Monday, March 22, 2021

इस होली खरीदें 3 लाख रुपये से सस्ती कार और पाएं 45000 रुपये तक की भारी छूट, पढ़ें ऑफर March 22, 2021 at 06:51PM

नई दिल्ली। अगर होली से पहले आप एक नई कार खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 3 लाख रुपये से कम है, तो यह महीना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल इस महीने मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और Datsun अपनी कई कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। इसी कड़ी में और Alto भी शामिल हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये से भी कम है। आज हम आपको इन दोनों ही कारों पर दिए जा रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनके फीचर्स और कीमतों के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... Datsun Redi-Go ऑफर: कुल डिस्काउंट 45,000 रुपये
कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
15,000 रुपये 15,000 रुपये तक 15,000 रुपये
  • इंजन: Datsun Redi-Go भारतीय बाजार में 0.8-लीटर और 1-लीटर इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
  • परफॉर्मेंस: इसका 0.8-लीटर इंजन 5678 आरपीएम पर 54 PS की पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, इसका 1-लीटर इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क पैदा करता है।
  • ट्रांसमिशन: इसका इंजन 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
  • कीमत- भारतीय बाजार में Datsun Redi-Go की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.86 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 4.82 लाख रुपये तक जाती है।
Maruti Suzuki Alto ऑफर: कुल डिस्काउंट 39,000 रुपये
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
20,000 रुपये 15,000 रुपये तक 4,000 रुपये
  • इंजन: Maruti Suzuki Alto में पावर के लिए 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, BS-6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है।
  • परफॉर्मेंस: इसकी पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 48PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
  • ट्रांसमिशन: Alto का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
  • कीमत: Maruti Suzuki Alto की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये है।

नए अवतार में लॉन्च हुई RE Interceptor INT 650 और Continental GT 650, देखें कीमत March 22, 2021 at 07:34AM

नई दिल्ली।Royal Enfield ने अपनी दो 650cc सेगमेंट की दो धांसू बाइक Interceptor INT 650 Twin और Continental GT 650 Twin को नए अवतार में लॉन्च किया है। रॉयल एनफील्ड ने इन दोनों बाइक के 2021 मॉडल से पर्दा उठा दिया है, जो कि 5 नए कलर ऑप्शंस में हैं। Interceptor 650 के सिंगल टोन कलर वेरिएंट को भारत में 2.75 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं इसके डुअल कलर टोन ऑप्शन की कीमत 2.83 लाख रुपये है। इस बाइक के Chrome Mark 2 वेरिएंट की कीमत 2.97 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- RE Continental GT 650 के सिंगल टोन वेरिएंट की कीमत 2.91 लाख रुपये, डुअल टोन वेरिएंट की कीमत 2.99 लाख रुपये और chrome Mister Clean वेरिएंट की कीमत 3.13 लाख रुपये है। ये सभी एक्स-शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें- देखें खास बदलावकंपनी ने इन दोनों बाइक्स के कस्टमाइजेशन के ऑप्शन भी दिए हैं, जिससे आप अपनी फेवरेट बाइक को मनचाहा लुक दे सकते हैं। Make it Yours (MiY) ऑप्शन में आप सीट, टूरिंग मिरर, फ्लाईस्क्रीन, संप गार्ड समेत कई अन्य पार्ट्स को आप कस्टमाइज कर सकते हैं, जिससे लुक और स्टाइल के साथ ही बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस पा सकते हैं। हालांकि, जैसा अनुमान लगाया जा रहा था कि इन दोनों बाइक्स के अपग्रेडेड यानी 2021 मॉडल में ट्रिपर नेविगेशन दिया जाएगा, वैसा हुआ नहीं। कंपनी ने इस दोनों धांसू बाइक्स में किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है। ये भी पढ़ें- कौन-कौन से नए कलर में? Royal Enfield Interceptor 650 को Canyon Red और Ventura Blue जैसे दो स्टैंडर्ड सिंगल टोन कलर के साथ ही Downtown Drag और Sunset Strip जैसे दो कस्टम डुअल कलर टोन के साथ भी लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही इस बाइक को chrome Mark 2 के अपडेटेड वर्जन में भी लॉन्च किया गया है। Interceptor 650 पहले ही अपेक्षा अब भी Orange Crush और Baker Express कलर्स में उपलब्ध है, ऐसे में खरीदने वालों के पास अब काफी सारे कलर ऑप्शंस उपलब्ध हैं। ये भी पढ़ें- Royal Enfield Continental GT 650 2021 को Dux Deluxe और Ventura Storm जैसे सिंगल कलर टोन के साथ ही क्रोम वेरिएंट में Mister Clean के अपडेटेड वर्जन में पेश किया गया है। बाकी सिंगल टोन कलर ऑप्शन में Rocker Red और British Racing Green भी है, जिसे देखकर आपको अच्छा लगेगा। कंपनी ने Interceptor 650 के सिंगल टोन कलर वेरिएंट में रिम्स और मडगार्ड को भी ब्लैक कलर में पेश किया है। ये भी पढ़ें-

