Wednesday, August 18, 2021

भारत में Creta, Nexon समेत इन टॉप 5 बेस्ट सेलिंग SUV को लोगों का खूब प्यार मिला, देखें कीमत August 18, 2021 at 06:57PM

नई दिल्ली।Best Selling SUV In India Nexon Creta Seltos Brezza: भारत में बीते कुछ वर्षों से Mid Size SUV की डिमांड काफी बढ़ गई है और Hyundai Creta, Maruti Suzuki Vitara Brezza, Tata Nexon, Kia Seltos और Hyundai Venue जैसी एसयूवी की बिक्री ने साबित कर दिया है कि लोगों को अब हैचबैक और सिडैन कारों की तरह ही एसयूवी से भी काफी प्यार है। ये भी पढ़ें- भारत में हर महीने हजारों कॉम्पैक्ट एसयूवी बिकती हैं और Maruti Suzuki के साथ ही Hyundai Motors, Tata Motors, Toyota Motors, Renault, Nissan, Ford, Kia Motors, MG Motors, Mahindra Motors समेत अन्य कंपनियों के मिड साइज एसयूवी का काफी जलवा है। आप भी अगर मिड साइज एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं और आपकी नजर बेस्ट सेलिंग एसयूवी पर है तो आज हम आपको भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 मिड साइज एसयूवी के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमतें 7 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये के बीच हैं। ये भी पढ़ें- Hyundai Creta की बंपर डिमांडआप अगर बेस्ट सेलिंग एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपका ध्यान निश्चित रूप से Hyundai Creta पर जा रहा होगा। ह्यूंदै क्रेटा के बीते साल लॉन्च न्यू मॉडल्स की बिक्री भी पुराने क्रेटा की तरह ही खूब हो रही है। ऐसे में आप अगर क्रेटा खरीदना चाहते हैं तो आपको 10.16 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) पर यह धांसू कार मिल जाएगी। क्रेटा के टॉप मॉडल की कीमत 17.87 लाख रुपये है। इस कार के कई शानदार वेरिएंट्स आपको मिल जाएंगे, जो कि पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में हैं। ये भी पढ़ें- Venue और Vitara BrezzaHyundai Venue की भी भारत में खूब बिक्री होती है। ऐसे में आप भी अगर ह्यूंदै वेन्यू खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको यह कार 6.99 लाख रुपये से लेकर 11.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच मिल जाएगी। वहीं मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी Maruti Vitara Brezza आपको 7.51 लाख रुपये से लेकर 11.41 रुपये के बीच मिल जाएगी। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के कई वेरिएंट्स आपको शानदार फीचर्स के साथ मिल जाएंगे। ये भी पढ़ें- Tata Nexon और Kia Seltosटाटा मोटर्स की काफी पॉपुलर कार Tata Nexon आपको 7.28 लाख रुपये से लेकर 13.23 लाख रुपये के बीच मिल जाएगी। इस कार के कई खास वेरिएंट्स आपको शानदार फीचर्स के साथ मिल जाएंगे। आखिर में टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी में शामिल धांसू मिड साइज एसयूवी Kia Seltos आपको 9.95 लाख रुपये से लेकर 17.65 लाख रुपये के बीच मिल जाएगी। ये भी पढ़ें-

6.32 लाख रुपये में कितनी पैसा वसूल कार है नई Honda Amaze, दो मिनट में खुद करें फैसला August 18, 2021 at 05:56PM

