Wednesday, December 29, 2021

मारुति बलेनो फेसलिफ्ट की लॉन्च से पहले दिखी झलक, देखें क्या कुछ नए फीचर्स और देखने में कैसी होगी? December 29, 2021 at 07:52PM

नई दिल्ली। Launch India: प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग कार मारुति सुजुकी बलेनो जल्द ही नए अवतार में कई खास फीचर्स के साथ आने वाली है। जी हां, जल्द ही मारुति बलेनो फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च होने वाली है और लॉन्च से पहले ही इसकी झलक दिख गई है। बीते दिनों एक टीवीसी शूट के दौरान अपकमिंग बलेनो फेसलिफ्ट की स्पाई इमेज सामने आई, जिसमें इसके लुक-डिजाइन और एक्सटीरियर फीचर्स की संभावित डिटेल्स का अंदाजा हो गया है। आप भी अगर 2022 बलेनो फेसलिफ्ट के बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए अब आपको इसके बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- बेहतर दिखेगी बलेनो फेसलिफ्टसाल 2015 में मारुति बलेनो की इंडियन मार्केट में एंट्री हुई थी और उसके बाद एक बार इसका फेसलिफ्ट वर्जन आया था। अब फिर से मारुति की इस बेस्ट सेलिंग कार को अपडेट किया जा रहा है, जिसमें काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं और मौजूदा समय के लिए जरूरी फीचर्स भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को 2022 मारुति बलेनो में नई और चौड़ी ग्रिल के साथ ही बेहतर हेडलैंप देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही नया फ्रंट बंपर, एलईडी सिग्नेचर के साथ नए स्प्लिट टेललाइट्स, डुअल टोन अलॉय व्हील्ज और बेहतर रियर बंपर भी इस प्रीमियम हैचबैक की शोभा बढ़ाएंगे। ये भी पढ़ें- बहुत सी नई खूबियां दिखेंगी...अपकमिंग मारुति बलेनो फेसलिफ्ट के इंटीरियर में काफी कुछ नया दिखेगा, जिसमें नए डैशबोर्ड के साथ ही नए एसी कंट्रोल पैनल, नए एसी वेंट्स, मौजूदा मॉडल से बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही कई नए स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं इंजन और पावर की बात करें इसमें कुछ खास मैकेनिकट बदलाव देखने को कम ही मिल सकते हैं और इसमें 1.2 लीटर का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 88 बीएचपी की पावर और 115 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ फिर से पेश किया जा सकता है। आने वाले समय में इसकी सभी डिटेल्स सामने आ जाएंगी और बलेनो फेसलिफ्ट को अगले साल फरवरी-मार्च के महीने में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

Maruti Dzire इलेक्ट्रिक किट की ऑन-रोड प्राइस देखें, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 250 KM December 29, 2021 at 06:38PM

