नई दिल्ली भारत समेत दुनिया भर अब ऑटोमोबाइल्स की सेफ्टी पर खास ध्यान दिया जाता है। न सिर्फ कार निर्माता कंपनियां अब पहले की अपेक्षा बेहतर सेफ्टी फीचर्स अपने मॉडल्स में दे रही हैं बल्कि ग्राहक भी अब सुरक्षा को लेकर पहले की अपेक्षा काफी संजीदा हैं। पर क्या सेफ्टी सिर्फ कारों तक सीमित है ? अब ऐसा नहीं है। दो दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां अब टू वीलर्स में सेफ्टी को नेक्स्ट लेवल ले जाने की तैयारी कर रही हैं। Autoliv और Piaggio Group अब टू वीलर्स की सेफ्टी में नया चैप्टर जोड़ने की तैयारी कर रही हैं। राइडर सेफ्टी को बेहतर बनानो के लिए इन कंपनियों ने हाथ मिलाया है। ऑटोलिव और पियाजियो अब टू वीलर्स के लिए भी एयरबैग्स (Airbag for Two-Wheelers) तैयार कर रही हैं। इससे बाइक राइडर को बेहतर और सेफ राइडिंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है। यह एयरबैग टू वीलर के फ्रेम में फिट होगा और मिली सेकंड्स में खुल जाएगा। ऑटोलिव ने पहले से ही एडवांस सिमुलेशन टूल के जरिए सेफ्टी के इनीशयल कॉन्सेप्ट तैयार कर रखा है और इसे क्रैश टेस्ट भी किया जा चुका है। वहीं अब पियाजियो ग्रुप के साथ, ऑटोलिव इस को फुली डिवेलप करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है और माना जा रहा है कि कुछ वक्त बाद में इसे बाजार में पेश भी कर दिया जाएगा। टूवीलर में इस्तेमाल किए जाने वाले एयरबैग की पूरी प्रक्रिया के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन सेफ्टी की दिशा में यह एक बड़ा कदम जरूर साबित हो सकता है। टूवीलर्स दुनिया भर के बाजारों में खूब बिकते हैं। आधुनिक दौर के टू वीलर्स पहले की अपेक्षा ज्यादा सेफ हैं और अब ये ABS जैसे फीचर्स के साथ भी आते हैं। अब एयरबैग जैसा महत्वपूर्ण फीचर जुड़ जाने से राइडर सेफ्टी निश्चित तौर पर बेहतर होने वाली है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Thursday, November 11, 2021
Seltos और Creta का विकल्प लाने की तैयारी में Maruti-Toyota और Honda, देखें डिटेल November 11, 2021 at 08:15PM
नई दिल्ली। To Rival Creta Seltos XUV700: भारत में एसयूवी सेगमेंट की कारों (SUV Segment Cars) के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है और इसी जंग को तेज करने मारुति और टोयोटा की पार्टनरशिप (Maruti-Toyota Partnership) में नई एसयूवी के साथ ही होंडा भी जल्द नई एसयूवी (Honda New SUV) भारतीय बाजार में पेश होने वाली है। जहां मारुति और टोयोटा की अपकमिंग एसयूवी के बारे में लंबे समय से सुनने को मिल रहा है, वहीं होंडा ने अपनी नई एसयूवी होंडा आरएस कॉन्सेप्ट से GIIAS Auto Show 2021 में पर्दा उठा दिया है। ये भी पढ़ें- टोयोटा-मारुति की नई एसयूवी का बेसब्री से इंतजार भारत में एसयूवी सेगमेंट में मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza), सुजुकी एस-क्रॉस (Suzuki S-Cross) जैसी पॉपुलर कारें पेश करने के बाद अब मारुति सुजुकी जल्द ही टोयोटा के साथ पार्टनरशिप में नई एसयूवी लॉन्च करेगी, जो कि टोयोटा के DNGA (Daihatsu New Generation Architecture) पर बेस्ड होगी। अगले साल लॉन्च होने वाली इस एसयूवी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा और 104bhp की पावर के साथ ही 138Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे और भी इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। लुक और फीचर्स के मामले में यह एसयूवी काफी शानदार होगी और इसका किआ सेल्टॉस और ह्यूंदै क्रेटा समेत अन्य एसयूवी से मुकाबला होगा। ये भी पढ़ें- होंडा ला रही नई एसयूवीभारत में एसयूवी सेगमेंच में हलचल मचाने होंडा भी अपनी नई एसयूवी को जल्द ही मार्केट में उतार सकती है, जिसके कॉन्सेप्ट मॉडल Honda RS Concept से इसी हफ्ते पर्दा उठा है। 4.2 मीटर लंबी इस एसयूवी को New Honda BR-V वाले प्लैटफॉर्म पर ही डिवेलप किया जाएगा। इसमें 1.5 लीटर 4 सिलिंडर i-VTEC पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 121bhp तक की पावर और 145Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। अपकमिंग होंडा एसयूवी भारतीय बाजार में मौजूदा पॉपुलर एसयूवी को टक्कर देने के लिए लॉन्च की जाएगी, इसलिए इसमें लुक, फीचर्स और सेफ्टी का भी खास खयाल रखे जाने की संभावना है। ये भी पढ़ें-
