नई दिल्ली।2022 : भारतीय बाजार में अपनी एसयूवी से धमाल मचा रही किआ मोटर्स जल्द ही अपनी बेस्ट सेलिंग मिडसाइज एसयूवी को बेहतर अवतार में पेश कर सकती है। जी हां, यहां बात हो रही है किआ सेल्टॉस की, जिसका फेसलिफ्ट वर्जन अगले साल भारत में लॉन्च हो सकता है। बीते दिनों भारत में अपनी धांसू एसयूवी किआ कारेन्स (Kia Carens) को ग्लोबली अनवील करने के बाद किआ मोटर्स ने अब 2022 किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें- टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक हाल ही में साउथ कोरिया में किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू हुई है और इसकी इमेज भी सामने आई है, जिसके बाद से कयास लगने शुरू हो गए हैं कि भारत में इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। किआ सेल्टॉस भारत की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से है और इसकी अब तक ढाई लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है। किआ फेसलिफ्ट को भी कंपनी की नई डिजाइन फिलॉसफी अपोजिट युनाइटेड पर डिवेलप किया जाएगा, जिसपर किआ कारेन्स भी बेस्ड है। ये भी पढ़ें- कई खास बातें दिखेंगीमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग किआ फेसलिफ्ट में रिवाइज्ड हेडलैंप, अपडेटेड डीआरएल, रिवाइज्ड ग्रिल, बेहतर फ्रंट बंपर और ज्यादा आकर्षक ग्रिल्स, अपडेटेड टेललाइट के साथ ही काफी सारी नई बातें देखने को मिल सकती है। वहीं इंटीरियर की बात करें तो इसमें बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट में नए कलर स्कीम के साथ ही बेहतर कनेक्टेड कार फीचर्स, पैनारोमिक सनरूफ, एयर प्यूरिफायर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कई और खास बातें देखने को मिल सकती हैं। वहीं इंजन और पावर के साथ ही ट्रांसमिशन ऑप्शन भी मौजूदा मॉडल जैसे ही हो सकते हैं। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Monday, December 20, 2021
टोयोटा भारत ला रही धांसू पिकअप ट्रक Toyota Hilux, लॉन्च से पहले देखें फोटो और फीचर्स December 20, 2021 at 01:40AM
नई दिल्ली।Toyota Hilux Pickup Truck India Launch: अमेरिकी सड़कों की तरह ही जल्द भारतीय सड़कों पर भी पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनियों के पिकअप ट्रक भी देखने को मिलेंगे। फिलहाल भारत में Isuzu D-Max जैसे पिकअप ट्रक देखने को मिलते हैं, लेकिन अगले साल जनवरी में टोयोटा मोटर्स भी अपना पॉपुलर पिकअप ट्रक टोयोटा हिलक्स भारत में लॉन्च करने वाली है। हाल ही में गुरुग्राम में टोयोटा हिलक्स को टीवीसी शूट के दौरान देखा गया है और तब से कयास लग रहे हैं कि जल्द ही यह पिकअप ट्रक भारतीय सड़कों पर दिखने लगेगा। चलिए, आज आपको टोयोटा हिलक्स के लुक और फीचर्स के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा से ज्यादा ऊंचीमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Toyota Hilux को भारतीय बाजार में 2 वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जो कि टोयोटा हिलक्स और टोयोटा हिलक्स रियो होंगे। इसे टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टोयोटा फॉर्च्यूनर की तरह ही कंपनी के IMV-2 प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। टोयोटा हिलक्स की लंबाई 5.3 मीटर व्हीलबेस 3 मीटर से ज्यादा है। टोयोटा हिलक्स की ऊंचाई फॉच्यूनर और इनोवा क्रिस्टा से ज्यादा होगी। वहीं लुक और डिजाइन की बात करें तो इंडिया में लॉन्च होने वाले हिलक्स पिकअप ट्रक में रिवाइज्ड बंपर, चौड़ी एयर-डैम और बड़े ग्रिल्स देखने को मिलेंगे। इसके रियर लुक में ज्यादा कुछ खास देखने को नहीं मिलेगा। ये भी पढ़ें- इंजन और फीचर्सटोयोटा मोटर्स के अपकमिंग पिकअप ट्रक टोयोटा हिलक्स के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2.4 लीटर और 2.8 