Maruti Suzuki की 15 कारों में किसे सबसे ज्यादा पसंद कर रहे ग्राहक, पढ़ें फरवरी महीने की पूरी लिस्ट March 22, 2021 at 04:12AM

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सभी गाड़ियों की फरवरी महीने की सेल्स रिपोर्ट आ गई है। ऐसे में आज हम आपको मारुति की सभी 15 कारों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें Nexa की कारें भी शामिल हैं। हम आपको इन कारों की फरवरी 2020 और जनवरी महीने में हुई बिक्री के बारे में भी बताएंगे। ताकी, आप यह जान सकें कि पिछले साल और जनवरी 2021 की तुलना में इन कारों को इस साल फरवरी महीने में कितना पसंद किया गया। तो डालते हैं एक नजर... पिछले साल की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
नंबर मारुति की कारें फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Maruti Suzuki Swift 20,264 18,696 8 फीसदी बढ़ी बिक्री
2 Maruti Suzuki Baleno 20,070 16,585 21 फीसदी बढ़ी बिक्री
3 Maruti Suzuki Wagon R 18,728 18,235 3 फीसदी बढ़ी बिक्री
4 Maruti Suzuki Alto 16,919 17,921 6 फीसदी घटी बिक्री
5 Maruti Suzuki Dzire 11,901 7,296 63 फीसदी बढ़ी बिक्री
6 Maruti Suzuki Eeco 11,891 11,227 6 फीसदी बढ़ी बिक्री
7 Maruti Suzuki Vitara Brezza 11,585 6,866 69 फीसदी बढ़ी बिक्री
8 Maruti Suzuki Ertiga 9,774 11,782 17 फीसदी घटी बिक्री
9 Maruti Suzuki S-Presso 7,040 9,578 26 फीसदी घटी बिक्री
10 Maruti Suzuki Celerio 6,214 6,104 2 फीसदी बढ़ी बिक्री
11 Maruti Suzuki Ignis 3,340 2,912 15 फीसदी बढ़ी बिक्री
12 Maruti Suzuki XL6 3,020 3,886 22 फीसदी घटी बिक्री
13 Maruti Suzuki S-Cross 2,505 0 -
14 Maruti Suzuki Ciaz 1,510 2,544 41 फीसदी घटी बिक्री
15 Maruti Suzuki Gypsy 0 70 100 फीसदी घटी बिक्री
पिछले महीने की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
नंबर मारुति की कारें फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Maruti SuzukiSwift 20,264 17,180 18 फीसदी बढ़ी बिक्री
2 Maruti SuzukiBaleno 20,070 16,648 21 फीसदी बढ़ी बिक्री
3 Maruti Suzuki Wagon R 18,728 17,165 9 फीसदी बढ़ी बिक्री
4 Maruti Suzuki Alto 16,919 18,260 7 फीसदी घटी बिक्री
5 Maruti Suzuki Dzire 11,901 15,125 21 फीसदी घटी बिक्री
6 Maruti Suzuki Eeco 11,891 11,680 2 फीसदी बढ़ी बिक्री
7 Maruti Suzuki Vitara Brezza 11,585 10,623 9 फीसदी बढ़ी बिक्री
8 Maruti Suzuki Ertiga 9,774 9,565 2 फीसदी बढ़ी बिक्री
9 Maruti Suzuki S-Presso 7,040 6,893 2 फीसदी बढ़ी बिक्री
10 Maruti Suzuki Celerio 6,214 6,963 11 फीसदी घटी बिक्री
11 Maruti Suzuki Ignis 3,340 3,584 13 फीसदी घटी बिक्री
12 Maruti Suzuki XL6 3,020 3,119 3 फीसदी घटी बिक्री
13 Maruti Suzuki S-Cross 2,505 580 332 फीसदी बढ़ी बिक्री
14 Maruti Suzuki Ciaz 1,510 1,347 12 फीसदी बढ़ी बिक्री
15 Maruti Suzuki Gypsy 0 0 -
फरवरी 2021 में मारुति सुजुकी की कारों के कुल 1,44,761 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, फरवरी 2020 में कुल 1,33,702 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। पिछले साल के फरवरी महीने की तुलना में कंपनी की कारों की बिक्री में 8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, जनवरी महीने की तुलना में मारुति सुजुकी की बिक्री में 4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। बता दें कि जनवरी 2021 में मारुति की 1,39,002 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी।