भारत में इस SUV के आगे सभी फेल, टाटा-महिंद्रा-ह्यूंदै सब रह गई पीछे, देखें टॉप 20 एसयूवी लिस्ट November 11, 2021 at 07:17PM
नई दिल्ली।Top 20 Best Selling SUV In India October 2021 Sale: भारत में एसयूवी सेगमेंट (SUV Segment) एक ऐसा सेगमेंट है, जिसकी कारों की बिक्री में आए दिन रफ्तार ही देखने को मिल रही है और एसयूवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) का जलवा है। लेकिन इन सबके बीच एक ऐसी कंपनी, जिसे भारतीय बाजार में दो साल से कुछ ही ज्यादा समय हुआ है और उसने एसयूवी सेगमेंट में लंबे समय से टॉप पोजिशन () बरकरार रखी है। ये भी पढ़ें- जी हां, यहां बात हो रही है किआ मोटर्स (Kia Motors) की बेस्ट सेलिंग एसयूवी किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) की, जो अक्टूबर 2021 में भी बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही। उसके बाद किस एसयूवी का भारत में जलवा है और टॉप 20 (Top 20 SUVs In India) लिस्ट में किन-किन कंपनियों की एसयूवी है, देखें पूरी डिटेल्स। ये भी पढ़ें- Kia Seltos का भारत में जलवापिछले महीने यानी अक्टूबर 2021 एसयूवी सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक भारत में किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही, जिसकी कुल 10,488 यूनिट बिकी। इसके बाद ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) दूसरे नंबर पर रही, जिसकी कुल 6455 यूनिट अक्टूबर 2021 में बिकी है। तीसरे नंबर पर महिंद्रा की लेटेस्ट एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700) रही, जिसकी कुल 3407 यूनिट बिकी। इसके बाद महिंद्रा की ही धांसू एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो रही (Mahindra Scorpio), जिसकी कुल 3304 यूनिट बिकी। पांचवें नंबर पर टाटा हैरियर (Tata Harrier) रही, जिसकी कुल 3097 यूनिट पिछले महीने बिकी। ये भी पढ़ें- लॉन्च के साथ ही VW Taigun ने भी मचाया धमालबेस्ट सेलिंग एसयूवी की टॉप 20 लिस्ट में छठे नंबर पर फॉक्सवैगन टाइगुन (Volkswagen Taigun) रही, जिसकी 2551 यूनिट अक्टूबर 2021 में बिकी है। एमजी हेक्टर (MG Hector) का स्थान सातवें नंबर पर है और इसकी कुल 2478 यूनिट पिछले महीने बिकी है। इसके बाद स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) की 2413 यूनिट, टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) की 1893 यूनिट और टाटा सफारी (Tata Safari) की 1735 यूनिट बिकी। ये भी पढ़ें- Maruti S-Cross भी काफी पॉपुलरबेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में 11वें नंबर पर मारुति एस-क्रॉस (Maruti S-Cross) रही, जिसकी कुल 1524 यूनिट अक्टूबर 2021 में बिकी है। इसके बाद ह्यूंदै अल्कजार (Hyundai Alcazar) की कुल 1392 यूनिट और जीप कंपस (Jeep Compass) की कुल 1324 यूनिट बिकी। ये भी पढ़ें- जरा इन एसयूवी के परफॉर्मेंस देख लेंबेस्ट सेलिंग एसयूवी की टॉप 20 लिस्ट में 14वें नंबर पर रेनो डस्टर (Renault Duster) रही, जिसकी कुल 786 यूनिट अक्टूबर 2021 में बिकी। इसके बाद निसान किक्स (Nissan Kicks) की कुल 230 यूनिट, एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) की कुल 260 यूनिट, एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) की कुल 125 यूनिट, ह्यूंदै टुसो (Hyundai Tuscon) की कुल 119 यूनिट, फॉक्सवैगन टी-रॉक (Volkswagen T-Roc) की कुल 80 यूनिट और आखिर में 20वें स्थान पर रही सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस (Citroen C5 Aircross) की कुल 64 यूनिट अक्टूबर 2021 में बिकी है। ये भी पढ़ें-
Tata Nexon का सबसे सस्ता मॉडल कौन सा? देखें सभी डीजल-पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत और माइलेज November 11, 2021 at 04:50PM
