नई दिल्ली। एमजी मोटर्स (MG Motors) भारतीय बाजार में अपनी Gloster SUV को पेश कर दिया है। ग्राहकों के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है। कार को कंपनी की वेबसाइट mgmotors.co.in या डीलरशिप पर जाकर इसे बुक किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने कार के फीचर्स का खुलासा किया है और इसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। यह देश की पहली ऑटोनोमस लेवल-1 प्रीमियम एसयूवी है, जिसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्युनर और फोर्ड एंडेवर जैसी कारों के साथ है। चार वेरियंट्स में आएगी कार एसयूवी चार ट्रिम्स- स्मार्ट, शार्प, सैवी और सुपर में आएगी। स्मार्ट, शार्प और सैवी वेरियंट में 6 सीट का ऑप्शन मिलेगा, जबकि शार्प और सुपर में 7 सीट्स का विकल्प दिया जाएगा। इसमें कलर के भी 4 ऑप्शन दिए जाएंगे। ये चार कलर्स मेटल ब्लैक, ऐगिट रेड, वार्म वाइट और मेटल ऐश हैं। इंजन और ड्राइव मोड्स एसयूवी में 2.0 लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इंजन 215बीएचपी की पावर और 480एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। एसयूवी में स्नै, सैंड, ईको, ऑटो, रॉक और स्पोर्ट समेत 7 डाइव मोड्स मिलते हैं। खास बात है कि कार में अडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉर्वर्ड कोलिश़न वॉर्निंग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और सेल्फ पार्किंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए एमजी ग्लोस्टर में 6 एयरबैग्स, ऑटोमैटिक वीकल होल्ड, 360 अराउंड व्यू मिरर, इलेक्ट्रॉ-मकैनिकल डिफ्रेंशियल लॉक, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS + EBD, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और हीटेड ORVMs मिलते हैं।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Thursday, September 24, 2020
Harley Davidson ने भारत में बंद किए अपने ऑपरेशंस, जानें क्या है वजह September 24, 2020 at 03:13AM
नई दिल्ली प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस बंद कर दिए हैं। कंपनी अपने प्लान्स को रिस्ट्रक्चर कर रही है। इसे कंपनी ने 'The Rewire' स्ट्रेटिजी नाम दिया है। कंपनी ने आज अपने कर्मचारियों को अपनी रिस्ट्रक्चरिंग कॉस्ट की जानकारी दी। कंपनी के मुताबिक साल 2020 में कंपनी की रिस्ट्रक्चरिंग कॉस्ट 75 मिलियन डॉलर है। इसमें भारत में कंपनी के ऑपरेशंस बंद करना भी शामिल है। 'द रिवायर' स्ट्रैटिजी में खर्च होगा 169 मिलियन डॉलर कंपनी के प्रेजिडेंट Jochen Zeitz ने बताया कि इस साल कंपनी अपनी द रिवायर स्ट्रटिजी पर कुल 169 मिलियन डॉलर खर्च करेगी। अगस्त से शुरू हुआ कंपनी का रिस्ट्रक्चर अगले 12 महीनों में पूरा होने की उम्मीद की जा रही है। इस नीति की तहत कंपनी ने भारत में सेल और मैन्युफैक्चरिंग दोनों ऑपरेशंस ही बंद कर रही है। बीते कुछ समय से कंपनी ने पर बाइक्स की सेल बूस्ट करने का काफी दबाव रहा है। भारत समेत दुनिया के कई बाजारों में कंपनी की सेल बीते कुछ समय में काफी कम हुई है। हालांकि भारत में प्रीमियम बाइक्स सेगमेंट में हार्ले डेविडसन अभी भी लीड कर रही है। 11 साल से भारतीय बाजार में मौजूद इस प्रतिष्ठित अमेरिकन कंपनी ने भारत में 2009 में अपने ऑपरेशंस शुरू किए थे। साल 2010 में हार्ले डीलरशिप पर कंपनी की पहली बाइक आई। कंपनी के मेड इन इंडिया Street 750 मॉडल्स भारत में काफी फेमस हैं। पिछले आर्थिक वर्ष में कंपनी ने 2500 से भी कम यूनिट भारत में सेल की थी। अप्रैल से जून 2020 में भारत में कंपनी करीब 100 बाइक्स ही सेल हुई। यह कंपनी की सबसे खराब इंटरनेशनल परफॉर्मेंस में से एक है। Jochen Zeitz ने हाल ही में कंपनी की पूर्व प्रेजिडेंट Matt Levatich को रिप्लेस किया था। अब कंपनी नई नीति की तहत दुनिया भर में अपनी बाइक्स की सेल को बूस्ट करेगी।
फिर महंगी हुई BS6 Renault Triber, जानें कितनी बढ़ी कीमत September 24, 2020 at 01:36AM
