नई दिल्ली। India: फ्रेंच कार मेकर Citroen ने अपनी नई Compact SUV Citroen C3 से पर्दा उठा दिया है। यह कंपनी की पहली मेड इन इंडिया एसयूवी होगी, जिसका ग्लोबल डेब्यू भारत में किया गया है। Citroen C3 का लंबे समय से इंतजार हो रहा था और आज 16 सितंबर को इसकी इमेज के साथ ही एक्सटीरियर-इंटीरियर फीचर्स डिटेल भी सामने आ गई। सिट्रोएन सी3 शानदार लुक के साथ ही पावरफुल फीचर्स से लैस है और भारत में इसकी Tata Nexon, Kia Sonet, Mahindra XUV, Maruti Suzuki Brezza, Renault Kiger और Nissan Magnite समेत अन्य कंपनियों की 10 लाख रुपये से कम की कॉम्पैक्ट एसयूवी से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें- स्टाइलिश लुक और डिजाइनCitroen C3 को कंपनी ने लोकल कॉमन मॉडुलर प्लैटफॉर्म (CMP) आर्किटेक्टर पर डिवेलप किया है। वहीं, लुक और स्टाइल की बात करें तो यह कंपनी की C3 Aircross एसयूवी से काफी इंस्पायर्ड है, जिसमें चौड़ी ग्रिल, डिजाइनर हेडलैंप, एंगुलर विंडशील्ड प्लेसमेंट, फ्लैट बॉनट और फ्लैट रूफ के साथ ही बॉडी में चारों तरफ ब्लैक क्लैडिंग फ्रंट बंपर पर ऑरेंज एलिमेंट और डुअल टोम डायमंड कटअलॉय व्हील्ज समेत कई खास चीजें दिखती हैं। ये भी पढ़ें- काफी स्पोर्टी दिखती हैइस मिड साइज एसयूवी के फ्रंट ग्रिल में सिट्रोएन के सिग्नेचर लोगो के साथ ही क्रोम ट्रीटमेंट देखने में काफी शानदार है। इस एसयूवी के रियर में रेक्टेंगुलर LED टेललैंप्स के साथ ही ब्लैक क्लैडिंग से लैस डुअल टोन बंपर लगा है। यहां बता दूं कि कंपनी सिट्रोएन सी3 को करीब 80 अलग-अलग एक्सेसरीज के साथ पेश करेगी। ये भी पढ़ें- बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टमइंटीरियर फीचर्स की बात करें तो Citroen C3 को डुअल टोन इंटीरियर के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें प्रीमियम फैबरिक अपहोल्स्ट्री देखने को मिलेंगे। इस एसयूवी में 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो कि एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट के साथ है। इसमें फोन क्लैंप, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील्ज, अडजस्टेबल सीट्स, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। कंपनी का कहना है कि सिट्रोएन सी3 में ड्राइवर और पैसेंजर के कंफर्ट का खास खयाल रखा गया है। ये भी पढ़ें- इंजन ऑप्शन और संभावित कीमतसिट्रोएन की भारत में दूसरी कार Citroen C3 को 1.2 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। माना जा रहा है कि इसे भारत में पहली बार flex-fuel इंज के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि, आने वाले समय में ही पता चल पाएगा कि इसमें कौन-कौन से इंजन ऑप्शंस दिख सकते हैं। इस कार को 5 स्पीड मैनुअल और डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। Citroen C3 को भारत में 7-12 लाख रुपये रे बीच लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Thursday, September 16, 2021
नए फीचर्स और ट्रिम ऑप्शंस के साथ आई 2021 Kia Carnival Premium MPV, देखें कीमत September 16, 2021 at 03:55AM
नई दिल्ली। Features: Kia Motors ने भारत में अपनी प्रीमियम MPV Kia Carnival का नेस्क्ट जेनरेशन मॉडल 2021 Kia Carnival लॉन्च कर दिया है, जो मौजूदा कार्निलव में कुछ बदलाव के साथ ही बेहतर फीचर्स से लैस है। भारत में आज से पहले थर्ड जेनरेशन किआ कार्निवल एमपीवी बिकती थी और अब फोर्थ जेनरेशन किआ कार्निवल भारत में लॉन्च कर दी गई है। भारत में 2021 किआ कार्निवल की Toyota Innova Crysta जैसी प्रीमियम एमपीवी से मुकाबला है। ये भी पढ़ें- वेरिएंट्स, प्राइस और सीट ऑप्शंसप्राइस की बात करें तो Kia Carnival Premium 7 Seater वेरिएंट को 24,95,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, Kia Carnival Premium 8 Seater वेरिएंट की कीमत 25,15,000 रुपये है। Kia Carnival Prestige 7 Seater वेरिएंट की कीमत 29,49,000 रुपये और Kia Carnival Prestige 9 Seater वेरिएंट की