नई दिल्ली।टीवीएस मोटर कंपनी ने अगले साल यानी 2021 के लिए खास तैयारी की है और वह भारतीय ग्राहकों के सामने अपनी नई बाइक और स्कूटर की नई रेंज पेश करने वाली है, जिसको लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। टीवीएस हर साल ग्राहकों के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आती है, ऐसे में अगले साल भी टीवीएस भारत में TVS Zeppelin R, TVS Retron, TVS Creon, TVS Raider, TVS Apache RTR 310, TVS Fiero 125, TVS RTR 160 4V जैसी धांसू बाइक और स्कूटर लॉन्च करने वाली है, जो न सिर्फ लुक और स्टाइल, बल्कि फीचर्स के मामले में भी काफी अडवांस है और लोगों को एंट्री लेवल बाइक से लेकर स्पोर्ट्स और एडवेंचर बाइक की नई सौगात मिलने वाली है। आइए, जानते हैं टीवीएस की इन नई बाइक्स और स्कूटर के लॉन्च डेट, संभावित कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी। ये भी पढ़ें- TVS Apache RTR 310टीवीएस अपनी इस धांसू स्पोर्ट्स बाइक Apache RTR 310 को भारत में अक्टूबर-दिसंबर 2021 के दौरान लॉन्च कर सकती है। इस नेकेड स्ट्रीटफाइटर सेगमेंट की बाइक में छोटे हेडलैंप और शार्प फ्यूल टैंक दिख सकता है। इसके साथ ही इसमें कई अडवांस फीचर होंगे। 300 से ज्यादा सीसी की टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 को भारत में 2.3 लाख रुपये के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- 2021 TVS Apache RTR 160 4V टीवीएस अपनी धांसू बाइक 2021 Apache RTR 160 4V को अगले एक-दो महीने में लॉन्च करने वाली है। इस बाइक को हाल ही में बांग्लादेश में लॉन्च किया गया था। यह बाइक स्मार्ट कनेक्टिविटी से लैस है, जिसमें टर्न बाई टर्न नैविगेशन, कॉल-एसएमएस अलर्ट के साथ ही कई धांसू फीचर्स हैं। इसकी भारत में कीमत 1 लाख 10 रुपये के करीब रह सकती है। ये भी पढ़ें- TVS Zeppelin Rटीवीएस मोटर कंपनी अगले साल भारत में एक धांसू बाइक Zeppelin R लॉन्च करने वाली है, जो कि क्रूजर सेगमेंट की है। डिजाइन के मामले में यह बाइक काफी अलग है। इस बाइक में Octagonal Instrument Cluster, Rectangular Rear View Mirrors के साथ ही फ्यूल टैंक भी बिल्कुल अलग तरह का है। इसे भारत में 1.5 लाख रुपये के रेंज में अप्रैल-जून के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- TVS Fiero 125टीवीएस अगले साल 125 सीसी बाइक सेगमेंट में Fiero 125 लॉन्च कर बजाज बाइक्स की बादशाहत तोड़ना चाहती है। टीवीएस फिएरो 125 में एयर कूल्ड इंजन लगा होगा, जो 9.38 PS की पावर और 10.5 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। बीएस6 कंप्लायंट टीवीएस फिएरो 125 पांच गियरबॉक्स के साथ आएगी। इसे भारत में 70 से 75 हजार रुपये के रेंज में फरवरी-मार्च महीने में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- TVS Creonटीवीएस अगले कुछ महीनों में भारत में TVS Creon नाम से स्कूटर लॉन्च करने वाली है, जो लुक के मामले में बेहद जबरदस्त है। टीवीएस क्रेऑन इलेक्ट्रिक स्कूटर है और यह बजाज और ऐथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर से टक्कर लेने के लिए तैयार रहेगी। टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में जुलाई-सितंबर 2021 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 1.2 लाख से 1.3 लाख रुपये के बीच हो सकती है। ये भी पढ़ें- TVS Raiderटीवीएस अगले साल अगस्त-सितंबर के दौरान भारत में धांसू ऑफ रोडर TVS Raider लॉन्च करने वाली है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त है। इस एडवेंचर बाइक की Hero XPulse 200 से टक्कर होगी। इस बाइक को भारत में 1.5 लाख से 1.6 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Wednesday, December 30, 2020
भारत की सबसे सस्ती SUV Nissan Magnite के लिए अब 8 महीने करना होगा इंतजार December 30, 2020 at 03:21AM
