Sunday, January 9, 2022

Mahindra की कारों पर इस महीने डिस्काउंट की बौछार, बंपर बचत का मौका January 09, 2022 at 08:47PM

नई दिल्ली जनवरी में जहां लगभग सभी ऑटो मोबाइल कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स की कीमते बढ़ा रही हैं वहीं स्वदेशी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) अपनी कारों पर बढ़िया डील्स और डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार को अगर आप इस महीने खरीदते हैं तो आप 61,005 रुपये तक की बचत तक कर सकते हैं। इसमें 38,055 रुपये का कैश डिस्काउंट भी शामिल है। यह कार कई धांसू फीचर्स से लैस है। इस कार पर आप इस महीने 69,003 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। यह कंपनी की सफल कारों में से एक है और कई धांसू फीचर्स से लैस है। इस कार की शुरुआती कीमत 12.42 लाख रुपये है। जनवरी 2022 में इसकी खरीद पर आप 35,200 रुपये तक बचा सकते हैं। इसमें 15,000 रुपये की बचत एक्सचेंज ऑफर के तहत की जा सकती है। Mahindra Alturas G4 इस फुल साइज एसयूवी पर आप इस महीने 69,003 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कार पर 30,003 रुपये का कैश डिस्काउंट भी ऑफर किया रहा है। कार की शुरुआती कीमत 28.77 लाख रुपये है।

क्रेटा को टक्कर देने आ रही Tata Blackbird, बाकी एसयूवी कारों की भी बढ़ेगी टेंशन January 09, 2022 at 08:06PM

नई दिल्ली स्वदेसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स () भारत में एक नई मिड साइज एसयूवी लाने को तैयार है। यह एसयूवी कपनी के पोर्टफोलियो में नेक्सन और हैरियर के बीच प्लेस की जाएगी। नया मॉडल लंबाई में 4.3 मीटर होगा। टाटा ब्लैकबर्ड है कोडनेम इस कार का प्रॉडक्शन मॉडल नेम अभी सामने नहीं आया है। इसे फिलहाल ब्लैकबर्ड () नाम दिया गया है। यह कार सेगमेंट की बाकी कारों के लिए बड़ी चुनौती पेश कर सकती है। क्रेटा से टक्कर इसकी भारत में सीधी टक्कर ह्यूंदै क्रेटा () से होगी। ह्यूंदै क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है, जो किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। इनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 bhp का पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 bhp का पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं। क्रेटा का कैबिन भी नया और पहले के मुकाबले प्रीमियम है। इंटीरियर के लिए दो कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। एक ब्लैक-बेज ड्यूल-टोन कलर और दूसरा फुल ब्लैक कलर इंटीरियर है। एसयूवी के अंदर ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिग वील, लेदर सीट्स और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं।

इस बड़े शहर में CNG के दाम बढ़े, देखें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई समेत सभी शहरों की सीएनजी प्राइस लिस्ट January 09, 2022 at 07:10PM