नई दिल्ली। ( फेसलिफ्ट) भारत में लॉन्च हो गई है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.32 लाख है, जो 11.15 लाख रुपये (Honda Amaze Price) तक जाती है। होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने अपनी नई सेडान में कॉस्मैटिक बदलाव के साथ कई नए अपडेट्स दिए गए हैं। आज हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स (Honda Amaze Specifications) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसकी कीमतों (Honda Amaze Price) के बारे में भी बताएंगे। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि आपके बजट में यह कैसी कार है। तो डालते हैं एक नजर... 2021 Honda Amaze Facelift: वैरिएंट्स होंडा अमेज फेसलिफ्ट तीन वैरिएंट्स (Honda Amaze Variants) में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें E, S और VX शामिल हैं। 2021 Honda Amaze Facelift: परफॉर्मेंस पेट्रोल
मैनुअल ट्रांसमिशन CVT
टाइप 4 सिलिंडर SOHC i-VTEC 4 सिलिंडर SOHC i-VTEC
सीसी 1199 1199
वाल्व 16 16
पावर 6000 आरपीएम पर 90 PS की मैक्सिमम पावर 6000 आरपीएम पर 90 PS की मैक्सिमम पावर
टॉर्क 4800 आरपीएम पर 110 Nm का पीक टॉर्क 4800 आरपीएम पर 110 Nm का पीक टॉर्क
डीजल
मैनुअल ट्रांसमिशन CVT
टाइप 4 सिलिंडर DOHC i-DTEC 4 सिलिंडर DOHC i-DTEC
सीसी 1498
वाल्व 16 16
पावर 6000 आरपीएम पर 90 PS की मैक्सिमम पावर 6000 आरपीएम पर 90 PS की मैक्सिमम पावर
टॉर्क 4800 आरपीएम पर 110 Nm का पीक टॉर्क 4800 आरपीएम पर 110 Nm का पीक टॉर्क
2021 Honda Amaze Facelift: माइलेज
1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन 1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल इंजन
18.6 किलोमीटर प्रति लीटर 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर
2021 Honda Amaze Facelift: सीटिंग क्षमता इसमें पांच लोग एक साथ बैठ सकते हैं। 2021 Honda Amaze Facelift: फ्यूल क्षमता इसमें 35 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। 2021 Honda Amaze Facelift: डायमेंशन
लंबाई चौड़ाई ऊंचाई व्हीलबेस
3,995 मिलीमीटर 1,695 मिलीमीटर 1,498 - 1,501 मिलीमीटर 2,470 मिलीमीटर
2021 Honda Amaze Facelift: सस्पेंशन
फ्रंट रियर
क्वाइल स्प्रिंग, McPherson Strut क्वाइल स्प्रिंग, Torsion Bar
2021 Honda Amaze Facelift: ब्रेक
फ्रंट रियर
डिस्क ब्रेक ड्रम ब्रेक
2021 Honda Amaze Facelift: कलर ऑप्शन्स होंडा कार्स इंडिया ने अपनी नई सेडान को भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन्स के साथ उतारा है। इनमें मेटेरॉइड ग्रे, प्लेटिनम पर्ल व्हाइट, रेडिएंड रेड, लुनार सिल्वर और गोल्डन ब्राउन शामिल हैं। 2021 Honda Amaze Facelift: कीमत
1.2 लीटरपेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन 1.2 लीटरपेट्रोल CVT 1.5 लीटरडीजल मैनुअल ट्रांसमिशन 1.5 लीटरडीजल CVT
नई Amaze VX 8,22,000 रुपये 9,05,000 रुपये 10,25,000 रुपये 11,15,000 रुपये
नई Amaze S 7,16,000 रुपये 8,06,000 रुपये 9,26,000 रुपये
नई Amaze E 6,32,000 रुपये

2021 Volkswagen Taigun की प्री-बुकिंग शुरू, जानें कितनी देनी होगी टोकन राशि August 18, 2021 at 05:58AM

नई दिल्ली। भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने इसकी प्रीबुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक नई Volkswagen Taigun को कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए प्रीबुक ) कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को 25,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। 2021 Volkswagen Taigun का प्रोडक्शन हुआ शुरू प्रीबुकिंग शुरू करने की घोषणा के अलावा कंपनी ने इसका प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है। कार को पुणे में स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया के चाकन प्लांट से रोल आउट किया गया है। 2021 Volkswagen Taigun कब होगी लॉन्च? माना जा रहा है कि कंपनी इसे सितंबर 2021 के तीसरे सप्ताह में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। 2021 Volkswagen Taigun: नए प्लेटफॉर्म पर करेगी काम बता दें कि जर्मन कार निर्माता की यह पहली कार है, जिसे नए MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। 2021 Volkswagen Taigun: क्या होगा परफॉर्मेंस भारतीय बाजार में 2021 Volkswagen Taigun दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ भारत में लॉन्च हो सकती है। इनमें 1-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI शामिल होंगे। परफॉर्मेंस की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका 1-लीटर TSI इंजन 113 bhp की मैक्सिमम पावर और 175 Nm का पीक टॉर्ज जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 1.5-लीटर TSI इंजन 148 bhp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्ज जेनरेट करेगा। 2021 Volkswagen Taigun: ट्रांसमिशन रिपोर्ट्स की मानें तो इसका 1-लीटर TSI इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलेगा। वहीं, बात करें 1.5-लीटर TSI इंजन की तो, इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 7-स्पीड DSG का भी विकल्प मिलेगा। 2021 Volkswagen Taigun: फीचर्स नई Taigun में डुअल-टोन कैबिन के साथ ब्लैक और ग्रे इंटीरियर मिलेगा। इसमें 10-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, फ्लैट-बोटम स्टीयरिंग व्हील और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलेगा। इसके अलावा इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) और एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto) कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। सुरक्षा के लिए इसमें सभी पैसेंजर के लिए 3- प्वाइंट सीटबेल्ट्स, ISOFIX माउंट्स, रियर पार्किंग कैमरा, ABS, और 6 एयरबैग्स जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

