नई दिल्ली।Hero Honda Bajaj TVS Bikes Under 80000 Rupees: भारत में कम्यूट बाइक्स, यानी डेली 50-60 किलोमीटर चलने वाले मोटरसाइकल्स की डिमांड सबसे ज्यादा है। इस सेगमेंट में हीरो, होंडा, टीवीएस और बजाज समेत अन्य कंपनियों ने कई सस्ती बाइक्स पेश की हैं, जिनकी खूब बिक्री होती है। इन बाइक्स की सबसे खास बात ये है कि इनकी माइलेज बेहद जबरदस्त है और आप इनमें एक लीटर पेट्रोल डलवाकर 60-80 किलोमीटर तक आसानी से चल सकते हैं। आप भी अगर डेली यूज के लिए अच्छी और सस्ती बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको 80 हजार रुपये से कम की बेस्ट सेलिंग बाइक की कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- हीरो स्प्लेंडर लाखों लोगों की फेवरेट बाइकभारत में 80 हजार रुपये से कम में सबसे ज्यादा बिक्री हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकल की होती है। आप इस बाइक को 64,710 रुपये से लेकर 70,510 रुपये तक की प्राइस रेंज में खरीद सकते हैं और इसकी माइलेज 80 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है। आप हीरो एचएफ डीलक्स 50,900 रुपये से लेकर 63,400 रुपये तक की प्राइस रेंज में खरीद सकते हैं। इस बाइक की माइलेज 70 केएमपीएल तक की है। इसके बाद आपके लिए हीरो पैशन प्रो भी अच्छा ऑप्शन रहेगा, जिसकी कीमत 70,300 रुपये से लेकर 75,000 रुपये तक है और इसकी माइलेज 68 kmpl तक है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस है। ये भी पढ़ें- टीवीएस और होंडा की धांसू बाइक्स80 हजार रुपये से कम में टीवीएस की धांसू बाइक टीवीएस रेडर 125 खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 80,410 रुपये से लेकर 87,181 रुपये तक है। इसकी माइलेज 67 kmpl तक की है। इसके साथ ही टीवीएस रेडियॉन भी है, जिसकी कीमत 64,942 रुपये से लेकर 70,882 रुपये तक है और इसकी माइलेज 73 kmpl तक की है। आपके लिए बेस्ट सेलिंग बाइक में से एक होंडा शाइन भी अच्छा विकल्प है, जिसकी कीमत 72,789 रुपये से लेकर 77,585 रुपये तक है। इसकी माइलेज 65 kmpl तक है। वहीं, होंडा एसपी 125 की कीमत 77,184 रुपये से लेकर 81,479 रुपये तक है और इसकी माइलेज 65 kmpl तक है। ये भी पढ़ें- 80 हजार से कम में बजाज पल्सर 125 भीभारत में कम दाम में अच्छे लुक और फीचर्स के साथ बजाज ने भी कई मोटरसाइकल पेश किए हैं, जिनमें बजाज पल्सर 125 नियॉन की कीमत 78,138 रुपये से शुरू होती है। इसकी माइलेज 51 kmpl तक की है। इसके साथ ही आप चाहें तो बजाज की बेहद सस्ती बाइक बजाज सीटी100 भी खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 51,930 रुपये से लेकर 54,022 रुपये तक है। इसकी माइलेज 90 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है। आप टीवीएस स्टार सिटी प्लस भी खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 69,130 रुपये से लेकर 71,630 रुपये तक है। इसकी माइलेज 88 केएमपीएल तक है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Saturday, December 25, 2021
मारुति डिजायर के सबसे सस्ते मॉडल समेत सभी वेरिएंट्स की कीमत देखें, माइलेज 24 kmpl तक December 25, 2021 at 08:09PM
नई दिल्ली।Maruti Dzire All Variants Price Features Mileage: भारत में सिडैन सेगमेंट की कारों में मारुति सुजुकी डिजायर की सबसे ज्यादा बिक्री होती है और यह कार अपने शानदार लुक, पावरफुल फीचर्स और जबरदस्त माइलेज की वजह से लंबे समय से लोगों की फेवरेट सिडैन है। पिछले महीने भी भारत में 8,196 लोगों ने मारुति डिजायर खरीदी है और यह सिडैन एक्सपोर्ट में भी टॉप मेड इन इंडिया कार है। आप भी अगर इन दिनों मारुति डिजायर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इसके सबसे सस्ते मॉडल के साथ ही पेट्रोल इंजन वाले सभी मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत, खासियत और माइलेज के बारे में बताने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- माइलेज में भी जबरदस्तभारत में मारुति डिजायर को LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के 7 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। डिजायर में 1.2 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 90PS तक की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस सिडैन को 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है। मारुति सुजुकी का दावा है कि डिजायर की माइलेज मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में 23.26kmpl तक की और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में 24.12 kmpl तक की है। मारुति डिजायर के लुक, कलर ऑप्शन और फीचर्स भी काफी शानदार हैं। ये भी पढ़ें- बेस मॉडल की कीमत 5.99 लाख रुपयेमारुति डिजायर के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमत की बात करें तो इसके बेस मॉडल डिजायर एलएक्सई की कीमत 5.99 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 23.26 किलोमीटर प्रति लीटर की है। इसके बाद मारुति डिजायर वीएक्सआई है, जिसकी कीमत 7.14 लाख रुपये और माउलेज 23.26 kmpl की है। मारुति डिजायर वीएक्सआई ऑटोमैटिक की कीमत 7.64 लाख रुपये और माइलेज 24.12 kmpl तक की है। मारुति डिजायर जेडएक्सआई मैनुअल वेरिएंट की कीमत 7.82 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 23.26 kmpl तक है। ये भी पढ़ें- मारुति डिजायर के टॉप वेरिएंट्समारुति डिजायर जेडएक्सआई ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 8.32 लाख रुपये है और कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है। मारुति डिजायर जेडएक्सआई प्लस मैनुअल वेरिएंट टॉप सेलिंग मॉडल है और इसकी कीमत 8.58 लाख रुपये है। इसकी माइलेज 23.26 kmpl तक की है। आखिर में मारुति डिजायर जेएक्सआई प्लस ऑटोमैटिक वेरिएंट है, जिसकी कीमत 9.08 लाख रुपये और माइलेज 24.12 kmpl तक की है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें-
सस्ता और अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहिए तो देखें कोमाकी ब्रैंड के शानदार लुक और बैटरी रेंज वाले EV December 25, 2021 at 07:11PM
नई दिल्ली। Price Features Range: भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में कई देसी कंपनियां जलवा बिखेर रही है और बात इलेक्ट्रिक स्कूटर की करें तो यहां बड़ी-बड़ी स्थापित देसी-विदेसी कंपनियों को नई कंपनियां कड़ी टक्कर दे रही है। इन्हीं कंपनी में से एक है कोमाकी, जिसने पिछले दिनों भारत में एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने का टारगेट पूरा किया। कम दाम में शानदार लुक और फीचर्स के साथ ही अच्छी बैटरी रेंज वाले कोमाकी के इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों को बेहद पसंद आते हैं। आप भी अगर इन दिनों सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो हम आपको आज कोमाकी के अलग-अलग इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और उनकी रेंज के बारे में बताने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर भीभारत में कोमाकी के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर में कोमाकी सुपर (Komaki Super) है, जिसकी कीमत 29,500 रुपये (एक्स शोरूम) है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी रेंज सिंग चार्ज पर 60 km तक की है। इसके बाद कोमाकी एक्सजीटी केएम (Komaki XGT KM) है, जिसकी कीमत 42,500 रुपये (एक्स शोरूम) है और इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 85 km तक चला सकते हैं। इसके बाद कोमाकी के बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी जोन (Komaki Xone) है, जिसकी कीमत 45,000 रुपये (एक्स शोरूम) है और कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 85 km तक चला सकते हैं। ये भी पढ़ें- ये सारे ऑप्शन तो जबरदस्त हैं...