नई दिल्ली भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एसयूवी कारों की काफी डिमांड है और खासतौर पर बीते कुछ सालों में इस सेगमेंट में काफी कस्टमर बेस बढ़ा है। वर्तमान में बाजार में ब्रेजा, नेक्सॉन, हैरियर, हेक्टर जैसी कारें मौजूद हैं। ये सभी मॉडल्स काफी पॉप्युलर हैं। एसयूवी मॉडल्स की बढ़ती डिमांड के चलते ग्राहकों का रुझान सिडैन और हैचबैक कारों की और पहले की अपेक्षा कम हुआ है। कॉम्पैक्ट, मिड साइड एसयूवी की मांग भारत के बाजार में इन दिनों कॉम्पैक्ट और मिड साइज एसयूवी की काफी डिमांड है। पिछले महीने यानी सितंबर में 32,930 यूनिट्स कॉम्पैक्ट और मिड साइज एसयूवी मॉडल्स के बिके। कॉम्पैक्ट, सब कॉम्पैक्ट और मिड एसयूवी कारों का कुल मार्केट शेयर 51 पर्सेंट से ज्यादा है। यानी आधे से ज्यादा मार्केट पर इनका कब्जा है। इसका मतलब यह भी है कि सितंबर 2021 में सेल हुई हर दूसरी कार एसयूवी थी। सिडैन कारों की सेल में गिरावट पेसेंजर वीकल सेगमेंट में 36.6 फीसदी की इयर ऑन इयर (YoY) गिरावट देखी गई। इनमें सबसे ज्याद गिरावट सिडैन और हैचबैक कारों की रही। सिडैन कारों की सेल में भी अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई। सितंबर में कुल 8,370 सिडैन कारों की सेल हुई और 67 पर्सेंट की इयर ऑन इयर गिरावट देखी गई। लाइफस्टाइल ऑफरोडर सेगमेंट इस सेगमेंट में महिंद्रा थार () ने 3,134 यूनिट्स सेल की। इस स्पेस में हाल ही में फोर्स गुरखा (Force Gurkha) भी लॉन्च की गई है जो आने वाले समय में इस सेगमेंट का सेल वॉल्यूम बढ़ा सकती है। प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में और ने 24 और 2 पर्सेंट की इयर ऑन इयर ग्रोथ दर्ज की।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Saturday, October 16, 2021
Top 20 Safest Car: सेफ्टी फीचर्स में टाटा, महिंद्रा, मारुति समेत इन कंपनियों की कारों का जलवा October 16, 2021 at 08:07PM
नई दिल्ली।Safest Tata Mahindra Maruti VW Cars In India: भारत में हर कोई कार ग्राहक ऐसी कार खरीदने की ख्वाहिश रखता है, जो देखने में भी अच्छी हो और सेफ्टी के मामले में भी जबरदस्त हो। इसी बात को ध्यान में रखते हुए देसी कंपनी Tata Motors और Mahindra & Mahindra ने ऐसी कारें पेश की हैं, जिनके सेफ्टी फीचर्स कमाल के हैं और उन्हें Glabal NCAP Car Crash Test में एडल्ट ऑक्यूमेंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट में ज्यादा पर्सेंटेज के साथ 5 और 4 सेफ्टी रेटिंग्स मिले हैं, जो कि बेहद जबरदस्त हैं। टाटा मोटर्स की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी Tata Punch को तो अब तक भारत में बनी सबसे सेफ कार कहा जा रहा है। ये भी पढ़ें- Global NCAP सेफ्टी रेटिंग्स देती हैंभारत में सबसे सुरक्षित कारों की टॉप 20 लिस्ट की बात करें तो ग्लोबल एनकैप कार क्रैश टेस्ट में जो कार अव्वल रही है, वो है टाटा मोटर्स की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी Tata Punch, जिससे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा की धांसू मिड साइज एसयूवी Mahindra XUV300 है, जिसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। तीसरे नंबर पर टाटा मोटर्स की धांसू हैचबैक Tata Altroz है, जिसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। ये भी पढ़ें- टाटा मोटर्स का टॉप 4 में जलवा चौथे नंबर पर टाटा मोटर्स की ही बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी Tata Nexon है, जिसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। ये चार प्रमुख कारें हैं, जो कि भारतीय हैं और