Monday, June 28, 2021

​Yamaha FZ-X या Hero Xtreme 160R: आपके बजट में कौन है सबसे किफायती बाइक? पढ़ें स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन June 28, 2021 at 05:55PM

नई दिल्ली। Yamaha FZ-X () हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। यह एक नियो रेट्रोल कम्यूटर बाइक है, जिसमें ग्राहकों को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ Y-Connect एप मिलता है। भारतीय बाजार में Yamaha FZ-X का सीधा और कड़ा मुकाबला Hero Xtreme 160R () से है। आज हम इन दोनों ही बाइक्स का स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। हम आपको इन बाइक्स की कीमतों के बारे में भी बताएंगे। ताकी, आप अपने बजट में अपनी पसंद की बाइक को खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Yamaha FZ-X में पावर के लिए 149 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला इंजन दिया जा सकता है।
  • Hero Xtreme 160R में पावर के लिए 166 सीसी, सिंगल-सिलिंडर OHC, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • Yamaha FZ-X के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका इंजन 7,250 आरपीएम पर 12.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 13.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Hero Xtreme 160R का इंजन 8500 आरपीएम पर 15 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • 2021 Yamaha FZ-X का इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Hero Xtreme 160R में मल्टी प्लेट वेट कल्च के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है।
वजन
  • नई Yamaha FZ-X का कर्ब वजन 139 किलोग्राम है।
  • Hero Xtreme 160R के सिंगल डिस्क वेरिएंट का वजन 138.5 किलोग्राम और डबल डिस्क वेरिएंट का कर्ब वजन 139.5 किलोग्राम है।
फ्यूल टैंक
  • Yamaha FZ-X में 10 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Hero Xtreme 160R में 12 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है।
2021 Yamaha FZ-X: कलर
  • Yamaha FZ-X तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें मैट कॉपर, मैट ब्लैक और मैटेलिक ब्लू शामिल हैं।
  • Hero Xtreme 160R भारतीय बाजार में तीन कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें पर्ल सिल्वर व्हाइट, वाइब्रेंट ब्लू और स्पोर्ट्स रेड शामिल हैं।
डायमेंशन
  • Yamaha FZ-X की लंबाई 2020 मिलीमीटर, चौड़ाई 785 मिलीमीटर और ऊंचाई 1115 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1,330 मिलीमीटर है। जबकि, इसकी सीट की ऊंचाई 810 मिलीमीटर है।
  • Hero Xtreme 160R की लंबाई 2029 मिलीमीटर, चौड़ाई 793 मिलीमीटर, ऊंचाई 1052 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1327 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 167 मिलीमीटर है।
ब्रेक
  • Yamaha FZ-X के फ्रंट में 282 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट में ABS फीचर दिया गया है।
  • Hero Xtreme 160R के फ्रंट में 276 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का पीटर डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रेम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है।
सस्पेंशन
  • Yamaha FZ-Xके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया है। वहीं, इसके रियर में 7-स्पीड एडजस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंशन दिया गया है।
  • Hero Xtreme 160R के सिंगल डिस्ट वेरिएंट का कर्ब वजन 138.5 किलोग्राम और डबल डिस्क वेरिएंट का कर्ब वजन 139.5 किलोग्राम है।
कीमत
  • 2021 Yamaha FZ-X के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,16,800 रुपये है। वहीं, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस FZ-X की कीमत 1,19,800 रुपये है।
  • Hero Xtreme 160R की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,490 रुपये है, जो स्पेशल एडिशन पर 1,12,340 रुपये तक जाती है।

Photo Gallery: आपके बजट में कितनी पैसा वसूल कार है Skoda Kushaq? 2 मिनट में खुद करें फैसला June 28, 2021 at 06:49AM