भारत में कोमाकी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में कोमाकी एक्स2 वॉग (Komaki X2 Vouge) भी पेश किया है, जिसकी कीमत 47,000 रुपये (एक्स शोरूम) है और यह सिंगल चार्ज में 85 km तक चल सकता है। इसके बाद हायर प्राइस रेंज में कोमाकी एक्सजीटी एक्स5 (Komaki XGT X5) है, जिसकी कीमत 72,500 रुपये से लेकर 90,500 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 80-90 km तक की है। ये भी पढ़ें- इसके बाद कोमाकी एसई (Komaki SE) इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी कीमत 96,000 रुपये (एक्स शोरूम) है। इसे सिंगल चार्ज पर 100-120 km तक चला सकते हैं। इसके बाद कोमाकी का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी टीएन-95 (Komaki TN-95) है, जिसकी कीमत 98,000 रुपये है और इसे सिंगल चार्ज पर 100-180 किलोमीटर तक चला सकते हैं। ये भी पढ़ें-
खुश हो जाइए! आने वाली हैं इन कंपनियों की 8 सीएनजी कारें, आपके पैसे बचाने का जुगाड़ होगा December 25, 2021 at 01:51AM
नई दिल्ली।Maruti Suzuki Tata Motors New CNG Cars Launch: भारत में अगले साल कार यूजर्स के लिए दो बड़ी कार कंपनियां कई सीएनजी कारें लॉन्च करने वाली हैं। जी हां, आने वाले दिनों में टाटा मोटर्स के साथ ही मारुति सुजुकी भी अपनी पॉपुलर कारों के सीएनजी वेरिएंट मार्केट में पेश करने की तैयारी में हैं, जिनमें मारुति स्विफ्ट सीएनजी (Maruti Swift CNG), मारुति ब्रेजा सीएनजी (Maruti Brezza CNG), मारुति बलेनो सीएनजी (Maruti Baleno CNG), मारुति सिलेरियो सीएनजी के साथ ही टाटा टिएगो सीएनजी (Tata Tiago CNG), टाटा नेक्सॉन सीएनजी (Tata Nexon CNG), टाटा टिगोर सीएनजी और टाटा पंच सीएनजी (Tata Punch) जैसी धांसू कारें हो सकती हैं। चलिए, अब इन अपकमिंग सीएनजी कारों की संभावित कीमत देखते हैं। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी की नई सीएनजी कारेंभारत में मारुति सुजुकी अपनी अपकमिंग सीएनजी कारों में से मारुति स्विफ्ट सीएनजी को 7.5 लाख रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च कर सकती हैं। वहीं मारुति की नई सिलेरियो सीएनजी की संभावित कीमत 6 लाख रुपये के करीब हो सकती है। मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो के सीएनजी वेरिएंट की भारत में 7-8 लाख रुपये के आसपास पेश किया जा सकता है। वहीं, मारुति ब्रेजा सीएनजी की संभावित कीमत 8 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। हालांकि, ये सभी संभावित कीमत हैं और असली कीमत लॉन्च के वक्त ही पता चल सकती है। ये भी पढ़ें- टाटा की नई सीएनजी कारेंभारत में टाटा मोटर्स जल्द ही सीएनजी कारें लॉन्च करने वाली है और उनकी टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है। टाटा सबसे पहले अपनी सबसे सस्ती हैचबैक टाटा टिएगो का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करेगी और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। फिलहाल आपको टाटा की अपकमिंग सीएनजी कारों की संभावित कीमतें बताएं तो टाटा टिएगो सीएनजी की कीमत 5.5 लाख रुपये से 6.5 लाख रुपये हो सकती है। वहीं, टाटा टिगोर सीएनजी को कंपनी 7 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में उतार सकती है। आने वाले समय में टाटा नेक्सॉन का भी सीएनजी वेरिएंट आ सकता है, जिसकी कीमत 8 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है। वहीं टाटा पंच सीएनजी को कंपनी 7 लाख रुपये के आसपास लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़ें-
