Tuesday, February 2, 2021

Mahindra XUV300 का पेट्रोल AMT मॉडल भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें February 02, 2021 at 09:16PM

नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का पेट्रोल AMT वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की तरफ से इसके नए वर्जन को ऑटोशिफ्ट ट्रांसमिशन (AutoShift Transmission) कहा जा रहा है। ग्राहकों को AMT वर्जन इस सबकॉम्पैक्ट के W6 वेरिएंट में मिलेगा, जिसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.55 लाख रुपये है। बता दें कि XUV300 के टॉप स्पेसिफिकेशन वेरिएंट W8(O) में अब कंपनी का नया BlueSense Plus कनेक्टेड एसयूवी तकनीक मिलता है। इसमें इमबेड सिम दिया गया है। इसका सिस्टम 40 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस है। Mahindra XUV300 AMT पेट्रोल की बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी इसकी बिक्री 15 फरवरी या इसके बाद से शुरू करेगी। Mahindra XUV300 के पेट्रोल AMT में पावर के लिए मौजूदा 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मैनुअल मोड, हिल स्टार्ट असिस्ट, ESC, और कई अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके मैनुअल वर्जन में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 114 bhp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। भारत की सबसे सुरक्षित कार Mahindra की XUV300 देश की सबसे सुरक्षित कार है। इसे Global NCAP की तरफ से इसे 5 स्टार रेटिंग दी गई है। Global NCAP की तरफ से किए गए क्रैश टेस्ट के दौरान इसे एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 4 स्टार रेटिंग दी गई है। इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को क्रैश टेस्ट में एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 16.42 अंक और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से 37.44 अंक मिले। इन सुरक्षा फीचर्स से है लैस Mahindra की XUV300 में सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है।

22.05 kmpl का जबरदस्त माइलेज देने वाली इस कार को खूब पसंद कर रहे ग्राहक, कीमत 3 लाख रुपये से कम February 02, 2021 at 06:26PM

आज हम आपके लिए एक ऐसी कार लेकर आए हैं, जिसे पिछले साल सबसे ज्यादा खरीदा गया। खास बात यह है कि इस कार को इस साल भी उतना ही पसंद किया जा रहा है। यही कारण है कि यह कार साल के पहले महीने में ही देश की बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम कर चुकी है। चलिए सारे सस्पेंस खत्म करते हैं। हम जिस कार की बात कर रहे हैं, उसका नाम Maruti Suzuki Alto है। हम आपको इसकी कीमत और माइलेज के साथ इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स और जनवरी महीने में हुई बिक्री के बारे में भी बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर…

Maruti Suzuki Alto ने इस साल के पहले महीने में भी बेस्ट सेलिंग का खिताब अपने नाम कर लिया है


22.05 kmpl का जबरदस्त माइलेज देने वाली इस कार को खूब पसंद कर रहे ग्राहक, कीमत 3 लाख रुपये से कम

आज हम आपके लिए एक ऐसी कार लेकर आए हैं, जिसे पिछले साल सबसे ज्यादा खरीदा गया। खास बात यह है कि इस कार को इस साल भी उतना ही पसंद किया जा रहा है। यही कारण है कि यह कार साल के पहले महीने में ही देश की बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम कर चुकी है। चलिए सारे सस्पेंस खत्म करते हैं। हम जिस कार की बात कर रहे हैं, उसका नाम Maruti Suzuki Alto है। हम आपको इसकी कीमत और माइलेज के साथ इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स और जनवरी महीने में हुई बिक्री के बारे में भी बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर…



Maruti Suzuki Alto: कीमत और माइलेज
Maruti Suzuki Alto: कीमत और माइलेज

Maruti Suzuki Alto की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Alto के पेट्रोल मॉडल में 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता। वहीं, इसका सीएनजी वेरिएंट 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है।



Maruti Suzuki Alto: परफॉर्मेंस
Maruti Suzuki Alto: परफॉर्मेंस

Maruti Suzuki Alto की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, BS-6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 48PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। Alto का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।



Maruti Suzuki Alto: ​डायमेंशन, सीटिंग और फ्यूल क्षमता
Maruti Suzuki Alto: ​डायमेंशन, सीटिंग और फ्यूल क्षमता