नई दिल्ली।Nissan ने भारत में सबसे सस्ती Compact SUV लॉन्च कर हंगामा मचा दिया है। महज 4.99 लाख रुपये में लॉन्च निसान मैग्नाइट की इतनी डिमांड है कि इसके बेस वेरियंट Nissan Magnite XE के लिए आपको 8 महीने तक इंतजार करना होगा। वहीं Nissan Magnite XL वेरियंट के लिए 6 महीने, Nissan Magnite XV वेरियंट के लिए करीब 5 महीने और टॉप मॉडल में Nissan Magnite XV Premium वेरियंट के लिए ढाई महीने इंतजार करना होगा। ये भी पढ़ें- निसान अपनी पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट के दाम 1 जनवरी 2021 से बढ़ा रही है, जिसके बाद इसकी कीमत 5.54 लाख रुपये हो सकती है। ऐसे में आपके पास कम दाम में यह धांसू कार खरीदने का मौका बस 2 दिन के लिए है, उसके बाद आपको निसान मैग्नाइट के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। ये भी पढ़ें- किस वेरियंट का कितना वेटिंग पीरियडNissan Magnite के टर्बो पेट्रोल मॉडल में XL वेरियंट के लिए लोगों को 16-18 हफ्ते, Magnite XV वेरियंट के लिए 24-26 हफ्ते और Turbo XV Premium वेरियंट के लिए 24 से लेकर 28 हफ्ते तक इंतजार करना होगा। वहीं Nissan Magnite Turbo ऑटोमैटिक में XL वेरियंट के लिए 10 हफ्ते, XV Premium वेरियंट के लिए 20 हफ्ते और XV Premium (O) वेरियंट के लिए 22 हफ्ते तक इंतजार करना होगा। निसान मैग्नाइट को भारत में XE, XL, XV, XV Premium और XV Premium (O) वेरियंट में लॉन्च किया गया था। ये भी पढ़ें- प्राइस और बुकिंग Nissa ने इस महीने भारत में सबसे सस्ती 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite लॉन्च की थी, जिसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 9.35 लाख रुपये है। लॉन्चिंग के बाद इस कार की 20 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। Nissan Magnite की भारत में Kia Sonet, Tata Nexon, Hyundai venue, Ford Ecosport जैसी एसयूवी के साथ ही Maruti Baleno, Swift Dzire, Hyundai i20 जैसी हैचबैक कारों से भी टक्कर हो रही है। ये भी पढ़ें- फीचर्स और इंजनNissan Magnite में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि निसान स्मार्ट कनेक्टिविटी से लैस है। साथ ही एयर प्यूरिफायर, वायरलेस चार्जिंग समेत कई स्टैंडर्ड फीचर्स हैं। साथ ही डुअल एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ABS, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक समेत अन्य सेफ्टी फीचर्स भी हैं। ये भी पढ़ें- निसान मैग्नाइट के इंजन की बात करें तो इसे पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है, जिनमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 71 hp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 100 hp की पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। निसान का दावा है कि मैग्नाइट 18.75 kmpl से लेकर 20 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। ये भी पढ़ें-
Hyundai Creta को टक्कर देने आ रही है 2021 MG ZS Petrol, देखें लुक और फीचर्स December 30, 2020 at 02:00AM
नई दिल्ली।ब्रिटिश कंपनी मॉरिस गैराजेज (MG) भारत में इस साल अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV का पेट्रोल वेरियंट 2021 MG ZS Petrol लॉन्च करने वाली है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में जबरदस्त है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की इस कार की लॉन्चिंग का एक साल से इंतजार हो रहा है। एमजी जेडएस पेट्रोल इसी साल लॉन्च होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से यह हो नहीं सका। अब अगले साल यानी 2021 में एमजी जेडएस का पेट्रोल वेरियंट लॉन्च कर दिया जाएगा। ये भी पढ़ें- इन कारों से टक्करहाल ही में 2021 MG ZS Petrol को कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, जिसमें इस धांसू कार के लुक की झलक दिखी थी। फिलहाल भारत में एमजी की धांसू इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी MG ZS EV के साथ ही मिड साइज एसयूवी में MG Hector, MG Hector Plus और प्रीमियम एसयूवी में MG Gloster जैसी कारें बिक रही हैं। एमजी जेडएस पेट्रोल की ह्यूंदै क्रेटा और वेन्यू के साथ ही टाटा नेक्सॉन समेत अन्य कारों से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें- इंजन और पावर2021 MG ZS Petrol वेरियंट कंपनी के ब्रिटिश मॉडल MG ZS facelift से मिलता जुलता होगा। इसे इंटर्नल कंबशन इंजन (ICE) के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस कार में डुअल टोन अलॉय व्हील्ज लगी होगी, जो देखने में काफी जबरदस्त है। व्हील की साइज 17 इंच है। माना जा रहा है कि एमजी की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में MG Hector की तरह ही 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 141 bhp की पावर जेनरेट करेगा। ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि इसे नए इंजन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। हो सकता है कि एमजी की इस कार को 1.0 लीटर turbocharged पेट्रोल इंजन के साथ भी लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें- फीचर्स और लुक2021 MG ZS Petrol एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड सपोर्ट के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा। इस कार में 360 डिग्री कैमरा और नेविगेशन जैसे फीचर्स दिखेंगे। इसमें मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग, सनरूफ और स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दिखेंगे। सेफ्टी फीचर्स में रियर पार्किंग सेंसर, एयरबैग्स, सीट बेल्ट अलर्ट समेत कई और फीचर्स भी होंगे। MG ZS Petrol में नई ग्रिल, प्रोजेक्टर, एलईडी डीआरएल हेडलैंप, स्पोर्टी बंपर, स्टाइलिश फॉगलैंप लगे हैं, जो कि देखने में काफी जबरदस्त है। ये भी पढ़ें-
जानें क्यों है Kridn Electric Bike की चर्चा, प्राइस, माइलेज और किन शहरों में डिलिवरी शुरू December 29, 2020 at 11:52PM
नई दिल्ली।बीते कुछ दिनों से देसी इलेक्ट्रिक बाइक क्रिडन (Indian ) की काफी चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि यह एक तरह से मेड इन इंडिया बाइक है, जिसके 90 फीसदी पार्ट्स भारत में ही बने हैं और यह यह इलेक्ट्रिक बाइक लुक और फीचर्स में कमाल की है। कंपनी का दावा है कि Kridn भारत की सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसकी बैटरी रेंज भी 100 किलोमीटर से ज्यादा है, यानी इसे सिंगल चार्ज पर आप 100 किलोमीटर से ज्यादा चला सकते है। तो आइए, जानते हैं कि क्रिडन इलेक्ट्रिक बाइक की भारत में इतनी चर्चा क्यों हो रही है और आखिरकार इसकी कीमत के साथ खासियत क्या-क्या है? ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में जल्द डिलिवरीबीते दिनों One Electric नामक कंपनी ने Kridn Electric Bike की हैदराबाद और बेंगलुरु में डिलिवरी शुरू की, जिसके बाद अचानक इस बाइक की चर्चा शुरू हो गई। कुछ महीने पहले इस बाइक को भारत में लॉन्च किया गया था, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.29 लाख रुपये है। अगले साल यानी 2021 की शुरुआत में क्रिडन की केरल और तमिलनाडु के साथ ही मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में भी डिलिवरी शुरू होगी। ये भी पढ़ें- वन इलेक्ट्रिक का कहना है कि लोगों की पसंद और जरूरतों का ध्यान रखते हुए इस इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया गया है, जिसकी टॉप स्पीड 95 kmph है। दरअसल, भारत में फिलहाल इतनी स्पीड वाली कोई इलेक्ट्रिक बाइक नहीं है। साथ ही इसे 0-60kmph की स्पीड महज 8 सेकेंड में कर सकते हैं। ऐसे में कंपनी के दावे का असर भी दिख रहा है और क्रिडन की खूब चर्चा हो रही है। ये भी पढ़ें- आने वाली है कम दाम की इलेक्ट्रिक बाइक भी वन इलेक्ट्रिक की मानें तो हैदराबाद और बेंगलुरु में लोगों ने लॉन्च के बाद ही Kridn को लेकर जबरदस्त रुचि दिखाई है। साल 2021 की शुरुआत में इसकी और भी शहरों में डिलिवरी शुरू होगी और जैसा रिस्पॉन्स आएगा, उसके अनुसार आने वाले दिनों में कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक की और भी रेंज लोगों के सामने पेश करती है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये से कम हो सकती है। फिलहाल आपको क्रिडन के बारे में बताते हैं कि कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में Eco Mode में 110 किलोमीटर और Normal Mode में 80 किलोमीटर तक चला सकते हैं। ये भी पढ़ें- Kridn के फीचर्सKridn की बाकी खूबियों की बात करें तो इसमें hub-mounted इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो 7.4 bhp की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसकी 3 kWh lithium-ion बैटरी 160 Nm तक का टॉर्क जेनरेट करती है। इस धांसू इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में डुअल शॉक अब्जॉर्बर लगे हैं। क्रिडन के फ्रंट में 240 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर में 220 एमएम का डिस्क ब्रेक लगा है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में सिएट की टायर लगी है और लुक में यह कुछ-कुछ आरएक्स 100 जैसी दिखती है। कुल मिलाकर यह पेट्रोल बाइक की तरह दिखती है, जिसके फीचर्स भी धांसू हैं। ये भी पढ़ें-
