नई दिल्ली।Upcoming Car Launch India: फरवरी 2022 का आखिरी हफ्ता लगभग शुरू हो चुका है और इस महीने में कुल 7 दिन बचे हैं, लेकिन ये सात दिन इंडयन कार मार्केट के लिए बेहद अहम हैं, जहां हैचबैक और सेडान सेगमेंट की दो जबरदस्त कारें लॉन्च होने वाली हैं। जी हां, इस हफ्ते 23 तारीख को मारुति सुजुकी अपनी प्रीमियम हैचबैक नई मारुति बलेनो फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है। वहीं सेडान सेगमेंट में स्कोडा ऑटो इंडिया 28 फरवरी को स्कोडा स्लाविया लॉन्च करने वाली है। तो चलिए, आज हम आपको अगले 7 दिनों के अंदर लॉन्च होने वाली इन दो धांसू कारों की संभावित कीमत के साथ ही सभी खासियत के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- 2022 नई मारुति बलेनो फेसलिफ्टनई बलेनो फेसलिफ्ट में मौजूदा बलेनो को मुकाबले काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें ढेर सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। नई बलेनो को सिग्मा, डेल्टा, जेटा, जेटा (ऑप्शनल), अल्फा, अल्फा (ऑप्शनल) जैसे ट्रिम लेवल के 11 वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। बलेनो फेसलिफ्ट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा। बाद बाकी इसमें हेड-अप डिस्प्ले, स्मार्टप्ले प्रो प्लस टेक्नॉलजी, 30 से ज्यादा कार कनेक्टेड फीचर्स, 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 360 डिग्री व्यू कैमरा के साथ ही 6 एयरबैग्स समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। नई बलेनो की कीमत 7 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। ये भी पढ़ें- स्कोडा स्लाविया की कीमत-खासियतभारत में होंडा सिटी, मारुति सिआज और ह्यूंदै वरना जैसी मिडसाइज प्रीमियम सेडान को टक्कर देने के लिए आगामी 28 फरवरी को स्कोडा स्लाविया लॉन्च हो रही है। MQB A0 IN प्लैटफॉर्म पर डिवेलप स्लाविया को Active, Ambition और Style जैसे 3 वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा और इसके कैंडी वाइट, ब्रिलिएंट सिल्वर, कार्बन स्टील, टोरनैडो रेड और क्रिस्टल ब्लू जैसे कलर ऑप्शंस हैं। इस सेडान में 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर एसी वेंट्स, यूएसबी चार्जिंग स्मार्टफोन पॉकेट और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही एबीएस, मल्टी कोलाइजन ब्रेकिंग, आइसोफिक्स माउंट, ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी माउंटेन जैसे सेफ्टी फीचर्स दिखेंगे। स्कोडा स्लाविया की भारत में कीमत 12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। ये भी पढ़ें-