कौन है Tata की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, पढ़ें फरवरी महीने की टॉप-9 लिस्ट March 22, 2021 at 01:31AM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सभी गाड़ियों की फरवरी महीने की सेल्स रिपोर्ट आ गई है। ऐसे में आज हम आपको टाटा की सभी 9 कारों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इन कारों की फरवरी 2020 में हुई बिक्री के बारे में भी बताएंगे। ताकी, आप यह जान सकें कि पिछले साल की तुलना में इन कारों को इस साल फरवरी महीने में कितना पसंद किया गया। तो डालते हैं एक नजर... पिछले साल की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
नंबर टाटा की कारें फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Tata Nexon 7,929 3,894 104 फीसदी बढ़ी बिक्री
2 Tata Altroz 6,832 2,806 143 फीसदी बढ़ी बिक्री
3 Tata Tiago 6,787 3,921 73 फीसदी बढ़ी बिक्री
4 Tata Harrier 2,030 641 217 फीसदी बढ़ी बिक्री
5 Tata Tigor 1,939 782 148 फीसदी बढ़ी बिक्री
6 Tata Safari 1,707 0 -
7 Tata Bolt 0 43 100 फीसदी घटी बिक्री
8 Tata Zest 0 191 100 फीसदी घटी बिक्री
9 Tata Hexa 0 152 100 फीसदी घटी बिक्री
पिछले महीने की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
नंबर टाटा की कारें फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Tata Nexon 7,929 8,225 104 फीसदी बढ़ी बिक्री
2 Tata Altroz 6,832 7,378 143 फीसदी बढ़ी बिक्री
3 Tata Tiago 6,787 6,909 73 फीसदी बढ़ी बिक्री
4 Tata Harrier 2,030 2,443 217 फीसदी बढ़ी बिक्री
5 Tata Tigor 1,939 2,025 148 फीसदी बढ़ी बिक्री
6 Tata Safari 1,707 - -
7 Tata Bolt 0 - -
8 Tata Zest 0 - -
9 Tata Hexa 0 - -
फरवरी 2021 में टाटा मोटर्स की कारों के कुल 27,224 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, फरवरी 2020 में कुल 12,430 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में कंपनी की कारों की बिक्री में 119 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, जनवरी महीने की तुलना में टाटा मोटर्स की बिक्री में 1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बता दें कि जनवरी 2021 में टाटा मोटर्स की 26,980कारों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। Source: AutoPunditz

इस होली Nexa की इन 5 धांसू कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, 67000 रुपये तक की होगी बचत March 22, 2021 at 03:18AM

नई दिल्ली। होली से पहले मारुति सुजुकी () अपने ग्राहकों को नेक्सा (Nexa) की प्रीमियम कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है। बता दें कि Nexa, मारुति की प्रीमियम डीलरशिप चैन है। अगर आप इस महीने Nexa की कारों को खरीदते हैं, तो आपको 67,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। इस महीने Nexa की जिन कारों पर डिस्काउंट मिल रहा है उनमें Baleno, Ignis, XL6 और Ciaz शामिल हैं। हम आपको इन कारों पर दिए जा रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... (SIGMA वेरिएंट): कुल डिस्काउंट 34,000 रुपये
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
10,000 रुपये 10,000 रुपये तक 4,000 रुपये
इस पर होली बुकिंग और रिटेल स्कीम के तहत 10,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Baleno (SIGMA वेरिएंट के अलावा): कुल डिस्काउंट 29000 रुपये
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
10,000 रुपये 10,000 रुपये तक 4,000 रुपये
इस पर होली बुकिंग और रिटेल स्कीम के तहत 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Maruti Suzuki NEXA Ciaz कुल डिस्काउंट 40,000 रुपये
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
10,000 रुपये 20,000 रुपये तक 10,000 रुपये
: कुल डिस्काउंट 29,000 रुपये
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
10,000 रुपये 15,000 रुपये तक 4,000 रुपये
इस पर होली बुकिंग और रिटेल स्कीम के तहत 10,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। : कुल डिस्काउंट 14,000 रुपये
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
- रुपये 10,000 रुपये तक 4,000 रुपये
(SIGMA वेरिएंट) : कुल डिस्काउंट 67,000 रुपये
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
37,000 रुपये की कीमत का फ्री किट 20,000 रुपये तक 10,000 रुपये
Maruti Suzuki NEXA S-Cross (SIGMA वेरिएंट के अलावा): कुल डिस्काउंट 45,000 रुपये
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
15,000 रुपये 20,000 रुपये तक 10,000 रुपये
नोट- मारुति सुजुकी की NEXA की तरफ से दिया जा रहा यह ऑफर सीमित समय के लिए है। इसके अलावा यह ऑफर अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकता है।

Maruti Suzuki to raise prices to tackle higher costs March 22, 2021 at 03:17AM

Maruti Suzuki India Ltd will raise prices for different car models in April, its second increase in 2021, due to a rise in various input costs, the automaker said on Monday.