नई दिल्ली भारत में जनवरी में BS6 लॉन्च हुई थी। कार को 4.99 लाख रुपये के शुरुआती प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। BS6 अपग्रेड के लिए कंपनी ने 29,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी। अब इस कार की कीमत में कंपनी ने फिर बढ़ोतरी की है। कंपनी की इस कार को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने इस कार के बेस वेरियंट की कीमत भी बढ़ाई है। रेनॉ ट्राइबर की नई कीमत रेनॉ ट्राइबर का RxE वेरियंट की कीमत अब 5.12 लाख रुपये है। इस वेरियंट की कीमत में 13,000 रुपये बढ़ाई गई है। RxL, RxL AMT, RxT और RxT AMT वेरियंट की कीमत में 11,500 रुपये का बढ़ोतरी की गई है। RxZ और RxZ AMT वेरियंट की कीमत क्रमश: ₹ 6.94 लाख और ₹ 7.34 लाख रुपये है। इनकी कीमत में 12,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अगस्त में आई थी रेनॉ ट्राइबर भारत में यह कार अगस्त में लॉन्च की गई थी। रेनॉ ने इस कार में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6250 rpm पर 72 PS का पावर और 3500 rpm पर 96 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। रेनॉ ट्राइबर में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट और पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में हैं। टॉप वेरियंट्स में 2 और एयरबैग्स यानी कुल 4 एयरबैग्स हैं।
ये हैं Kia Sonet के सबसे धांसू वेरियंट, कीमत 12.89 लाख रुपये September 24, 2020 at 01:00AM
नई दिल्ली। किआ मोटर्स ने सॉनेट एसयूवी के टॉप ऐंड मॉडल GTX+ के 1.0 लीटर पेट्रोल डीसीटी और 1.5 लीटर डीजल ऑटोमैटिक वेरियंट्स की कीमत का खुलासा किया है। पहला वेरियंट 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है और दूसरा वेरियंट 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आता है। दोनों ही मॉडल्स की कीमत 12.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। बता दें कि कार का GTX+ वेरियंट दो अन्य ऑप्शन- 1.0 लीटर पेट्रोल iMT और 1.5 लीटर डीजल मैनुअल में भी आता है, जिनकी कीमत 11.99 लाख रुपये है। कंपनी ने कार को 18 सितंबर को लॉन्च किया था। इसकी शुरुआती कीमत 6.71 लाख रुपये है, जिससे यह अपने सेग्मेंट की सबसे किफायती एसयूवी कही जा सकती है। हालांकि इसके GTX+ ट्रिम्स के चलते यह सबसे महंगी कॉम्पैक्ट एसयूवी भी बन जाती है। बता दें कि कार 11 कलर ऑप्शन और दो ट्रिम्स में आती है- Tech Line और GT Line. टेक लाइन में कार के HTE, HTK, HTK+ और HTX वेरियंट आते हैं, जबकि जीटी लाइन में GTX+ वेरियंट आता है। GTX+ वेरियंट में ग्राहकों को सबसे ज्यादा फीचर्स मिलेंगे। कार का इंजन और टांसमिशन किया सॉनेट कुल तीन इंजन ऑप्शन में आती है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-GDI पेट्रोल इंजन दिया गया है। पहला इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, दूसरा इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, तीसरा इंजन 7-स्पीड DCT और 6 स्पीड iMT ट्रांसमिशन में आता है। किआ सॉनेट के फीचर्स किआ सॉनेट में ढेर सारे फर्स्ट इन सेग्मेंट फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, Bose का साउंड सिस्टम, वायरस प्रॉटेक्शन के साथ स्मार्ट एयर प्यूरिफायर, ड्राइवर व पैसेंजर वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा कार में LED साउंड मूड लैंप्स, 4.2 इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, रिमोट इंजन स्टार्ट, यूवीओ कनेक्ट, स्मार्ट की, वायरलेस चार्जिंग और मल्टी ड्राइव मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बिना खरीदे घर ले जाएं नई Maruti Suzuki कार, इन शहरों में शुरू हुई सर्विस September 23, 2020 at 11:28PM