नई दिल्ली।CNG Rate In India Delhi Mumbai Kolkata Chennai: पेट्रोल और डीजल के दाम ज्यादा होने से सीएनजी कारों की बिक्री बढ़ रही है और इसका प्रमुख कारण है कि सीएनजी के रेट पेट्रोल-डीजल के मुकाबले कम हैं और सीएनजी कारों की माइलेज भी ज्यादा है। लेकिन नए साल की शुरुआत होते ही मुंबई जैसे बड़े शहर में सीएनजी के रेट बढ़ा दिए गए हैं। मुंबई में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम तक सीएनजी की कीमत बढ़ गई है। पिछले महीने दिल्ली में भी सीएनजी के दाम बढ़ाए गए थे। आपके पास भी अगर सीएनजी कार है तो आज हम आपको इंडिया के सभी प्रमुख शहरों के सीएनजी रेट की जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे कि आपको सीएनजी रिफ्यूलिंग के वक्त आसानी होगी और आप समझ पाएंगे कि कहीं आप भी महंगी सीएनजी तो नहीं डलवा रहे हैं। ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर और मुंबई की सीएनजी रेट लिस्ट देखेंमुंबई में सीएनजी के दाम बढ़ने के बाद से अब ग्राहकों को मुंबई में 63.50 रुपये प्रति किलोग्राम और पुणे सिटी में 63.90 रुपये और नासिक में सबसे ज्यादा 67.90 रुपये प्रति किलोग्राम चुकाने होंगे। दिल्ली-एनसीआर में जनवरी 2022 की सीएनजी प्राइस बताएं तो जहां दिल्ली में लोगों को 53.04 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से सीएनजी मिल रही है, वहीं गुरुग्राम में सीएनजी रेट 60.40 रुपये प्रति किलोग्राम है। फरीदाबाद में सीएनजी रेट 59.99 रुपये प्रति किलोग्राम है। नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी रेट 58.58 रुपये प्रति किलोग्राम है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएनजी रेट 68.10 रुपये, कानपुर में 67.82 रुपये, आगरा में 68.10 रुपये प्रति किलोग्राम है। ये भी पढ़ें- राजस्थान, पंजाब और गुजरात में सीएनजी रेटराजस्थान के अजमेर में 67.31 रुपये और कोटा में 65.90 रुपये प्रति किलोग्राम सीएनजी रेट है। पंजाब के अमृतसर में लोगों को एक किलोग्राम सीएनजी के लिए 71.28 रुपये चुकाने होते हैं। बात करें गुजरात में सीएनजी प्राइस की तो राजधानी अहमदाबाद में लोगों को 64.99 रुपये प्रति किलो के दर से सीएनजी मिल रही है। वहीं गांधीनगर में यह दर 65.74 रुपये और वडोदरा में सीएजी रेट 61.45 रुपये प्रति किलोग्राम है। ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में सीएनजी प्राइसमध्य प्रदेश के इंदौर में सीएनजी रेट 77.54 रुपये, ग्वालियर में 73 रुपये और उज्जैन में 77.54 रुपये प्रति किलोग्राम है। आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में सीएनजी रेट 75.75 रुपये और विजयवाड़ा में 74.75 रुपये प्रति किलोग्राम है। आपको बता दें कि बिहार समेत अन्य राज्यों में सीएनजी पंप अब धड़ल्ले से खुल रहे हैं और लोगों को इससे काफी लाभ होने की संभावना है। ये भी पढ़ें-

कम दाम में सनरूफ वालीं ये 5 कारें आपको आएंगी पसंद, लिस्ट में टाटा, होंडा और महिंद्रा कार भी January 09, 2022 at 05:38PM

नई दिल्ली।Cars Under 10 Lakh Rupees With Sunroof In India: भारत में लोग आजकल कारों में तरह-तरह के स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स का जरूर ध्यान रखते हैं, ताकि उन्हें राइडिंग के साथ ही आसपास के लोगों के बीच माहौल बनाने में भी मदद मिले। सनरूफ भी कुछ ऐसी ही खूबी है, जिसे लोग अपनी कार में देखना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए थोड़े ज्यादा पैसे देने होते हैं। बात तो सही है, लेकिन आप अगर कम दाम में सनरूफ वाली कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको 10 लाख रुपये से कम में टाटा मोटर्स, महिंद्रा, ह्यूंदै और होंडा की 5 ऐसी एसयूवी और हैचबैक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें सनरूफ भी है।

Cars Under 10 Lakh Rupees With Sunroof In India: भारत में 10 लाख रुपये से कम प्राइस रेंज में सनरूफ से लैस हैचबैक और एसयूवी सेगमेंट की कारों में टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300, होंडा डब्ल्यूआर-वी, ह्यूंदै आई20 और होंडा जैज प्रमुख हैं। इनकी कीमत और खासियत देखें।


कम दाम में सनरूफ वालीं ये 5 कारें आपको आएंगी पसंद, लिस्ट में टाटा, होंडा और महिंद्रा कार भी

नई दिल्ली।
Cars Under 10 Lakh Rupees With Sunroof In India:

