नई दिल्ली भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक वीकल्ज की डिमांड पिछल कुछ समय से बढ़ रही है। टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसके अलावा और भी भारत में लॉन्च हुई हैं। अब मारुति, ह्यूंदै, टाटा मोटर्स जैसी कंपनियां बाजार में नए मॉडल्स लाने की तैयारी कर रही है। मारुति ने कैंसल किया इलेक्ट्रिक वैगनआर का लॉन्च इन सबके बीच खबर आ रही है मारुति ने अपनी पॉप्युलर कार वैगन आर का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने का प्लान फिलहाल के लिए कैंसल कर दिया है। मारुति की यह कार भारत में बेहद पॉप्युलर है और इस खबर से फैंस काफी निराश जरूर होंगे। अन्य कारों के लॉन्च में भी देरी कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते कंपनियों को कंपोनेंट सप्लाई में परेशानी हो रही है। इस वजह से 2023 तक लॉन्च होने वाली कई कारों के लॉन्च में 3 से 6 महीने की देरी हो सकती है। इसमें भी शामिल है। टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज का इलेक्ट्रिक मॉडल इस साल लॉन्च कर सकती है। इलेक्ट्रिक अल्ट्रॉज को इस साल फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश गया था। कंपनी ने अभी इस इलेक्ट्रिक कार के पावरट्रेन डीटेल का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि यह कंपनी के जिपट्रॉन पावरट्रेन के साथ आएगी, जिसमें एक परमानेंट मैग्नेट एसी मोटर और लिथियम आयन बैटरी पैक शामिल है। इलेक्ट्रिक अल्ट्रॉज एक बार फुल चार्ज पर 250-300 किलोमीटर रेंज के साथ आएगी।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Wednesday, January 6, 2021
Hyundai ने 3 धांसू कारों के इन वेरियंट्स को किया डिस्कंटीन्यू, देखें कौन सी हैं कारें January 06, 2021 at 07:30AM
नई दिल्ली।Hyundai Motor India ने नए साल की शुरुआत में ही अपनी 3 पॉप्युलर कार के कुछ वेरियंट्स को डिस्कंटीन्यू यानी प्रोडक्शन और बिक्री बंद करने की घोषणा कर लोगों को चौंका दिया है। इन कारों में पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue 1.0L Turbo S MT के साथ ही हैचबैक सेगमेंट में Santro 1.1 MT Corporate, Santro 1.1 AMT Corporate, Grand i10 NIOS 1.2 MT Corporate, Grand i10 NIOS 1.2 AMT Corporate जैसी कारें हैं। ये भी पढ़ें- ये है कारणदरअसल, ह्यूंदै का कहना है कि इन तीनों पॉप्युलर कारों के इन वेरियंट्स की बिक्री बेहद कम होती है, ऐसे में उन्हें डिस्कंटीन्यू कर देना ज्यादा बेहतर ऑप्शन है। सेंट्रो और ग्रैंड आई10 निऑस के जिन वेरियंट्स को डिस्कंटीन्यू किया जा रहा है, वो सारे लिमिटेड ए़डिशन मॉडल थे और फेस्टिवल सीजन बीत जाने के बाद इन कारों की उतनी बिक्री नहीं हो रही है। ये भी पढ़ें- कंपनी ने सभी डीलरशिप को बता दिया है कि Venue, Santro और Grand i10 NIOS के इन वेरियंट्स के जितने स्टॉक हैं, उतनी ही बुकिंग करें, नहीं तो कुछ समय बाद इन कारों की बिक्री पूरी तरह बंद हो जाएगी। आप भी अगर इन कारों को खरीदने की सोच रहे हैं तो या तो जल्दी करें या खरीदने का विचार ही त्याग दें। ये भी पढ़ें- Hyundai Venue का कौन सा वेरियंटआपको बता दूं कि Hyundai Venue 1.0 लीटर Turbo S MT टर्बो पेट्रोल वेरियंट में सबसे अफॉर्डेबल कार है, जिसका एक्स शोरूम दिल्ली प्राइस 8.52 लाख रुपये है। हालांकि, यही इंजन कंपनी SX और SX(0) वेरियंट में दे रही है। ह्यूंदै वेन्यू सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की काफी पॉप्युलर कार है और किआ सॉनेट के बाद इस कार की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है। भारत में इस कार का Kia Sonet, Maruti Vitara Brezza, Tata Nexon, Mahindra XUV300 और