Maruti Alto की लंबाई 3445 मिलीमीटर, चौड़ाई 1515 मिलीमीटर और ऊंचाई 1475 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2360 मिलीमीटर है।

Maruti Alto में एक साथ पांच लोग बैठ सकते हैं। वहीं, इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।



Maruti Suzuki Alto: ​बेस्ट सेलिंग कार
Maruti Suzuki Alto: ​बेस्ट सेलिंग कार

Maruti Suzuki Alto की जनवरी 2021 में 18,2600 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, जनवरी 2020 में इसे 18,914 ग्राहकों ने खरीदा था। पिछले साल की तुलना में इस जनवरी महीने में इसे 3 फीसदी ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा है।



भारत में पूरे किए 20 साल
भारत में पूरे किए 20 साल

Maruti Alto ने पिछले साल ही भारत में अपने 20 साल पूरे कर लिए थे। कंपनी ने इसे साल 2000 में लॉन्च किया था, जिसके बाद साल 2004 में ही यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई थी। खास बात यह है कि पिछले 16 सालों Alto हर साल बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम करते आई है।




नए साल में इन 10 कारों को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं भारतीय ग्राहक, आपकी पसंद कौन? February 02, 2021 at 06:05AM

नए साल के पहले महीने की टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची हमारे पास आ गई है। नए साल में भी मारुति सुजुकी की कारों का एक तरफा दबदबा देखने को मिल रहा है। इसके अलावा ह्यूदै की कारों को भी भारतीय ग्राहकों का भरपूर साथ मिला है। आज हम आपको जनवरी महीने की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों के नाम और उनकी बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में इन कारों को इस साल कितना पसंद या नापसंद किया गया है। तो डालते हैं एक नजर...

नए साल में भी टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों में मारुति सुजुकी की कारों का एक तरफा दबदबा देखने को मिल रहा है।


नए साल में इन 10 कारों को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे भारतीय ग्राहक, आपकी पसंद कौन?

नए साल के पहले महीने की टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची हमारे पास आ गई है। नए साल में भी मारुति सुजुकी की कारों का एक तरफा दबदबा देखने को मिल रहा है। इसके अलावा ह्यूदै की कारों को भी भारतीय ग्राहकों का भरपूर साथ मिला है। आज हम आपको जनवरी महीने की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों के नाम और उनकी बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में इन कारों को इस साल कितना पसंद या नापसंद किया गया है। तो डालते हैं एक नजर...