नई दिल्ली।Maruti Dzire Electric conversion kit Price Battery Range: भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल की डिमांड बढ़ रही है और ऐसे में जिन लोगों के पास पेट्रोल-डीजल से चलने वालीं कारें हैं, उनके लिए अब इलेक्ट्रिक किट भी आने लगी है, जिसे वह अपनी कार में लगा सकते हैं और महंगे पेट्रोल-डीजल खर्च से राहत पा सकते हैं। इसी कोशिश में पुणे बेस्ड ईवी स्टार्टअप कंपनी Northway Motorsport मारुति सुजुकी डिजायर के लिए ईवी कन्वर्जन किट (EV conversion kit For Maruti Dzire) लेकर आई है, जिसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 250 किलोमीटर तक की है और इसकी टॉप स्पीड भी शानदार है। चलिए, इसकी कीमत और खासियत जानते हैं। ये भी पढ़ें- दो शानदार वेरिएंट्ससबसे पहले आपको बता दें कि नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट ने जो इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट पेश की है, उसे मारुति स्विफ्ट, फॉक्सवैगन पोलो और शेवरले बीट जैसी हैचबैक में भी फिट किया जा सकता है और इनकी बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर तक की हो सकती है। फिलहाल इसकी कीमत की बात करें तो मारुति डिजायर सिडैन के लिए दो अलग-अलग ईवी कन्वर्जन किट के ऑप्शंस हैं, जो कि Drive EZ और Travel EZ के रूप में हैं। इनकी कीमत 5 से 6 लाख रुपये तक के बीच है। इसके ऊपर से आपको जीएसटी देना होगा। यहां बताना जरूरी है कि आपको पहले 25000 रुपये टोकन अमाउंट देकर डिजायर के लिए यह किट बुक करानी होगी और फिर अगले 6 महीने में इसकी डिलीवरी होगी। ये भी पढ़ें- बैटरी रेंज और स्पीड भी अच्छी की बैटरी रेंज और टॉप स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है कि Dzire Drive EZ को सिंगल चार्ज में आप 120 किलोमीटर तक चला सकते हैं और Dzire Travel EZ को एक बार फुल चार्ज करने पर 250 किलोमीटर तक चला सकते हैं। डिजायर ड्राइव ईजी वेरिएंट को फुल चार्ज होने में 5-6 घंटे का समय लगता है, वहीं डिजायर ट्रैवल ईजी वेरिएंट को फुल चार्ज होने में 8-10 घंटे का समय लगता है। इन इलेक्ट्रिक किट्स के लिए टॉप स्पीड लिमिट रखी गई है और आप इनसे कमर्शल यूज में 80 kmph और प्राइवेट यूज में 140 kmph तक की टॉप स्पीड से ही चला सकते हैं। ये भी पढ़ें- और भी कई विकल्प...आपको बता दें कि नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट ने टाटा ऐस के लिए भी इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट पेश की है और कंपनी ने यह भी दावा किया है कि उसके पास मारुति अर्टिगा जैसी 7 सीटर एमपीवी के लिए भी ईवी कन्वर्जन किट है, जिसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 500 किलोमीटर तक की है। हालांकि, यहां बताना जरूरी है कि नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट ने कुछ महीने पहले ही डिजायर के लिए ईवी कन्वर्जन किट्स पेश किए थे और इसकी महज 500 यूनिट ही बिक्री के लिए उपलब्ध थी, ऐसे में आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर जरूरी जानकारी देख लें। (फोटो साभार- नॉथवे मोटरस्पोर्ट)ये भी पढ़ें-

PM मोदी की 12 करोड़ की नई कार का दावा गलत! सरकारी सूत्रों का हैरान करने वाला खुलासा December 29, 2021 at 03:47AM

नई दिल्ली। Mercedes-Maybach की कीमतों को लेकर किए जा रहे दावों में एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी की नई कार की कीमत को 12 करोड़ बताया जा रहा था, लेकिन सरकारी सूत्रों का कहना है कि कार की कीमत को बढ़ा-चढ़ा कर बताया जा रहा है। दरअसल, ANI के मुताबिक सरकार के सूत्रों ने बताया है कि नई Mercedes-Maybach S 650 Guard की कीमत मीडिया रिपोर्ट्स में बताई जा रही कीमत का एक तिहाई हिस्सा है। यानी, सरकार के सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी की नई कार () की कीमत 12 करोड़ नहीं बल्कि, 4 करोड़ रुपये है। सूत्रों ने यह भी बताया कि पहले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी की कार को बदलने के लिए 8 साल का मानदंड था लेकिन, नए ऑडिट के बाद अब इसे 8 साल से घटा कर 6 साल कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कार में सुरक्षा के कड़े इतजाम किए गए हैं। इस कार पर AK-47 की गोलियों का भी असर नहीं होगा। इसकी सेफ्टी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ 2 मीटर दूर हुए 15 किलोग्राम TNT ब्लॉस्ट को भी यह कार बर्दाश्त कर जाएगी। इतना ही नहीं गैस और कैमिकल हमलों से बचने के लिए इसके अंदर अलग से एयर सप्लाई की सुविधा दी गई है। पीएम मोदी की इस कार में 6.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है, जो 516 bhp का मैक्सिमम पावर और 900 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड को 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक सीमित रखा गया है। इसमें स्पेशल रन फ्लैट टायर दिए गए हैं। इसके कारण पंचर होने के बावजूद यह कार तेजी से चल सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस कार के कई फीचर्स को खूफिया रखा गया है। इस कार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जरूरतों के हिसाब से बनाया गया है।

