नई दिल्ली।Maruti Suzuki Car Under 5 Lakh With Best Mileage: भारत में भले मिड साइज एसयूवी और प्रीमियम हैचबैक कारों की अच्छी डिमांड हो, लेकिन अब भी लोग अफॉर्डेबल यानी किफायती हैचबैक कारों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है और इस सेगमेंट में Maruti Suzuki का जलवा है। मारुति सुजुकी हर महीने हजारों हैचबैक कारें बेचती हैं। आप भी अगर मारुति सुजुकी की सस्ती और अच्छी के साथ ही ज्यादा माइलेज देने वाली कारें खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको मारुति की 5 लाख रुपये से कम की टॉप 5 कारों की कीमत के साथ ही माइलेज और फीचर्स की भी जानकारी देंगे। ये भी पढ़ें- ये रहे टॉप 5 ऑप्शनआप अपर 5 लाख रुपये से कम में Maruti Suzuki की 5 बेस्ट सेलिंग कारों में से कोई एक खरीदना चाहते हैं तो आपके पास Maruti Suzuki Alto 500, Maruti Suzuki WagonR, Maruti Suzuki S Presso, Maruti Suzuki Celerio और Maruti Suzuki Ignis जैसे शानदार ऑप्शन हैं, जिनकी माइलेज भी काफी अच्छी है। ये भी पढ़ें- 5 लाख से कम में मिल जाएगी बेस्ट सेलिंग कार5 लाख रुपये से कम में आपको Maruti Suzuki की बेस्ट सेलिंग कार Maruti Suzuki WagonR भी मिल जाएगी, जिसके बेस वेरिएंट की कीमत 4.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। 999cc की इस 5 सीटर कार को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 21.79 KMPL की है। मारुति की शानदार फैमिली कार Maruti Alto 800 के सभी वेरिएंट आपको 2.99 लाख रुपये से लेकर 4.70 लाख रुपये के बीच मिल जाएंगे, यानी आपको ऑल्टो के कई वेरिएंट ऑन-रोड 5 लाख रुपये से कम में मिल जाएंगे। 796cc की इस 5 सीटर कार को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 22.05 KMPL की है। ये भी पढ़ें- Celerio से लेकर Ignis तक5 लाख रुपये से कम में आपको काफी पॉपुलर कार Maruti Celerio का बेस मॉडल महज 4.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिल जाएगा। 998 cc की इस 5 सीटर कार को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 21.63 KMPL है। कंपनी की मिनी एसयूवी Maruti S-Presso के कई वेरिएंट आपको 5 लाख रुपये से कम में मिल जाएंगे, जिसमें बेस मॉडल की कीमत 3.78 लाख रुपये है। 998cc की इस 5 सीटर कार को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 21.4 kmpl है। मारुति सुजुकी की धांसू माइक्रो एसयूवी Maruti Ignis का बेस मॉडल आपको 4.95 लाख रुपये में मिल जाएगा। 1197 cc की इस 5 सीटर कार को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर की है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Tuesday, August 24, 2021
पूरे देश को दीवाना बना चुकी इस 7-सीटर कार पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 70000 रुपये तक की होगी भारी बचत August 24, 2021 at 06:38PM
नई दिल्ली।देश की सबसे सस्ती 7-सीटर गाड़ियों () में से एक Renault Triber () पर इस महीने भारी डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी की तरफ से इस पर 70,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है। बता दें कि Triber देश में सबसे तेजी से बिकने वाली मल्टी परपज व्हीकल (MPV) है, जहां इस साल अप्रैल महीने में इसके 75,000 यूनिट्स बिक गए। इसकी बंपर मांग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वित्तवर्ष 21 में यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में Triber का मार्केट शेयर 4.79 फीसदी बढ़ा है। इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से भी कम है। आज हम आपको इस पर मिल रहे सभी ऑफर्स (Renault Triber offers) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... Renault Triber पर क्या है ऑफर?