नई दिल्ली।Skoda Kushaq (स्कोडा कुशक) एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे 10.50 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में भारतीय बाजार में उतारा है। इस कार की एक खास बात यह है कि इसमें Kushaq (कुशक) नाम संस्कृत से लिया गया है, जो एक राजा या सम्राट को दर्शाता है।इस कार का 95 फीसदी हिस्सा भारत में बनाया गया है। आज हम आपको 'स्कोडा कुशक' के सभी स्पेसिफिकेशन्स (Skoda Kushaq Specifications) और कीमतों (Skoda Kushaq Price) के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि आपके बजट में Skoda Kushaq एसयूवी कितनी फिट है।

Skoda Kushaq (स्कोडा कुशक) एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे 10.50 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में भारतीय बाजार मेंउतारा है। आज हम आपको 'स्कोडा कुशक' के सभी स्पेसिफिकेशन्स (Skoda Kushaq Specifications) और कीमतों (Skoda Kushaq Price) के बारे में बताने जा रहे हैं।


Photo Gallery: आपके बजट में कितनी पैसा वसूल कार है Skoda Kushaq? 2 मिनट में खुद करें फैसला

नई दिल्ली।

Skoda Kushaq (स्कोडा कुशक) एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे 10.50 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में भारतीय बाजार में उतारा है। इस कार की एक खास बात यह है कि इसमें Kushaq (कुशक) नाम संस्कृत से लिया गया है, जो एक राजा या सम्राट को दर्शाता है।इस कार का 95 फीसदी हिस्सा भारत में बनाया गया है। आज हम आपको 'स्कोडा कुशक' के सभी स्पेसिफिकेशन्स (Skoda Kushaq Specifications) और कीमतों (Skoda Kushaq Price) के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि आपके बजट में Skoda Kushaq एसयूवी कितनी फिट है।



Skoda Kushaq: परफॉर्मेंस
Skoda Kushaq: परफॉर्मेंस

इंजन

Skoda Kushaq एसयूवी दो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल है।

पावर आउटपुट

इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 148 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

ट्रांसमिशन

इसके दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, इसके 1.0 लीटर TSI इंजन में 6-स्पीड AMT और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलता है।



Skoda Kushaq: लुक
Skoda Kushaq: लुक

'स्कोडा कुशक' का प्रोडक्शन मॉडल बहुत हद तक Vision IN कॉन्सेप्ट जैसा ही है। इसमें स्कोडा सिग्नेचर स्टाइल क्रोम- फिनिश्ड बटरफ्लाई ग्रिल दिया गया है। इसमें LED हेडलैंप्स के साथ LED डेटाइम रनिंग लैंप्स, और ट्रैपेजॉडियल LED फॉगलैंप्स दिए गए हैं। वहीं, इसके रियर में LED टेललैंप्स दिए गए हैं। इसमें 17 इंच के स्पोर्टी डुअल टोन अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन बंपर्स दिए गए हैं। हालांकि, इसके एंट्री लेवल और मिड वेरिएंट में 16-इंच के स्टील रिम्स और 16-इंच के अलॉय व्हील्स ही मिलेंगे।



Skoda Kushaq: डायमेंशन
Skoda Kushaq: डायमेंशन

Skoda Kushaq अपने सेगमेंट में एकलौती ऐसी कार है, जिसमें सबसे ज्यादा व्हीलबेस दिया गया है। इसका व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी लंबाई 4,225 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है।



Skoda Kushaq: कलर ऑप्शन्स
Skoda Kushaq: कलर ऑप्शन्स

Skoda Kushaq भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें, कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड शामिल हैं।



Skoda Kushaq: कीमत
Skoda Kushaq: कीमत

Skoda Kushaq के वैरिएंट्स कीमतें

Active 1.0 TSI मैनुअल ट्रांसमिशन- 10.50 लाख रुपये

Ambition 1.0 TSI मैनुअल ट्रांसमिशन- 12.80 लाख रुपये

Ambition 1.0 TSI ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन- 14.20 लाख रुपये

Style 1.0 TSI मैनुअल ट्रांसमिशन 14.60- लाख रुपये

Style 1.0 TSI ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन- 15.80 लाख रुपये