Hyundai Alcazar का कौन सा मॉडल है आपके लिए सबसे किफायती, 2 मिनट में पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट December 29, 2021 at 03:15AM

नई दिल्ली। ह्यूंदे ने इस साल जून महीने में अपनी को लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में यह कार 6-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्पों में आती है। भारतीय बाजार में इसका MG Hector Plus, Tata Safari, और Mahindra XUV700 जैसी गाड़ियों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम आपको इसके सभी वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं।
Hyundai Alcazar के वैरिएंट्स दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
2.0 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल Prestige 7 सीटर 1,630,300 रुपये
2.0 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल Platinum 7 सीटर 1,822,300 रुपये
2.0 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअलSignature 6 सीटर 1,870,900 रुपये
2.0 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल Signature 6 सीटरDual Tone 1,885,900 रुपये
2.0 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड ऑटोमैटिक Platinum (O) 7 सीटर 1,940,900 रुपये
2.0 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड ऑटोमैटिक Platinum (O) 6 सीटर 1,955,900 रुपये
2.0 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड ऑटोमैटिक Signature (O) 7 सीटर 1,969,900 रुपये
2.0 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड ऑटोमैटिक Signature (O) 6 सीटर 1,984,900 रुपये
2.0 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड ऑटोमैटिक Signature (O) 6 सीटर Dual Tone 1,999,900 रुपये
1.5 लीटर CRDi डीजल 6-स्पीड मैनुअल Prestige 7 सीटर 1,653,300 रुपये
1.5 लीटर CRDi डीजल 6-स्पीड मैनुअल Prestige 6 सीटर 1,668,300 रुपये
1.5 लीटर CRDi डीजल 6-स्पीड ऑटोमैटिक Prestige (O) 7 सीटर 1,801,300 रुपये
1.5 लीटर CRDi डीजल 6-स्पीड मैनुअल Platinum 7 सीटर 1,845,300 रुपये
1.5 लीटर CRDi डीजल 6-स्पीड मैनुअलSignature 6 सीटर 1,893,900 रुपये
1.5 लीटर CRDi डीजल 6-स्पीड मैनुअल Signature 6 सीटर Dual Tone 1,908,900 रुपये
1.5 लीटर CRDi डीजल 6-स्पीड ऑटोमैटिक Platinum (O) 7 सीटर 1,963,900 रुपये
1.5 लीटर CRDi डीजल 6-स्पीड ऑटोमैटिकPlatinum (O) 6 सीटर 1,978,900 रुपये
1.5 लीटर CRDi डीजल 6-स्पीड ऑटोमैटिक Signature (O) 7 सीटर 1,984,900 रुपये
1.5 लीटर CRDi डीजल 6-स्पीड ऑटोमैटिक Signature (O) 6 सीटर 1,999,900 रुपये
1.5लीटर CRDi डीजल 6-स्पीड ऑटोमैटिक Signature (O) 6 सीटर Dual Tone 2,014,900 रुपये
भारतीय बाजार में Hyundai Alcazar पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में आती है। इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 157 PS का पावर और 191 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 PS का पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4500 मिलीमीटर, चौड़ाई 1790 मिलीमीटर और ऊंचाई 1675 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2760 मिलीमीटर है। माइलेज
  • 2.0-लीटर MPi पेट्रोल इंजन: इसके मैनुअल ट्रांसमिशन में 14.5 kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 14.2 Kmpl का माइलेज मिलता है।
  • 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन: इसके मैनुअल ट्रांसमिशन में 20.4 Kmpl और ऑटो ट्रांसमिशन में 18.1 Kmpl का माइलेज मिलता है।

बजाज ऑटो ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने के लिए अकुर्दी में शुरू किया प्लांट, जून 2020 में आएगा पहला यूनिट December 29, 2021 at 01:01AM

