नई दिल्ली Bajaj लगातार अपने प्रॉडक्ट्स की कीमत में इजाफा कर रहा है। अब कंपनी ने अपनी पॉप्युलर बाइक की कीमत में फिर इजाफा किया है। भारत में BS6 लॉन नियम लागू होने के बाद से इस बाइक की कीमत कंपनी 3 बार बढ़ा चुकी है। अब कंपनी ने फिर इसकी कीमत बढ़ाई है जिसके पीछे कंपनी की ओर से कोई कारण नहीं दिया गया है। 6 फीसदी बढ़ी की कीमत कंपनी ने इस बाइक की कीमत में 6 फीसदी का इजाफा किया है। अब यह बाइक आपको खरीदने के लिए 123,245 रुपये खर्च करने होंगे। यह इस बाइक का एक्स-शोरूम प्राइस है। बजाज की यह सबसे पॉप्युलर बाइक्स में से एक है जो 15 साल पहले बाजार में लॉन्च की गई थी। भारत में जब BS6 नॉर्म्स लागू हुए तब इस बाइक की कीमत 1.16 लाख रुपये थी। अप्रैल में नए इंजन के साथ हुई थी लॉन्च बजाज पल्सर को इसी साल अप्रैल में कंपनी ने नए BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया था। इस बाइक के साथ कंपनी ने प्लसर 180F को भी बीएस 6 इंजन के साथ पेश किया था। बीएस6 बजाज पल्सर 220एफ में 220cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 20.12 bhp का पावर और 7,000 rpm पर 18.55 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इनके साथ ही अब पल्सर रेंज की सभी बाइक बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं। अपडेटेड पल्सर 180एफ के इंजन के साथ कार्ब्युरेटर की जगह अब इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। हालांकि, पावर और टॉर्क आउटपुट बीएस4 वर्जन के बराबर ही है। बाइक में दिया गया 178.6cc का इंजन 8,500 rpm पर 16.8 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 14.52 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Tuesday, November 10, 2020
किआ सॉनेट को मिल रही जबरदस्त बुकिंग, सबसे ज्यादा बिक रहा ये वेरियंट November 10, 2020 at 09:18PM
नई दिल्ली। किआ मोटर्स इंडिया की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी () काफी पॉपुलर हो रही है। इस कार को सितंबर में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने बताया कि अक्टूबर तक कार को 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। कंपनी का कहना है कि इनमें से 60 फ़ीसदी बुकिंग 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल मॉडल के लिए मिली है, जबकि बाकी 40 फ़ीसदी बुकिंग डीजल मॉडल को मिली है। ये ट्रांसमिशन पसंद कर रहे ग्राहक इंजन के अलावा कंपनी ने यह भी बताया है कि ग्राहक किस ट्रांसमिशन को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो बायर्स को क्लचलैस ट्रांसमिशन सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है। आंकड़े रखते हुए कंपनी ने बताया है कि 20 फ़ीसदी डिमांड iMT वेरिएंट्स की रही, वहीं 26 फीसदी डिमांड DCT और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की रही है। इस तरह देखा जाए तो कुल 46 फ़ीसदी ग्राहकों को किआ सॉनेट का क्लचलैस ट्रांसमिशन चाहिए। वहीं, आकड़ों से यह भी साफ है कि 54 फीसदी ग्राहकों को किआ सॉनेट का मैनुअल ट्रांसमिशन खरीदना है। Kia Sonet का इंजन और ट्रांसमिशन किआ ने इस कार को 3 इंजन और 5 ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उतारा है। कार 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर CRDi डीजल इंजन के साथ आती है। वहीं ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें आपको 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड AT, 6 स्पीड iMT और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।
Hero Xtreme 200S BS6 नए अवतार में भारत में लॉन्च, पावरफुल और स्पोर्टी November 10, 2020 at 03:38AM
नई दिल्ली।हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में हीरो एक्सट्रीम 200एस का बीएस6 वेरियंट लॉन्च कर दिया है। हीरो की इस धांसू बाइक के नए अवतार को BS6 कंप्लायंट oil cooled इंजन और LED हेडलैंप्स के साथ ही Auto Sail जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। हीरो एक्सट्रीम 200एस बीएस6 वेरियंट को भारत में 1,15,715 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) में लॉन्च किया गया है। ये भी पढ़ें- हीरो एक्सट्रीम 200एस को नए अवतार के साथ ही नए कलर वेरियंट पर्ल फेडलेस वाइट में भी लॉन्च किया गया है, जिससे यह बाइक और ज्यादा आकर्षक दिखती है। हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल हीरो एक्सट्रीम 200एस 98,500 रुपये में लॉन्च की थी, इस तरह इसके बीएस6 वेरियंट की कीमत 17 हजार रुपये ज्यादा है। ये भी पढ़ें- हीरो एक्सट्रीम 200एस बीएस6 डिजाइन और पावर के मामले में पहले वाले वेरियंट से ज्यादा अच्छी लगती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक स्टाइल और परफॉर्मेंस के मामले में युवाओं को आकर्षित करेगी, इसलिए इसका डिजाइन बेहद स्पोर्टी रखा गया है। ये भी पढ़ें- नया इंजनHero Xtreme 200S BS6 की इंजन क्षमता की बात करें तो इस बाइक में कंपनी ने 200 सीसी बीएस-VI प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्स्टशन इंजन रखा है, जो 8500 आरपीएम पर 17.5 बीएचपी की पावर और 6500 आरपीएम पर 16.4 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। चूंकि यह बाइक काफी तेज भागने में सक्षम है, इसलिए एयर कुल्ड इंजन से बाइक के परफॉर्मेंस और इंजन पर विशेष फर्क नहीं पड़ेगा। हीरो एक्सट्रीम 200एम के इस नए अवतार में 7 स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके साथ ही सिंगल चैनल एबीएस और 276 एमएम फ्रंट डिस्क और 220 एमएम रियर डिस्क ब्रेक भी है। ये भी पढ़ें- और क्या हैं खूबियांस्पोर्ट्स रेड, पैंथर ब्लैक औप नए पर्ल फेडलेस वाइट कलर में उपलब्ध इस बाइक में एक खास बात ये भी है कि इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है, जिसकी मदद से आप इसे अपने मोबाइल से कनेक्ट कर नेविगेशन या अन्य फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही ट्विन एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट, टर्न बाय टर्न नैविगेशन, ऑटो सेल टेक्नॉलजी, एंटी स्लिप सीट जैसी खूबियां हैं। हीरो की इस धांसू बाइक में पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जिसमें सर्विस रिमाइंडर और गियर इंडीकेटर जैसे फीचर्स हैं। पुरानी हीरो एक्सट्रीम 200एस में ये फीचर है। ये भी पढ़ें-
Audi India hikes prices by up to 2% from January November 09, 2020 at 09:51PM
Balbir Singh Dhillon, Head of Audi India, said, "At Audi India, we strive to give our customers the best, but the rising inputs costs and currency fluctuations have put a strain on our cost structures and we are forced to make amends to prices. Starting January 01, 2021 our model range will see a price revision of up to 2%. While we have tried to absorb the impact at various levels, the current situation necessitates an increase in price for sustainable growth.”
Subscribe to:
Posts (Atom)