लीटर की डीजल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 201bhp तक की पावर और 500Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस पिकअप ट्रक को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। टोयोटा हिलक्स को 4×4 ड्राइवट्रेन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा, जो कि एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करेगा। टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक के बारे में आने वाले समय में और भी डिटेल्स सामने आ जाएगी। ये भी पढ़ें-
Revolt RV400 को टक्कर देने आ रही एक और देसी इलेक्ट्रिक बाइक Tork T6X, जानें खास बातें December 20, 2021 at 12:01AM
नई दिल्ली।Revolt RV400 Rival Tork T6X Electric Bike Launch: भारत में आए दिन नई-नई कंपनियां इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में एंट्री मार रही हैं और अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में अब पुणे बेस्ड स्टार्टअप टॉर्क मोटरसाइकल्स भी जल्द ही नई इलेक्ट्रिक बाइक टॉर्क टी6एक्स लॉन्च करने वाली है। टॉर्क कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला रिवॉल्ट आरवी400 जैसी बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक बाइक से होगा। तो चलिए, आज हम आपको अगले साल लॉन्च होने वाली टॉर्क टी6एक्स इलेक्ट्रिक बाइक के संभावित लुक और फीचर्स के साथ बैटरी रेंज की डिटेल्स बताते हैं। ये भी पढ़ें- लुक और डिजाइन काफी स्पोर्टीTork T6X इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल को सबसे पहले साल 2016 में ही शोकेस किया गया था और बीते 2 साल के दौरान कई बार इसकी टेस्टिंग की झलक भी दिखी है। हाल ही में इसकी एक और इमेज मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई, जो कि प्रोडक्शन रेडी मॉडल की तरह दिखता है। नेकेड और स्पोर्टी लुक वाली यह इलेक्ट्रिक बाइक भले कैमोफ्लाज में हो, लेकिन देखने में काफी शानदार प्रतीत होती है। इसमें नए स्टाइल की फ्यूल टैंक के साथ ही शानदार रियर और फ्रंट डिजाइन दिखते हैं, जिनमें त्रिकोणीय हेडलैंप, फॉक्स रेडिएटर गार्ड, स्प्लिट सीट, अलॉय व्हील्ज और टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स हैं। ये भी पढ़ें- अच्छी बैटरी रेंज और स्पीड!मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टॉर्क टी6एक्स इलेक्ट्रिक बाइक में ज्यादा बड़ी बैटरी देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन इसकी बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर तक की हो सकती है। वहीं स्पीड की बात करें तो टॉर्क टी6एक्स की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो सकती है। माना जा रहा है कि टॉर्क मोटरसाइकल कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को काफी सारे लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश कर सकती है और इसकी संभावित कीमत 1.5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। फिलहाल भारत में रिवॉल्ट आरवी400 जैसी इलेक्ट्रिक बाइक की खूब बिक्री होती है, जिसकी कीमत 90,799 रुपये और सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 150 km तक की है। ये भी पढ़ें-
65000 से सस्ती इस बाइक का पूरा देश हुआ दीवाना! महज 30 दिनों में बिक गईं 1.92 लाख मोटरसाइकिलें December 19, 2021 at 11:43PM