Royal Enfield 650 Twins flaunt 10 new colour schemes March 22, 2021 at 03:06AM

Royal Enfield on Monday launched 9 new colour schemes for the 650 Twins. The bikemaker also reintroduced a previous colour scheme - Rocker Red - for the Continental GT.

Audi S5 Sportback फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, 4.5 सेकंड में 100 kmph की पकड़ती है रफ्तार March 22, 2021 at 01:30AM

नई दिल्ली। Sportback फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो गई है। ऑडी इंडिया () ने अपनी इस नई कार को भारतीय बाजार में 79.06 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। जमर्नी की दिग्गज कार निर्माता भारत में इसकी बिक्री कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के जरिए करेगी। लॉन्च के बाद Audi S5 Sportback का भारतीय बाजार में BMW M340i xDrive और Mercedes-AMG C 43 जैसी फ्लैगशिप कारों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। बता दें कि कंपनी पिछले काफी समय से भारत में अपनी पेट्रोल इंजन वाली कारों की संख्या बढ़ाने की बात कहती आ रही है। ने अपनी S5 Sportback को ग्लोबली 2019 Frankfurt Motor Show में पेश किया था। Audi S5 Sportback के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 3-लीटर का V6 TFSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है।इसका इंजन 349 bhp की मैक्सिमम पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। रफ्तार की बात करें, तो यह कार महज 4.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। Audi ने S5 Sportback का फेसलिफ्ट अवतार भारत में लॉन्च किया है। इसकी डिजाइन और लुक की बात करें, तो इस फेसलिफ्ट S5 स्पोर्टबैक में अग्रेसिव लुक के साथ स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है। इसमें 19 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें नए LED हेडलैंप्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। इसके साथ इसमें LED DRLs दिए गए हैं। इसमें रिवाइज्ड सिंगल-फ्रेम ग्रिल और स्लोपिर रूफलाइन दिया गया है। इसमें कई हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं। इनमें 10.1-इंच का MMI इंफोटेनमेंट सिस्टम, वर्चुअल कॉकपिट, फ्लैट बटन स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। Audi S5 Sportback फेसलिफ्ट में 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रोटर ग्रे अलकेनट्रा और लेदर स्पोर्ट्स सीट्स के साथ S एमबॉसिंग और फैनटास्टिक 19-स्पीकर Bang एंड Olufsen साउंड सिस्टम दिया गया है।

Jeep Magneto hints at Wrangler EV arrival March 22, 2021 at 12:52AM

Jeep Wrangler Magneto EV concept is breaking the internet and the SUV will begin trials in Utah, US soon for the 2021 Easter Jeep Safari. Wrangler Magneto EV is one of four new concepts to be introduced in the annual event.

होली से पहले भारत में लॉन्च हुईं ये धांसू बाइक्स, कीमत 53,920 से शुरू March 21, 2021 at 09:14PM

अगर होली से पहले आप एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपकी बड़ी मदद कर सकती है। आज हम आपको उन 6 बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। हालांकि, इनमें से ज्यादातर बाइक्स या तो अपडेट वर्जन हैं या स्पेशल एडिशन हैं। आज हम आपको इन बाइक्स के फीचर्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इस होली कौन बनेगी आपके सपनों की बाइक। तो डालते हैं एक नजर...

आज हम आपको उन 6 बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं।


होली से पहले भारत में लॉन्च हुईं ये 6 धांसू बाइक्स, कीमत 53,920 से शुरू

अगर होली से पहले आप एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपकी बड़ी मदद कर सकती है। आज हम आपको उन 6 बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। हालांकि, इनमें से ज्यादातर बाइक्स या तो अपडेट वर्जन हैं या स्पेशल एडिशन हैं। आज हम आपको इन बाइक्स के फीचर्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इस होली कौन बनेगी आपके सपनों की बाइक। तो डालते हैं एक नजर...