नंबर 1- Maruti Suzuki Alto
नंबर 1- Maruti Suzuki Alto

जनवरी 2021 में इसके 18,2600 यूनिट्स की बिक्री हुई

जनवरी 2020 में इसके 18,914 यूनिट्स की बिक्री हुई थी

3 फीसदी साल दर साल बिक्री घटी



नंबर 2- Maruti Suzuki Swift
नंबर 2- Maruti Suzuki Swift

जनवरी 2021 में इसके 17,180 यूनिट्स की बिक्री हुई

जनवरी 2020 में इसके 19,981 यूनिट्स की बिक्री हुई थी

14 फीसदी साल दर साल बिक्री घटी



नंबर 3- Maruti Suzuki Wagon R
नंबर 3- Maruti Suzuki Wagon R

जनवरी 2021 में इसके 17,165 यूनिट्स की बिक्री हुई

जनवरी 2020 में इसके 15,232 यूनिट्स की बिक्री हुई थी

13 फीसदी साल दर साल बिक्री बढ़ी



नंबर 4- Maruti Suzuki Baleno
नंबर 4- Maruti Suzuki Baleno

जनवरी 2021 में इसके 16,648 यूनिट्स की बिक्री हुई

जनवरी 2020 में इसके 20,485 यूनिट्स की बिक्री हुई थी

19 फीसदी साल दर साल बिक्री घटी



नंबर 5- Maruti Suzuki Dzire
नंबर 5- Maruti Suzuki Dzire

जनवरी 2021 में इसके 15,125 यूनिट्स की बिक्री हुई

जनवरी 2020 में इसके 22,406 यूनिट्स की बिक्री हुई थी

32 फीसदी साल दर साल बिक्री घटी



नंबर 6- Hyundai Creta
नंबर 6- Hyundai Creta

जनवरी 2021 में इसके 12,284 यूनिट्स की बिक्री हुई

जनवरी 2020 में इसके 6,900 यूनिट्स की बिक्री हुई थी

साल दर साल बिक्री 78 फीसदी बढ़ी



नंबर 7- Hyundai Venue
नंबर 7- Hyundai Venue

जनवरी 2021 में इसके 11,779 यूनिट्स की बिक्री हुई

जनवरी 2020 में इसके 6,733 यूनिट्स की बिक्री हुई थी

साल दर साल बिक्री 75 फीसदी बढ़ी



नंबर 8- Maruti Suzuki Eeco
नंबर 8- Maruti Suzuki Eeco

जनवरी 2021 में इसके 11,680 यूनिट्स की बिक्री हुई

जनवरी 2020 में इसके 12,324 यूनिट्स की बिक्री हुई थी

5 फीसदी साल दर साल बिक्री घटी



नंबर 9- Hyundai Grand i10
नंबर 9- Hyundai Grand i10

जनवरी 2021 में इसके 10,865 यूनिट्स की बिक्री हुई

जनवरी 2020 में इसके 8,774 यूनिट्स की बिक्री हुई थी

साल दर साल बिक्री 24 फीसदी बढ़ी



नंबर 10- Maruti Suzuki Brezza
नंबर 10- Maruti Suzuki Brezza

जनवरी 2021 में इसके 10,623 यूनिट्स की बिक्री हुई

जनवरी 2020 में इसके 10,134 यूनिट्स की बिक्री हुई थी

साल दर साल बिक्री 5 फीसदी बढ़ी




Mahindra XUV300 petrol automatic variants launched, start at Rs 9.95 lakh February 02, 2021 at 01:45AM

Mahindra and Mahindra on Tuesday launched the all-new Mahindra XUV300 petrol AutoShift variants. The new variants of the B-SUV will also feature connected car tech.

Sonalika के ट्र्रैक्टरों ने तोड़े पुराने सभी रिकार्ड, जनवरी महीने में जुड़े 34 फीसदी ज्यादा ग्राहक February 02, 2021 at 01:38AM

नई दिल्ली। Sonalika ने बिक्री के मामले में अपने पिछले साल की परफॉर्मेंस को जारी रखा है। कंपनी ने इस जनवरी बंपर बिक्री करते हुए एक नया रिकार्ड कायम कर दिया है। दरअसल जनवरी 2021 में सोनालीका ने जितने ट्रैक्टरों की बिक्री की, उतनी बिक्री कंपनी ने जनवरी महीने में इससे पहले कभी नही की थी। सोनालीका ने जनवरी 2021 में कुल 10,158 ट्रैक्टरों की बिक्री की। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी ने कुल 7,220 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी। जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में सोनालीका ने 34 फीसदी ज्यादा ट्रैक्टरों की बिक्री की है। भारतीय बाजार में हुई बिक्री के बारे में बात करें, तो जनवरी 2021 में सोनालीका ने 8,154 ट्रैक्टरों की घरेलू बाजार में बिक्री की। जबकि, जनवरी 2020 में सोनालीका ने 5,585 ट्रैक्टरों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। जनवरी 2020 की तुलना में जनवरी 2021 में कंपनी ने 46 फीसदी ज्यादा ट्रैक्टरों की भारत में बिक्री की।

Hyundai की कारों की भारत में हो रही बंपर खरीदारी, जनवरी महीने में 23.8 फीसदी बढ़ी बिक्री February 02, 2021 at 01:16AM

