नई दिल्ली मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) अपना BSVI पोर्टफोलियो बढ़ा रही है। नए एमिशन नॉर्म्स के चलते अपने कई पुराने इंजन को बंद करेगी। कंपनी ने कुछ समय पहले यह घोषणा भी कर चुकी है कि BSVI नॉर्म्स के चलते कंपनी अपने डीजल इंजन को बंद कर रही है। इस कड़ी कंपनी अपना फायट 1.3 लीटर DDiS फोर सिलिंडर इंजन भी बंद कर रही है। Vitara Brezza और S-Cross दोनों ही कारों में इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। ऑटो एक्सपो 2020 में हो सकती है लॉन्च अब मारुति सुजुकी अपनी पॉप्युलर S-Cross कार को BSVI पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 2020 ऑटो एक्सपो में यह कार नए पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। कंपनी एस-क्रॉस में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी (मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी) के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन देगी। नए पेट्रोल इंजन की खूबियां मारुति सुजुकी का यह 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर इंजन 103 bhp का पावर और 138 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन में ड्यूल बैटरी सेटअप के साथ मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी है। हाइब्रिड इंजन होने से पेट्रोल वाली का माइलेज बेहतर होगा। एस-क्रॉस में दिया जाने वाला यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। अभी सिर्फ डीजल इंजन के साथ आती है S-Cross भारतीय बाजार में अभी मारुति एस-क्रॉस सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध है। इसमें दिया गया 1.3-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन 89 bhp का पावर और Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है। हालांकि, इंटरनैशनल मार्केट में एस-क्रॉस 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.6-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन वाली एस-क्रॉस इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है। इस क्रॉसओवर एसयूवी का पेट्रोल वेरियंट ह्यूंदै क्रेटा, निसान किक्स और रेनॉ कैप्चर जैसी एसयूवी को टक्कर देगा।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Friday, December 27, 2019
‘Helmet can avoid 50% facial injuries’ December 24, 2019 at 01:58PM
Facial injuries are quite common and the reason behind more than 50% of facial fractures is road accidents. Interestingly, simple measures like using a good quality full face helmet while riding bikes and using seat belts in cars can avoid 50% of the facial injury instances, said expert doctors on Friday.
Tesla set to begin deliveries of China-made Model 3 cars on Dec 30 December 27, 2019 at 01:37AM
US electric vehicle maker Tesla Inc will begin delivering Model 3 vehicles built at its Shanghai factory on Monday, a company representative told Reuters. Construction of its first plant outside the United States began in January and production started in October. It aims to produce 250,000 vehicles a year after production of the Model Y is added in the initial phase.
रेनॉ ला रहा ऑटोमैटिक ट्राइबर, जानें कब होगी लॉन्च December 27, 2019 at 12:30AM
नई दिल्लीRenault अपनी सब-कॉम्पैक्ट एमपीवी Triber का ऑटोमैटिक वर्जन लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Renault अगले साल जनवरी में लॉन्च होगी। हालांकि, अभी इसकी लॉन्चिंग की तारीख सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि (ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स का ऑप्शन ट्राइबर के टॉप वेरियंट्स में ही मिलेगा। के ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत इसके मैन्युअल गियरबॉक्स वाले वेरियंट से करीब 50 हजार रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है। फिलहाल रेनॉ ट्राइबर चार वेरियंट- RXE, RXL, RXT और RXZ में आती है। इनकी कीमत क्रमश: 4.95 लाख, 5.59 लाख, 6.09 लाख और 6.63 लाख रुपये है। ये कीमतें एक्स शोरूम की हैं। रेनॉ ने अगस्त में ट्राइबर एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) लॉन्च की थी। मॉडिफाइड CMF-A प्लैटफॉर्म पर आधारित ट्राइबर में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 6250 rpm पर 72 PS का पावर और 3500 rpm पर 96 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। 