Style 1.5 TSI मैनुअल ट्रांसमिशन- 16.20 लाख रुपये

Style 1.5 TSI DSG- 17.60 लाख रुपये



Skoda Kushaq: मुकाबला
Skoda Kushaq: मुकाबला

Skoda Kushaq का भारतीय बाजार में अपने सेगमेंट में Hyundai Creta, Kia Seltos और Renault Duster जैसी एसयूवी गाड़ियों से सीधा और कड़ा मुकाबला है।



Skoda Kushaq: फीचर्स
Skoda Kushaq: फीचर्स

इसकी कैबिन में डुअल-टोन पेंट स्कीम दी गई है। इसमें 10-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसमें वायरलेस MirrorLink, रियर में एसी वेंट्स, MID इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, क्रूज कंट्रोल, 7-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, एंबीयंट लाइटिंग, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग माउेंटेड कंट्रोल्स, ऑटो-डीमिनिंग IRVMs, वायरलेस चार्जर और My Skoda Connect जैसे फीचर्स दिए गए हैं।



Skoda Kushaq: सेफ्टी फीचर्स
Skoda Kushaq: सेफ्टी फीचर्स

'स्कोडा कुशक' एसयूवी में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, ESC, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, हिल-होल्ड कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स और वाइपर्स, मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।




Tata Tiago का नया वैरिएंट 5.48 लाख रुपये में लॉन्च, जानें क्या है इसमें खास June 28, 2021 at 05:43AM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स () ने बड़ी खामोशी से अपनी () हैचबैक का नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए XT(O) वेरिएंट को भारतीय बाजार में 5.48 लाख रुपये की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में उतारा है। यह XT ट्रिम पर बेस्ड है। नया वैरिएंट केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में ही मिलेगा। यह नया वैरिएंट बेस XE और XT ट्रिम्स के बीच में आता है। XE ट्रिम के मुकाबले नया XT(O) वैरिएंट 47,900 रुपये महंगा है। इसमें बॉडी कलर्ड डोर ORVMs के साथ LED टर्न इनडीकेटर्स दिए दिए हैं। इसके अलावा इसमें बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स, 14-इंच के स्टील रिम्स, स्टीयरिंग व्हील पर प्रीमियम पियानो ब्लैक फिनिश, इंटीरियर लैंप्स, इंफोटेनमेंट सिस्टम के पास पियानो ब्लैक फिनिश, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, डे एंड नाइट IRVM, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, 4-स्पीकर्स, कीलेस एंट्री, फ्रंट एंड रियर पावर विंडोज और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। XT ट्रिम के मुकाबले नया वेरिएंट 15,000 रुपये सस्ता है। हालांकि, इसमें हरमन का कनेक्ट नेक्स्ट इंफोटेनमेंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, AM/FM, स्पीड डिपेंडेंट वॉल्यूम कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे। इस नए वैरिएंट में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। Tata Tiago XT(O) के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1.2-लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 85 bhp की मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन से लैस है। Tata Tiago XTA वेरिएंट इससे पहले इस साल मार्च महीने में टाटा मोटर्स ने अपनी Tiago हैचबैक का नया XTA वेरिएंट भारत में लॉन्च किया था। इस नए ट्रिम के लॉन्च के बाद Tiago लाइन-अप में ग्राहकों को चार AMT वेरिएंट्स मिलने लगे। Tiago का नया XTA वेरिएंट XT ट्रिम पर बेस्ड है। यही वजह है कि इसमें XT ट्रिम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस हैचबैक में Harman का 7-इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दी गई है। इसमें कंपनी की तरफ से 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

मोदी सरकार ने इस महीने लिए दो बड़े फैसले, जानें आपकी जिंदगी पर कितना पड़ेगा असर? June 28, 2021 at 02:46AM

