Thursday, July 2, 2020
क्रेटा का जबरदस्त जलवा, खूब हो रही बुकिंग July 02, 2020 at 07:59PM
मारुति सुजुकी की नई स्कीम, अब लीज पर लें कार July 02, 2020 at 04:14AM
पानी पर चलने वाली 'सुपरकार', 25 करोड़ से ज्यादा कीमत July 02, 2020 at 02:26AM
इस शानदार याच का नाम 'Tecnomar for Lamborghini 63' है। इसे लैंबॉर्गिनी और याच कंपनी 'द इटैलियन सी ग्रुप' ने मिलकर बनाया है।
इस याच का वजन 24 टन है, जो एक लैंबॉर्गिनी सुपरकार से लगभग 15 गुना ज्यादा है। हालांकि, एक याच के लिहाज से यह काफी हल्का है। वहीं, इसकी लंबाई 63 फीट है।
Tecnomar for Lamborghini 63 याच जबरदस्त पावरफुल है। इसमें दो MAN V-12 इंजन दिए गए हैं, जो 4,000 हॉर्सपावर जेनरेट करते हैं।
लैंबॉर्गिनी का दावा है कि इस लग्जूरिअस याच की टॉप स्पीड करीब 111 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, क्रूजिंग स्पीड करीब 74 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Tecnomar for Lamborghini 63 लिमिटेड एडिशन बोट है। कंपनी ऐसी सिर्फ 63 याच बनाएगी। साल 2021 में इसकी डिलिवरी शुरू होगी। एक याच की कीमत करीब 25.22 करोड़ रुपये है।
पढ़ें: ऑल्टो की नंबर-1 पर वापसी, देखें टॉप 10 कारें
मारुति ऑल्टो की नंबर-1 पर वापसी, देखें टॉप 10 कारें July 02, 2020 at 12:45AM
टाटा मोटर्स की यह एंट्री लेवल हैचबैक कार जून में देश में 10वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। जून में 4069 यूनिट टियागो बिकी हैं। हालांकि, पिछले साल जून के मुकाबले इस बार टियागो की बिक्री करीब 27 पर्सेंट कम हुई है। जून 2019 में 5537 यूनिट टाटा टियागो बिकी थी।
ह्यूंदै की यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी इस लिस्ट में 9वें नंबर पर है। जून में 4129 यूनिट वेन्यू बिकी हैं। हालांकि, जून 2019 में इसकी बिक्री 8763 यूनिट थी, जिसके मुकाबले इस बार जून में सेल्स में करीब 53 पर्सेंट की गिरावट हुई है।
मारुति की यह कार 4145 यूनिट बिक्री के साथ जून में 8वें नंबर पर रही। जून 2019 में 4871 सिलेरियो बिकी थीं, जिसके मुकाबले इस साल जून में इसकी बिक्री करीब 15 पर्सेंट कम हुई है।
मारुति सुजुकी की यह प्रीमियम हैचबैक टॉप 10 की लिस्ट में सातवें नंबर पर है। जून में 4300 यूनिट बलेनो बिकी हैं। हालांकि, जून 2019 के मुकाबले इस बार जून में इसकी बिक्री में करीब 69 पर्सेंट की गिरावट हुई है। जून 2019 में 13689 मारुति बलेनो बिकी थी।
मारुति की यह पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 4542 यूनिट बिक्री के साथ इस लिस्ट में छठे नंबर पर है। जून 2019 में 8871 यूनिट ब्रेजा बिकी थी, जिसके मुकाबले इस बार जून में इसकी सेल्स में करीब 49 पर्सेंट की गिरावट हुई है।
मारुति की यह पॉप्युलर कार जून की टॉप 10 कारों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। जून में 5834 यूनिट डिजायर बिकी है। हालांकि, जून 2019 में इसकी बिक्री 14868 यूनिट थी, जिसके मुकाबले इस बार इसकी सेल्स लगभग 61 पर्सेंट गिरी है।
वैगनआर जून में 6972 यूनिट बिक्री के साथ चौथे नंबर पर रही। जून 2019 में यह कार 10228 यूनिट बिकी थी, जिसके मुकाबले जून 2020 में इसकी बिक्री में करीब 32 पर्सेंट की गिरावट हुई है।
किआ मोटर्स की यह पॉप्युलर एसयूवी जून की टॉप 10 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। जून 2020 में किआ सेल्टॉस की बिक्री 7114 यूनिट रही है।
मई 2020 में ह्यूंदै क्रेटा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी, जबकि जून में यह दूसरे नंबर पर आ गई है। जून 2020 में क्रेटा की बिक्री 7207 यूनिट रही। पिछले साल जून में 8334 यूनिट सेल्स के मुकाबले इस बार इसकी बिक्री करीब 14 पर्सेंट घटी है।
पढ़ें: मारुति, होंडा, MG... आ रहीं ये 5 शानदार कारें