नई दिल्ली लिमिटेड ( Limited) ने 300 करोड़ रुपये (40 मिलियन अमरीकी डालर) के निवेश की घोषणा करते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोडक्शन के लिए अकुर्दी में एक नई इकाई में काम शुरू कर दिया है। इस प्रोडक्शन प्लांट में हर साल 500,000 इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोडक्शन की क्षमता होगी। बता दें कि अकुर्दी (पुणे), बजाज चेतक स्कूटर फैक्ट्री की साइट भी है, जिसने बजाज ऑटो को भारत में एक घरेलू नाम बना दिया। नई प्रोडक्शन प्लांट के बारे में बोलते हुए, बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, राजीव बजाज ने कहा, “2001 में बजाज 2.0 ने पल्सर पर उड़ान भरी, 2021 में बजाज 3.0 आकर्षक चेतक पर आया। बजाज पोर्टफोलियो के लिए आगे बढ़ते हुए, एक अत्याधुनिक आईसीई प्लेटफॉर्म को लागू करने के अलावा, जो वर्तमान में विकास के अधीन है, हमारे सभी आर एंड डी ड्राइव ट्रेन संसाधन अब भविष्य के लिए ईवी समाधान बनाने पर केंद्रित हैं। इस प्रकार, अकुर्दी में यह निवेश हाई-टेक आर एंड डी दक्षताओं, हाई इफीशियंसी इंजीनियरिंग क्षमताओं, विश्व स्तरीय सप्लाई चैन सीरीज तालमेल और वैश्विक वितरण नेटवर्क के पूरे सर्किल को पूरा करता है, जो हमें भारत और विदेशों में ईवीएस में बाजार की अग्रणी स्थिति में आगे बढ़ना चाहिए।" नई इकाई में लॉजिस्टिक्स और मैटेरियल हैंडलिंग, फैब्रिकेशन और पेंटिंग, असेंबली और क्वालिटी एश्योरेंस सहित हर चीज के लिए अत्याधुनिक रोबोटिक और ऑटोमेटेड मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम होंगे। यह आधा मिलियन वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें करीब 800 कर्मियों को रोजगार मिलेगा। बजाज ऑटो की तरफ से किए गए निवेश को कई विक्रेताओं के जरिए पूरा किया जाएगा, जो आगे 250 करोड़ रुपये (33 मिलियन अमरीकी डालर) का निवेश करेंगे। इस इकाई से पहला वाहन जून 2022 तक शुरू होने की उम्मीद है।

इस साल लॉन्च हुईं Hyundai की इन 2 धांसू कारों में कौन है सबसे किफायती, 2 मिनट में करें फैसला December 28, 2021 at 11:52PM

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कार कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) नेे इस साल अपनी दो नई गाड़ियों को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इनमें और शामिल हैं। इन दोनों ही कारों में कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। आज हम आपको इन दोनों ही कारों के परफॉर्मेंस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट और जरूरतों के मुताबिक '' या '' में कौन सबसे बेहतर कार है। तो डालते हैं एक नजर... Hyundai i20 N Line (ह्यूंदै आई20 एन लाइन) ह्यूंदे ने अपनी Hyundai i20 N Line को इस साल सितंबर महीने में लॉन्च किया। यह एक स्पोर्टी हैचबैक है, जिसमें 5 लोग एक साथ बैठ सकते हैं। इसमें पावर के लिए 998 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 120 PS की मैक्सिमम पावर और 1500-4000 आरपीएम पर 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) के साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (7DCT) का विकल्प मिलता है। Hyundai i20 N Line के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3,995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,775 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,505 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,580 मिलीमीटर है। इसमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके N8 वैरिएंट में 10.25 इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और नेविगेशन सिस्टम मिलता। वहीं इसके N6 वैरिएंट में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसका इनफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी को स्पोर्ट करता है। Hyundai i20 N Line की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.84 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 11.91 लाख रुपये तक जाती है। Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अल्काजार) ह्यूंदे ने अपनी Hyundai Alcazar को इस साल जून महीने में लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में यह कार 6-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्प में आती है। यह तीन ट्रिम्स और 12 वेरिएंट्स में आती है। भारतीय बाजार में Hyundai Alcazar पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में आती है। इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 157 PS का पावर और 191 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 PS का पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। इसमें 14.2 Kmpl से लेकर 20.4 Kmpl का माइलेज मिलता है। इसकी लंबाई 4500 मिलीमीटर, चौड़ाई 1790 मिलीमीटर और ऊंचाई 1675 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2760 मिलीमीटर है। ह्यूंदै अल्काजार एसयूवी की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 16.30 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 20.14 लाख रुपये तक जाती है।