Thursday, December 3, 2020

Tata Altroz बनी टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, प्रीमियम हैचबैक में है दम December 03, 2020 at 08:28PM

नई दिल्ली।प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में लगातार जलवे दिखा रही अब टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हो गई है। बीते नवंबर में कंपनी ने सबसे ज्यादा टाटा अल्ट्रोज बेचे। उसके बाद सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। टाटा अल्ट्रॉज लॉन्च के बाद से ही हैचेबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी, ह्युंदै समेत अन्य कंपनियों की कारों को जबरदस्त टक्कर दे रही है। साथ ही यह कार लुक, पावर और सेफ्टी के मामले में भी बेहद जबरदस्त है, इसी वजह से इस साल फेस्टिव सीजन में सिर्फ नवंबर में Tata Altroz की कुल 6,260 यूनिट बिकी। हालांकि, इस साल अक्टूबर में टाटा मोटर्स ने कुल 6,730 अल्ट्रॉज बेचे थे। ये भी पढ़ें- सालाना ग्रोथटाटा मोटर्स ने सेल के मामले में पिछले साल की अपेक्षा इस साल नवंबर में 108 फीसदी की ग्रोथ दर्ज कराई है। हालांकि, मंथली सेल की बात करें तो अक्टूबर की अपेक्षा नवंबर 2020 में कंपनी की सेल में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन कंपनी ने सालाना ग्रोथ में देजी दिखाई है। फिलहाल टाटा मोटर्स भारत में कार बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी और ह्युंदै के बाद तीसरे नंबर पर है और किआ, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रेनो, होंडा, टोयोटा, एमजी समेत अन्य कंपनियों से काफी आगे है। ये भी पढ़ें- Nexon और Tiago की भी बंपर बिक्रीटाटा मोटर्स ने बीते नवंबर में कुल 21,640 कारें बेचीं, जिनमें सबसे ज्यादा Tata Altroz की 6260 यूनिट थी। इसके बाद कंपनी ने टाटा नेक्सॉन की 6,021 यूनिट सेल की, जो कि पिछले साल नवंबर के मुकाबले 75 फीसदी ज्यादा है। अल्ट्रोज और नेक्सॉन के बाद टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Tata Tiago है। टाटा मोटर्स ने बीते नवंबर में कुल 5,890 टाटा टिएगो बेचे, जो कि पिछले साल नवंबर के मुकाबले करीब 28 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- Tata Harrier का भी जलवाटाटा की प्रीमियम एसयूवी Tata Harrier की पिछले महीने यानी नवंबर में खूब बिक्री हुई और कंपनी ने फेस्टिव सीजन के इस खास महीने में टाटा हैरियर की कुल 2210 यूनिट बेची। इसके बाद Tata Tigor की 1259 यूनिट की नवंबर में बिक्री हुई। इन सबके बीच टाटा मोटर्स के लिए नवंबर का महीना इस लिहाज से अच्छा नहीं रहा कि इस महीने टाटा मोटर्स की Zest, Hexa, Safari और Boult की एक भी यूनिट नहीं बिकी। ये भी पढ़ें-

रॉयल एनफील्ड की New Classic 350 नए अवतार में, दिखेंगे Meteor 350 के धांसू फीचर्स December 03, 2020 at 07:18PM