नई दिल्ली।Tata Nexon Petrol Diesel Variants Mileage Price: भारत में देसी ऑटोमोबाइल कंपनियां एसयूवी सेगमेंट (SUV Cars In India) में धमाल मचा रही है। जहां हालिया लॉन्च टाटा मोटर्स (Tata Motors) की टाटा पंच (Tata Punch) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700) लोगों को काफी आकर्षित कर रही है, वहीं पिछले कुछ वर्षों के टाटा मोटर्स की धांसू कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन (Tata का खूब जलवा देखने को मिल रहा है। ये भी पढ़ें- 44 वेरिएंट्स में उपलब्ध, कीमत 7.28 लाख रुपये से शुरूटाटा नेक्सॉन की इन दिनों हर महीने कमोबेश 10 हजार यूनिट बिक रही है यह टॉप सेलिंग एसयूवी में से है। सेफ्टी फीचर्स से भरपूर टाटा नेक्सॉन एसयूवी को अगर आप भी खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत और खासियत के साथ ही माइलेज के बारे में भी बताएंगे। फिलहाल आपको टाटा नेक्सॉन के बारे में बताते हैं। Tata Nexon को भारत में 7.28 लाख रुपये से लेकर 13.23 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत में पेश किया गया है। Tata Nexon XE, XM, XZ, XZ+ और XZ+(O) जैसे 5 ट्रिम लेवल के 44 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। डीजल और पेट्रोल के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश इस एसयूवी की माइलेज 21.5 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- कम दाम में धांसू एसयूवीTata Nexon के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमत की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट Tata Nexon XE Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 7.28 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इसके बाद Tata Nexon XM Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 8.27 लाख रुपये है। Tata Nexon XE Diesel Manual Diesel वेरिएंट की कीमत 8.58 लाख रुपये है। Tata Nexon XM S Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 8.81 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- फीचर्स से भरपूरTata Nexon XMA Automatic Petrol वेरिएंट की कीमत 8.89 लाख रुपये है। Tata Nexon XZ Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 9.27 लाख रुपये है। Tata Nexon XMA AMT S Petrol वेरिएंट की कीमत 9.41 लाख रुपये है। Tata Nexon XM Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 9.51 लाख रुपये है। Tata Nexon XM Diesel S Manual वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है। Tata Nexon XZ Plus Manual पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है। भारत में नेक्सॉन की बंपर बिक्रीTata Nexon XMA AMT Diesel Automatic वेरिएंट की कीमत 10.13 लाख रुपये है। Tata Nexon XZ Plus DualTone Roof Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 10.19 लाख रुपये है। Tata Nexon XZ Plus Dark Edition Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 10.39 लाख रुपये है। Tata Nexon XZ Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 10.60 लाख रुपये है। Tata Nexon XMA AMT Diesel S Automatic वेरिएंट की कीमत 10.63 लाख रुपये है। Tata Nexon XZA Plus AMT Petrol वेरिएंट की कीमत 10.64 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- लुक के मामले में भी धांसूTata Nexon XZ Plus S Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 10.67 लाख रुपये है। Tata Nexon XZA Plus DualTone Roof AMT Petrol वेरिएंट की कीमत 10.81 लाख रुपये है। Tata Nexon XZ Plus DualTone Roof S Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 10.84 लाख रुपये है। Tata Nexon XZ Plus (O) Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 10.97 लाख रुपये तक है। Tata Nexon XZA Plus Dark Edition Automatic Petrol वेरिएंट की कीमत 10.99 लाख रुपये है। Tata Nexon XZ Plus DualTone Roof (O) Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 11.14 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- सेफ्टी में भी जबरदस्तTata Nexon XZA Plus AMT S Petrol वेरिएंट की कीमत 11.29 लाख रुपये है। Tata Nexon XZ Plus (O) Dark Edition Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 11.29 लाख रुपये है। Tata Nexon XZ Plus Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 11.35 लाख रुपये है। Tata Nexon XZA Plus DualTone Roof AMT S Petrol वेरिएंट की कीमत 11.46 लाख रुपये है। Tata Nexon XZ Plus DualTone Roof Diesel Manual Diesel वेरिएंट की कीमत 11.52 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें-
Yezdi Bikes की हो रही वापसी, RE Classic 350 और Honda CB350 को मिलेगी टक्कर November 11, 2021 at 01:14AM
नई दिल्ली।Yezdi Brand New Bike Launch India: कभी भारतीय सड़कों पर जलवा बिखेरने वाली येजदी (Yezdi) कंपनी की बााइक्स समय के साथ मार्केट से गायब हो गई थी और फिर मार्केट में रॉयल एनफील्ड (Roayl Enfield) की बुलेट (Bullet) और क्लासिक 350 (Classic 350) जैसी बाइक्स का जादू छा गया था, लेकिन अब अच्छी खबर यह आ रही है कि जल्द ही भारत में येदजी ब्रैंड (Yezdi Brand) की वापसी हो रही है। जी हां, Jawa Motorcycle ब्रैंड ने एक टीजर इमेज जारी कर बताया है कि जल्द ही हमारे बेहद खास भाई जैसे ब्रैंड Yezdi की भी भारतीय बाजार में फिर से वापसी हो रही है। ये भी पढ़ें- होगी धमाकेदार वापसीआपको बता दें कि साल 2018 में क्लासिक लीजंड (Classic Legend) ने आइकॉनिक जावा मोटरसाइकल (Jawa Motorcycle) को भारतीय बाजार में इंट्रोड्यूस किया था। अब कंपनी येजदी को नए अवतार में भारतीय मार्केट (Upcoming Yezdi Bikes In Indian Market) में पेश करने वाली है, जिसे लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। हालांकि, कंपनी के तरफ से अब तक बताया नहीं गया है कि येजदी की बाइक कब लॉन्च होगी। हाल के दिनों में कई बार येजदी बाइक्स को सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ये भी पढ़ें- देखें संभावित लुक और डिजाइनमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Yezdi ब्रैंड की तरफ से आने वाले दिनों में Yezdi Roadking Scrambler और Yezdi Roadking Adventure जैसी बाइक लॉन्च हो सकती है। दरअसल, रोडकिंग नाम से कंपनी ने ट्रेडमार्क कराया है। येजदी की कमबैक बाइक रेट्रो-क्लासिक लुक की होगी, जो कि जावा बाइक्स जैसे प्लैटफॉर्म पर ही बेस्ड होगी। इनमें सर्कुलर हेडलैंप, डुअल टोन फ्यूल टैंक, ऊपर की तरफ उठा फ्रंट फेंडर, राउंड टेललैंप और पुराने मॉडल के एग्जॉस्ट के साथ ही जगह-जगह येजदी की बैजिंग दिखेगी। ये भी पढ़ें- जावा बाइक्स वाले इंजन!अपकमिंग येजदी बाइक के इंजन, पावर और फीचर्स की बात करें तो Yezdi Roadking में 293cc का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 27.3PS तक की पावर और 27.02Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। फीचर्स की बात करें को येजदी बाइक्स में बड़ी विंड स्क्रीन, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रैश गार्ड और कंफर्टेबल सीट समेत कई खास खूबियां देखने को मिल सकती हैं। ये भी पढ़ें-
Hyundai Creta Facelift से उठ गया पर्दा, देखें कैसी है नई क्रेटा और कब होगी लॉन्च? November 10, 2021 at 11:40PM
नई दिल्ली।2022 : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Gaikindo Indonesia International Auto Show (GIIAS) 2021 में ह्यूंदै मोटर्स की बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी ह्यूंदै क्रेटा फेसलिफ्ट से पर्दा उठ गया है। शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस यह एसयूवी और भी जबरदस्त हो गई है। क्रेटा फेसलिफ्ट को इस साल इंडोनेशियाई मार्केट में पेश कर दिया जाएगा और अगले साल इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। क्रेटा फेसलिफ्ट में काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जिससे