नई दिल्ली।Toyota India ने अपनी पावरफुल फुल साइज SUV Toyota Fortuner को नए अवतार के साथ के रूप में लॉन्च कर दिया है, जो कि पहले से ज्यादा पावरफुल, स्पोर्टी और बेहतर फीचर्स के साथ है। 2021 Toyota Fortuner Facelift को भारत में शुरुआती कीमत 29.98 लाख रुपये में लॉन्च किया है। ये भी पढ़ें- इसी के साथ कंपनी ने टोयोटा फॉर्च्यूनर का एक सुप्रीम वेरियंट Toyota Legender भी लॉन्च किया है, जो कि देखने में और ज्यादा शानदार है और इसकी भारत में शुरुआती कीमत रखी गई है 37.58 लाख रुपये। आइए, जानते हैं कि टोयोटा की इन एसयूवी में क्या-क्या फीचर्स हैं और यह पहले वाली एसयूवी से कैसे अलग है? ये भी पढ़ें- 2021 Toyota Fortuner Facelift Engineटोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में 2.8 लीटर का टर्बो डीजल इंजन लगा है, जो 204bhp की पावर और 500Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इससे पहले यही इंजन महज 177 bhp की पावर और 450 Nm टॉर्क जेनरेट करता था। ऐसे में फॉर्च्यूनर के फेसलिफ्ट वेरियंट को ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने 2021 Toyota Fortuner Facelift को 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी लॉन्च किया है, जो 166bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। इस एसयूवी को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। ये भी पढ़ें- 2021 Toyota Fortuner Facelift Look Features2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट का लुक और डिजाइन काफी धांसू है। इस फुल साइज एसयूवी में नए हेडलैंप, नई एलईडी टेललैंप, 18 इंच की नई अलॉय व्हील्ज, बड़ी फ्रंट ग्रिल और नए तरह के रियर बंपर दिए गए हैं। कुल मिलाकर इसमें कई कॉस्मेटिक बदवाल किए गए हैं, जिसका आसानी से पता चल जाता है। ये भी पढ़ें- नई फॉर्च्यूनर फेसफिल्ट के फीचर्स की बात करें तो इस कार में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि स्मार्ट कनेक्टेड फीचर के साथ ही ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ है। इसमें सीट वेंटिलेशन सिस्टम, 11 स्पीकर प्रीमियम जेबीएल भी देखने को मिलते हैं। नई फॉर्च्यूनर में Eco, Normal और Sport जैसे 3 राइडिंग मोड दिए गए हैं। ये भी पढ़ें- Fortuner Legenderटोयोटा ने भारतीय सड़कों और लोगों की पसंद का खयाल रखते हुए फॉर्च्यूनर का ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम वेरियंट Fortuner Legender भी लॉन्च किया है, जो लुक और फीचर्स के मामले में और जबरदस्त है। इसमे कम्फर्ट का विशेष ध्यान रखा गया है। वहीं फीचर्स में वायरलेस चार्जिंग समेत अन्य खूबियां दी गई हैं। ये भी पढ़ें- यहां देखें New Fortuner 2021 और Fortuner Legender के वेरियंट्स और प्राइस की डीटेल ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Tuesday, January 5, 2021
Renault Kiger प्रोडक्शन मॉडल से 28 जनवरी को उठेगा पर्दा, देखें कैसे खास है यह SUV January 05, 2021 at 03:13AM
नई दिल्ली।भारत में इस महीने एक और धांसू सब 4 मीटर एसयूवी Renault Kiger से पर्दा उठने वाला है, जिसके बारे में दावा है कि यह कार कम दाम में शानदार लुक और फीचर्स के साथ होगी। Kia Sonet, Tata Nexon, Hyundai Venue, Nissan Magnite, Ford Ecosport समेत अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी को टक्कर देने आ रही इस कार का लंबे समय में इंतजार हो रहा है। खबरें आ रही हैं कि रेनो किगर का प्रोडक्शन मॉडल इस कार के कॉन्सेप्ट मॉडल से 80 फीसदी मिलता-जुलता होगा, जिसके माना जा रहा है कि यह कार लुक में काफी बेहतरीन होने वाली है। ये भी पढ़ें-स जबरदस्त लुक और डिजाइनरेनो ने पिछले साल नवंबर में अपनी इस धांसू एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल से दुनिया को रूबरू कराया था और अब 28 जनवरी 2021 को भारत समेत दुनियाभर के लोग Renault Kiger का प्रोडक्शन मॉडल देखने वाले हैं। रेनो किगर को Renualt Triber और Nissan Magnite की तरह CMF-A+ मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है। इस कार का डिजाइन काफी अग्रेसिव रखा गया है, ताकि लोगों को यह एक नजर में पसंद आ जाए। इस एसयूवी में बॉडी-व्हील-रूफ का कलर कॉम्बिनेशन जबरदस्त है, जिसकी वजह से लोगों की निगाहें इसपर टिक जाती हैं। ये भी पढ़ें- इंजन और पावरRenault Kiger को दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिनमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 72bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं इसका 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 99bhp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। रेनो किगर को 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें- फीचर्स Renault Kiger सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की सबसे किफायती कार हो सकती है और इसमें फीचर्स की भरमार होगी। रेनो किगर में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डुअल टोन इंटीरियर ऑटोमैटिक एसी, डुअल ग्लव बॉक्स, अराउंड व्यू मॉनिटर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ और एयरबैग्स समेत ढेरों स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। Renault Kiger इस साल मार्च या अप्रैल में लॉन्च हो सकती है और इसकी शुरुआती कीमत 5.5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। ये भी पढ़ें-
Maruti Suzuki की यह धांसू SUV नए अवतार में आ रही, लुक और फीचर्स हैं खास January 05, 2021 at 01:52AM
नई दिल्ली।भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली पॉप्युलर कंपनी Maruti Suzuki आने वाले समय में अपनी धांसू कॉम्पैक्ट SUV S-Cross का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है, जो लुक और फीचर्स के मामले में काफी जबरदस्त होगी। मारुति इस कार को Maruti YFG कोडनेम से डिवेलप कर रही है। New Maruti S-Cross साल 2023 में लॉन्च होगी और इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव के साथ ही बेहतर फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- इंजन और पावरखबरें ये भी आ रही हैं कि नेक्स्ट जेनरेशन मारुति एस-क्रॉस को डीजल इंजन के साथ ही डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल Maruti Suzuki S-Cross को BS6 कंप्लायंट 1.5 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ इंडियन मार्केट में पेश किया गया है, जो कि SHVS mild hybrid technology से लैस है। यह इंजन 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। मारुति की यह धांसू एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ है। ये भी पढ़ें- आने वाली है डीजल कारेंभारत में Maruti Suzuki S-Cross की मौजूदा कीमत 8.39 लाख रुपये से लेकर 12.39 लाख रुपये तक है। कंपनी ने इसे Delta, Zeta और Alpha जैसे वेरियंट में पेश किया है। माना जा रहा है कि नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी एस-क्रॉस की कीमत ज्यादा हो सकती है। मारुति सुजुकी आने वाले समय में New Generation Maruti Vitara Brezza लॉन्च करने वाली है, जिसे टोयोटा के साथ मिलकर डिवेलप किया जा रहा है। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी ने बीते दिनों ये भी घोषणा की है कि जल्द ही डीजल कारें भी लॉन्च की जाएंगी और सबसे पहले मिड साइज एसूवी Maruti Vitara Brezza और फिर Ertiga MPV का डीजल वेरियंट लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-
ब्रैंड न्यू SUV Citroen C5 Aircross भारत में एक फरवरी को होगी लॉन्च, फीचर्स हैं खास January 05, 2021 at 12:43AM
नई दिल्ली।फ्रांस के पॉप्युलर Groupe PSA के ब्रैंड Citroen की भारत में एक फरवरी को ऑफिशल एंट्री होने वाली है। 1 फरवरी को सिट्रोएन भारत में अपनी पहली SUV Citroen C5 Aircross लॉन्च करने के लिए तैयार है। ऐसे में नए साल में नई ऑटोमोबाइल कंपनी की भारत में एंट्री हो रही है, जो दुनियाभर में अपने स्टैंडर्ड, कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स के लिए जानी जाती है। ये भी पढ़ें- Citroen C5 Aircross मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की कार है और फिलहाल भारत में इस सेगमेंट की कार की बंपर बिक्री होती है। सिट्रोएन पिछले साल ही यह कार लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना संकट की वजह से लॉन्च में देरी हुई और अब एक फरवरी 2021 को सिट्रोएन की पहली कार भारत में लॉन्च होने वाली है। आइए, जानते हैं सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी की खास बातें। ये भी पढ़ें- 10 प्रमुख शहरों में होगी बिक्रीCitroen C5 Aircross SUV का पिछले साल तमिलनाडु के तिरुवल्लूर स्थित प्लांट में प्रोडक्शन शुरू हुआ था। दरअसल, इसे भारत में असेंबल किया जा रहा है और इसके पार्ट्स बाहर से आ रहे हैं। सिट्रोएन