नई दिल्ली। भारतीय बाजार में बिकने वाली टॉप 10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की पिछले महीने की लिस्ट आ चुकी है। इस बार भी हीरो मोटर्स का एक तरफा दबदबा देखने को मिला, जहां पिछले महीने भी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक (best selling motorcycle in India) रही। यहां जानकारी के लिए बता दें कि नवंबर 2021 में हीरो स्पेंलडर न सिर्फ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक थी। बल्कि, यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर रही। ने पिछले महीने (टीवीएस अपाचे) से लेकर (बजाज पल्सर) और Bajaj Platina (बजाज प्लेटिना) जैसी बेस्ट सेलिंग बाइक्स को पिछाड़ते हुए नंबर 1 का खिताब (Best Selling bike) अपने नाम किया। इस दौरान बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की लिस्ट में (होंडा सीबी शाइन) दूसरे नंबर पर रही। जबकि, HeroHF Deluxe (हीरो एचएफ डीलक्स) ने टॉप-3 में अपनी जगह बनाई। बिक्री में गिरावट के बावजूद रही नवंबर महीने में नंबर 1 Hero Splendor भले ही पिछले महीने यानी कि नवंबर 2021 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही, लेकिन पिछले साल के नवंबर महीने के मुकाबले इसकी बिक्री 22.51 फीसदी घटी है। नवंबर 2021 में हीरो स्पलेंडर को 1,92,490 ग्राहकों ने खरीदा। जबकि, पिछले साल इस दौरान (नवंबर 2020) में इसे 2,48,398 ग्राहकों ने खरीदा था। कोई नहीं दूर-दूर तक... भले ही पिछले साल के नवंबर महीने के मुकाबले Hero Splendor की बिक्री 22.51 फीसदी घटी है। लेकिन, इसके बावजूद यह टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की लिस्ट में सबसे आगे है। दूसरे, नंबर Honda CB Shine रही, जिसे पिछले महीने 83,622 लोगों ने खरीदा। हालांकि, इसकी बिक्री भी पिछले साल के मुकाबले 11.43 फीसदी घटी है। कहने के लिए होंडा सीबी शाइन भले ही दूसरे नंबर पर रही, लेकिन इसकी और Hero Splendor की बिक्री में दोगुना से भी ज्यादा का अंतर है। नंबर 2 और 3 में है थोड़ा अंतर पिछले महीने HeroHF Deluxe (हीरो एचएफ डीलक्स) देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही, जहां इसे 76,149 ग्राहकों ने खरीदा। पिछले साल नवंबर महीने में इसे 1,79,426 ग्राहकों ने खरीदा था। पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री में 57.56 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है। Hero Splendor के भारतीय बाजार में कितने मॉडल्स आते हैं? हीरो मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी Hero Splendor के 4 मॉडल्स की बिक्री करती है। इनमें
- Hero Splendor ISmart BS6
- Hero Splendor Plus BS6
- Hero Super Splendor BS6
- Hero Splendor Plus Black and Accent
एक बार चार्ज करने पर 1000 किलोमीटर चलने वाली इलेक्ट्रिक कार Nio ET5 आ गई, देखें कीमत December 19, 2021 at 11:03PM
नई दिल्ली। Nio ET5 Price Features: दुनियाभर में ग्राहकों के बीच अच्छी बैटरी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है और ऐसे में चाइनीज इलेक्ट्रिक वीइकल कंपनी नियो (Nio) ने नई इलेक्ट्रिक कार नियो ईटी5 (Nio ET5) लॉन्च की है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि इसकी बैटरी रेंज एक बार फुल चार्ज होने पर 1000 किलोमीटर तक की है। नियो ईटी5 शानदार लुक के साथ ही ढेर सारे लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। नियो ईटी5 का मुकाबला टेस्ला मॉडल3 जैसी धांसू इलेक्ट्रिक कार से है। ये भी पढ़ें- कीमत देख लेंनियो ईटी5 इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात करें तो इसे चीन में शुरुआती कीमत 39,03,264 यूआन में लॉन्च किया गया है, जिसे इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करें तो इसकी कीमत 39 लाख रुपये से ज्यादा होगी। हालांकि, यह कीमत चीन में बगैर सरकारी सब्सिडी के है, इसलिए सब्सिडी लगने के बाद इसके दाम और कम हो सकते हैं। सिडैन सेगमेंट की इस इलेक्ट्रिक कार को अलग-अलग बैटरी रेंज के साथ पेश किया गया है। अगले साल की तीसरी तिमाही में इसकी डिलिवरी शुरू होगी। हो सकता है कि आने वाले समय में अगर यह ईवी कंपनी भारत आती है तो यह भारतीय सड़कों पर भी अगले कुछ वर्षों में दिख सकती है। ये भी पढ़ें- फीचर्स और बैटरी रेंज