Ford EcoSport जैसी कारों से मुकाबला है। ये भी पढ़ें- साल 2021 में मचेगा धमालह्यूंदै ने फेस्टिवल सीजन में Hyundai Grand i10 Nios और Santro के Corporate Editions लॉन्च किए थे। इन कारों को कुछ ज्यादा कीमत के साथ पिछले साल लॉन्च किया गया था। हैचबैक सेगमेंट की इन दोनों कारों में फीचर्स की भरमार है। बीते दिसंबर में ह्यूंदै ने कार प्रोडक्शन के मामले में रेकॉर्ड बनाते हुए 70,000 से ज्यादा कारें चेन्नै स्थित प्लांट में बनाई। इस साल कंपनी ने प्रोडक्शन के साथ ही सेल और नई कार लॉन्च को लेकर सटीक योजना बनाई है। ये भी पढ़ें-
नए साल में Bajaj ने दिया झटका, Pulsar, Platina, Avenger समेत कई बाइक के बढ़ाए दाम January 06, 2021 at 02:10AM
नई दिल्ली।Bajaj Auto Company ने भारत में फिर से अपनी पॉप्युलर बाइक्स Bajaj Pulsar, Bajaj Platina, Bajaj CT100, Bajaj Avenger और Bajaj Dominar समेत कई टू व्हीलर्स के दाम बढ़ा दिए हैं। नए साल के मौके पर बजाज ने ग्राहकों को झटका दे दिया है और कई अपनी बाइक के दाम 400 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। बजाज की पल्सर 125 और पल्सर 150 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। बीते 4 महीने के दौरान कंपनी ने अपनी बाइक की कीमतों में तीसरी बार इजाफा किया है और नए साल में बजाज बाइक्स खरीदने वालों की जेब पर और ज्यादा बोझ पड़ने वाला है। ये भी पढ़ें- सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हुई महंगीबजाज ने इनपुट कॉस्ट बढ़ने का हवाला देते हुए अपनी बाइक रेंज की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। बजाज ने Pulsar 125 Split Seat Drum CBS वेरियंट की कीमत 1,024 रुपये बढ़ा दी है, जिसके बाद इस बाइक की कीमत 74,298 रुपये हो गई है। वही, Pulsar 125 Split Seat Disc CBS वेरियंट के दाम भी 1024 रुपये बढ़ाए गए हैं और इसकी कीमत 81,242 रुपये हो गई है। Bajaj Pulsar Neon के दाम 1,498 रुपये बढ़ाए गए हैं, जिसके बाद इस बाइक की कीमत 94,125 रुपये हो गई है। वहीं Pulsar 150 Single Disc के दाम 1,498 रुपये बढ़ाए गए हैं और अब इसकी कीमत 99,584 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- Bajaj Pulsar की नई कीमतें Bajaj Pulsar 150 Twin Disc ABS की कीमत में 1,497 रुपये का इजाफा किया गया है और अब इसकी कीमत 1,03,482 रुपये हो गई है। Pulsar NS160 की कीमत में 1,497 रुपये का इजाफा किया गया है और अब इसकी कीमत 1,10,086 रुपये हो गई है। Pulsar 180F के दाम 1,497 रुपये बढ़े हैं और अब इसकी कीमत 1,14,515 रुपये हो गई है। Pulsar 220F के दाम 2,003 रुपये बढ़े हैं और इसकी कीमत 1,25,248 रुपये हो गई है। Pulsar NS200 के दाम में 2,003 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इसकी कीमत 1,33,222 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- CT110 बाइक्स की नई कीमतेंबजाज ने CT100 Alloy KS की कीमत में 499 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब कीमत 46,931 रुपये हो गई है। वहीं CT110 Alloy ES की कीमत में 1,344 रुपये का इजाफा हुआ है और अब इसकी कीमत 53,491 रुपये हो गई है। Platina 100 ES Drum के दाम में 403 रुपये का इजाफा हुआ है और इसकी कीमत 59,008 रुपये हो गई है। Platina 100 ES Disc वेरियंट के दाम में 1,900 रुपये का इजाफा हुआ है, जिसके बाद इसकी कीमत 62,726 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- Platina के दाम इतने बढ़ेBajaj Platina 110 H Gear Disc वेरियंट के दाम में 1,050 रुपये का इजाफा हुआ है और अब इसकी कीमत 64,077 रुपये हो गई है। Pulsar 125 Drum CBS वेरियं की कीमत में 506 रुपये की कमी हुई है और अब इसकी