नोट- यह ऑफर अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकता है। इसके अलावा यह ऑफर 31 अगस्त तक के लिए वैद्य है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से दिए जा रहे ऑफर्स में कॉर्पोरेट डिस्काउंट या स्पेशल डिस्काउंट, और स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। इंजन Renault Triber में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 999 सीसी, 3-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है। परफॉर्मेंस
ट्रांसमिशन इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। डायमेंशन
फ्यूल क्षमता इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। कीमत Renault Triber की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5,50,000 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 7,95,200 रुपये तक जाती है।
महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और केरल | 70,000 रुपये तक |
महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और केरल में 2021 मॉडल पर | 60,000 रुपये तक |
पूरे भारत में | 60,000 रुपये तक |
पूरे भारत में2021 मॉडल पर | 50,000 रुपये तक |
मैक्सिमम पावर | पीक टॉर्क |
6250 आरपीएम पर 72 PS | 3500 आरपीएम पर 96 Nm |
लंबाई | चौड़ाई | ऊंचाई | व्हीलबेस | ग्राउंड क्लीयरेंस |
3990 मिलीमीटर | 1739 मिलीमीटर | 1643 मिलीमीटर | 2636 मिलीमीटर | 182 मिलीमीटर |
दिल खुश करने 1 सितंबर को आ रही New Royal Enfield Classic 350, देखें संभावित कीमत? August 24, 2021 at 03:11AM
नई दिल्ली।New Royal Enfield Classic 350 Launch Price Features: बाइक लवर्स के लिए एक से बढ़कर एक टूरर, कम्यूटर और ए़डवेंचर बाइक बनाने वाली देसी कंपनी Royal Enfield आगामी एक सितंबर को बड़ा सरप्राइज देने वाली है। जी हां, लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 1 सितंबर को अब कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक्स को नए अवतार में यानी New Royal Enfield Classic 350 के रूप में लॉन्च करने वाली है और इस मौके पर कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन क्लासिक 350 की कीमत का खुलासा कर देगी। कई मौकों पर हमने आपको बताया है कि नई क्लासिक 350 अगस्त में लॉन्च हो जाएगी, लेकिन इसमें थोड़ी देरी हुई और अब एक सितंबर को यह लॉन्च हो रही है। ये भी पढ़ें- देखें संभावित कीमतनई Classic 350 की सबसे पहले जैसलमेंर में टीवीसी ऐड शूट के दौरान झलक दिखी थी और फिर कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान यह बाइक दिखी है। माना जा रहा है कि इसे नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, जैसे कि Meteor 350 को मल्टी कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था। पुरानी क्लासिक 350 में कई तरह के खास बदलाव के साथ पेश की जाने वाली इस बाइक की फीचर्स डिटेल बताने से पहले आपको इसकी संभावित कीमत बता दूं कि नई क्लासिक 350 को भारत में 1.80 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2 लाख रुपये के करीब हो सकती है। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजन और प्लैटफॉर्म350 सेगमेंट में लॉन्च की जाने वाली नेक्स्ट जेनरेशन क्लासिक 350 की टक्कर Honda CB350 और Jawa 42 समेत अन्य बाइक्स से होगी। नई क्लासिक 350 के इंजन, पावर और फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले आपको बता दें कि इसमें Meteor 350 cruiser की तरह ही 349cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलेगा, जो 20.2bhp तक की पावर और 27Nm तक का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। इस बाइक को कंपनी के नए ‘J’ आर्किटेक्चर पर डिवेलप किया जाएगा। ये भी पढ़ें- मिलेंगे कई नए फीचर्सफीचर्स की बात करें तो नई क्लासिक 350 में नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रिपर नैविगेशन, क्रोम बेजल्स के साथ सर्कुलर हेडलैंप, क्रोम प्लेटेज एक्जॉस्ट, टियर ड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक, नया टेल लैंप और इंडिकेटर, सिंगल और डुअल चैनल एबीएस, फ्रट और रियर डिस्क, अलॉय व्हील्ज समेत कई खास फीचर्स हैं। आने वाले समय में नई क्लासिक 350 की बाकी डिटेल्स भी सामने आ जाएंगी। तब तक के लिए बस अगले हफ्ते का इंतजार कीजिए, हम सबसे पहले आपको सारी जानकारी से रूबरू कराएंगे। ये भी पढ़ें-