भारत में लोग आजकल कारों में तरह-तरह के स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स का जरूर ध्यान रखते हैं, ताकि उन्हें राइडिंग के साथ ही आसपास के लोगों के बीच माहौल बनाने में भी मदद मिले। सनरूफ भी कुछ ऐसी ही खूबी है, जिसे लोग अपनी कार में देखना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए थोड़े ज्यादा पैसे देने होते हैं। बात तो सही है, लेकिन आप अगर कम दाम में सनरूफ वाली कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको 10 लाख रुपये से कम में टाटा मोटर्स, महिंद्रा, ह्यूंदै और होंडा की 5 ऐसी एसयूवी और हैचबैक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें सनरूफ भी है।



टाटा नेक्सॉन भी सनरूफ के साथ
टाटा नेक्सॉन भी सनरूफ के साथ

सनरूफ वाली कार चाहने वालों के लिए भारत की बेस्ट सेलिंग एसयूवी टाटा नेक्सॉन भी 10 लाख रुपये से कम प्राइस रेंज में एक अच्छा विकल्प है, जहां आप Tata Nexon XM S वेरिएंट 8.86 लाख रुपये (एक्स शोरूम) कीमत में खरीद सकते हैं। यह पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है।



महिंद्रा एक्सयूवी300 का सनरूफ वेरिएंट
महिंद्रा एक्सयूवी300 का सनरूफ वेरिएंट

आपके लिए एक और देसी कार कंपनी महिंद्रा की धांसू एसयूवी Mahindra XUV300 W6 वेरिएंट भी है, जो कि सनरूफ के साथ है और इसकी कीमत 9.87 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। मैनुअल ट्रांसमिशन और पेट्रोल इंजन वाली यह एसयूव 17.0 kmpl तक की माइलेज देती है।



होंडा की सनरूफ वाली सस्ती एसयूवी
होंडा की सनरूफ वाली सस्ती एसयूवी

आपके लिए Honda WR-V VX मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट वाली एसयूवी भी सनरूफ के साथ वाला ऑप्शन है, जिसकी कीमत 9.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और माइलेज 16.5 kmpl है।



सनरूफ वाली प्रीमियम हैचबैक
सनरूफ वाली प्रीमियम हैचबैक

सनरूफ वाली हैचबैक कार लवर्स के लिए Honda Jazz ZX MT वेरिएंट भी बेहतरीन ऑप्शन है, जिसकी कीमत 9.05 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। पेट्रोल इंजन वाली इस हैचबैक की माइलेज 16.6 kmpl तक की है।



ह्यूंदै की प्रीमियम हैचबैक
ह्यूंदै की प्रीमियम हैचबैक

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में Hyundai i20 Asta Optional वेरिएंट भी सनरूफ के साथ है और इसकी कीमत 9.41 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन वाली इस हैचबैक की माइलेज 21.0 kmpl तक है।




टाटा नेक्सॉन ईवी के टक्कर की एक और देसी एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक जल्द होगी लॉन्च January 09, 2022 at 02:10AM

नई दिल्ली।Mahindra XUV300 Electric India Launch: भारत में इस साल नई शानदार इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होंगी और इसी कोशिश में देसी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा भी आने वाले समय में अपनी पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी300 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट महिंद्रा एक्सयूवी ईएक्सयूवी300 भी लॉन्च करने की तैयारी में है। पिछले साल Mahindra XUV700 एसयूवी लॉन्च करने के बाद से कंपनी का इस साल इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस रहने की उम्मीद है और जल्द ही भारत में महिंद्रा केयूवी100 जैसी किफायती इलेक्ट्रिक कार के साथ ही महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक लॉन्च किए जाने की संभावना है। हालांकि, कंपनी ने अब तक अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार लॉन्च को लेकर किसी तरह की डेडलाइन तय नहीं की है। ये भी पढ़ें- कब तक होगी लॉन्च?माना जा रहा है कि Mahindra eXUV300 को इस साल की आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है और इसका मुकाबला मुख्य रूप से टाटा नेक्सॉन ईवी से होना है, जो कि बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी की प्राइस रेंज भी नेक्सॉन ईवी के आसपास रह सकती है। इन सबके साथ ही आपको ये भी बता दें कि भारत में इस साल महिंद्रा अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार Mahindra eKUV100 भी लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक की कीमत 10 लाख रुपये से कम रह सकती है। ये भी पढ़ें- फीचर्स और बैटरी रेंजMahindra eXUV300 को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था और यह देखने में काफी हद तक अपने फॉसिल फ्यूल वेरिएंट्स सी लगती है, लेकिन चूंकि यह इलेक्ट्रिक कार है, ऐसे में इसके फ्रंट लुक में काफी बदलाव किया गया है। इसमें नई अलॉय व्हील्ज, नए हेडलैंप और टेललैंप, नई ग्रिल और बेहतर रियर बंपर देखने को मिल सकते हैं। महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक को दो तरह के वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है, जिसमें बेस मॉडल की बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 300 किलोमीटर तक की और ज्यादा बैटरी पावर वाले मॉडल की बैटरी रेंज 350 किलोमीटर तक की हो सकती है। फीचर्स के मामले में यह इलेक्ट्रिक एसयूवी काफी बेहतर होगी। ये भी पढ़ें-