नई दिल्ली।पावरफुल और धांसू बाइक बनाने वाली देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड आने वाले समय में अपनी सबसे पॉप्युलर क्रूजर बाइक में से एक Royal Enfield Classic 350 का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है, जो कि काफी अडवांस फीचर्स के सााथ ही बेहतर लुक में आएगी। 2021 क्लासिक 350 की खास बात ये होगी कि रॉयल एनफील्ड इस बाइक में अपनी हालिया लॉन्च बाइक Meteor 350 के कई फीचर्स जोड़ने वाली है, जिससे यब बाइक भले ही नाम से क्लासिक लगे, लेकिन फीचर्स के मामले में नेक्स्ट जेनरेशन की होने वाली है। ये भी पढ़ें- बेहद पॉप्युलर बाइक है Classic 350चेन्नै बेस्ड बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 को वर्षों पहले लॉन्च किया था और तब से यह बाइक खासकर भारत में बाइक लवर्स के बीच पॉप्युलर है। अब कंपनी इसमें काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव करने इसे नए अवतार में पेश करने वाली है। बीते दिनों कई बार यह बाइक सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखी गई, जिसमें नए फीचर्स की झलक दिखी। माना जा रहा है कि नई क्लासिक 350 को मीटियर 350 की तरह ही J प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है, जिसमें डबल क्रैडल चेचिस देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- बेहतर इंजन और वाइब्रेशन कमNew Generation Classic 350 में सबसे बड़ा बदलाव जो देखने को मिलेगा, वो है बेहतर इंजन। रॉयल एनफील्ड इस बाइक को 349 cc की नई सिंगल सिलिंडर एयर कूलर लॉन्ग स्ट्रोक इंजन के साथ पेश करेगी, जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। नई क्लासिक 350 में राइडिंग के वक्त ज्यादा वाइब्रेशन देखने को नहीं मिलेगा और उससे लोगों को यह बाइक चलाने में काफी मजा आएगा। ये भी पढ़ें- स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथनई क्लासिक 350 की सबसे खास बात ये होने वाली है कि इसमें मीटियर 350 की तरह ही नई Tripper Navigation system का इस्तेमाल किया गया है, जिसके जरिये राइडर अपने स्मार्टफोन में Royal Enfield App डाउनलोड कर नेविगेशन समेत अन्य फीचर्स का लाभ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की मदद से उठा सकते हैं। रॉयल एनफील्ड नई क्लासिक 350 के जरिये हालिया लॉन्च Honda H’Ness CB350 समेत इस रेंज की अन्य बाइक्स को टक्कर देने की कोशिश करेगी। ये भी पढ़ें-

Lamborghini Diablo turns 30, 2903 units of iconic car produced to date December 03, 2020 at 07:27PM

Automobili Lamborghini’s most-produced car to date, the Diablo, has turned 30. In its 11-year run between 1990-2001, the Lamborghini Diablo range managed to clock 2903 sales. Lamborghini’s Diablo chapter began back in 1985 when it was codenamed Project 132.

भारत में जल्द लॉन्च होगी 7 सीटों वाली Gravitas, XUV500, Creta समेत ये धांसू SUV December 03, 2020 at 02:19AM