Bajaj Chetak की बंपर बिक्री से टूटे रिकॉर्ड, एक महीने में इतने ग्राहकों ने खरीदा इलेक्ट्रिक स्कूटर August 24, 2021 at 03:00AM
नई दिल्ली। Bajaj Chetak को ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने जुलाई 2021 में इसके 730 यूनिट्स की बिक्री की। पिछले साल के मुकाबले जुलाई महीने में यह किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे ज्यादा बिक्री का आंकड़ा है। बता दें कि पिछले साल इसी महीने (जुलाई 2020) में (बजाज चेतक) इलेक्ट्रिक स्कूटर के केवल 31 यूनिट्स ही बिके थे। यानी जुलाई 2020 के मुकाबले 2021 में Bajaj Chetak की बिक्री में 2255 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, जून 2021 के के मुकाबले की बिक्री में 61.50 फीसदी की महीना दर महीना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि जून 2021 में इसके 452 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। Bajaj Chetak (बजाज चेतक) इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube को ग्राहकों का भारी साथ मिला, जहां इसके 540 यूनिट्स जुलाई 2021 में बिके। इससे पहले बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपने Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की मैसूर, मेंगलोर और औरंगाबाद में भी बुकिंग शुरू कर दी, जहां ग्राहकों से बुकिंग के लिए 2,000 रुपये की टोकन राशि ली जा रही है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि बेंगलुरु, पुणे और नागपुर में बजाज चेतक की बुकिंग पहले से ही शुरू है। कंपनी ने इसकी चेन्नई और हैदराबाद में भी बिक्री की घोषणा कर दी है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Urban और Premium जैसे दो वेरिएंट्स में आता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 95 किलोमीटर तक का रेंज देता है। यानी, फुल सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बिना रुके 95 किलोमीटर तक का सफर तय करता है। हालांकि, इको मोड में इस स्कूटर में केवल 85 किलोमीटर का रेंज मिलता है। इसमें रेट्रो लुक के साथ राउंड DRL दिए गए हैं। इसमें ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है। इसे स्मार्टफोन से भी कनेक्ट किया जा सकता है, जहां रियर टाइम में ग्राहकों को सारी जानकारी मिलती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक घंटे में 25 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। वहीं, फुल चार्ज होने में इसे 5 घंटे का समय लगता है। शानदार राइडिंग अनुभव के लिए इसमें City और Sport जैसे दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इसमें 4.1 किलोवॉट का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 16 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
Mercedes-Benz ने भारत में लॉन्च की धांसू कार, महज 3.8 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की रफ्तार August 24, 2021 at 02:42AM
नई दिल्ली। इंडिया ( India) ने अपने पोर्टफोलियो में नया AMG मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी GLE 63 S AMG 4MATIC+ Coupe एसयूवी को भारत में लॉन्च किया है। नई Mercedes-AMG GLE 63 S 4MATIC+ एसयूवी GLE फैमिली का टॉप स्पेसिफिकेशन मॉडल है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.07 करोड़ रुपये रखी है। इसमें पहले के मुकाबले और भी पावरफुल V8 इंजन दिया गया है। इसके अलावा इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। भारतीय बाजार में यह कंपनी का 12वां AMG मॉडल है। नई Mercedes-AMG GLE 63 S 4MATIC+ के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 4.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6500 आरपीएम पर 603 bhp की मैक्सिमम पावर और 2500-4500 आरपीएम पर 850 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 9-स्पीड AMG स्पीडशिफ्ट ट्रांसमिशन से लैस है। यह कार रफ्तार के मामले में भी बेमिसाल है। यह कार महज 3.8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर लेती है। इसमें 280 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। शानदार ड्राइविंग अनुभव के लिए इसमें 7 राइडिंग मोड्स मिलते हैं। GLE 63 S AMG पहली कार है, जिसमें V8 मोटर के साथ EQ बूस्ट हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है। भारतीय बाजार में नई GLE 63 S AMG का Audi RS Q8, Lamborghini Urus और Maserati Levante जैसी फ्लैगशिप कारों से सीधा और कड़ा मुकाबला है।