नई दिल्ली। और को लेकर इस महीने केंद्र सरकार की तरफ से दो बड़े फैसले लिए गए। इन फैसलों के बाद अब देश में लोकल हेलमेट (Local Helmet) बेचना गैरकानूनी हो गया है। वहीं, इलक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में ऐतिहासित गिरावट आई है। दरअसल देश में अब केवल ब्रांडेड हेलमेट (Branded Helmet) की बिक्री होगी। वहीं, FAME II नीति में संशोधन (FAME-II Scheme Amendment) में बदलाव के बाद इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर ज्यादा सब्सिडी (Subsidy on Electric Vehicle) मिलने लगी है। ऐसे में मोदी सरकार () के इन दोनों ही फैसलों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनका आपकी जिंदगी पर बड़ा असर पड़ने वाला है। तो डालते हैं एक नजर बदलाव 1- केवल ब्रांडेड हेलमेट की होगी भारत में बिक्री सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने देश में 1 जून 2021 से मजबूत, हल्के और अच्छी गुणवत्ता वाले ब्रांडेड हेलमेट (ISI Mark Helmet) की बिक्री के लिए नया कानून लागू कर दिया है। इसके बाद अब देश में उन सभी हेलमेट्स की बिक्री बंद हो गई है, जिनमें भारतीय मानक ब्यूरो या ISI चिह्न नहीं हैं। इसे अगर आसान भाषा में समझें तो खराब क्वालिटी वाले हेलमेट की बिक्री भारत में बंद हो गई है। नियम तोड़ने पर होगी सजा
  • 1 जून 2021 के बाद से अब देश में बिना-ISI हेलमेट को बनाने, बिक्री, स्टोरेज (भंडारण) या आयात करने पर 1 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। वहीं, नियम तोड़ने वाले को 1 साल तक की जेल हो सकती है।
बदलाव 2- बढ़ी सब्सिडी, सस्ते हुए इलेक्ट्रिक वाहन पीएम (PM Narendra Modi) की अगुवाई वाली Modi 2.0 लगातार देस में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े कदम उठा रही है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने दो साल पहले इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी (GST on Electric Vehicle) की दरों को 12 फीसदी से घटा कर 5 फीसदी कर दिया था। इस फैसले के कारण अचानक से इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। ऐसे में केंद सरकार ने इस महीने एक और बड़ा कदम उठाया। सरकार का बड़ा फैसला
  • केंद्र सरकार ने इस महीने FAME II नीति में संशोधन (FAME-II Scheme Amendment) किया। इसके कारण इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर जो सब्सिडी 10,000 रुपये प्रति kWh मिलती थी, वो अब बढ़ कर 15,000 रुपये प्रति kWh तक हो गई है।
FAME II नीति में संशोधन से क्या अंतर आया?
  • FAME II नीति में संशोधन (FAME-II Amendment) के कारण इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों () पर पहले के मुकाबले ज्यादा सब्सिडी (Fame Subsidy on Electric Vehicle) मिलने लगी है। ज्यादा सब्सिडी () की वजह से देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन तेजी से सस्ते होने लगे हैं।
सस्ते हुए इन कंपनियों के इलेक्ट्रिक वाहन
  • FAME II नीति में संशोधन के बाद से लगातार इलेक्ट्रिक कंपनियां अपने दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों को घटाती जा रही हैं। इसी कड़ी में टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company), रेवोल्ट मोटर्स (Revolt Motors), ओकिनावा (Okinawa), हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) और एथर (Ather) शामिल हैं।
इलेक्ट्रिक कंपनियां कितने सस्ते हुए इलेक्ट्रिक वाहन
Revolt 28,200 रुपये तक
Okinawa 17,900 रुपये तक
Ather 14,500 रुपये तक
TVS 11,250 रुपये तक
Hero Electric 8,040 रुपये तक