नई दिल्ली।भारत में आने वाले समय में यानी अगले साल 2021 में कई बड़ी धांसू एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं, जो कि 7 सीटर हैं। 7 सीटों वाली इन एसयूवी में टाटा मोटर्स की Gravitas, महिंद्रा एंड महिंद्रा की New Gen Scorpio और XUV500 के साथ ही ह्युंदै की सबसे पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा का 7 Seater Creta और जीप की 7 Seater Jeep Compass प्रमुख हैं। ये भी पढ़ें- ये सभी कारें अगले साल की शुरुआत से लेकर जून महीने तक लॉन्च कर दिए जाएंगे और सबसे खास बात ये है कि इन एसयूवी का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। आइए, एक-एक जानते हैं इन सभी कारों की खासियत और संभावित कीमत समेत ढेर सारी जानकारियां। ये भी पढ़ें- Tata Gravitas का दिखेगा जलवाटाटा मोटर्स अगले साल 7 सीटों वाली अपनी धांसू एसयूवी टाटा ग्रैविटास लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहद स्टाइलिश और पावरफुल दिखती है। माना जा रहा कि टाटा की यह कार 30 लाख रुपये तक के रेंज में लॉन्च होगी। इस बड़ी एसयूवी की खासियत की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन लगा होगा, जो कि 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में कई धांसू सेफ्टी फीचर्स हैं। यह कार टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लॉस्टर समेत कई धांसू कारों से मुकाबला करेगी। ये भी पढ़ें- New Generation Mahindra XUV500 का इंतजारमहिंद्रा एंड महिंद्रा आने वाले समय में अपनी पॉप्युलर एसयूवी एक्सयूवी का नेक्स्ट जेनरेशन New Mahindra XUV500 लॉन्च करने वाली है, जो बेहतर लुक और फीचर्स के साथ आएगी। 2021 Mahindra XUV500 को 2.0L mStallion पेट्रोल इंजन के साथ ही 2.2L mHawk डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसका पेट्रोल इंजन 190bhp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं इसका डीजल इंजन 180bhp की पावर जेनरेट करता है। इस एसयूवी में level 1 autonomous technology का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि कई ड्राइविंग असिस्टेंस फीचर्स से लैस है। ये भी पढ़ें- New Generation Mahindra Scorpio में खूबियां कईमहिंद्रा एंड महिंद्रा अगले साल एक और पॉप्युलर एसयूवी का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल मार्केट में पेश करने वाली है, जिसमें बेहतर स्टाइल और फीचर्स का खास खयाल रखा गया है। इस एसयूवी में भी नई एक्सयूवी500 की तरह ही 2.2 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें पेट्रोल इंजन 130bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका डीजल इंजन 150bhp की पावर और 320Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो पहले से बड़ी और ज्यादा स्पेस वाली होगी। ये भी पढ़ें- 7 सीटों वाली Hyundai Creta 7 में क्या कुछ होगा खासह्युंदै मोटर्स की सबसे पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ह्युंदै क्रेटा का एक नया अवतार लोगों पर फिर से जादू चलाने आ रहा है, जो कि 7 Seater Creta है। 7 सीटों वाली ह्यूंदै क्रेटा को अगले साल जून-जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, माना जा रहा है कि इसे भारतीय बाजार में Alcazar नाम से भी पेश किया जा सकता है। यह कार साइज में ज्यादा बड़ी और ज्यादा स्पेस के साथ है। इस कार को 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसका डीजल इंजन 138bhp की पावर और पेट्रोल इंजन 113bhp की पावर जेनरेट करता है। ये भी पढ़ें- Jeep Compass 7 Seater की खासियतअमेरिकी कंपनी जीप अगले साल अपनी पॉप्युलर एसयूवी जीप कंपस का 7 सीटर वर्जन लॉन्च करने वाली है, जो कि इंजन के साथ ही फीचर्स के मामले में बेहतर होने वाली है। इस कार में 5 सीटर जीप कंपस की तरह ही 2.0 लीटर 4 सिलिंडर Multijet टर्बो डीजल इंजन लगा है, जो कि 200 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। यह कार 9 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ है। इस कार का भारतीयों को बेसब्री से इंतजार है। ये भी पढ़ें-

Maruti not to get Vitara Brezza produced at Toyota plant, to replace it with another model December 03, 2020 at 01:32AM

Maruti Suzuki India on Thursday said it will not get its compact SUV Vitara Brezza manufactured at Toyota Kirloskar Motor's manufacturing plant in Karnataka as was decided earlier.

BMW 2 Series की मेड इन इंडिया कार धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, कीमत 45 लाख से कम December 02, 2020 at 11:51PM