2021 Volkswagen Taigun का प्रोडक्शन भारत में हुआ शुरू, जानें आपके लिए क्या होगा खास August 18, 2021 at 01:18AM

नई दिल्ली।भारतीय बाजार में () लॉन्च के लिए तैयार है। फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने घोषणा की है कि उसने अपनी आने वाले नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का प्रोडक्शन (2021 Volkswagen Taigun) शुरू कर दिया है। नई Taigun को पुणे में स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया के चाकन प्लांट से रोल आउट भी कर दिया गया है। जमर्नी की दिग्गज कार निर्माता ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दिया है। प्रोडक्शन के शुरू होने के बाद माना जा रहा है कि कंपनी अपनी 2021 Volkswagen Taigun को अगले महीने (सितंबर 2021) के तीसरे सप्ताह में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। यहां, बता दें कि जर्मन कार निर्माता की यह पहली कार है, जिसे नए MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है। 2021 Volkswagen Taigun (2021 फॉक्सवैगन टाइगुन) भारतीय बाजार में दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ भारत में लॉन्च हो सकती है। इनमें 1-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका 1-लीटर TSI इंजन 113 bhp की मैक्सिमम पावर और 175 Nm का पीक टॉर्ज जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 1.5-लीटर TSI इंजन 148 bhp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्ज जेनरेट करेगा। ट्रांसमिशन की बात करें तो, रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका 1-लीटर TSI इंजन6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलेगा। वहीं, बात करें 1.5-लीटर TSI इंजन की तो, इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 7-स्पीड DSG का भी विकल्प मिलेगा।

2021 Honda Amaze Facelift का कौन सा वैरिएंट आपके बजट में है सबसे फिट? पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट August 18, 2021 at 12:03AM

नई दिल्ली। नई ( फेसलिफ्ट) भारत में लॉन्च हो गई है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.32 लाख है, जो 11.15 लाख रुपये (Honda Amaze Price) तक जाती है। इसकी स्टाइलिंग में बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसके फीचर्स को भी अपडेट किया है। होंडा अमेज फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में तीन वैरिएंट्स (Honda Amaze variants) में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें E, S और VX शामिल हैं। आज हम आपको इसके सभी वैरिएंट्स (Honda Amaze all variants price) की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि आपके बजट में कौन सा वैरिएंट सबसे किफायती रहेगा। तो डालते हैं एक नजर....
1.2 लीटरपेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन 1.2 लीटरपेट्रोल CVT 1.5 लीटरडीजल मैनुअल ट्रांसमिशन 1.5 लीटरडीजल CVT
नई Amaze VX 8,22,000 रुपये 9,05,000 रुपये 10,25,000 रुपये 11,15,000 रुपये
नई Amaze S 7,16,000 रुपये 8,06,000 रुपये 9,26,000 रुपये
नई Amaze E 6,32,000 रुपये
2021 Honda Amaze Facelift (2021 होंडा अमेज फेसलिफ्ट) के बेस वैरिएंट के अलावा सभी तीन ट्रिम्स में CVT ऑटोमैटिक का ऑप्शन दिया गया है। इसके पेट्रोल वर्जन में S और VX वैरिएंट्स में CVT ऑटोमैटिक दिया गया है। वहीं, डीजल में केवल VX ट्रिम में CVT ऑटोमैटिक दिया गया है। परफॉर्मेंस 2021 होंडा अमेज फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल जैसे दो इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन 6000 आरपीएम पर 90 PS की मैक्सिमम पावर और 1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल इंजन 3600 आरपीएम पर 80 PS की पावर जेनरेट करता है। माइलेज इसका 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन में 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। वहीं, 1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल इंजन में 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। कलर ऑप्शन्स होंडा कार्स इंडिया ने अपनी नई सेडान को भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन्स के साथ उतारा है। इनमें मेटेरॉइड ग्रे, प्लेटिनम पर्ल व्हाइट, रेडिएंड रेड, लुनार सिल्वर और गोल्डन ब्राउन शामिल हैं।