कीमत 29,95,000 रुपये है। लिमोजीन ट्रिम में Kia Carnival Limousine 7 Seater वेरिएंट की कीमत 31,99,000 रुपये और Kia Carnival Limousine Plus 7 Seater वेरिएंट की कीमत 33,99,000 रुपये है। ये भी पढ़ें- फीचर्स देख दिल खुश हो जाएगा2021 Kia Carnival का Limousine वेरिएंट इस शानदार एमपीवी का काफी फ्रेश वेरिएंट है, जिसमें कई खास फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें प्रीमियम लेदरेट सीट्स के साथ ही OTA मैप अपडेट्स, UVO सपोर्ट, 10.1 इंच का रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम, वायरस प्रोटेक्शन के साथ स्मार्ट एयर प्यूरिफायर, Harman Kardon के 8 प्रीमियर स्पीकर वाले साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक, 10 वे पावर ड्राइवर सीट, ड्राइवर सीट वेंटिलेशन, प्रीमियम वुड गार्निश, डुअल रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब जैसी खूबियां दिखेंगी। ये भी पढ़ें- 2021 Kia Carnival में 2.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगा है, जो कि 200PS की पावर और 440Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस प्रीमियम एमपीवी में 18 इंच के क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्ज लगे हैं। आपको बता दें कि भारत में अब तक Kia Carnival की 8000 यूनिट्स बिक चुकी हैं और नई कार्निवल के आने से इसकी बिक्री में तेजी आने की संभावना है। ये भी पढ़ें-
खुशखबरी! आ गई TVS Raider 125 बाइक, देखें प्राइस-फीचर्स, Bajaj Pulsar 125 से मुकाबला September 16, 2021 at 01:03AM
नई दिल्ली।TVS Raider 125 Launch Price Features Look India: पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी TVS Motors ने भारत में 125 cc सेगमेंट में नई बाइक TVS Raider 125 लॉन्च की है, जो शानदार लुक और धांसू फीचर्स से लैस है। नेकेड स्ट्रीट डिजाइन वाली टीवीएस रेडर 125 की भारत में बेस्ट सेलिंग बाइक्स Bajaj Pulsar 125, Honda CB Shine SP और Hero Glamour से मुकाबला होगा। यूथ को आकर्षित करने के लिए टीवीएस ने अपनी नई बाइक TVS Raider 125 में LCD डिजिटल स्पीडोमीटर, वॉयस असिस्ट फीचर से लैस 5 इंच का टीएफटी क्लस्टर, मल्टीपल राइडिंग मोड्स और सेगमेंट फर्स्ट अंडर सीट स्टोरेज समेत कई खास खूबियां दी हैं। ये भी पढ़ें- प्राइस और कलर वेरिएंटTVS Motor Company ने अपनी नई बाइक TVS Raider 125 को 77,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत में लॉन्च की है। लंबे समय बाद टीवीएस ने 125 सीसी सेगमेंट की कोई बाइक लॉन्च की है। भारत में फिलहाल कंपनी की TVS Star City 125 की बिक्री होती है। वहीं इंटरनैशनल मार्केट में TVS Victor 125 की बिक्री होती है। विक्टर 125 पहले भारतीय बाजार में भी बिकती थी। टीवीएस की इस बाइक को Striking Red, Blazing Blue, Wicked Black और Fiery Yellow जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके ड्रम और डिस्क वेरिएंट्स हैं। ये भी पढ़ें- लुक और फीचर्स शानदारTVS Raider 125 के लुक और डिजाइन में मॉडर्न एलिमेंट्स की झलक दिखती है। इस बाइक का साइड पैनल 3D लोगो के साथ काफी स्पोर्टी हो जाता है। साथ ही फ्यूल टैंक पर सिग्नेचर प्रेसिंग हॉर्स 3D लोगो से यह बाइक और शानदार दिखती है। इसमें LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, LED DRL, LED टर्न इंडिकेटर के साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्प्लिट सीट, डिस्क ब्रेक, ब्लैक अलॉय व्हील्ज, ट्यूबलेस टायर, रबर ब्रेक पेडल, अलॉय फूटपेग्स समेत अन्य खासियत हैं। टीवीएस की इस बाइक की एक और खास बात यह है कि इसमें पहली बार IntelliGo नाम से स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम दिया गया है, जो लोगों के लिए और ज्यादा सुविधाजनक होगी। ये भी पढ़ें- इंजन और टॉप स्पीडTVS Raider 125 में 124.8 cc का एयर और ऑयल कूल्ड 3V इंजन लगा है, जो 7,500 rpm पर 8.37 kW तक की पावर और 6,000 rpm पर 11.2 Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसे महज 5.9 सेकेंड्स में 0-60 kmph तक की स्पीड से चला सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड 99 kmph तक की है। इसमें कंफर्ट के लिए गैस चार्ज्ड 5 स्टेप अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। टीवीएस रेडर की खास बात ये भी है कि इसमें हेल्मेट रिमाइंडर और यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर्स भी हैं। ये भी पढ़ें-