यह और भी आकर्षक हो गई है। ये भी पढ़ें- काफी नया डिजाइन कंपनी की प्रीमियम एसयूवी Hyundai Tucson से काफी इंस्पायर्ड है, जिसका फ्रंट बिल्कुल नया है और इसमें रिडिजाइन्ड ग्रिल के साथ ही दोनों तरफ LED DRL लगे हैं। इसमें डुअल बिम प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ ही नया फ्रंट बंपर और सिल्वर कलर का फॉक्स स्किड प्लेट लगा है। इसमें नए डिजाइन वाले डुअल टोन अलॉय व्हील्ज लगे हैं। ये भी पढ़ें- लेटेस्ट फीचर्सअपकमिंग ह्यूंदै क्रेटा फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिनमें Advance Driver Assist Systems (ADAS) भी है। इसके साथ ही एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरिफायर, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बोस स्टीरियो सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- इंजन और पावर2022 Hyundai Creta Facelift के इंजन, पावर और ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो कि 114 bhp तक की पावर और 144 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके साथ ही 1.5 लीटर का CRDi डीजल इंजन और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा। भारत में लॉन्च होने वाली क्रेटा फेसलिफ्ट के बारे में आने वाले दिनों में और भी जानकारियां सामने आ जाएंगी। ये भी पढ़ें-
इस महीने आ रहा Suzuki का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, Bajaj Chetak और TVS iQube से मुकाबला November 10, 2021 at 09:49PM
नई दिल्ली।New Electric Scooter Launch India: भारत में आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च (Upcoming Electric Scooter Launch) होने वाले हैं, जिनमें कुछ पॉपुलर कंपनियों के होंगे तो कुछ नई कंपनियों के होंगे। भारत में बीते दिनों ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric Scooter) और सिंपल एनर्जी (Simple Energy Scooter) जैसी नई कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एंट्री के बाद से पहले से स्थापित कंपनियां भी अब बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की कोशिश में है। ये भी पढ़ें- सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटरइसी कोशिश में आगामी 18 नवंबर को सुजुकी अपने पॉपुलर स्कूटर बर्गमैन के इलेक्ट्रिक अवतार सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक () से पर्दा उठाने वाली है। यह सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। हाल ही में इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि, 18 नवंबर को सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक का ग्लोबल डेब्यू होना है और उसी दिन पता चल सकता है कि सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में कब लॉन्च करेगी? ये भी पढ़ें- हीरो और होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर भी आ रहे हैंफिलहाल भारत में टीवीएस और बजाज जैसी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एंट्री करते हुए धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं, जो कि Bajaj Chetak Electric और TVS iQube हैं। भारत में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की अच्छी बिक्री होती है और अब सुजुकी भी इन स्कूटर्स को टक्कर देने के लिए अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाली है। जल्द ही हीरो मोटोकॉर्प और होंडा टू-व्हीलर भी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। ये भी पढ़ें- ज्यादा डिटेल जल्द ही...आपको बता दें कि सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में ही बनाएगी और बर्गमैन इलेक्ट्रिक 125 सीसी सेगमेंट स्कूटर में से हो सकती है। हालांकि, इसकी ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को अच्छी-खासी बैटरी रेंज और बेहतरीन लुक के साथ पेश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में उतार सकती है। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)