100 तरह से अजस्ट कर सकते हैं सीट्सट्राइबर में 3 लाइन में 7 सीटें हैं। इसकी दूसरी लाइन वाली सीटें स्लाइडिंग, रेक्लाइनिंग और फोल्डेबल हैं। तीसरी लाइन वाली सीटों को जरूरत के हिसाब से निकालकर उस जगह का इस्तेमाल सामान रखने के लिए कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि ट्राइबर की सीट्स को 100 से ज्यादा तरीके से अजस्ट किया जा सकता है। 4 सीटिंग मोडअल्ट्रा-मॉड्युलर सीट्स वाली इस कार में 4 सीटिंग मोड (ट्राइब, लाइफ, सर्फ और कैम्प) हैं। ट्राइब मोड में 7, लाइफ मोड में 5, सर्फ मोड में 4 और कैम्प मोड में 2 सीटें मिलती हैं। 7-सीटर वर्जन में ट्राइबर का बूट स्पेस (डिग्गी की जगह) 84 लीटर और तीसरी लाइन वाली सीट हटा देने पर यानी 5-सीटर वर्जन में इसका बूट स्पेस 625 लीटर है। पढ़ें: रेनॉ लॉन्च करेगा बीएस6 और नए इंजन वाली ट्राइबरएमएमटी गियरबॉक्स के अलावा रेनॉ अपनी इस छोटी एमपीवी को आने वाले महीनों में बीएस6 कम्प्लायंट इंजन के साथ लॉन्च करेगा। इसके अलावा अगले साल इसमें ज्यादा पावरफुल 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी दिए जाने की उम्मीद है। पढ़ें:
इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस, पर मिल रहा 'ठंडा' रिस्पॉन्स December 26, 2019 at 11:51PM
नई दिल्लीइलेक्ट्रिक गाड़ियों के इस्तेमाल को देश में बढ़ावा दिया जा रहा है। कंपनियां भी अब इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने पर फोकस कर रही हैं। मगर बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि ग्राहकों का इलेक्ट्रिक कारों की ओर रुझान अभी बहुत कम है। इसकी बड़ी वजह इलेक्ट्रिक कारों की ज्यादा कीमत और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी को माना जा सकता है। चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 7 महीनों में देश में बिकने वाली कुल कारों में इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी मात्र 0.067 पर्सेंट है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर के बीच कुल 1,071 हुई है। वहीं, इस दौरान देश में कुल कारों की बिक्री 16,05,549 यूनिट रही। इस हिसाब से इलेक्ट्रिक कारों का कुल कारों की बिक्री में मात्र 0.067% शेयर है, जो बहुत कम है। किस की कितनी बिक्री? - अप्रैल से अक्टूबर 2019 के बीच महिंद्रा की ई-वेरिटो सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही। इस दौरान कुल 434 ई-वेरिटो बिकी हैं। इस हिसाब से इसकी हर महीने औसत बिक्री 62 यूनिट रही। - टाटा की इलेक्ट्रिक टिगोर की बिक्री अप्रैल से अक्टूबर के बीच 389 यूनिट रही। इसकी औसत मासिक बिक्री 56 यूनिट रही। - चालू वित्त के शुरुआती 7 महीनों में ह्यूंदै की कोना इलेक्ट्रिक 227 यूनिट बिकी। इसकी औसत मासिक बिक्री 45 यूनिट रही। - अप्रैल से अक्टूबर 2019 के बीच महिंद्रा की E2O की बिक्री 21 यूनिट हुई। इस हिसाब से औसत मासिक बिक्री 3 यूनिट रही। 2020 में आने वाली हैं नई इलेक्ट्रिक कारें देश में इलेक्ट्रिक कारों को भले ही ज्यादा खरीदार न मिल रहे हों, लेकिन कंपनियां अब इलेक्ट्रिक कारों पर भी फोकस कर रही हैं। अगले साल जनवरी में टाटा मोटर्स अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सॉन ईवी लॉन्च करेगा। इसके अलावा एमजी मोटर भी जनवरी में इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी भारतीय बाजार में उतारेगा। दिलचस्प बात यह है कि हेक्टर के बाद एमजी भारत में अपना दूसरा प्रॉडक्ट इलेक्ट्रिक ला रहा है, जबकि अभी यहां इलेक्ट्रिक कारों की मांग कम है और पर्याप्त चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर भी नहीं है। पढ़ें: इन दोनों कंपनियों के अलावा अगले साल महिंद्रा की इलेक्ट्रिक केयूवी100 और टाटा की इलेक्ट्रिक अल्ट्रॉज भी लॉन्च होने वाली हैं। इसके अलावा निसान लीफ समेत कुछ और इलेक्ट्रिक कारें 2020 में भारतीय बाजार में आ सकती हैं। पढ़ें:
नई ब्रेजा, क्रेटा, स्कॉर्पियो... इन 5 SUV का बेसब्री से इंतजार December 26, 2019 at 09:52PM
नई दिल्लीइस साल देश में कई लॉन्च हुईं और अगले साल भी यह सिलसिला जारी रहेगा। 2020 में हैचबैक से लेकर प्रीमियम हैचबैक, कॉम्पैक्ट सिडैन, कॉम्पैक्ट एसयूवी, प्रीमियम एसयूवी और इलेक्ट्रिक एसयूवी समेत कई कारें भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली हैं। इनमें कुछ ऐसी कारें हैं, जिनका सबसे ज्यादा इंतजार हो रहा है। यहां हम आपको साल 2020 में लॉन्च होने वाली 5 बहुप्रतीक्षित एसयूवी के बारे में बता रहे हैं। 1- मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट मारुति ब्रेजा का फेसलिफ्ट मॉडल अगले साल लॉन्च होने वाली बहुप्रतीक्षित एसयूवी में से एक है। हाल में इसकी कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, जिनसे साफ हुआ है कि ब्रेजा के नए मॉडल में हेडलाइट, डीआरएल और बंपर समेत इसकी स्टाइलिंग में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। कैबिन में भी अपडेटेड टचस्क्रीन इन्फोटेनटमेंट सिस्टम समेत कुछ बदलाव होंगे। सबसे बड़ा बदलाव एसयूवी के इंजन में होगा। ब्रेजा फेसलिफ्ट पेट्रोल इंजन में आएगी, जबकि अभी यह सिर्फ डीजल इंजन में आती है। इसमें कंपनी की अर्टिगा और सियाज में दिया गया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। नई मारुति ब्रेजा फरवरी में लॉन्च हो सकती है। इसकी कीमत 8-11 लाख रुपये के बीच रखे जाने की उम्मीद है। 