यामाहा के टू-व्हीलर्स पसंद हैं तो यहां देखें कंपनी के सभी बाइक और स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत January 09, 2022 at 12:57AM

नई दिल्ली।Yamaha Bikes And Scooters Price In India: जापान की पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी यामाहा मोटर कंपनी (Yamaha Motor Company) ने भारत में एक से बढ़कर एक मोटरसाइकल और स्कूटर लॉन्च किए हैं, जो कि 125 सीसी से लेकर 250 सीसी तक के हैं। इनमें यामाहा फसीनो 125 (Yamaha Fascino 125) स्कूटर के साथ ही यामाहा एमटी-15 (Yamaha MT-15) और यामाहा एफजेड 25 (Yamaha FZ 25) समेत अन्य मोटरसाइकल्स की अच्छी बिक्री होती है। आप भी अगर यामाहा के मोटरसाइकल या स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको यामाहा मोटर की भारत में बिक रहे सभी टू-व्हीलर्स की कीमत बताने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- बाइक की कीमत 1.09 लाख रुपये से शुरूयामाहा की बाइक खरीदने का मन बना रहे लोगों को बता दें कि कंपनी के Yamaha FZ-FI Version 3.0 मॉडल की कीमत 1.09 लाख रुपये है। वहीं, Yamaha FZS-FI V3 मॉडल की कीमत 1.14 लाख रुपये से लेकर 1.18 लाख रुपये तक है। कंपनी ने Yamaha FZ-X मॉडल की कीमत 1.26 लाख रुपये रखी है। वहीं, Yamaha FZ 25 मॉडल की कीमत 1.38 लाख रुपये है। Yamaha FZS 25 मॉडल की कीमत 1.43 लाख रुपये है। वहीं, बेस्ट सेलिंग मॉडल में से एक Yamaha MT-15 की कीमत 1.46 लाख रुपये से लेकर 1.49 लाख रुपये तक है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें- कंपनी के महंगे मोटरसाइकल और स्कूटरयामाहा मोटर कंपनी की थोड़ी महंगी बाइक की बात करें तो Yamaha YZF R15 V3 मॉडल की कीमत 1.57 लाख रुपये से लेकर 1.59 लाख रुपये तक है। वहीं धांसू मॉडल Yamaha R15 V4 की कीमत 1.72 लाख रुपये से लेकर 1.82 लाख रुपये तक है। ये सभी इन बाइक्स की एक्स शोरूम, दिल्ली की कीमतें हैं। ये भी पढ़ें- आपको बता दें कि यामाहा ने भारत में 3 शानदार स्कूटर भी पेश किए हैं, जिनमें बेस्ट सेलिंग मॉडल Yamaha Fascino 125 की कीमत 72,500 रुपये से लेकर 81,330 रुपये तक है। वहीं, स्पोर्टी लुक वाले Yamaha RayZR 125 स्कूटर की कीमत 76,830 रुपये से लेकर 83,830 रुपये तक है। सबसे पावरफुल स्कूटर Yamaha Aerox 155 की कीमत 1.30 लाख रुपये से लेकर 1.31 लाख रुपये तक है। ये सभी एक्स शोरूम कीमतें हैं। ये भी पढ़ें-