2021 TVS Star City Plus
2021 TVS Star City Plus

2021 TVS Star City Plus में रेड ब्लैक डुअल टोन कलर स्कीम दिया गया है। इसमें ETFi या Eco-Thrust फ्यूल इंजेक्शन तकनीक दी गई है, जिससे अब यह बाइक पहले की तुलना में 15 फीसदी तक ज्यादा फ्यूल इफीशियंट (माइलेज देगी) हो गई है। इसमें 110 सीसी, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7,350 आरपीएम पर 8.08 bhp की पावर और 4,500 आरपीएम पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

भारतीय बाजार में 2021 TVS Star City Plus के Roto Petal डिस्क ब्रेक्स की एक्स-शोरूम कीमत 68,465 रुपये है।



Bajaj Platina 100 ES
Bajaj Platina 100 ES

Bajaj Platina 100 के ES वेरिएंट में आरामदायक यात्रा के लिए स्प्रिंग-इन-स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। इसमें ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं। झटकों से बचने के लिए इसमें पहले की तुलना में 20 फीसदी बड़ा फ्रंट और रियर सस्पेंशन दिया गया है। इसके अलावा इसमें एलईडी DRL हेडलैंप और बेहतर ग्रिप के लिए चौड़े रबड़ फुटपैड्स दिए गए हैं। Bajaj Platina 100 में 102 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, DTS-i इंजन दिया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.3 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।

भारतीय बाजार में Platina 100 Electric Start की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 53,920 रुपये है।



Bajaj Platina 110 ABS
Bajaj Platina 110 ABS

नई Platina 110 अब एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर से लैस हो गई है। यह इस सेगमेंट में एकमात्र ऐसी बाइक है, जिसमें एबीएस फीचर मिलता है। इसके फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट की सबसे सुरक्षित मोटरसाइकिल हो गई है। इसमें पहले के मुकाबले 20 फीसदी लंबा फ्रंट और रियर (नाइट्रॉक्स के साथ) सस्पेंशन दिया गया, जिससे गड्ढों और खराब सड़कों पर कम झटका लगेगा। इसमें इंटीग्रेटेड DRL के साथ LED हेडलैंप ABS- इंडीकेट करने वाला एनालॉग स्पीडोमीटर दिया गया है।

Bajaj Platina 110 ABS की भारतीय बाजार में 65,920 रुपये एक्स-शोरूम कीमत है।



2021 TVS Apache RTR 160 4V
2021 TVS Apache RTR 160 4V

2021 TVS Apache RTR 160 4V भारतीय बाजार में ड्रम और डिस्क ब्रेक दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है। पुराने मॉडल की तुलना में इसके 2021 मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं। नया मॉडल पहले की तुलना में 2 किलोग्राम हल्का है। इसके मैक्सिमम पावर को 1.5 bhp और टॉर्क को 0.6 Nm बढ़ाया गया है, जिसके बाद यह इस सेगमेंट में सबसे पावरफुल बाइक बन गई है। इसके डिस्क वेरिएंट का वजन 147 किलोग्राम और ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 145 किलोग्राम है।

2021 TVS Apache RTR 160 4V के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,270 रुपये है। जबकि, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,10,320 रुपये है।



2021 Bajaj Pulsar 180
2021 Bajaj Pulsar 180

Bajaj Pulsar 180 में 178.6 सीसी,4-स्ट्रोक, SOHC 2-वाल्व, एयर कूल्ड, बीएस6 कम्प्लायंट वाला DTS-i Fi इंजन दिया है, जो 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Bajaj Pulsar 180 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,904 रुपये है।



Yamaha FZ Series
Yamaha FZ Series

Yamaha FZ-FI और 2021 Yamaha FZS-FI में 149सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 12.4PS का मैक्सिमम पावर और 13.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इनमें 5-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स दिया गया है।

2021 Yamaha FZ-FI की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,03,700 रुपये है। वहीं, 2021 Yamaha FZS-FI की कीमत 1,07,200 रुपये है।




Days after Skoda Kushaq, Volkswagen set to unveil Taigun March 21, 2021 at 09:27PM

Volkswagen Taigun, like its cousin Kushaq, is expected to range between Rs 9.5 lakh – Rs 17 lakh (ex-showroom). The pricing is quite aggressive compared to the competitive rivals like Hyundai Creta, Kia Seltos, Renault Duster and Nissan Kicks.

Maruti Suzuki shortlists three new startups under innovation initiative March 21, 2021 at 08:45PM

Maruti Suzuki India (MSI) on Monday said it has shortlisted three new startups as part of its Mobility and Automobile Innovation Lab (MAIL) programme. The company said this initiative is more than just a startup accelerator as it aims to create a suitable environment to nurture, foster and guide the early-stage startups