पेट्रोल-डीजल की चिंता को कहें अलविदा, Tata की इस धांसू कार पर 1 पैसे में करें 1 KM का सफर September 15, 2021 at 11:33PM
नई दिल्ली। इन दिनों पेट्रोल और डीजल की कीमतें (petrol-desiel price) आसमान छू रही हैं। ऐसे में लोगों का इलेक्ट्रिक कारों की तरफ काफी तेजी से रूझान बढ़ा है। दरअसल, पेट्रोल या डीजल के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारों में रनिंग कॉस्ट बहुत कम आता है। ऐसे में अगर आप भी पेट्रोल और डीजल की महंगी कीमतों से होने वाली परेशानी से बचना चाहते हैं तो Tigor EV आपके लिए एक बेहतर विकल्प बन सकती है। दरअसल, टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में अपनी 2021 Tata Tigor EV ( कार) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (Tata Tigor EV price) 11.99 लाख रुपये है, जो 12.99 लाख रुपये तक जाती है। यह सिंगल चार्ज पर 306 किलोमीटर तक का रेंज (2021 Tata Tigor EV range) देती है। पेट्रोल के मुकाबले इलेक्ट्रिक कार में होगी जबरदस्त बचत Tata Tigor EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है। वहीं, पेट्रोल से चलने वाली Tata Tigor के टॉप वैरिएंट मॉडल की कीमत 7.82 लाख रुपये है। लेकिन, Tata Tigor की इलेक्ट्रिक कार पर 1 किलोमीटर सफर करने पर 1 रुपये का खर्च आता है। जबकि, पेट्रोल वाली Tigor पर 1 किलोमीटर के सफर पर 5 से 6 रुपये का खर्च आता है। ऐसे में पेट्रोल वाली टाटा टिगोर के मुकाबले इलेक्ट्रिक टाटा टिगोर पर ग्राहकों को जबरदस्त बचत होगी। Tata Tigor EV: परफॉर्मेंस यह इलेक्ट्रिक कार Ziptron पावरट्रेन पर काम करती है। इसमें लिथियम-ऑयन बैटरी मिलेगी दी गई है, जो IP-67 सर्टिफिकेशन और 8 साल की वारंटी के साथ आती है। नई Tigor EV में पावर के लिए 26 kWh की हाई डेंसिटी लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। इसमें पर्मानेंट मैगनेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 74.7 PS की मैक्सिमम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। Tata Tigor EV: रफ्तार यह इलेक्ट्रिक कार 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 5.7 सेकंड में हासिल कर लेती है। Tata Tigor EV: ड्राइव मोड्स इसमें बेहतर राइडिंग के लिए ड्राइव और स्पोर्ट्स जैसे दो ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। Tata Tigor EV: डायमेंशन इसकी लंबाई 3993 मिलीमीटर, चौड़ाई 1677 मिलीमीटर, ऊंचाई 1532 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2450 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 172 मिलीमीटर है। इसका बूट स्पेस 316 लीटर है। Tata Tigor EV: वजन इसका वजन 1235 किलोग्राम है। Tata Tigor EV: चार्जिंग 15A के रेगुलर चार्जिंग प्वाइंट की मदद से इसे 0-80 फीसदी चार्ज करने में 8 घंटे 45 मिनट का समय लगता है। वहीं, 25 kW DC फास्ट चार्जर की मदद से इसे केवल 65 मिनट के अंदर 0-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। Tata Tigor EV: रेंज यह इलेक्ट्रिक कार फुल सिंगल चार्ज पर 306 किलोमीटर का रेंज देती है। यानी एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक कार बिना रुके 306 किलोमीटर तक का सफर देती है। Tata Tigor EV: सस्पेंशन इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। Tata Tigor EV: ब्रेक इसके फ्रंट में इंडीपेंडेंट MacPherson स्ट्रट के साथ क्वाइल स्प्रिंग दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ट्विस्ट बीम के साथ डुअल पार्थ स्ट्रट दिया गया