Friday, June 19, 2020

किआ: नई कार की पहली झलक, लाजवाब है लुक June 19, 2020 at 07:53PM

नई दिल्ली किआ मोर्टस (Kia Motors) ने नेक्स्ट जेनरेशन किआ कार्नवाल MPV का टीजर लॉन्च कर दिया है। यह कार इस साल की आखिरी तिमाही में लॉन्च होगी। नई MPV भारतीय बाजार में मौजूद मौजूदा कार्निवाल मॉडल को रिप्लेस करेगी। कंपनी ने इसी साल फरवरी में भारत में इस कार कार फर्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया गया था जिसे भारत में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब कंपनी इसका सेकेंड जेनेरेशन मॉडल ला रही है। नई कार्निवाल की डिजाइन ऑनगोइंग मॉडल से काफी अलग होगी।

किआ कार्निवाल का फर्स्ट जेनेरेशन मॉडल फरवरी 2020 में लॉन्च किया गया था। किआ कार्निवल में दूसरी लाइन के लिए पावर स्लाइडिंग दरवाजे दिए गए हैं, जिसके चलते यह कुछ हद तक मिनी वैन जैसा फील देती है। इसके फ्रंट में किआ की सिग्नेचर ग्रिल है। इंटरनैशनल मार्केट में बिकने वाली कार्निवल का लुक काफी शानदार और प्रीमियम है।

नई किआ कार्निवाल के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को कंपनी नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ उतारने की योजना बनाई है। कंपनी ने इसे 'सिंफनिक आर्किटेक्चर' नाम दिया है। नई कार्निवाल का स्टांस पहले से काफी ज्यादा है जिसका कारण है कि कार में बड़े वील्ज का इस्तेमाल किया गया है।

भारत में किआ सॉनेट SUV की लॉन्चिंग का इंतजार भी किया जा रहा है। Kia Sonet एसयूवी 3 इंजन ऑप्शन में आएगी। 1-लीटर पंट्रोल इंजन, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन। कार का 1.0 लीटर इंजन 118bhp की पावर, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 82bhp की पावर और 1.5 लीटर डीजल इंजन 99bhp की पावर जेनरेट करेगा।


Nissan and Sunwoda to jointly study battery development June 19, 2020 at 06:53PM

11% truckers and farmers prioritize healthy lifestyle: Survey June 19, 2020 at 04:54AM

Two-thirds of the respondents were concerned about the health of their families as well as themselves. However, they continue to have a lukewarm approach to healthy lifestyles and well-being

...तो क्विड वाली कंपनी ने बंद कर दी यह SUV June 19, 2020 at 03:04AM

नई दिल्लीरेनॉ की ( SUV) भारतीय बाजार में बंद हो सकती है। Renault India ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट से इस एसयूवी को हटा दिया है। माना जा रहा है कि सुस्त बिक्री की वजह से कंपनी ने अपनी यह एसयूवी इंडियन मार्केट में बंद कर दी है। फिलहाल रेनॉ इंडिया की वेबसाइट पर सिर्फ तीन कारें- Kwid, Triber और Duster लिस्टेड हैं। को भारत में नवंबर 2017 में लॉन्च किया गया था। इंडियन मार्केट में यह एसयूवी पॉप्युलर नहीं हो पाई। लॉन्चिंग के बाद से मार्च 2020 तक सिर्फ 6,618 कैप्चर सेल हुई हैं। इस हिसाब से हर महीने औसतन करीब 220 यूनिट कैप्चर की बिक्री हुई है। पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शनकैप्चर एसयूवी पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आती थी। पेट्रोल मॉडल में 1498cc, 4-सिलिंडर इंजन था, जो 5,600 rpm पर 105 bhp की पावर और 4,000 rpm पर 142 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। डीजल इंजन 1461cc, 4-सिलिंडर का था, जो 3,850 rpm पर 108 bhp की पावर और 1,750 rpm पर 240 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। ऑफिशल घोषणा नहींफिलहाल डस्टर एसयूवी भारत में रेनॉ का फ्लैगशिप प्रॉडक्ट है। कैप्चर को भारतीय बाजार में बंद कर दिया गया है या इसका अपडेटेड मॉडल लाया जाएगा, इसे लेकर कंपनी ने ऑफिशली कोई घोषणा नहीं की है। हालांकि, रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसे बंद कर दिया गया है। आने वाली है नई एसयूवी दूसरी ओर, रेनॉ भारतीय बाजार में एक नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लाने वाला है। 4-मीटर से छोटी इस एसयूवी का कोडनाम Renault HBC है। इसे Renault Kiger नाम से बाजार में उतारा जा सकता है। काइगर एसयूवी रेनॉ-निसान CMF-A+ प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट्स ट्राइबर और क्विड से लिए जाने की उम्मीद है। इसे इस साल के आखिर या साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