मारुति की इस पॉप्युलर छोटी कार ने फिर से नंबर-1 पर अपना कब्जा जमा लिया है। जून 2020 में ऑल्टो की बिक्री 7298 यूनिट रही। हालांकि, जून 2019 के मुकाबले इस बार इसकी सेल्स में 61 पर्सेंट की गिरावट हुई है। जून 2019 में 18733 यूनिट ऑल्टो बिकी थीं।
पढ़ें: सुजुकी लाई धांसू SUV, तस्वीरों में देखें क्या खास
होंडा लाया नई SUV, जानें कीमत से माइलेज तक July 01, 2020 at 09:54PM
सुजुकी लाई धांसू SUV, तस्वीरों में देखें क्या खास July 01, 2020 at 08:40PM
ACross, सुजुकी की सबसे बड़ी एसयूवी होगी, जो ग्लोबल मार्केट में सुजुकी विटारा से ऊपर रहेगी। सुजुकी एक्रॉस के ज्यादातर बॉडी पैनल्स Toyota RAV4 से लिए जाएंगे। कुछ डिजाइन एलिमेंट्स टोयोटा की आने वाली Corolla Cross के साथ भी शेयर किए जाएंगे। टोयोटा कोरोला क्रॉस किफायती कीमत में आने वाली मिड-साइज एसयूवी है, जिसे अगले कुछ महीनों में आसियान मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा।
सुजुकी एक्रॉस की लंबाई 4635mm, चौड़ाई 1855mm, ऊंचाई 1690mm है, जबकि इसका वीलबेस 2690mm लंबा है। एसयूवी का ग्राउंड क्लियरेंस 190mm है। 5-सीट कैबिन लेआउट में एक्रॉस का बूट स्पेस (डिग्गी) 490-लीटर है। पीछे की सीट फोल्ड करके बूट स्पेस को 1,604-लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
बॉडी पैनल्स और प्लैटफॉर्म की तरह सुजुकी एक्रॉस का पावरट्रेन भी टोयोटा RAV4 प्लग-इन हाइब्रिड से लिया गया है। इस प्लग-हाइब्रिड सिस्टम में 175bhp पावर वाला 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जिसके साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं। इनमें 182bhp की पावर और 270Nm टॉर्क वाला एक मोटर फ्रंट ऐक्सल पर, जबकि 54bhp की पावर और 121 Nm टॉर्क वाला दूसरा मोटर रियर पर दिया गया है। इस हाइब्रिड इंजन के कम्बाइंड पावर आउटपुट की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन टोयोटा RAV4 में यह हाइब्रिड सिस्टम 300hp से ज्यादा की पावर देता है। कंपनी का दावा है कि सुजुकी एक्रॉस की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है।
सुजुकी एक्रॉस में 4 ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। इनमें प्योर इलेक्ट्रिक EV मोड, ऑटो EV/HV, HV मोड और बैटरी चार्जर मोड शामिल हैं। SUV की 18.1kWh बैटरी प्योर इलेक्ट्रिक मोड में फुल चार्ज पर 75 किलोमीटर की रेंज देगी।
ACross का इंटीरियर टोयोटा RAV4 से लिया गया है, जिसमें हल्के बदलाव किए गए हैं। इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और मिरर लिंक सपॉर्ट के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एसयूवी में प्रीमियम क्वॉलिटी अपहोल्स्ट्री और सॉफ्ट टच मटीरियल हैं। इसमें ड्राइवर और पैसेंजर की साइड ट्रे, सेंटर ट्रे, कपहोल्डर और कंसोल बॉक्स जैसे सुविधाजनक स्टोरेज स्पेस भी मिलते हैं।
सुजुकी की इस प्रीमियम एसयूवी में कई हाई-एंड सेफ्टी ऐंड सिक्यॉरिटी फीचर दिए गए हैं। इनमें प्री-कलिजन सिस्टम, लेन ट्रेसिंग असिस्ट, रोड साइन असिस्ट, डायनैमिक रडार क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, रियर क्रॉसिंग ट्रैफिक अलर्ट और ब्रेक होल्ड जैसे फीचर शामिल हैं।
पढ़ें: मारुति, होंडा, MG... आ रहीं ये 5 शानदार कारें
भारतीय बाजार में एक्रॉस एसयूवी को लॉन्च करने की सुजुकी की कोई योजना नहीं है। Toyota RAV4 भी भारत में नहीं आती है। इंडियन मार्केट में टोयोटा को मारुति सुजुकी अपनी कारें सप्लाई करेगी। इस पार्टनरशिप के तहत टोयोटा अपनी ग्लैंजा कार लॉन्च कर चुका है, जो मारुति बलेनो का रि-बैज वर्जन है। जल्द कंपनी मारुति ब्रेजा आधारित एसयूवी लाएगी, जिसे टोयोटा अर्बन क्रूजर नाम से लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा दोनों कंपनियां नई सी-सेगमेंट एमपीवी और नई मिड-साइज एसयूवी पर काम कर रही हैं।
पढ़ें: हीरो की नई बाइक या पल्सर-अपाचे, जानें कौन बेस्ट