Maruti suzuki और Tata Motors अगले साल लॉन्च करेगी 5 नई हैचबैक कारें, देखें डीटेल December 29, 2020 at 10:14PM
नई दिल्ली।मारुति सुजुकी (MAruti Suzuki) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) अगले साल कई धांसू हैचबैक कारें (Hatchback cars in india) लॉन्च करने वाली हैं, जिनका आपको भी बेसब्री से इंतजार है। इन हैचबैक कारों में ज्यादातर मौजूदा कारों का अपग्रेडेड वेरियंट है, जो कि बेहतर इंजन और फीचर्स के साथ ही लेटेस्ट टेक्नॉलजी से लैस होंगी। इन हैचबैक कारों में Maruti Swift Facelift, New Generation Celerio, Tata Altroz Turbo, Maruti XL5 और New Maruti Alto प्रमुख हैं। ये भी पढ़ें- ये सभी कारें आने वाले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च कर दी जाएंगी, जिससे हैचचबैक सेगमेंट की कारों के दीवानों के पास और भी ज्यादा ऑप्शन हो जाएगा। आइए, देखतें हैं इन कारों के लॉन्च डेट और फीचर्स की पूरी डीटेल। ये भी पढ़ें- Maruti Swift Faceliftमारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार मारुति स्विफ्ट का फेसलिफ्ट वर्जन अगले साल यानी 2021 में लॉन्च होने वाला है। इस अपडेटेड कार के डिजाइन और इंजन में बदलाव देखने को मिलेगा। माना जा रहा है कि मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट को हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं इस कार में नई फ्रंट ग्रिल और क्रोम देखने को मिलेंगे। साथ ही बंपर और हेडलैंप्स भी अलग तरह के हो सकते हैं। Swift facelift में 1.2 लीटर का Dualjet पेट्रोल इंजन होगा, जो 91PS की पावर और 118Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करेगा। मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में लॉन्च की जाने वाली इस कार की माइलेज 24kmpl तक की होगी। ये भी पढ़ें- Tata Altroz Turboटाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोज का टर्बो पेट्रोल वेरियंट अगले साल जनवरी में लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतर इंजन ऑप्शन के साथ आ रही है। इसमें 1.2 लीटर का turbocharged petrol इंजन लगा होगा, जो कि 110bhp की पावर और 140Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह कार डुअल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आ रही है। इस कार की टक्कर New Hyundai i20, Volkswagen Polo, Maruti Suzuki Baleno CVT और Honda Jazz CVT जैसी कारों से होगी। ये भी पढ़ें- Maruti XL5मारुति सुजुकी अगले साल एक नई हैचबैक Maruti XL5 लॉन्च करने वाली है, जो कि WagonR का प्रीमियम वर्जन है। इस कार की Nexa डीलरशिप के जरिये बिक्री होगी। यह कार वैगनआर जैसी देखने में हो सकती है और इसे 1.2 लीटर 4 सिलिंडर K-Series पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि 77bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस नई हैचबैक कार में कई धांसू फीचर्स दिए जाने की संभावना है। ये भी पढ़ें- Next Generation Maruti Celerioमारुति सुजुकी अपनी पॉप्युलर और किफायती हैचबैक सेलेरियो का अपडेटेड वेरियंट नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सेलेरियो अगले साल लॉन्च करने वाली है, जिसे सुजुकी के HEARTECT प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है। इस कार के फ्रंट लुक के साथ ही ग्रिल, एयर डैम, हेललैंप और बंपर में बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं फीचर्स में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील समेत अन्य फीचर्स मिलेंगे। इंजन की बात करें तो इसे 1.2 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल और 1.0 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी किट के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- New Maruti Altoमारुति सुजुकी अपनी एंट्री लेवल कार मारुति अल्टो का अपडेटेड वर्जन नई मारुति ऑल्टो अगले साल यानी 2021 में लॉन्च करने वाली है, जिसे HEARTECT प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। इस कार को 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 48bhp की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। नई मारुति ऑल्टो में ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ ही टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट समेत अन्य धांसू फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)