ये सबसे सुरक्षित मानी जाती हैं। इसके बाद टॉप 20 सबसे सेफ कारों में किसी को 4 सेफ्टी रेटिंग, तो किसी को 3 या 2 सेफ्टी रेटिंग मिली हैं। ये भी पढ़ें- सबसे सस्ती 7 सीटर कार को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंगभारतीय सड़कों पर चलने वाली जिन कारों को ग्लोबल एनकैप कार क्रैश टेस्ट में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हैं, उनमें क्रमश: Mahindra Marazzo, Volkswagen Polo, Mahindra Thar, Tata Tiago, Tata Tigor, Maruti Suzuki Brezza, Renault Triber जैसी हैचबैक, सिडैन और एसयूवी सेगमेंट की कारें हैं। ये भी पढ़ें- इन कारों को 3 और 2 स्टार सेफ्टी रेटिंगजिन कारों को 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हैं, उनमें Ford Aspire और Ford Figo के साथ ही Maruti Ertiga, Renault Duster और Kia Seltos जैसी कारें हैं। बाद बाकी 2 स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वालीं कारों में Maruti Swift, Hyundai Nios i10, Maruti Suzuki WagonR और Hyundai Santro जैसी पॉपुलर हैचबैक कारें हैं। इसके बाद 20वें नंबर पर Datsun Redi-Go है, जिसे एक स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। ये भी पढ़े-
मारुति दिलाएगी लोगों को राहत! लॉन्च करेगी हैचबैक, सिडैन और एसयूवी सेगमेंट की 4 नई CNG कारें October 16, 2021 at 07:16PM
नई दिल्ली। Maruti Suzuki New CNG Cars Brezza Swift Dzire CNG Launch: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से लोग काफी परेशान हैं और ऐसे में जो लोग नई कार खरीदना चाहते हैं, वो तो सीएनजी कारों के बारे में सोचे लगे हैं, जिससे कि उनकी जेब पर थोड़ा कम बोझ पड़े। आप भी अगर नई कार खरीदने की सोच रहे हैं और आपकी लिस्ट में सीएनजी कारें हैं, तो कुछ दिन रुक जाइए, क्योंकि मारुति सुजुकी जल्द ही भारत में 4 सीएनजी कारें लॉन्च करने वाली हैं। ये भी पढ़ें- इन कारों से मार्केट में हंगामा मचाएगी मारुतिसबसे खुशी की बात यह है कि मारुति की अपकमिंग सीएनजी कारें मौजूदा बेस्ट सेलिंग मॉडल की ही सीएनजी वेरिएंट होगी, जिनमें Maruti Suzuki Brezza CNG, Maruti Suzuki Swift CNG, Maruti Suzuki Dzire CNG के साथ ही New Maruti Suzuki Celerio का सीएनजी वेरिएंट भी हो सकती हैं। जहां मारुति सुजुकी स्विफ्ट कंपनी की पॉपुलर हैचबैक है, जिसकी बंपर बिक्री होती है, उसी तरह मारुति डिजायर की भी कॉम्पैक्ट सिडैन सेगमेंट में अच्छी पकड़ है। वहीं मारुति सुजुकी ब्रेजा कंपनी की बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी रही है। अब मारुति सुजुकी इन कारों के सीएनजी वेरिएंट लॉन्च कर लोगों को ऐसा विकल्प देने की कोशिश करेगी, जिससे ग्राहकों के थोड़े पैसे बचेंगे। ये भी पढ़ें- मारुति की ज्यादा सीएनजी कारें होंगी मारुति सुजुकी की अपकमिंग सीएनजी कारों की संभावित खूबियों की बात करें तो इनमें फीचर्स तो फॉसिल फ्यूल वेरिएंट वाले ही होंगे। वहीं पावर की बात करें तो Maruti Swift CNG और Maruti Dzire CNG में 1.2 लीटर Dualjet K12C पेट्रोल इंजन के साथ ही फैक्टरी फिटेज सीएनजी किट लगी होगी, जो 70bhp तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगी। इन दोनों कारों के सीएनजी वेरिएंट को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है और माना जा रहा है कि इसे इस साल की आखिर तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- न्यू जेनरेशन ब्रेजा और सिलेरियो आ रही हैआपको बता दें कि मारुति जल्द ही अपनी पॉपुलर कारों का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल इंडियन मार्केट में पेश करने वाली है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स से लैस होगी। इसी कड़ी में जल्द ही Next Generation Maruti Suzuki Vitara Brezza भी लॉन्च होने वाली है, जो कि सीएनजी वेरिएंट के साथ भी आने वाली है। इसी के साथ कंपनी सस्ती हैचबैक New Gen Maruti Suzuki Celerio भी लॉन्च करने वाली है और अच्छी खबर ये आ रही है कि नई सिलेरियो का सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़े-