BMW to drop 6,000 jobs through turnover, early retirement June 19, 2020 at 01:59AM

Volkswagen in talks with rivals on making operating system for car of the future June 19, 2020 at 02:18AM

हीरो, होंडा, बजाज... ये हैं सबसे सस्ती बाइक June 19, 2020 at 01:33AM

नई दिल्ली।एंट्री लेवल बाइक्स सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं। कम कीमत में आने वाली ये बाइक माइलेज ज्यादा देती हैं और इनका मेनटेनेंस भी सस्ता होता है। यही वजह है कि 110cc तक की बाइक ज्यादातर लोग खरीदते हैं। अगर आप भी सस्ती बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इस लिस्ट पर जरूर नजर डालें। यहां हम आपको मार्केट में मौजूद हर कंपनी की सबसे सस्ती बाइक के बारे में बता रहे हैं, जो 110cc तक की हैं।

यह हीरो मोटोकॉर्प की सबसे सस्ती मोटरसाइकल है। इसकी शुरुआती कीमत 46,800 रुपये है। HF Deluxe में 97.2 cc का इंजन है, जो 8hp की पावर और 8.05 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 73 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। हीरो की यह सस्ती बाइक i3s टेक्नॉलजी, लंबी सीट और अजस्टेबल रियर सस्पेंशन जैसे फीचर्स से लैस है।

बजाज ऑटो की सबसे सस्ती बाइक CT100 है। यह बाइक ज्यादा माइलेज के लिए जानी जाती है। इसकी शुरुआती कीमत 42,790 रुपये है। इसमें 102 cc का इंजन है, जो 7.9 PS की पावर और 8.34 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बजाज की इस सस्ती बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह टीवीएस की सबसे कम कीमत वाली बाइक है। इसकी शुरुआती कीमत 52,500 रुपये है। TVS Sport में 109.7cc का इंजन है, जो 8hp की पावर और 8.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। टीवीएस की यह सबसे सस्ती मोटरसाइकल ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स में से एक है।


पढ़ें: आई नई धांसू बाइक, स्कॉर्पियो से भी ज्यादा दाम

होंडा की सबसे सस्ती बाइक CD110 Dream है, जिसे हाल में कंपनी ने अपडेट करके बाजार में उतारा है। इसकी शुरुआती कीमत 64,505 रुपये है। इसमें 109.51 cc का इंजन है, जो 8.6hp की पावर और 9.30 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा की इस सबसे सस्ती बाइक में इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, ट्यूबलेस टायर, लंबी और आरामदायक सीट, DC हेडलैम्प, इंटीग्रेटेड हेडलैम्प बीम ऐंड पासिंग स्विच, एक्वालाइजर के साथ सीबीएस और सील चेन जैसे फीचर दिए गए हैं।


पढ़ें: महिंद्रा ला रहा 2 शानदार SUV, जानें डीटेल


Toyota Kirloskar resumes operations at Bidadi plant June 19, 2020 at 12:50AM

South Korea's SsangYong Motor picks manager to sell Mahindra's stake June 19, 2020 at 12:39AM

आ गई नई धांसू बाइक, स्कॉर्पियो से भी ज्यादा दाम June 18, 2020 at 10:43PM

नई दिल्ली।Triumph Motorcycles ने भारतीय बाजार में नई बाइक Tiger 900 लॉन्च कर दी। यह कंपनी की Tiger 800 बाइक के रिप्लेसमेंट के तौर पर आई है। Triumph Tiger 900 तीन वेरियंट- GT, Rally और Rally Pro में बाजार में उतारी गई है। इनकी कीमत क्रमश: 13.7 लाख, 14.35 लाख और 15.5 लाख रुपये है। शुरुआती कीमत के हिसाब से देखें, तो यह धांसू मोटरसाइकल महिंद्रा स्कॉर्पियो (12.40 लाख) से भी महंगी है। देश भर में कंपनी की डीलरशिप पर नई Triumph Tiger 900 की बुकिंग शुरू है।

Tiger 900 बाइक का GT वेरियंट रोड फोकस्ड है। यह वेरियंट अलॉय वील्ज, लोअर सीट हाइट और ज्यादा आरामदायक राइडिंग पोजिशन के साथ आता है। बाइक के Rally और Rally Pro वेरियंट ऑफ-रोड फोकस्ड हैं। इन दोनों वेरियंट में वायर-स्पोक वील्ज और ऊंची सीट हाइट दी गई है। साथ ही इनमें ज्यादा ऑफ-रोड आधारित फीचर हैं।