है। कितनी सुरक्षित है 2021 Tata Tigor EV? Global NCAP की तरफ से 2021 को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार मिला है, जहां टेस्टिंग के दौरान इसे 17 में से 12 अंक दिया गया। वहीं, चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 4 स्टार रेटिंग मिली। चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से 37.24 अंक दिए गए। Global NCAP की तरफ से Tata Tigor EV के बेस वैरिएंट का क्रैश टेस्ट किया गया था। इस बेस वैरिएंट में फ्रंट की तरफ दो एयरबैग्स और पैसेंजर और ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 2021 Tigor EV के फीचर्स यह इलेक्ट्रिक कार Ziptron पावरट्रेन पर काम करती है। इसमें लिथियम-ऑयन बैटरी मिलेगी दी गई है, जो IP-67 सर्टिफिकेशन और 8 साल की वारंटी के साथ आती है। नई Tigor EV में पावर के लिए 26 kWh की लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। इसमें पर्मानेंट मैगनेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसका इलेक्ट्रिक मोटर 73 bhp की मैक्सिमम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। यह इलेक्ट्रिक कार 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 5.7 सेकंड में हासिल कर लेती है।
Okaya Freedum Electric Scooter भारत में लॉन्च, देखें कीमत-खासियत और बैटरी रेंज September 15, 2021 at 11:28PM
नई दिल्ली। Features: Okaya Group के इलेक्ट्रिक वीइकल डिविजन Okaya EV ने भारत में फ्रीडम सीरीज के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Okaya Freedum LA2 और Okaya Freedum LI2 लॉन्च किए हैं, जो कि शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस हैं। बीते जुलाई से अब तक कंपनी 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर चुकी है और अब फ्रीडम सीरीज के जरिये वह ग्राहकों को किफायती कीमत में स्टाइलिश लुक और अच्छी बैटरी रेंज वाले स्कूटर ऑफर कर रही है। चलिए, अब इनकी कीमत और खासियत के साथ ही बैटरी रेंज और टॉप स्पीड समेत जानकारी से रूबरू कराते हैं। ये भी पढ़ें- प्राइस और कलर वेरिएंटOkaya Freedum Electric Scooter को भारत में 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। ओकाया फ्रीडम सीरीज के इन स्कूटर को वाइट, रेड, ब्लू, ब्लैक, ग्रीन, डीप येलो और ग्रे समेत 12 कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है। ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर वीआरएएलए लैड एसिड बैटरी और लिथियम आयन फॉसफेट बैटरी दोनों के तहत 4 वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। कंपनी का दावा है कि यह 100% मेड इन इंडिया स्कूटर है। कंपनी आने वाले समय में और ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च करने वाली है, जिनकी बैटरी रेंज भी काफी जबरदस्त होगी। ओकाया पावर ग्रुप के एमडी अनिल गुप्ता का कहना है कि हम लोगों को हाई क्वॉलिटी और अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर देने की कोशिश कर रहे हैं। ये भी पढ़ें- Okaya Freedum LI2 Features And Battery Rangeओकाया फ्रीडम एलआई2 के इलेक्ट्रिक मोटर, पावर और खासियत की बात करें तो इसमें 250 वॉट का BLDC हब मोटर लगा है। इसमें 48V 30Ah की बैटरी लगी है, जिसे कंपनी के दावे के अनुसार सिंगल चार्ज पर 70-80 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसकी बैटरी को आप घर पर भी फुल चार्ज कर सकते हैं और इसमें 4-5 घंटे लगेंगे। ओकाया के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 Kmph की है। बाकी खूबियों की बात करें तो इसमें डिजिटल डिस्प्ले, डिस्क फ्रंट ब्रेक, ड्रम रियर ब्रेक, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, मोनोस्कोपिक रियर सस्पेंशन, एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, रिमोट लॉक/अनलॉक और व्हील लॉक जैसे फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- Okaya Freedum LA2 Features And Battery Rangeओकाया फ्रीडम एलए2 