कल भारत में लॉन्च होगी टाटा की 'छोटू' एसयूवी, 5 बड़ी बातें October 16, 2021 at 06:24PM
नई दिल्ली टाटा मोटर्स (Tata Motors) कल यानी 18 अक्टूबर को भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित माइक्रो एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) लॉन्च करेगी। कंपनी ने हाल ही में इस कार से पर्द उठाया था जिसके बाद से ही बायर्स को इसकी लॉन्चिंग का इंतजार था। इस कार से कंपनी को काफी उम्मीदें हैं और इसकी प्राइसिंग भी काफी अग्रेसिव की गई है। तो आइए लॉन्च से पहले जानते हैं इस कार के बारे में कुछ खास बातें। प्लेटफॉर्म (ALFA) प्लेटफॉर्म के साथ आने वाली यह कंपनी की दूसरी कार है। इससे पहले टाटा अल्ट्रॉज में इसका इस्तेमाल किया जा चुका है। इस कार की कुछ खूबियां अल्ट्रॉज से मिलती जुलती हैं जैसे 90 डिग्री ओपनिंग डोर और रियर फ्लैट फ्लोर। अग्रेसिव डिजाइन इस कार की डिजाइन टाटा हैरियर से इंस्पायर्ड है। खासतौर पर कार फ्रंट एंड। कार एक ओवरऑल बॉक्सी प्रोफाइल के साथ आने वाली है। इस कार का लुक जितना अग्रेसिव है उतनी ही मैच्योर डिजाइन भी इस कार की है। फीचर लोडेड 'छोटू' एसयूवी Tata Punch को लेकर अब तक जो जानकारी सामने आई है, वो कुछ इस प्रकार है कि इस माइक्रो एसयूवी को Pure, Adventure, Accomplished और Creative जैसे 4 ट्रिप ऑप्शंस के साथ पेश किया जा सकता है। 9 कलर ऑप्शन टाटा पंच को कुल 9 कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिनमें 3 मोनोटोन और 6 डुअल टोन कलर ऑप्शंस होंगे। टाटा पंच को प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज की तर्ज पर अल्फा प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है। इसमें 16 इंच की डुअल टोन अलॉय वील्ज देखने को मिलेंगी। कीमत टाटा पंच को लेकर मार्केट में काफी बज क्रिएट हो चुका है और इसकी कीमत की ऑफिशल जानकारी तो लॉन्च के वक्त ही पता चलेगी लेकिन माना जा रहा है कि इस फीचर लोडेड कार को भारत में 5 से 8 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।
भारत में कार कंपनियों के पास 5 लाख से ज्यादा वेटिंग, जानें कारण October 16, 2021 at 04:19AM
नई दिल्ली भारत में फेस्टिवल सीजन में कार निर्माता कंपनियां बड़ी सेल की उम्मीद करती हैं। ग्लोबल चिप शॉर्टेज की वजह से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को सप्लाई करने में काफी समस्या सामने आ रही है। ग्राहकों ने भारी संख्या में बुकिंग्स कर रखी है और इसके चलते कंपनियों की सप्लाई चेन बाधित है। इस वजह से ह्यूंदै, मारुति, किआ और महिंद्रा जैसी कंपनियों के पास बड़ी संख्या में वेटिंग है। जबरदस्त वेटिंग पीपियड बात करें हैचबैक कारों की तो मारुति स्विफ्ट के लिए वर्तमान में 3 महीने का वेटिंग पीरियड है। वहीं ह्यूंदै i20 के लिए 4 से 5 महीने का वेटिंग पीरियड है। एसयूवी कारों के लिए भी जबरदस्त वेटिंग पीरियड है। इसमें मारुति ब्रेजा, निसान मैग्नाइट, किआ सेल्टॉस, ह्यूंदै क्रेटा, एमजी हेक्टर, टोयोटा इनोवा, टोयोटा फॉर्च्युनर जैसे एसयूवी कारें शामिल हैं। लग्जरी कारों के लिए भी इंतजार सिर्फ हैचबैक और एसयूवी कारों के लिए ही नहीं बल्कि