ह्यूंदै मोटर इंडिया () ने जनवरी 2021 की सेल्स रिपोर्ट पेश कर दी है, जहां कंपनी की बिक्री में 23.8 फीसदी की साल दर साल बढ़त दर्ज की गई। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में ह्यूंदै मोटर ने कहा है कि दिसंबर 2021 में उसके कुल 52,005 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जनवरी 2019 में कंपनी ने 42,002 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री की थी। इसकी तुलना अगर दिसंबर 2020 से की जाए, तो कंपनी की बिक्री में 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि दिसंबर 2020 में कंपनी के कुल 47,400 वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। 19 फीसदी घटा निर्यात ह्यूंदै की घरेलू बाजार में भले ही बिक्री बढ़ी हो, लेकिन कंपनी के निर्यात में गिरावट आई गई है। जनवरी 2021 में कंपनी ने कुल 8,100 यूनिट्स की भारत से बाहर बिक्री की। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी ने 10,000 वाहनों का निर्यात किया था। जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में कंपनी के निर्यात में 19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। दिसंबर महीने में भी बढ़ी थी मांग इससे पहले ह्यूंदै मोटर इंडिया ने दिसंबर 2020 में 47,400 वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। जबकि, दिसंबर 2019 में कंपनी के कुल 37,953 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में कंपनी की बिक्री में 24.89 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। हालांकि, नवंबर महीने के मुकाबले दिसंबर 2020 में कंपनी की बिक्री में 2.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। बता दें कि नवंबर 2020 में ह्यूंदै की 48,800 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री हुई थी। इस महीने कंपनी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया था, जहां ह्यूंदै ने कभी भी नवंबर महीने में इतनी गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री नहीं की थी। दिसंबर महीने में भी बढ़ा था निर्यात दिसंबर 2020 में ह्यूंदै मोटर इंडिया ने भारत से बाहर कुल 19,350 यूनिट्स का निर्यात किया था। जबकि, दिसंबर 2019 में ह्यूंदै ने 12,182 वाहनों का निर्यात किया था। दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में ह्यूंदै के निर्यात में 2.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

Auto industry clocks positive sales growth in January February 01, 2021 at 11:55PM

The auto industry is up to a good start in the year 2021 as most automakers registered a decent Y-o-Y growth in January. Maruti Suzuki topped the four-wheeler sales chart and commanded a market share of 45.74%.

​TVS की मोटरसाइकिलों ने देश में मचाई धूम, जनवरी महीने में 26 फीसदी बढ़ी बिक्री February 01, 2021 at 10:29PM

नई दिल्ली। (टीवीएस मोटर कंपनी) ने जनवरी 2021 की सेल्स रिपोर्ट पेश कर दी है, जहां कंपनी की बिक्री में 31 फीसदी की साल दर साल बढ़त दर्ज की गई। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा है कि दिसंबर 2021 में उसके कुल 307,149 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, जनवरी 2019 में कंपनी ने 234,920 यूनिट्स की बिक्री की थी। दोपहिया वाहन टीवीएस ने जनवरी 2021 में कुल 294,596 दोपहिया वाहनों की बिक्री की। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी ने कुल 220,439 दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी। जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में कंपनी ने 34 फीसदी ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। भारत में दोपहिया वाहनों की बिक्री टीवीएस ने जनवरी 2021 में कुल 205,216 दोपहिया वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री की। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी ने कुल 163,007 दोपहिया वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में कंपनी ने 26 फीसदी ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। मोटरसाइकिल सेगमेंट टीवीएस ने जनवरी 2021 में कुल 136,790 मोटरसाइकिलों की बिक्री की। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी ने कुल 94,367 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी। जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में कंपनी के 45 फीसदी ज्यादा मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई। स्कूटर सेगमेंट टीवीएस ने जनवरी 2021 में कुल 98,319 स्कूटरों की बिक्री की। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी ने कुल 72,383 स्कूटरों की बिक्री की थी। जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में कंपनी के 36 फीसदी ज्यादा स्कूटरों की बिक्री हुई। तीन पहिया टीवीएस ने जनवरी 2021 में कुल 12,553 तीन पहिया वाहनों की बिक्री की। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी ने कुल 14,481 तीन पहिया वाहनों की बिक्री की थी। निर्यात जनवरी 2020 में टीवीएस के निर्यात में 43 फीसदी की साल दर साल बिक्री बढ़ी है। टीवीएस ने जनवरी 2021 में कुल 100,926 यूनिट्स की भारत से बाहर बिक्री की। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी के 70,784 यूनिट्स का निर्यात हुआ था।