ये तो कमाल है! सिंगल चार्ज में 350km चलेगी Tata Tigor Electric, देखें कीमत होगी कितनी? August 24, 2021 at 01:48AM
नई दिल्ली।Tata Tigor Electric Launch Date Price Features: दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है और भारत में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों के आसमान छूने की वजह से कई कंपनियां आने वाले समय में सस्ती-महंगी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने वाली हैं। इसी कड़ी में देसी ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors भी आगामी 31 अगस्त को भारत में Tata Tigor Electric लॉन्च करने वाली है, जिसे लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह कार डीलरशिप तक पहुंचने लगी है और कुछ फीचर्स डिटेल भी सामने आ गई है, जिनमें पता चला है कि New Tata Tigor EV सिंगल चार्ज में 350 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। ये भी पढ़ें- Ziptron EV टेक्नॉलजी से लैसबीते दिनों एक टीजर वीडियो में New Tata Tigor Electric के लुक और फीचर्स के बारे में पता चला था। टाटा टिगोर ईवी में भी बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Nexon EV की तरह ही Ziptron EV टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। जिपट्रॉन पावर्ड इलेक्ट्रिक वीइकल के बारे में टाटा मोटर्स का दावा है कि इसकी बैटरी रेंज 250 किलोमीटर की होती है। अब नई पावरट्रेन में बैटरी रेंज और बेहतर होने की उम्मीद है। टाटा टिगोर ईवी 10-12 लाख रुपये की रेंज में पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- अगले हफ्ते लॉन्चिंगहाल ही में टाटा टिगोर ईवी की स्पाई इमेज में पता चला कि इस सिडैन में 59 पर्सेंट बैटरी बची है और इसे 204 किलोमीटर और चलना है, ऐसे में कुछ बैटरी रेंज इसकी सिंगल चार्ज पर करीब 350 किलोमीटर हो जाती है। अब अगले हफ्ते लॉन्च के वक्त ही पता चल पाएगा कि टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक सिडैन की बैटरी रेंज को लेकर टाटा मोटर्स क्या घोषणा करती है। ये भी पढ़ें- काफी पावरफुल इलेक्ट्रिक सिडैनTata Tigor Electric में 55kW का इलेक्ट्रिक मोटर और 26kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक होगा, जो कि 74bhp (55kW) तक की पावर और 170Nm तक का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। दावा किया जा रहा है कि महज 5.9 सेकेंड में इसे 60kmph की स्पीड से चला सकेंगे। टाटा मोटर्स इस कार पर 8 साल और 1,60,000 km तक की बैटरी की गारंटी देगी। फास्ट चार्जिंग पॉइंट पर इसकी बैटरी को महज एक घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। वहीं घर पर चार्ज होने में इसे 8.5 घंटे लगेंगे। आपतो बता दें कि टाटा मोटर्स की नेक्सॉन ईवी फिलहाल भारत में खूब बिक रही है और इसे सिंगल चार्ज में आप 312 किलोमीटर तक चला सकते हैं। ये भी पढ़ें-
आ रही है Triumph की यह धांसू बाइक, इस दिन होगी भारत में लॉन्च, जानें क्या होगा खास August 24, 2021 at 01:01AM
नई दिल्ली। (Triumph Motorcycles) भारत में अपनी 2021 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी अपनी इस फ्लैगशिप मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में 31 अगस्त 2021 को लॉन्च करेगी। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने इसे अपने वेबसाइट पर लिस्ट किया था, जहां बाइक के साथ Price Coming Soon लिखा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह बाइक पहले ही पेश हो चुकी है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे तीन कलर ऑप्शन्स में उतारेगी। इनमें रेड हॉपर, मैट स्टॉर्म ग्रे और रेड हॉपर शामिल होंगे। इसके अलावा माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये के आसपास होगी। 