लग्जरी कार भी अगर आपको खरीदनी है तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। Mercedes GLS SUV के लिए वर्तमान में 6,7 महीने और के लिए 1 महीने का वेटिंग पीरियड है। महिंद्रा के पास 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स डिलिवरी के लिए पेंडिंग हैं। कुछ वक्त पहले कंपनी ने XUV 700 की बुकिंग ओपन की थी और अब तक इस कार की 50 हजार से ज्यादा बुकंग्स हो चुकी हैं। महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी में नई ब्लैक ग्रिल के साथ लंबा वर्टिकल क्रोम स्लेट्स और फ्रंट पर नया लोगो दिया गया है। इसमें नई एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, बड़ा ट्विन C-शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। इसमें नए फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, इलेक्ट्रिक से चलने वाले ORVMs के साथ इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल्स और फ्लेयर्ड वील आर्क्स दिए गए हैं, जो इसे दमदार लुक दे रहे हैं। इसके रियर में स्टाइलिश रैपअराउंड LED टेललैंप्स के साथ टेलगेट दिया है।
नए अवतार में आएगी 2022 Hyundai Creta N Line, स्पोर्टी लुक और खास फीचर्स दिखेंगे October 16, 2021 at 02:12AM
नई दिल्ली। Launch Price Features: भारत में बीते दिनों अपनी पहली Hyundai i20 N Line कार लॉन्च करने के बाद ह्यूंदै मोटर्स इंडिया लिमिटेड (HMIL) जल्द ही इस सीरीज का विस्तार करते हुए और भी धांसू कारों और एसयूवी के एन लाइन मॉडल पेश करने वाली है। अब अच्छी खबर ये आ रही है कि कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी क्रेटा भी नए अवतार में आ रही है, जो कि 2022 Hyundai Creta N Line होगी। इसका लुक मौजूदा मॉडस की अपेक्षा ज्यादा स्पोर्टी होगा और इसके फीचर्स भी खास होंगे। ये भी पढ़ें- रेंडर इमेज में स्पोर्टी लुक हाल ही में क्लेबर सिल्वा नामक डिजिटल आर्टिस्ट ने Hyundai Creta N Line वेरिएंट की रेंडर इमेज जारी की, जिसके बाद कयास लगने शुरू हो गए कि भारत में ह्यूंदै मोटर्स की अगली एन लाइन कार मिड साइज एसयूवी क्रेटा होगी। दरअसल, ह्यूंदै मोटर्स ने पहले भी कहा था कि वह आई20 एन लाइन के बाद भारत में अपनी एन लाइन सीरीज का विस्तार करेगी और इस कोशिश में कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग कारों को बेहतर स्पोर्टी लुक और फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में पेश करेगी। ऐसे में ज्यादातर संभावना है कि अगली कार Creta N Line हो सकती है। फिलहाल रेंडर इमेज में तो यह कार देखने में काफी अच्छी लग रही है। ये भी पढ़ें- संभावित खूबियांअपकमिंग Hyundai Creta N Line के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें नए स्टाइल की ग्रिल और बंपर के साथ ही नई अलॉय व्हील्ज, डुअल एग्जॉस्ट समेत कई एक्सटीरियर खूबियां देखने को मिल सकती हैं। इसमें नए डिजाइन का गेट और सिल्वर फिनिश के साथ नया फॉक्स रूफ ग्रिल देखने को मिल सकता है। इसके इंटीरियर में भी काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है। बाद बाकी इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.4 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो कि 138bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। क्रेटा एन लाइन में भी स्टैंडर्ड क्रेटा और सेल्टॉस वाला इंजन ही लगा होगा, जो कि 7 स्पीड DCT से लैस होगा। ये भी पढ़े-
भारत में बने इन 20 टू-व्हीलर्स की विदेशों में बंपर डिमांड, Bajaj-TVS की इन बाइक्स का जलवा October 16, 2021 at 12:30AM
