपये और 65742 रुपये है।

टीवीएस की यह बाइक भी 110 सीसी सेगमेंट में उपलब्ध है। इसमें दिया गया 109.7cc इंजन 8.08 bhp की पावर और 8.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। स्टार सिटी प्लस के मोनो टोन वेरियंट की कीमत 62,784 रुपये और ड्यूल टोन वेरियंट की 63,284 रुपये है।

इस लिस्ट में टीवीएस की यह बाइक भी शामिल है। इसमें 8.08 bhp की पावर और 8.7 Nm टॉर्क जेनरेट करने वाला 109.7cc इंजन दिया गया है। यह बाइक दो वेरियंट में उलब्ध है। टीवीएस स्पोर्ट के किक स्टार्ट वेरियंट की कीमत 52,500 रुपये, जबकि सेल्फ स्टार्ट वेरियंट की 59,675 रुपये है।

110 सीसी सेगमेंट में आने वाली बजाज की इस बाइक में 115.45 cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 8.6 PS की पावर और 9.81 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सीटी 110 के किक स्टार्ट वेरियंट की कीमत 46,912 रुपये और इलेक्ट्रिक स्टार्ट की कीमत 51,520 रुपये है।

पढ़ें: ₹3 लाख से कम में आई नई कार, जानें पूरी डीटेल

बजाज की इस बाइक में भी 115.45 cc वाला इंजन है, जो 8.6 PS की पावर और 9.81 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। डिस्क ब्रेक के साथ आने वाली प्लैटिन एच-गियर की कीमत 60,550 है।


पढ़ें: मारुति का धांसू ऑफर, 899 रुपये EMI पर नई कार


Largest electric aircraft completes successful flight May 28, 2020 at 10:43PM

Nissan aims to turn the table, unveils 4-year plan May 28, 2020 at 10:42PM

Skoda merges Connect, OneApp; unified app set to enhance user convenience May 28, 2020 at 11:42PM

Watch: World's largest electric aircraft makes successful flight May 28, 2020 at 10:03PM

Renault to restructure factories, confirms 15,000 job cuts May 28, 2020 at 08:25PM

Volkswagen pumps 2 billion euro into China electric vehicle bet May 28, 2020 at 08:25PM

Volkswagen said it will invest 1 billion euro to take a 50% stake in the state-owned parent of Anhui Jianghuai Automobile Group (JAC Motors), also raising its stake in an existing electric vehicle joint venture with JAC to 75% from 50%.

Covid impact: World's largest airbag-maker sees April sales tumble May 28, 2020 at 08:51PM