नई दिल्ली।जर्मनी की लग्जरी कार मेकर कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में BMW 2 Series Gran Coupe Black Shadow Edition लॉन्च कर दी है, जो कि चेन्नई स्थित BMW प्लांट में बनी है। M Sport डिजाइन वाली बीएमडब्ल्यू की इस धांसू कार को भारत में 42.3 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। की बिक्री भारत में 7 दिसंबर से शुरू होगी। बेहद स्टाइलिश और आकर्षक दिखने वाली इस लग्जरी कार को आप बीएमडब्ल्यू की साइट shop.bmw.in पर जाकर बुक कर सकते हैं और खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें- कलर और एक्सटीरियरबीएमडब्ल्यू ने BMW 2 Series Gran Coupe Black Shadow edition को Alpine White (नॉन मैटलिक) और Black Sapphire (मैटलिक) कलर में लॉन्च किया है। यह कार कंपनी की 22-d M Sport वेरियंट पर बेस्ड है, जिसमें हाई ग्लॉस ब्लैक मेश स्टाइल फ्रंट ग्रिल, ब्लैक एक्सटीरियर मिरर कैप्स, ब्लैक क्रोम पाइप फिनिशर्स, वाई शेप वाली 18 इंच की जेट ब्लैक मैट व्हील्स समेत अन्य धांसू खूबियां हैं। ये भी पढ़ें- बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे ब्लैक शैडो एडिशन में खास ड्राइवर बेस्ड कॉकपिट और पैनोरमा ग्साल सनरूफ के साथ ही इलेक्ट्रिकल मेमरी फंक्शन वाली स्पोर्ट्स सीट्स, रियर सीट बैकरेस्ट, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत अन्य इंटीरियर फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- इंजन क्षमता और स्पीडBMW 2 Series Gran Coupe Black Shadow edition की इंजन क्षमता की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का ट्विन पावर टर्बो डीजल इंजन लगा है, जो 190bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट्स ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ है। बीएमडब्ल्यू की यह नई कार महज 7.5 सेकंट में 100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। इस कार को यूजर Eco, PRO, Comfort और Sport जैसे 4 मोड में ड्राइव कर सकते हैं, जिनमें अलग-अलग खूबियां हैं। यह कार लॉन्च कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल समेत अन्य फीचर्स से लैस है। ये भी पढ़ें- फीचर्स हैं खासBMW 2 Series Gran Coupe Black Shadow edition की बाकी खूबियों की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का जेस्चर कंट्रोल और ऐपल कार प्ले सपोर्ट वाला टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है। साथ ही इस कार के सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, डायनैमिक स्टैबिलिटी कंट्रोस, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ड्राइविंग स्टैबिलिटी कंट्रोल समेत अन्य फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-

Tata Nexon EV का जलवा, 10 महीने में हुई 2 हजार से ज्यादा यूनिट की सेल December 02, 2020 at 10:46PM

नई दिल्ली (इलेक्ट्रिक वीइकल) को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। यही कारण है कि कंपनी ने लॉन्च के 10 महीने के अंदर ही इसके 2 हजार यूनिट्स की बिक्री कर ली। इसके साथ ही नवंबर 2020 में इस इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV की कुल सेल 2200 यूनिट हो गई। तीन महीने में 1000 यूनिट की सेल कंपनी ने इसी साल अगस्त में इस कार के 1000वें यूनिट को रोलआउट किया था। इसके बाद नवबंर आते-आते कंपनी ने 1000 यूनिट्स की और सेल कर ली। इतनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ टाटा नेक्सॉन ईवी देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार में शामिल हो गई है। दो मॉडल की कीमतों में हुआ इजाफा कंपनी ने टाटा नेक्सॉन ईवी को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। यह कार तीन वर्जन- XM, XZ+ और XZ+ Lux में पेश की गई थी। XM की कीमत अभी भी 13.99 रुपये है। वहीं, XZ+ और XZ+ Lux की कीमत अब पहले से थोड़ी महंगी हो गई है। इस वक्त XZ+ की एक्स-शोरूम प्राइस 15.25 लाख और XZ+ Lux की कीमत 16.25 लाख रुपये है। 10 सेकंड्स से कम में 100 kmph की स्पीडटाटा नेक्सॉन ईवी में 30.2kWh की बैटरी लगी है। यह कार को 127PS की मैक्सिमम पावर और 245Nm का टॉर्क देता है। नेक्सॉन में लगा मोटर काफी पावरफुल है और यह कार को केवल 9.9 सेकंड्स में 0 से 100 kmph की रफ्तार दे देता है। टेस्ट कंडिशन में यह कार एक बार चार्ज होने पर 312 किलोमीटर की रेंज को कवर कर लेती है। इन खास फीचर से है लैस टाटा नेक्सॉन ईवी में मिलने वाले कुछ खास फीचर की बात करें तो इसमें 16 इंच डायमंड कट एलॉय वील्ज, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल पॉड हेडलैंप्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर दिए गए हैं।

Audi to invest €17 billion in electromobility till 2025 December 02, 2020 at 11:36PM

Audi AG on Wednesday announced that that it has allocated a budget of around €17 billion for its investment in electromobility under the Roadmap E strategy. For the 2021-2025 phase of the strategy, the German automaker has reserved a sum of €35 billion for future vehicle projects.