नई दिल्ली।Top 20 Two Wheeler Bike Exports India August 2021: भारत में कार के साथ ही बाइक की बिक्री भी काफी प्रभावित हुई है, लेकिन एक्सपोर्ट यानी भारत में बनी बाइक्स-स्कूटर्स को विदेश भेजने की डिमांड पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है। मेड इन इंडिया बाइक्स और स्कूटर के एक्सपोर्ट में बीते अगस्त महीने में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है। अगस्त 2020 के मुकाबले अगस्त 2021 में एक्सपोर्ट्स में काफी बढ़ोतरी दिखी है और आप अगर जानना चाह रहे हैं कि किस कंपनी की कौन सी बाइक सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की गई तो आपको बता दें कि Bajaj Boxer बाइक की सबसे ज्यादा यूनिट विदेश भेजी गईं। चलिए, आज आपको टॉप 20 बाइक्स के बारे में बताते हैं, जिनकी दूसरे देशों में बंपर डिमांड है। ये भी पढ़ें- बजाज और टीवीएस बाइक्स की डिमांडअगस्त 2021 के दौरान एक्सपोर्ट किए गए स्कूटर और बाइक की टॉप 20 लिस्ट में Bajaj Auto और TVS Motor Company की सबसे ज्यादा टू-व्हीलर्स हैं और इसमें पहले स्थान पर है Bajaj Boxer, जिसकी कुल 1,05,594 यूनिट बाहरी देशों में एक्सपोर्ट की गई। इसके बाद TVS Star City की कुल 68,860 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। तीसरे नंबर पर रही Bajaj Pulsar, जिसकी कुल 32,243 यूनिट बाहरी देशों में अगस्त 2021 के दौरान भेजी गई। ये भी पढ़े- हीरो-होंडा के टू-व्हीलर्सBajaj CT की कुल 17,670 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। TVS Apache की कुल 14,161 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। Bajaj Discover की कुल 11,480 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। Yamaha FZ की कुल 9108 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। Hero Hunk की 6484 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। TVS Ntorq की 5600 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। Honda Navi की 5570 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। भारत में बनी Hero Splendor की 5376 यूनिट अगस्त 2021 में एक्सपोर्ट की गई। वहीं, Honda Dio की 5212 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। ये भी पढ़ें- कई बाइक्स तो भारत में बिकते भी नहींSuzuki Gixxer की 5174 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। Yamaha Ray की 5162 यूनिट विदेशों में एक्सपोर्ट की गई। इसके बाद Hero HF Deluxe का नंबर आता है, जिसकी 4,576 यूनिट विदेशों में एक्सपोर्ट की गई हैं। Honda X-Blade की 4164 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। भारत में तैयार Yamaha Crux की 3786 यूनिट एक्सपोर्ट की गई है। Suzuki Burgman की 3500 यूनिट एक्सपोर्ट की गई है। वहीं Bajaj Platina की 3216 यूनिट एक्सपोर्ट की गई है। टॉप 20 में आखिरी पायदान पर Suzuki Gixxer 250 है, जिसकी 2692 यूनिट एक्सपोर्ट की गई है। यहां बता दें कि इनमें से कई बाइक्स ऐसी हैं, जिन्हें इंडियन मार्केट में डिसकंटीन्यू कर दिया गया है, लेकिन बाहरी देशों में इनकी अब भी बिक्री हो रही है। ये भी पढ़ें-
मारुति सुजुकी जिम्नी का विडियो टीजर जारी, जल्द हो सकती है लॉन्च October 15, 2021 at 11:32PM