नई दिल्ली। इस साल जुलाई में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने सब्सक्राइब प्रोग्राम की शुरुआत की थी। इसके तहत कोई भी ग्राहक मारुति सुजुकी की नई कार को लीज पर ले सकता है। इस प्रोग्राम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बेंगलुरु और गुरुग्राम में शुरू किया गया था। हालांकि अब इसे दिल्ली-एनसीआर (नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद) में भी लॉन्च कर दिया गया है। सब्सक्राइब प्रोग्राम के तहत मिलने वाली गाड़ियों में मारुति सुजुकी स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, बलेनो, सियाज, और XL6 शामिल हैं। क्या है सर्विस? इस सर्विस के तहत ग्राहक 12 से 48 महीने तक के समय तक के लिए कार को लीज पर ले सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप दिल्ली में रहते हैं और मारुति सुजुकी स्विफ्ट LXi को 48 महीने के लिए लेना चाहते हैं तो इसका मासिक शुल्क 14,463 रुपये रहेगा। इस रकम में टैक्स भी शामिल हैं। खास बात है कि ग्राहकों को मेंटेनेंस, जीरो डेप इंश्योरेंस और 24x7 रोडसाइड असिस्टेंट की सुविधा भी साथ में दी जा रही है। सब्सक्रिप्शन खत्म हो जाने के बाद ग्राहक चाहें तो कार को अपग्रेड कर सकते हैं, सर्विस को एक्सटेंड करा सकते हैं या फिर उसी कार को मार्केट प्राइस पर खरीद सकते हैं। कोई डाउन पेमेंट नहीं खास बात है कि कार लीज पर लेने के लिए कोई डाउनपेमेंट नहीं देना होगा। कार लेने के लिए आपको उसका वेरियंट और लीज टेन्योर चुनकर जरूरी फॉर्म भरना होगा। ऐप्लिकेशन अप्रूव होने के बाद 15 दिन के भीतर आपको कार मिल जाएगी।
टाटा की इस कार ने देश भर में मचाया धमाल, रेकॉर्ड टाइम में 3 लाख यूनिट्स का प्रॉडक्शन September 23, 2020 at 10:47PM
नई दिल्ली ने साल 2016 में हैचबैक लॉन्च की थी। अब इस कार ने भारतीय बाजार में एक नया माइलस्टोन पार कर लिया है। कंपनी ने हाल ही में इस कार की 3 लाख यूनिट्स का प्रॉडक्शन पूरा किया है। इस कार ने सिर्फ 4 साल में यह रेकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने इसी साल कार का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च किया है। कंपनी ने इस कार का फेसलिफ्ट सिर्फ एक ही पेट्रोल मॉडल के साथ लॉन्च किया है। इन कारों से टियागो की टक्कर भारतीय बाजैर में टाटा की इस हैचबैक की टक्कर Santro, Maruti Suzuki Celerio और Datsun Go जैसी कारों से होती है। कंपनी साल की शुरुआत में नेक्सॉन और टिगोर के साथ टियागो का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था। टिगोर और टियागो दोनों के फेसलिफ्ट मॉडल में फ्रंट लुक में बदलाव किया गया है। इसमें नया बंपर, नया ग्रिल और नए हेडलैंप्स दिए गए हैं। नई टिगोर में निचले बंपर पर DRL मिल जाती है, जो टियागो में नहीं दी गई है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें सेमी-डिजिटल गेज, नीचे से फ्लैट स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स कैमरा असिस्ट के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है। इंफोटेनमेंट सिस्टम ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट करता है। टाटा टिगोर में गाड़ी चालू और बंद करने के लिए पुश बटन भी दिया गया है। टाटा मोटर्स ने बताया कि इन दोनों गाड़ियों को ग्लोबल NCAP सेफ्टी टेस्ट में 4 स्टार मिले हैं। टियोगो और टिगोर बीएस6 वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की गई हैं। 5 स्पीड मैन्युअल और AMT के साथ आने वाला यह इंजन 86 bHP की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही गाड़ियों से 1.05 लीटर डीजल इंजन को हटा लिया गया है।
आ गई दमदार फीचर्स वाली MG Gloster एसयूवी, बुकिंग आज से शुरू September 23, 2020 at 09:15PM
नई दिल्ली। MG मोटर्स इंडिया ने भारत में नई एसयूवी को पेश किया है। कंपनी का कहना है कि यह देश की पहली ऑटोनोमस लेवल-1 प्रीमियम एसयूवी है। यह भारत में कंपनी की चौथी कार है, जिसकी झलक ऑटो एकस्पो 2020 में दिखाई जा चुकी है। कंपनी ने फिलहाल कार के फीचर्स का खुलासा किया और बुकिंग्स का ऐलान किया है। को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है और उसी समय कीमत का ऐलान किया जाएगा। इसका सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्च्युनर, फोर्ड एंडेवर और Mahindra Alturas G4 जैसी गाड़ियों के साथ रहेगा। हालांकि खास बात है कि यह फॉर्च्यूनर और एंडेवर से बड़ी है। शुरू हुई बुकिंग कार की बुकिंग आज से ही शुरू हो गई है। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट mgmotors.co.in या करीबी एमजी डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने बुकिंग अमाउंट 1 लाख रुपये रखा है। बेहद खास हैं ये फीचर्स कार की खासियत इसमें दिया गया ADAS (अडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) फीचर है, जो ड्राइवर को कंफर्ट के साथ सेफ्टी भी देता है। इसमें दिया गया अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल कार की स्पीड को आगे जा रहे वाहन के हिसाब से अजस्ट करता है। कार में फॉर्वर्ड कोलिश़न वॉर्निंग सिस्टम टक्कर होने की स्थिति में ड्राइवर को पहले चेतावनी देता है और जरूरत पड़ने पर ब्रेक भी लगाता है। इसके अलावा कार में लेन डिपार्चर वॉर्निंग और सेल्फी पार्किंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इंजन और पावर कार 2.0 लीटर ट्विन चार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आती है, जो 218bhp की पावर और 480Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें ऑन डिमांड इंटेलिजेंट 4 वील ड्राइव फीचर और 7 अलग-अलग तरह के ड्राइव मोड्स दिए गए हैं। कैसा है एक्सटीरियर और इंटीरियर कंपनी का दावा है कि यह अपने सेग्मेंट की सबसे लंबी और ऊंची प्रीमियम एसयूवी है। यह करीब 5 मीटर लंबी, 1.9 मीटर ऊंची है। कार में 19 इंच के अलॉय वील्ज मिलते हैं। इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जिसके साथ 12 स्पीकर्स दिए गए हैं। साथ ही 64 एंबियंट लाइट कलर्स भी मिलते हैं। कार में 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर दिया गया है। इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग और पैनारोमिक सिग्नेचर सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार के सेकंड रो में दो कैप्टन सीट्स दी गई हैं। ग्राहकों को 3 सीटर का ऑप्शन भी मिलता है। कार में लैदर सीट्स मिलती हैं। कंफर्ट के लिए कार में ड्राइवर सीट में मसाज के साथ वेंटिलेशन की सुविधा भी मिलती है।
5 डोर के साथ आएगी Mahindra Thar, जानें पूरी डीटेल September 23, 2020 at 09:01PM
नई दिल्ली महिंद्रा का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल कंपनी 2 अक्टूबर को लॉन्च करने को तैयार है। कंपनी यह कन्फर्म कर चुकी है कि नई थार दो वेरियंट AX और LX में आएगी। नई थार पेट्रोल और ऑटोमेटिक इंजन ऑप्शन के साथ आने वाली है। कार में 2 डोर वर्जन के साथ 3 रूफ कंफीग्रेशन दिए गए हैं। इस कार में हार्ड, सॉफ्ट और कनवर्टिबल रूप टॉप का ऑप्शन मिलता है। 5 डोर के साथ आ सकती है थार ICN की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस कार 5 डोर वेरियंट भी ला सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कार के 5 डोर वेरियंट को ग्रीन सिग्नल मिल चुका है और इसका प्रॉडक्शन जल्द ही शुरू हो सकता है। 5 डोर वेरियंट में क्या होगा खास इस कार का 5 डोर वेरियंट 2 डोर की तुलना में ज्यादा वील बेस वाला होगा जिससे कैबिन में ज्यादा स्पेस होगा। नई थार का मुकाबला Force Gurka से होगा। फोर्स गुरखा का नया जेनेरेशन मॉडल फेस्टिवल सीजन के दौरान लॉन्च किया जाएगा। नई थार ऑल ब्लैक इंटीरियर ले आउट के साथ आती है। कार में 7 इंच टचस्क्रीन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ मल्टि इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल, AC, क्रूज कंट्रोल, की-लेस एंट्री जैसे फीचर दिए गए हैं। इंजन और पावर बात करें नई थार की तो इस कार में सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS, EBD, रिवर पार्किग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम रोल ओवर मिटिगेशन, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। नई थार 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। डीजल इंजन 130bhp और 320Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पेट्रोल इंजन 187 bhp पावर और 380Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
Subscribe to:
Posts (Atom)