ट्रायम्फ टाइगर 900 बाइक में नया 888cc, 3-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 94hp की पावर और 87Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन में एक नया टी-प्लेन ट्रिपल क्रैंकशाफ्ट है, जिसे लेकर दावा है कि यह 2.5 किलोग्राम वजन कम करता है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।

ट्रायम्फ की इस नई बाइक में चार राइडिंग मोड मिलते हैं, जिनमें रेन, रोड, स्पोर्ट और ऑफ-रोड शामिल हैं। बाइक के रैली प्रो वेरियंट में अतिरिक्त ऑफ-रोड प्रो और राइडर कॉन्फिगरेबल मोड मिलते हैं।

टाइगर 900 बाइक में 7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट्स, LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, USB चार्जिंग के साथ मोबाइल फोन स्टोरेज और हीटेड ग्रिप्स जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। बाइक के रैली प्रो वेरियंट में LED फॉग लाइट्स, शिफ्ट असिस्ट, इल्युमिनेटेड स्विच, हीटेड सीट्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और माय ट्रायम्फ कनेक्टिविटी सिस्टम जैसे फीचर भी मिलते हैं।


पढ़ें: महिंद्रा ला रहा 2 शानदार SUV, जानें डीटेल

टाइगर 900 बाइक के फ्रंट में 320 mm ड्यूल डिस्क और रियर में 225 mm सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। Tiger 900 GT का फ्रंट वील 19-इंच और रियर वील 17-इंच का है। वहीं, रैली और रैली प्रो वेरियंट के फ्रंट वील्ज 21-इंच के हैं।

पढ़ें: आ रही किआ की छोटी SUV, जानें 5 खास बातें


Hyundai partners with HDFC Bank to provide online financing solutions June 18, 2020 at 10:53PM

S.Korea's wealthy, passed over by pandemic pain, splurge on Porsches and BMWs June 18, 2020 at 11:14PM

South Korea's swift handling of the COVID-19 crisis has provided a backdrop for a sharp increase in demand for premium and luxury cars

Turtle Wax debuts in India, brings in extensive range of car care kit June 18, 2020 at 11:17PM

In pics: Triumph rides in Tiger 900 in India June 18, 2020 at 10:40PM

Automakers see untapped market as Japanese 'paper drivers' ease onto the roads June 18, 2020 at 11:05PM

As Japan emerges from its coronavirus lockdown, restaurants and offices are practicing social distancing, but public transport doesn't require it

आ रही नई महिंद्रा XUV500, जानें क्या खास? June 18, 2020 at 09:10PM

नई दिल्ली।Mahindra नई पर काम कर रहा है। 2021 नए मोनोकॉक प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसी प्लैटफॉर्म पर फोर्ड की आने वाली नई सी-सेगमेंट एसयूवी भी बनाई जाएगी। न्यू-जेनरेशन Mahindra XUV500 साल 2021 की पहली तमाही में लॉन्च होने वाली है। न्यू-जेनरेशन नई डिजाइन और नए इंटीरियर के साथ आएगी। लॉन्चिंग से पहले इस नई एसयूवी के इंजन स्पेसिफिकेशन्स समेत अन्य डीटेल सामने आ गए हैं। यह नए टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारी जाएगी। नई XUV500 में नया BS6 कम्प्लायंट 2.0-लीटर mStallion, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 190bhp की पावर और 380Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। डीजल इंजनएसयूवी के डीजल मॉडल में अपग्रेडेड 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा। अभी यह इंजन 155bhp की पावर और 360Nm टॉर्क जेनरेट करता है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि में यह डीजल इंजन करीब 180bhp की पावर देगा। डीजल मॉडल में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। Funster कॉन्सेप्ट कार से प्रेरित होगा लुकलुक की बात करें, तो नई XUV500 की डिजाइन ऑटो एक्सपो में पेश की गई महिंद्रा की Funster कॉन्सेप्ट कार से प्रेरित होगी। इसमें नई महिंद्रा फैमिली ग्रिल, नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, वर्टिकल डेटाइम रनिंग लाइट्स, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स, एलईडी टेललैम्प, रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और ड्यूल-टोन बंपर मिलेंगे।

Triumph Tiger 900 series launched in India, starts at Rs 13.70 lakh June 18, 2020 at 09:21PM