नई दिल्ली () ने Nexa सोशल मीडिया चैनल पर एक नए वीकल का टीजर जारी किया है। इस छोटे से विडियो में कंपनी ने यह क्लियर नहीं किया है कि टीजर में कौन सी कार टीज की गई है। हालांकि माना जा रहा है कि यह कार मारुति सुजुकी जिम्नी है जिसका इंतजार बीते काफी समय से किया जा रहा है। इस कार का 4th जेनेरेशन मॉडल साल 2018 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। इसके बाद साल 2020 ग्रेटर नोएडा ऑटो एक्सपो में इस ऑफ रोडर कार को डिस्प्ले किया गया था। कंपनी की गुरुग्राम मैन्युफैक्चरिंग फसिलिटी में इस कार के इंटरनेशनल मार्केट मॉडल को मैन्युफैक्चर किया जाता है। जून 2021 में कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कन्फर्म किया था कि कंपनी मारुति सुजुकी जिम्नी () को भारतीय बाजार में भी उतारेगी। क्या होंगी खूबियां इस कार के बारे में अभी तक सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति जिम्नी भारत में 4-वील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी, जो इसकी ऑफ-रोडिंग क्षमता को बढ़ाएगा। इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 100bhp का पावर और 130Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। कब होगी लॉन्च ? बॉक्सी प्रोफाइल वाली यह एसयूवी रग्ड स्टाइलिंग के साथ आती है। इसके फ्रंट में 5-स्लेट ग्रिल, सर्कुलर एलईडी हेडलैम्प और ब्लैक बंपर दिए गए हैं। बॉडी के चारों ओर ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, बाहर की तरफ निकले हुए वील आर्च और रियर माउंटेड स्पेयर वील इस एसयूवी के मस्क्युलर लुक को और बढ़ाते हैं। इस कार के 5 डोर वर्जन के इंडिया लॉन्च की चर्चा लंबे समय से चल रही है। इस ऑफ रोडर कार के इंडिया लॉन्च के बारे में अभी तक कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। अब इस टीजर के जारी होने के बाद उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी शायद फेस्टिव सीजन में नई जिम्नी को भारतीय बाजार में उतार दे।
Flying Cars In India: हवा में उड़ने वाली कार को पंख देने की कोशिशें जारी, जानें कब होगी लॉन्च October 15, 2021 at 10:41PM
नई दिल्ली।Flying Cars In India Expected Launch Date Price: भारत समेत दुनियाभर के देशों में कारों की संख्या बढ़ने से ट्रैफिक की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। दिल्ली-मुंबई समेत कई बड़े शहरों के साथ ही विदेशों शहरों की भी ट्रैफिक की तस्वीरें देखने के बाद हमारे जेहन में आता है कि काश ऐसी कार होती, जो हवा में उड़ सकती और हम आसानी से ट्रैवल कर सकते और जाम की स्थिति में झट से उड़कर चले जाते। जी हां, यह बात लाखों-करोड़ों के मन में उठती है और अब इसे हकीकत में उतारने के लिए यानी फ्लाइंग कार डिलेवपमेंट और लॉन्च को लेकर दुनियाभर की कंपनियां लगी हुई हैं। इस सेगमेंट में कई पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनियां भी हाथ आजमाने की कोशिश में है। ये भी पढ़े- भारत में बनेगी एशिया की पहली हाइब्रिड कार! आप सोच रहे होंगे कि भारत में Flying Cars कब लॉन्च होंगे और क्या यहां हवा में उड़ने वाली कार का परिचालन संभव है, तो आपको बता दें कि चेन्ने बेस्ड कंपनी Vinata Aeromobility देश की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार बनाने की दिशा में प्रयासरत है और पिछले महीने इनके कॉन्सेप्ट मॉडल को सिविल एविएशन मिनिस्टर ने रिव्यू किया। विनाता एयरोमोबिलिटी ने मंत्रियों के सामने अपनी टू सीटर फ्लाइंग टैक्सी का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था और आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर इस दिशा में किए जा रहे प्रयास सफल होते हैं तो यह एशिया की पहली फ्लाइंग हाइब्रिड कार होगी। ये भी पढ़ें- लोगों को काफी सुविधाएं होंगीआपको बता दें कि दुनियाभर की कंपनियां पिछले कई वर्षों से फ्लाइंग कार के सपने को हकीकत बदलने की दिशा में कोशिश कर रही है। कई बार तो कई देशों से फ्लाइंग