कीमत 71,616 रुपये हो गई है। Pulsar 125 Disc CBS के दाम में 1,024 रुपये का इजाफा हुआ है और अब इसकी कीमत 77,946 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- Avenger और Dominar के दाम इतने बढ़ेBajaj Avenger 160 Street के दाम में 1,498 रुपये का इजाफा किया गया है और अब इसकी कीमत 1,02,592 रुपये हो गई है। Avenger 220 Cruiser के दाम में 2,004 रुपये का इजाफा किया गया है और अब इसकी कीमत 1,24,634 रुपये हो गई है। वहीं Dominar 250 की कीमत में 2,003 रुपये का इजाफा हुआ है और अब इसके दाम 1,67,718 हो गए हैं। Dominar 400 की कीमत में 1,997 रुपये का इजाफा किया गया है औरअब इसकी कीमत 1,99,755 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें-
Tata Safari नए अवतार Tata Gravitas के रूप में इस महीने होगी लॉन्च, देखें फीचर्स January 06, 2021 at 01:02AM
नई दिल्ली।Tata motors की कभी सबसे ज्यादा पॉप्युलर SUV मानी जाने वाली Tata Safari ने हर दशक में खुद को नए अवतार में पेश किया और अब 21वीं सदी के तीसरे दशक यानी साल 2021 में वह एक नए नाम और अवतार के साथ आ रही है, जो कि Tata Gravitas है। टाटा मोटर्स ने अपनी अपकमिंग 7 सीटर एसयूवी टाटा ग्रैविटास को टाटा सफारी का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल बताते हुए रिवील किया है और यह धांसू एसयूवी अगले कुछ दिनों में भारत में लॉन्च कर दी जाएगी। टाटा ग्रैविटास लॉन्च का लंबे समय से इंतजार हो रहा है और कंपनी ने पिछले साल ऑटो एक्सपो में Tata Gravitas को दुनिया से रूबरू कराया था। ये भी पढ़ें- टाटा की सबसे महंगी SUVटाटा मोटर्स ने बुधवार 6 जनवरी को अपने आइकॉनिक ब्रैंड Safari के बारे में बताया कि इसका प्रोडक्शन मॉडल Tata Gravitas है और इसकी जल्द ही बुकिंग शुरू होने वाली है। माना जा रहा है कि यह एसयूवी टाटा मोटर्स की सबसे महंगी एसयूवी होगी। फिलहाल Tata Harrier कंपनी की सबसे महंगी एसयूवी है, जिसके टॉप वेरियंट की कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा है। ये भी पढ़ें- 6 और 7 सीट ऑप्शन के साथNew Tata Safari मानी जाने वाली Gravitas 7 Seater के बारे में कंपनी का दावा है कि यह फुल साइज एसयूवी इंटीरियर, डिजाइन और टेक्नॉलजी के साथ ही परफॉर्मेंस के मामले में धांसू है और कंपनी ने इसे लेटेस्ट OMEGARC प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया है, जिसपर Land Rover की कारें डिवेलप की जाती हैं। कंपनी टाटा ग्रैविटास को 6 और 7 सीट ऑप्शन में लॉन्च करेगी और इस कार का MG Hector Plus 7 Seater और महिंद्रा की अपकमिंग एसयूवी New Mahindra XUV500 2021 जैसी कारों से मुकाबला होगा। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजन2021 Tata Safari कहें या Tata Gravitas की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई टाटा हैरियर से ज्यादा होगी। हालांकि, डिजाइन के मामले में कुछ हद तक हैरियर से मिलती-जुलती होगी। इस कार में 2.0 लीटर डीजल इंजन लगा होगा, जो कि 170bhp तक की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। टाटा ग्रैविटास को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें- फीचर्स होंगे खासTata Gravitas के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8.8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा, जो कि ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट के साथ ही स्मार्ट कनेक्टिविटी से लैस होगा। साथ ही इसमें ऑटोमैटिक एसी, जेबीएल साउंड सिस्टम, पैनोरेमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइविंग सीट, एयरबैग्स, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)