2021 BMW R 1250 GS और R 1250 GS की शुरू हुई प्रीबुकिंग, जानें कब होंगी भारत में लॉन्च June 28, 2021 at 01:05AM

नई दिल्ली। (BMW Motorrad) भारत में अपनी 2021 और BMW R 1250 GS एडवेंचर मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने इन मोटरसाइकिलों की प्रीबुकिंग शुरू कर दी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इन मोटरसाइकिलों को जल्द भारत में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी इन एडवेंचर बाइक्स को अगले सप्ताह भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। इससे पहले बीएमडब्ल्यू मोटोराड ने हाल ही में अपनी 2021 BMW R 1250 GS और BMW R 1250 GS एडवेंचर मोटरसाइकिलों का टीजर जारी किया था। कंपनी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन बाइक्स को टीज किया था। इन बाइक्स में बीएस6 इंजन के साथ कई अपडेटेड फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इन बाइक्स में नया कलर स्कीम भी देखने को मिल सकता है। यहां जानना जरूरी है कि इन अपडेटेड मॉडलों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले से ही बिक्री हो रही है। इसके अलावा भारतीय बाजार में BMW R 1250 GS आइकॉनिक बाइक R 1200 GS की जगह लेगी। इन बाइक्स में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1,254 सीसी का बॉक्सर-ट्विन इंजन मिलेगा। BMW इसमें वैरिएबल वाल्व टाइमिंग सिस्टम जिसे कंपनी Shiftcam Technology कहती है वह मिलेगा। इसका इंजन 7750 आरपीएम पर 136 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,250 आरपीएम पर 143 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा। इन बाइक्स में नया Eco राइडिंग मोड मिलेगा। यहां जानना जरूरी है कि BMW R 1200 GS दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली एडवेंचर बाइक्स में से एक है। माना जा रहा है कि बीएस4 मॉडल के मुकाबले 2021 BMW R 1250 GS और BMW R 1250 GS एडवेंचर मोटरसाइकिलों की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। भारतीय बाजार में BMW R 1250 GS रेंज का सीधा और कड़ा मुकाबला Honda CRF1100L Africa Twin से है।

लॉकडाउन के बाद इन 10 दोपहिया वाहनों की भारत में खूब हुई बिक्री, पढ़ें टॉप-10 लिस्ट June 27, 2021 at 09:25PM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन 10 दोपहिया वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें मई महीने में सबसे ज्यादा खरीदा गया। हालांकि, इन सभी दोपहिया वाहनों की अप्रैल महीने के मुकाबले मई महीने में बिक्री घटी है। दरअसल, मई के शुरूआती दिनों में देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा रहा, जिसके कारण देश में दोपहिया वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है। आज हम आपको मई महीने के टॉप-10 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर..
रैंक टॉप-10 स्कूटरों के नाम मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hero Splendor 1,00,435 यूनिट्स 1,93,508 यूनिट्स 48.10 फीसदी बिक्री घटी
2 Hero HF Deluxe 42,118 यूनिट्स 71,294 यूनिट्स 40.92 फीसदी बिक्री घटी
3 Bajaj Pulsar 39,625 यूनिट्स 66,586 यूनिट्स 40.49 फीसदी बिक्री घटी
4 TVS Apache 19,885 यूनिट्स 29,458 यूनिट्स 32.50 फीसदी बिक्री घटी
5 Honda Activa 17,006 यूनिट्स 1,09,678 यूनिट्स 84.49 फीसदी बिक्री घटी
6 Honda CB Shine 14,666 यूनिट्स 79,416 यूनिट्स 81.53 फीसदी बिक्री घटी
7 Bajaj Platina 11,164 यूनिट्स 35,467 यूनिट्स 68.52 फीसदी बिक्री घटी
8 Suzuki Access 9,706 यूनिट्स 53,285 यूनिट्स 81.78 फीसदी बिक्री घटी
9 Royal Enfield Classic 350 9,239 यूनिट्स 23,298 यूनिट्स 60.34 फीसदी बिक्री घटी
10 Bajaj CT100 7,678 यूनिट्स 15,619 यूनिट्स 50.84 फीसदी बिक्री घटी