कार की टेस्टिंग की भी खबर आई, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस खबर नहीं आई है। अगर आने वाले समय में इंडिया या अन्य देशों में फ्लाइंग कारों का परिचालन शुरू होता है तो यह मेडिकल इमरजेंसी के साथ ही ट्रांसपोर्टिंग और कारगो में इस्तेमाल आ सकेगी और इससे लोगों को काफी सुविधाएं होंगी। हालांकि, आने वाले समय में ही पता चल पाएगा कि फ्लाइंग कार का सपना भारत में पूरा होता है या नहीं और इसके लिए किस तरह इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलप किया जाएगा। ये भी पढ़ें-
5 लाख रुपये से कम की टॉप 10 कारें, माइलेज 23 kmpl तक, लुक-फीचर्स के मामले में भी शानदार October 15, 2021 at 09:36PM
नई दिल्ली।Best Car Under 5 Lakh Rupees Maruti Tata Renault Datsun: भारत में भले बीते कुछ वर्षों के दौरान एसयूवी सेगमेंट की कारों की डिमांड बढ़ी है, लेकिन देश की ज्यादातर जनता अब भी हैचबैक कारें ही पसंद करती हैं, जिनकी खास तौर पर माइलेज अच्छी होती है। शायद यही वजह है कि पिछले महीने भारत में सबसे ज्यादा Maruti Suzuki Alto 800 बिकी, जो कि मिनी हैचबैक सेगमेंट की कार है। ये भी पढ़ें- आप भी अगर इस फेस्टिवल सीजन अपने घर नई कार लाने चाहते हैं तो हम आपको 5 लाख रुपये से कम में Maruti Suzuki, Tata Motors, Renault समेत अन्य कंपनियों की टॉप 10 कारों के बारे में बताएंगे, जो कि लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज के मामले में भी जबरदस्त हैं। मारुति की सबसे सस्ती बेस्ट सेलिंग कार भारत में 5 लाख रुपये के कम कीमत की कार की बात करें तो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी इस लिस्ट में है, जिसका नाम Marruti Suzuki Alto 800 है। मारुति ऑल्टो की एक्स शोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये से लेकर 4.82 लाख रुपये तक है। 796 cc की इस 5 सीटर कार की माइलेज 22.05 kmpl तक की है। इसके बाद 5 लाख रुपये से कम में आपको Maruti Wagon R का बेस मॉडल भी आ जाएगा, जिसकी कीमत 4.93 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 998 cc की इस हैचबैक कार की माइलेज 21.79 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- मारुति की सस्ती कारें5 लाख रुपये से कम में आपको Maruti Celerio भी मिल जाएगा, जिसकी कीमत 4.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। 998 cc की इस 5 सीटर कार की माइलेज 21.63 kmpl की है। Maruti S-Presso भी आपके लिए अच्छा विकल्प है और आप इसे 3.78 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) में खरीद सकते हैं। 998 cc की इस 5 सीटर कार की माइलेज 21.4 kmpl तक की है। आपके पास मिनीवैन Maruti Eeco भी ऑप्शन के रूप में है, जिसकी शुरुआती कीमत 4.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 1196 cc की इस 5 सीटर कार की माइलेज 16.11 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- टाटा और ह्यूंदै के शानदार ऑप्शन5 लाख रुपये से कम में आपको टाटा मोटर्स की धांसू हैचबैक Tata Tiago का बेस मॉडल भी मिल जाएगा, जिसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 1199cc की इस कार की माइलेज 23kmpl तक की है। आपको धांसू हैचबैक Hyundai Santro का बेस मॉडल भी 4.76 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में मिल जाएगा, जिसमें 1086 cc का इंजन लगा है और इसकी माइलेज 20.3 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- रेनो और डैटसन की सस्ती कारेंआप इन दिनों अगर 5 लाख रुपये में स्पोर्टी लुक वाली हैचबैक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास Renault KWID भी अच्छे ऑप्शन के रूप में मौजूद है, जिसकी शुरुआती कीमत 4.06 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 799 cc की इस 5 सीटर कार की माइलेज 20.71 kmpl तक की है। इसके बाद Datsun redi-GO भी है, जिसकी शुरुआती कीमत 3.83 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 799 cc की इस 5 सीटर कार की माइलेज 20.71 kmpl की है। इसके बाद आपके पास Datsun GO भी विकल्प के रूप में है, जिसकी शुरुआती कीमत 4.02 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। ये भी पढ़ें-
Tata की कार घर लाने का गोल्डन चांस, दीवाली से पहले खरीदने पर बचेंगे 40 हजार तक, देखें ऑफर्स October 15, 2021 at 07:47PM
नई दिल्ली।Diwali Discount On Tata Nexon Harrier Safari Tiago Tigor: टाटा मोटर्स ने इस फेस्टिवल सीजन ग्राहकों के लिए जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर्स की घोषणा की है, जिसमें वे नई कार खरीदने पर हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं। टाटा मोटर्स ने अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी Tata Nexon के डीजल वेरिएंट के साथ ही Tata Safari और Tata Harrier एसयूवी लाइनअप और टाटा की बजट हैचबैक और सिडैन Tata Tiago और Tata Tigor पर भी डिस्काउंट ऑफर्स का ऐलान किया है। अक्टूबर महीने में टाटा की इन कारों पर कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के रूप में ग्राहक 40 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं। ये भी पढ़ें- टाटा की किन कारों पर कितनी छूटटाटा मोटर्स ने इस फेस्टिवल सीजन अपनी जिन कारों पर सबसे ज्यादा 40,000 रुपये के डिस्काउंट ऑफर्स की घोषणा की है, वो Tata Safari और Tata Harrier है। टाटा सफारी की फिलहाल भारत में कीमत 14.99 लाख रुपये से लेकर 23.17 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। आप इस कार को इस महीने खरीदते हैं तो आपको 40 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल जाएगा। उसी तरह Tata Harrier के डार्क एडिशन पर 20 हजार रुपये और स्टैंडर्ड वेरिएंट्स पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। टाटा हैरियर की कीमत फिलहाल 14.39 लाख रुपये से लेकर 21.09 लाख रुपये तक है। ये भी पढ़ें- नेक्सॉन, टिएगो और टिगोर पर कितना डिस्काउंट?टाटा मोटर्स ने इस फेस्टिवल सीजन अपनी बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी Tata Nexon के डीजल वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस की घोषणा की है, जिसका लाभ आप अक्टूबर महीने में उठा सकते हैं। नेक्सॉन डीजन की कीमत फिलहाल 8.58 लाख रुपये से लेकर 13.23 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। वहीं पॉपुलर हैचबैक Tata Tiago पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, यानी कुल 20 हजार रुपये का लाभ मिल रहा है। टाटा टिएगो की कीमत फिलहाल 4.99 लाख रुपये से लेकर 7.04 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें- कम दाम में सिडैन कार खरीदने का मौकाटाटा की पॉपुलर सिडैन Tata Tigor पर इस फेस्टिवल सीजन 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, यानी टिगोर की खरीद पर इस महीने आपको 25 हजार रुपये तक का लाभ मिल सकता है। टाटा की इस सिडैन की कीमत 5.64 लाख रुपये से लेकर 7.81 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। टाटा ने दीवाली ऑफर के तहत Tata Altroz, Tata Nexon EV समेत अपनी कारों के और भी कई मॉडल को छूट के दायरे से बाहर रखा है। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)