ने अपनी पहली एसयूवी को भारत के 10 प्रमुख शहरों में बेचने का प्लान बनाया है और इसके लिए La Maison Citroen कॉन्सेप्ट पर इन शहरों में शोरूम खोले जाएंगे। ये भी पढ़ें- इतनी हो सकती है कीमतCitroen C5 Aircross SUV की भारत में Volkswagen Tiguan Allspace और स्कोडा की अपकमिंग मिड साइज एसयूवी Skoda Kodiaq के साथ ही 2021 Jeep Compass जैसी कारों से टक्कर होगी। खबरें आ रही हैं कि सिट्रोएन की पहली एसयूवी C5 Aircross को भारत में सिंगल वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के आसपास हो सकती है और इसमें फीचर्स की भरमार होगी। ये भी पढ़ें- होंगे धांसू फीचर्सCitroen C5 Aircross SUV में 2.0 लीटर का डीजल इंजन लगा होगा, जो कि 177bhp की पावर और 400Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस एसयूवी को मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी लॉन्च किया जाएगा। यह एसयूवी 8 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी। वहीं सिट्रोएन की भारत में लॉन्च होने वाली पहली एसयूवी की खूबियों की बात करें को इसमें ऐंड्रायड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा। इसमें हैंड्स फ्री पार्किंग, पावर्ड ड्राइवर सीट, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही मल्टीपल एयरबैग्स, फ्रंट और रियर कार पार्किंग सेंसर, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी हैं। ये भी पढ़ें-
भारत में लॉन्च हुई धांसू Sedan 2021 Audi A4 Facelift, देखें प्राइस और फीचर्स January 04, 2021 at 11:38PM
नई दिल्ली।जर्मनी की प्रीमियम कार मेकर कंपनी आउडी (Audi) ने भारत में अपनी धांसू सिडैन लॉन्च कर दी है। मौजूदा आउडी ए4 में काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव करने के साथ ही बेहतर फीचर्स से लैस 2021 आउडी ए4 फेसलिफ्ट को भारत में 42.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है और यह देशभर में डीलपशिप पर बिक्री के उपलब्ध है। ग्राहक इस कार को ऑनलाइन भी बुक करा सकते हैं। भारत में Audi A4 Facelift को 2 वेरियंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें Premium Plus की कीमत 42.34 लाख रुपये और Technology वेरियंट की कीमत 46.67 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- नया डिजाइन2021 Audi A4 Facelift का प्रोडक्शन भारत में शुरू हो चुका है और इसे महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित Volkswagen के मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में बनाया जा रहा है। नई आउडी ए4 फेसलिफ्ट में पुराने मॉडल की अपेक्षा कई सारे बदलाव किए गए हैं, जिसमें चौड़ी सिंगल फ्रेम ग्रिल, नया एलईडी हेडलैंप के साथ ही नया बंपर, नए तरह की टेललाइट्स, नई एक्जॉस्ट पाइप और नई अलॉय व्हील्ज लगी है। इन सारे बदलाव की वजह से आउडी ए4 फेसलिफ्ट डिजाइन के मामले में ज्यादा आकर्षक लग रही है। ये भी पढ़ें- इंजन ज्यादा पावरफुल2021 आउडी ए4 फेसलिफ्ट की इंजन क्षमता की बात करें तो इसमें ज्यादा पावरफुल इंजन लगा है। इसका 2.0 लीटर turbocharged पेट्रोल इंजन 190bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। पहले वाले मॉडल में 1.4 लीटर turbocharged पेट्रोल इंजन है, जो कि 150bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। आउडी ने इस नई सिडैन को 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया है और कंपनी का दावा है कि इसे 0-100 KMPH की स्पीड पकड़ने पर महज 7.3 सेकंड्स लगते हैं। ये भी पढ़ें- फीचर्स और माइलेज2021 Audi A4 Facelift के फीचर्स की बात करें तो इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट वाला 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है। साथ ही मल्टीजोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रू कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग फंक्शन, सनरूफ, पावर्ड फ्रंट सीट्स, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और माउंटेड कंट्रोल समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- 2021 आउडी ए4 फेसलिफ्ट की भारत में Mercedes-Benz C-class, BMW 3-Series, Jaguar XE और वॉल्वो की आने वाली कार Volvo S60 से टक्कर होगी। आउडी की इस कार के बारे में कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 17.42 kmpl तक होगी। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)