3- नई स्कॉर्पियोमहिंद्रा अगले साल अपनी पॉप्युलर एसयूपी स्कॉर्पियो का न्यू-जेनरेश मॉडल लॉन्च करेगा। नई स्कॉर्पियो को Z101 कोडनाम दिया गया है और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। इसकी ओवरऑल डिजाइन मौजूदा मॉडल की तरह बोल्ड और मस्क्युलर होगी, लेकिन यह ज्यादा मॉडर्न दिखेगी। नई स्कॉर्पियो को नए-प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। इसका साइज मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ा है। इसके चलते नई स्कॉर्पियो के अंदर मौजूदा मॉडल से ज्यादा जगह मिलेगी। नई स्कॉर्पियो के इंटीरियर में बेहतर क्वॉलिटी मटीरियल का इस्तेमाल होगा। इसमें नया बीएस6 कम्प्लायंट 2.0-लीटर डीजन इंजन मिलेगा। नई स्कॉर्पियो को अगले साल की पहली तिमाही के अंत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी इस एसयूवी को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है। इसकी कीमत 10-13 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है। 3- नई क्रेटाह्यूंदै की क्रेटा भारतीय बाजार में काफी पॉप्युलर है। हालांकि, किआ सेल्टॉस से इसे कड़ी टक्कर मिल रही है। ह्यूंदै अगले साल न्यू-जेनरेशन क्रेटा ला रही है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई क्रेटा का लुक काफी अलग और मॉडर्न होगा। इंटीरियर में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इंटीरियर का सबसे खास अट्रैक्शन इसका टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि नई क्रेटा में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जो वर्टिकली लगा हुआ है। साथ ही एसयूवी में कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए जाने की उम्मीद है। नई क्रेटा में किआ सेल्टॉस में दिए गए बीएस6 एमिशन नॉर्म्स वाले 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे। इसके अलावा इसमें BS6, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी दिए जाने की उम्मीद है, जो सेल्टॉस जीटी लाइन में मिलता है। नई ह्यूंदै क्रेटा का वर्ल्ड प्रीमियम अगले साल फरवरी में होने की उम्मीद है। 4- टाटा ग्रैविटसटाटा मोटर्स की बहुप्रतीक्षित 7 सीटर एसयूवी ग्रैविटस अगले साल फरवरी में आएगी। माना जा रहा है कि कंपनी फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में ग्रैविटस को पेश कर सकती है। यह एसयूवी मूलरूप से टाटा हैरियर का 7 सीटर वर्जन है। हैरियर के मुकाबले यह एसयूवी 63mm लंबी और 80mm ऊंची है। ग्रैविटस में हैरियर वाला 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन होगा, लेकिन पावर आउटपुट हैरियर से ज्यादा मिलेगा। डिजाइन और स्टाइलिंग की बात करें, तो ग्रैविटस का लुक हैरियर से थोड़ा अलग होगा। नई एसयूवी लंबी दिखने के साथ बड़े अलॉय वील्ज के साथ आएगी। तीसरी लाइन की सीट पर बैठने वाले पैसेंजर्स को पर्याप्त हेडरूम देने के लिए यह पीछे से थोड़ी ऊंची होगी। टेल लैम्प और बूट लिड भी हैरियर से अलग होंगे। हैरियर के मुकाबले बड़ी विंडशील्ड और ज्यादा बाहर निकला हुआ रियर स्पॉइलर मिलेगा। ग्रैविटस की शुरुआती कीमत 14 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। पढ़ें: 5- किआ क्यूवाईआईसाउथ कोरिया की किआ मोटर्स का भारत में पहला प्रॉडक्ट सेल्टॉस हिट रहा। अब कंपनी भारतीय बाजार में ब्रेजा और वेन्यू की टक्कर में 4 मीटर से छोटी एसयूवी लाने की तैयारी में है। Kia QYi कोडनाम वाली यह नई एसयूवी साल 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च की जाएगी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि QYi का प्लैटफॉर्म, इसके फीचर्स और इंजन, ह्यूंदै वेन्यू वाले होंगे। इसका मतलब है कि यह एसयूवी दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन में आएगी। ये तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट होंगे। किआ की भारत में पहली कार सेल्टॉस की तरह इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी कई कम्फर्ट और लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसमें Kia UVO कनेक्टिविटी टेक्नॉलजी मिलेगी। इसके अलावा एसयूवी में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ और रिमोट ऑपरेशन के साथ क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसकी कीमत 7-11 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। पढ़ें:
Subscribe to:
Posts (Atom)