2021 Triumph Speed Twin के सस्पेंशन फीचर को अपडेट किया गया है। वहीं, इसके इंजन को हल्का ट्यून किया गया है। ग्राहकों को इसमें कई नए फीचर्स मिलेंगे। इसका इंजन 7,250 आरपीएम पर 99 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,250 आरपीएम पर 112 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 14.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इससे पहले ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने इस साल मई महीने में अपनी 2021 Triumph Bonneville Bobber को लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में इसकी 11,75,000 रुपये एक्स-शोरूम कीमत है। इसमें बीएस6 नॉर्म्स वाला इंजन दिया गया है, जो Euro 5 इमिशन रेगुलेशन को फॉलो करता है। इसमें पुरानी जेनरेशन Bobber Black जैसा नया ब्लैक्ड-आउट लुक दिया गया है। कंपनी की दावा है कि पहले के मुकाबले इसमें और भी ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगा। नई Bonneville Bobber के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1,200 सीसी का हाई टॉर्क, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 4,000 आरपीएम पर 106 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, यह बाइक 6,100 आरपीएम पर 77 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करती है। इसका इंजन वेट मल्टी-प्लेट टॉर्क असिस्ट कल्च के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
गुड न्यूज! Hyundai i20 N Line आई भारत, बुकिंग शुरू, जानें खास फीचर्स और संभावित कीमत August 23, 2021 at 11:01PM
नई दिल्ली।Hyundai i20 N Line India Price Features Bookoing: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Hyundai India ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Hyundai i20 के स्पेशल वेरिएंट Hyundai i20 N Line से पर्दा उठा ही दिया। ज्यादा स्पोर्टी लुक और कई खास फीचर्स से लैस इस हैचबैक की झलक के साथ ही डिजाइन और इंटीरियर-एक्सटीरियर समेत सारी जानकारियां सामने आ गई है। साथ ही इसकी भारत में आधिकारिक रूप से बुकिंग भी शुरू हो गई है। जल्द ही ह्यूंदै आई20 एन लाइन भारत में लॉन्च हो जाएगी और इसकी प्राइस डिटेल्स भी सामने आ जाएगी। स्पोर्टी लुक वाली कार के दीवानों को Hyundai i20 N Line काफी पसंद आएगी। भारत में इसे 10 लाख रुपये से ज्यादा की प्राइस रेंज में उतारा जा सकता है। ये भी पढ़ें- 3 वेरिएंट में उपलब्धआप अगर Hyundai i20 N Line खरीदने का मन बना रहे हैं तो 25,000 रुपये देकर बुक करा सकते हैं। इस कार को N6 iMT, N8 iMT और N8 DCT जैसे 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें N6 स्पोर्ट्ज वेरिएंट और, N8 स्टैंडर्ड i20 का ऐस्टा वेरिएंट है। अब ह्यूंदै आई20 के इस खास वेरिएंट के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें रेगुलर मॉडल की अपेक्षा एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जैसे कि ज्यादा सपोर्टी सस्पेंसन, एन लाइन एक्जॉस्ट यूनिट, स्पोर्टी डुअल टोन फ्रंट बंपर, रेड एसेंट के साथ नया फॉग लैंग, ज्यादा स्पोर्टी ग्रिल के साथ ही N Line लोगो। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमारHyundai i20 N Line के इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो रेगुलर मॉडल के ऑल ब्लैक केबिन की अपेक्षा रेड हाइलाइट्स और रेड एंबिएंट लाइटिंग देखने को मिल रही है, जो कि काफी आकर्षक है। इसमें रेड स्टीचिंग के साथ लेदरेट सीट और एन डिजाइन लोगो है। इसके साथ ही मेटल पेडल्स, एन ब्रैंडेड लेदर गियर नॉब और 3 स्पोक स्टीरियरिंग व्हील पेडल्स है। इस कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो कि एप्पल कार प्लै और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करता है। इसके साथ ही बोस साउंड सिस्टम के साथ 7 स्पीकर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, एयरबैग्स समेत अन्य स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- इंजन पावरफुल और आकर्षक रियर लुक Hyundai i20 N Line