Skoda Kushaq का कौन सा वैरिएंट है सबसे किफायती, 2 मिनट में पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट June 27, 2021 at 11:49PM

नई दिल्ली। एसयूवी भारत में लॉन्च (Skoda Kushaq Launch) हो गई है। इस एसयूवी का नाम Kushaq (कुशक) संस्कृत से लिया गया है। भारतीय बाजार में '' की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 17.60 लाख रुपये तक जाती है। इस कार का 95 फीसदी हिस्सा भारत में बनाया गया है। आज हम आपको 'स्कोडा कुशक' के सभी वरिएंट्स की कीमतों () के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा आपको इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर...
Skoda Kushaq के वैरिएंट्स कीमतें
Active 1.0 TSI मैनुअल ट्रांसमिशन 10.50 लाख रुपये
Ambition 1.0 TSI मैनुअल ट्रांसमिशन 12.80 लाख रुपये
Ambition 1.0 TSI ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 14.20 लाख रुपये
Style 1.0 TSI मैनुअल ट्रांसमिशन 14.60 लाख रुपये
Style 1.0 TSI ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 15.80 लाख रुपये
Style 1.5 TSI मैनुअल ट्रांसमिशन 16.20 लाख रुपये
Style 1.5 TSI DSG 17.60 लाख रुपये
भारतीय बाजार में Skoda Kushaq का अपने सेगमेंट में Hyundai Creta, Kia Seltos और Renault Duster जैसी एसयूवी गाड़ियों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। Skoda Kushaq भारतीय बाजार में दो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई है। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल है। इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 148 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, इसके 1.0 लीटर TSI इंजन में 6-स्पीड AMT और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलता है। Skoda Kushaq की लंबाई 4,225 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। यह इस सेगमेंट में एकलौती ऐसी कार है, जिसमें सबसे ज्यादा व्हीलबेस दिया गया है।

खत्म हुई इंतजार! Skoda Kushaq भारत में लॉन्च, Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी धांसू कारों से होगा मुकाबला June 27, 2021 at 09:41PM

नई दिल्ली। () एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसकी भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत () 10.50 लाख रुपये रखी है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 17.60 लाख रुपये तक जाती है। इस कार का 95 फीसदी हिस्सा भारत में बनाया गया है। वहीं, इसका नाम Kushaq (कुशक) संस्कृत से लिया गया है। यह एक राजा या सम्राट को दर्शाता है। लॉन्च (Skoda Kushaq Launch) के बाद भारतीय बाजार में इसका अपने सेगमेंट में Hyundai Creta, Kia Seltos और Renault Duster जैसी एसयूवी गाड़ियों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। Skoda Kushaq का प्रोडक्शन मॉडल बहुत हद तक Vision IN कॉन्सेप्ट जैसा ही है। इसमें स्कोडा सिग्नेचर स्टाइल क्रोम- फिनिश्ड बटरफ्लाई ग्रिल दिया गया है। इसमें LED हेडलैंप्स के साथ LED डेटाइम रनिंग लैंप्स, और ट्रैपेजॉडियल LED फॉगलैंप्स दिए गए हैं। इसके रियर में LED टेललैंप्स दिए गए हैं। इसमें 17 इंच के स्पोर्टी डुअल टोन अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन बंपर्स दिए गए हैं। हालांकि, इसके एंट्री लेवल और मिड वेरिएंट में 16-इंच के स्टील रिम्स और 16-इंच के अलॉय व्हील्स ही मिलेंगे। इसमें LED टेललाइट्स दी गई हैं। भारतीय बाजार में Skoda Kushaq दो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई है। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल है। इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 148 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, इसके 1.0 लीटर TSI इंजन में 6-स्पीड AMT और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलता है। Skoda Kushaq की लंबाई 4,225 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। यह इस सेगमेंट में एकलौती ऐसी कार है, जिसमें सबसे ज्यादा व्हीलबेस दिया गया है।