Cruiser Bikes: 2 लाख रुपये से कम के ये 10 क्रूजर बाइक्स आपके लिए बेस्ट, जानें इनकी कीमतें December 25, 2021 at 12:56AM
नई दिल्ली। In India: भारत में क्रूजर बाइक का युवाओं में क्रेज बढ़ रहा है और ऐसे में कई कंपनियां क्रूजर सेगमेंट में नई बाइक पेश कर रही हैं। बजाज ऑटो, रॉयल एनफील्ड, होंडा, बेनेली और जावा समेत अन्य कंपनियों ने क्रूजर बाइक लवर्स के लिए किफायती क्रूजर बाइक मार्केट में उतारे हैं। आप भी अगर बाइक से लंबी दूरी तय करते हैं या छुट्टियों में कार की जगह बाइक से ही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको 2 लाख रुपये से कम की 10 शानदार क्रूजर बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि आपके लिए अच्छे विकल्प के रूप में हैं। ये भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 का जलवाआप सस्ती और अच्छी क्रूजर बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 (Royal Enfield Meteor 350) जबरदस्त रहेगी, जिसकी कीमत 1.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। आप चाहें तो रॉयल एनफील्ड की बेस्ट सेलिंग बाइक नई क्लासिक 350 (Royal Enfield New Classic 350) भी खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 1.84 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। ये भी पढ़ें- बजाज और सुजुकी क्रूजर बाइक्सआप बजाज कंपनी की धांसू क्रूजर बाइक बजाज अवेंजर 220 (Bajaj Avenger Cruise 220) खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 1.32 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। आपके लिए कम दाम में बजाज अवेंजर 160 (Bajaj Avenger Street 160) भी अच्छा विकल्प है, जिसकी कीमत 1.08 लाख रुपये है। आपके लिए सुजुकी की धांसू क्रूजर बाइक सुजुकी इंट्रूडर (Suzuki Intruder) भी सही रहेगी, जिसकी कीमत 1.28 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- होंडा, बेनेली और जावा की क्रूजर बाइक्सक्रूजर बाइक पसंद करने वालों के लिए होंडा ने 2 जबरदस्त बाइक पेश की हैं, जिनमें Honda H'ness CB350 की कीमत 1.94 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं Honda CB 350 RS की कीमत 2 लाख रुपये तक है। आपके लिए बेनेली इम्पेरियल 400 (Benelli Imperiale 400) भी अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं जावा ने भी भारत में क्रूजर बाइक लवर्स के लिए दो शानदार बाइक पेश की है और इनमें Jawa 42 की कीमत 1.69 लाख रुपये से लेकर 1.91 लाख रुपये तक और Jawa की कीमत 1.78 लाख रुपये से लेकर 1.87 लाख रुपये तक है। ये भी पढ़ें-
भारत में ह्यूंदै मोटर्स को कड़ी टक्कर दे रही देसी कार कंपनी टाटा मोटर्स, मार्केट में बढ़ रही धाक December 24, 2021 at 10:49PM
नई दिल्ली।Tata And Hyundai Cars Market Share In India: भारत में देसी ऑटोमोबाइल कंपनियों की धीरे-धीरे धाक जम रही है, जो कि ह्यूंदै मोटर्स जैसी विदेशी कंपनी के लिए चिंता का सबब है। बीते महीने नवंबर के आंकड़े देखें तो भारत में दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ह्यूंदै मोटर्स को देसी कंपनी टाटा मोटर्स कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। जहां ह्यूंदै मोटर्स की कारों की बिक्री घट रही है, वहीं टाटा मोटर्स सालाना बिक्री के मामले में फायदे में है और टाटा का मार्केट शेयर भी बढ़ रहा है। चलिए, आपको बताते हैं कि ह्यूंदै मोटर्स और टाटा मोटर्स के कॉम्पिटिशन की कहानी। ये भी पढ़ें- टाटा की कारों की बिक्री बढ़ी हैनवंबर 2021 कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो टाटा मोटर्स ने 38 पर्सेंट सालाना ग्रोथ के साथ कुल 28,087 कारें बेचीं। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने महज 21,228 कारें बेची थीं। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वीइकल की बिक्री में नवंबर में 324 फीसदी की सालाना ग्रोथ देखने को मिली है। टाटा मोटर्स ने डोमेस्टिक मार्केट में इस अवधि में कॉमर्शियल और पैसेंजर वीइकल सेगमेंट में 21 फीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज की है। टाटा मोटर्स फिलहाल भारत में तीसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है। ये भी पढ़ें- ह्यूंदै मोटर्स के दिन ठीक नहीं चल रहे हैं...ह्यूंदै मोटर्स की नवंबर सेल्स रिपोर्ट देखें तो कंपनी ने पिछले महीने 37001 कारें बेचीं, जो कि नवंबर 2020 के मुकाबले 24 फीसदी कम है। ह्यूंदै मोटर्स ने नवंबर 2020 में कुल 48,800 कारें भारत में बेची थीं। ह्यूंदै मोटर्स कारों के एक्सपोर्ट में भी इस अवधि में करीब 5 फीसदी की कमी देखने को मिली है। इन सब आंकड़ों को देखने के बाद पता चलता है कि भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी ह्यूंदै मोटर्स और तीसरी सबसे बड़ी कार कंपनी टाटा मोटर्स के बीच महज 8000 कारों का फासला है, यानी अगर टाटा मोटर्स की ऐसी ही रफ्तार जारी रही तो वह देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी बन सकती है। टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन, टिगोर, टिएगो, पंच, सफारी, हैरियर के साथ ही टिगोर ईवी और नेक्सॉन ईवी जैसी शानदार कारें पेश की हैं, जिनकी बंपर बिक्री हो रही है। ये भी पढ़ें-
Honda और MG की कारों की बिक्री काफी ज्यादा घटी, जानें दोनों कंपनियों ने नवंबर में कितनी कारें बेचीं December 24, 2021 at 09:45PM
नई दिल्ली।Honda Cars And MG Cars In India November Sale: भारत समेत दुनियाभर में सेमीकंडक्टर शॉर्टेज की वजह से ऑटोमोबाइल कंपनियों की हालत खराब है। कारों का प्रोडक्शन घट गया है और इसकी वजह से कारों की सेल्स भी काफी डाउन हुई है। ऐसी स्थिति में होंडा कार और एमजी मोटर्स जैसी कंपनी की कारों की बिक्री भारत में काफी कम गई है। बीते नवंबर के आंकड़े देखें तो एमजी मोटर्स और होंडा की कार सेल्स में नवंबर 2020 के मुकाबले 40 फीसदी से ज्यादा की कमी दर्ज की गई है, जो कि इन ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए चिंता का विषय है। ये भी पढ़ें- एमजी की कारों की सेल काफी घटी है...नवंबर 2021 कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो भारत में एमजी मोटर्स ने अपनी पॉपुलर एसयूवी की कुल 2481 यूनिट बेची। वहीं, पिछले साल नवंबर में एमजी मोटर्स इंडिया ने 4163 यूनिट बेची थी, यानी इस साल नवंबर में एमजी का कार सेल में अच्छी-खासी कमी देखने को मिली है। एमजी मोटर्स का कहना है कि ग्लोबल सेमीकंडक्टर चिप शॉर्टेज का कार सेल्स पर विपरीत प्रभाव पड़ा है, लेकिन कंपनी ग्राहकों को जल्द से जल्द उनकी फेवरेट कार डिलीवर करने की दिशा में प्रयासरत है। एमजी मोटर्स भारत में फिलहाल MG Astor, MG Hector, MG ZS EV और MG Gloster जैसी धांसू एसयूवी बेचती है। ये भी पढ़ें- होंडा की कारों की बिक्री प्रभावितहोंडा कार इंडिया ने इस साल नवंबर में कुल 5,457 कारें बेचीं, वहीं नवंबर 2020 में कंपनी ने भारत में कुल 9,990 कारें बेची थीं। इसका मतलब है कि नवंबर में होंडा की कार सेल्स में सालाना 45 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। होंडा भी अपनी कारों की बिक्री में तेजी लाने की पूरी कोशिश कर रही है और आने वाले समय में ग्राहकों को तय समय पर होंडा कार डिवीलर किए जाने की संभावना है। हालांकि, सेमीकंडक्टर शॉर्टेज की वजह से सारी ऑटोमोबाइल कंपनियां परेशान हैं। आपको बता दें कि भारत में होंडा अगल-अलग सेगमेंट में काफी सारी कारें बेचती हैं, जिनमें होंडा सिटी लोगों को बेहद पसंद आती है। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)