के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 118bhp की पावर और 172Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस हैचबैक कार में 6 स्पीड iMT और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलते हैं। इसमें नई डिजाइन वाली 16 इंच की अलॉय व्हील्ज लगी है, जिसमें रेज फिनिश्ड फ्रंट ब्रेक क्लिपर्स लगे हैं और यह देखने में काफी आकर्षक है। इसके रियर में ज्यादा स्पोर्टी बंपर के साथ डिफ्यूजर और डुअल एक्जॉस्ट पाइप लगे हैं, जो कि देखने में शानदार है। रियर में एन लाइन की बड़ी सी बैजिंग और रेड कलर की छाप इस कार को काफी अलग और स्टाइलिश बनाती है। ये भी पढ़ें-
Hyundai कारों की बिक्री बढ़ी, Creta का जलवा जारी, देखें Nios i10 समेत अन्य कारों की कितनी सेल? August 23, 2021 at 09:11PM
नई दिल्ली।Hyundai Car Sales Report July 2021 Creta Nios i10: भारत में Maruti Suzuki के बाद दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai Motors की कारों की बिक्री बढ़ी है। जी हां, बीते जुलाई महीने में ह्यूंदै मोटर्स ने 26 पर्सेंट सालाना और 19 पर्सेंट मंथली ग्रोथ दर्ज कराई है। ऐसे में माना जा सकता है कि ह्यूंदै की कारें लोगों की खूब पसंद आ रही है और कंपनी की बेस्ट सेलिंग SUV Hyundai Creta के साथ ही Hyundai Nios i10, Hyundai Venue, Hyundai i20, Hyundai Aura, Hyundai Alcazar समेत अन्य हैचबैक, सिडैन और एसयूवी सेगमेंट की कारों की अच्छी बिक्री होती है। चलिए, जानते हैं कि ह्यूंदै की किन कारों की बीते जुलाई में कितनी बिक्री हुई, देखें टॉप 10 लिस्ट। ये भी पढ़ें- Hyundai Creta का भारत में जलवाबीते महीने यानी जुलाई 2021 में Hyundai Motors की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में Hyundai Creta टॉप पोजिशन पर है। बीते लंबे समय से सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी में नंबर 1 पोजिशन पर बैठी क्रेटा की जुलाई 2021 में 13,000 यूनिट बिकी है और इसमें जुलाई 2020 के मुकाबले 12 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ दर्ज की गई है। भारत में क्रेटा के बाद ह्यूंदै की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है Hyundai Nios i10, जिसकी 9,379 यूनिट की पिछले महीने बिक्री हुई है। पिछले साल जुलाई के मुताबिक इस साल जुलाई में इसकी बिक्री में 12 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। ये भी पढ़ें- Hyundai Venue तीसरे नंबर परह्यूंदै की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में तीसरे नंबर पर है Hyundai Venue मिड साइज एसयूवी, जिसकी 8,185 यूनिट की जुलाई 2021 में बिक्री हुई है और यह जुलाई 2020 के मुकाबले 21.55 फीसदी ज्यादा है। Hyundai i20 की बिक्री जुलाई 2020 के मुकाबले जुलाई 2021 में करीब 3 फीसदी ज्यादा हुई है। ह्यूंदै आई20 प्रीमियम हैचबैक है और इसका नया वेरिएंट भारत में लॉन्च होने को है। ये भी पढ़ें- Hyundai Aura की बिक्री खूब बढ़ीभारत में ह्यूंदै मोटर्स की पॉपुलर सिडैन Hyundai Aura की भी अच्छी बिक्री होती है और बीते जुलाई में इसकी 3,984 यूनिट भारत में बिकी है, जो कि जुलाई 2020 के मुकाबले 116 फीसदी ज्यादा है। यानी सालाना ग्रोथ के मामले में औरा का परफॉर्मेंस सबसे अच्छा है। ह्यूंदै मोटर्स ने हालिया लॉन्च फुल साइज एसयूवी Hyundai Alcazar की 3001 यूनिट बीते जुलाई में बेची हैं, जो कि वाकई काबिलेतारीफ है। वहीं पॉपुलर हैचबैक Hyundai Santro की 1949 यूनिट जुलाई 2021 में बिकी है और यह जुलाई 2020 के मुकाबले 44 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- Hyundai Verna को लोगों का प्यार कम मिलाह्यूंदै की प्रीमियम सिडैन Hyundai Verna की बीते जुलाई में 1827 यूनिट बिकी है, जो कि जुलाई 2020 के मुकाबले 4 फीसदी कम है। कंपनी की धांसू एसयूवी Hyundai Tucson की 111 युनिट बीते जुलाई में बिकी है, जो कि जुलाई 2020 के मुकाबले 76 फीसदी ज्यादा है। वहीं ह्यूंदै की पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार Hyundai Kona की पिछले महीने 23 यूनिट बिकी है और यह जुलाई 2020 के मुकाबले 11.54 फीसदी कम है। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)