की खूबियों की बात करें तो इसमे भी 250 वॉट का BLDC हब मोटर और 48V 28Ah VLRA (C20) बैटरी लगी है। कंपनी के दावे के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज पर 50-60 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 8-10 घंटे लगेंगे। ओकाया फ्रीडम सीरीज के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 Kmph की है। बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल डिस्प्ले, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, मोनोस्कोपिक रियर सस्पेंशन, एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, रिमोट लॉक/अनलॉक और व्हील लॉक के साथ ही डिस्क फ्रंट ब्रेक और ड्रम रियर ब्रेक जैसे फीचर्स भी हैं। ये भी पढ़ें-
अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होंगी Audi, Volkswagen और Yamaha की 3 शानदार कार और बाइक September 15, 2021 at 08:59PM
नई दिल्ली। Taigun R15M: भारत में अगले कुछ दिनों में फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो जाएगी और ऐसे में लगभग सभी ऑटोमोबाइल और टू-व्हीलर कंपनियां कुछ न कुछ नया पेश करने की कोशिश में है। आने वाले हफ्तों में तो भारत में बहुत सी कंपनियां नई बाइक और कार लॉन्च करने वाली है, लेकिन उससे पहले यानी अगले हफ्ते भारत में 2 शानदार कार और एक बाइक लॉन्च होने वाली है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। अगले हफ्ते भारत में फॉक्सवैगन की प्रीमियम मिड साइज एसयूवी Volkswagen Taigun के साथ ही आउडी की इलेक्ट्रिक कार Audi E-Tron और यामाहा मोटर्स की Yamaha R15M बाइक लॉन्च होने वाली है। चलिए, जानते हैं इनकी डिटेल्स। ये भी पढ़ें- Volkswagen Taigun Look Featuresभारत में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 23 सितंबर को New Volkswagen Taigun लॉन्च हो रही है। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की इस कार को 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि 150bhp तक की पावर जेनरेट कर सकता है। इस प्रीमियम एसयूवी को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक के साथ ही 7 स्पीड DCT यूनिट के साथ पेश किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें डैशबोर्ड से इंटिग्रेटेड इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, 6 एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी, स्टाइलिश AC वेंट्स और इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- Audi E-Tron GT Look FeaturesAudi India आगामी 22 सितंबर को भारत में शानदार इलेक्ट्रिक कार Audi E-Tron GT लॉन्च करने वाली है, जो कि भारत की अब तक की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार होगी। इस कार की 10 लाख रुपये देकर बुकिंग की जा रही है। Audi e-tron GT को 238bhp और 435bhp वाले 2 इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया जा सकता है। आउडी की इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 245kmph है और यह 0-100kmph की स्पीड महज 4.1 सेकेंड्स में पकड़ लेती है। इस कार को 2 स्पीड गियरबॉक्स और Audi के Quattro AWD सिस्टम से लैस करके मार्केट में पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- Yamaha R15M Look And FeaturesYamaha Motors आगामी 21 सितंबर को भारत में Yamaha R15 में बहुत सारे कॉस्मेटिक और फंक्शनल बदलाव के साथ नई बाइक Yamaha R15M पेश करने वाली है। बेहतर लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस इस बाइक को 4 शानदार कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसमें USD Forks, फ्रंट में 282mm और रियर में 220 mm का डिस्क ब्रेक, Dual-channel ABS समेत कई और खास खूबियां होंगी। Yamaha R15M में 155cc का इंजन लगा होगा, जो 18.35 ps की पावर और 14.1 Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यामाहा आर15एम बाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)