जबरदस्तनियो ईटी5 के लुक, फीचर्स और बाकी डिटेल्स की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक सिडैन दिखने में काफी शानदार है। ब्लैक और गोल्डन कलर में पेश यह इलेक्ट्रिक कार स्वैपैबल बैटरी के साथ है। नियो ईटी5 के बैटरी ऑप्शन और रेंज की बात करें तो इसके 75 kWh बैटरी की रेंज 550 किलोमीटर, 100 kWh बैटरी की रेंज 700 किलोमीटर और 150 kWh बैटरी की रेंज सिंगल चार्ज पर 1000 किलोमीटर तक की है। इस कार की टॉप स्पीड भी काफी शानदार है। नियो ईटी5 के फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, पैनो सिनेमा, इंटिग्रेटेड ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी, एंबिएंट लाइटिंग और डॉल्बी एटमॉस सराउंड सिस्टम समेत कई खास फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-
टाटा मोटर्स जल्द ला रही हैरियर और सफारी एसयूवी का पेट्रोल वेरिएंट, जानें इससे क्या होगा फायदा December 19, 2021 at 09:29PM
नई दिल्ली।Tata Harrier And Tata Safari Petrol Launch Price Features: भारत में अपनी एक से बढ़कर एक एसयूवी से धमाल मचा रही देसी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही अपने ग्राहकों को नए विकल्प देने वाली है। जी हां, आप सोच रहे हैं कि शायद टाटा एक और एसयूवी लॉन्च कर रही है तो आपका अनुमान सही है, लेकिन यहां बता दें कि कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी टाटा हैरियर और टाटा सफारी का पेट्रोल वेरिएंट भी जल्द लाने वाली है, क्योंकि ये एसयूवी फिलहाल डीजल इंजन के साथ ही है। दरअसल, लोग पेट्रोल इंजन ऑप्शन में भी टाटा सफारी और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी खरीदना चाहते हैं, ऐसे में कंपनी भी इस बारे में सोच रही है। पेट्रोल कारें डीजल कारों के मुकाबले थोड़ी सस्ती भी होती हैं। ये भी पढ़ें- पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी जरूरीभारत में गैसोलीन पावर्ड एसयूवी खरीदने वालों की संख्या काफी ज्यादा है और फिलहाल महिंद्रा एक्सयूवी700, ह्यूंदै अल्कजार और एमजी हेक्टर जैसी मिडसाइज एसयूवी इस सेगमेंट में अपना जलवा बिखेर रही है। इस सेगमेंट में टाटा सफारी और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी भी है, लेकिन प्रॉब्लम यह है कि ये दोनों एसयूवी सिर्फ डीजन इंजन के साथ हैं, इस वजह से पेट्रोल पावर्ड एसयूवी खरीदने वाले अन्य कंपनियों की एसयूवी को विकल्प मान लेते हैं। अब ऐसे ग्राहकों के लिए टाटा मोटर्स भी हैरियर और सफारी का पेट्रोल वेरिएंट निकट भविष्य में लॉन्च कर सकती है और हाल ही में इन्हें टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आने वाले समय में टाटा मोटर्स की तरफ से भी हैरियर पेट्रोल और सफारी पेट्रोल वेरिएंट्स से जुड़ी आधिकारिक घोषणा हो सकती है। ये भी पढ़ें- जरा टाटा की इन दोनों एसयूवी के बारे में जान लेंमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा हैरियर और टाटा सफारी के गैसोलीन पावर्ड मॉडल में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ हो सकता है। इसमें 1.2 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन भी हो सकता है, जो 150 बीएचपी की पावर और 250 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। फिलहाल टाटा हैरियर में 2.0 लीटर डीजल इंजन और 2.0 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन ऑप्शन में है। फिलहाल 7 सीटर एसयूवी टाटा सफारी को भारत में 14.99 लाख रुपये से लेकर 23.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक की प्राइस रेंज में और टाटा हैरियर एसयूवी को 14.39 लाख रुपये से लेकर 21.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक की प्राइस रेंज में पेश किया गया है। ये भी पढ़ें-
रॉयल एनफील्ड की बेस्ट सेलिंग बाइक क्लासिक 350 में आई खराबी, 26300 ग्राहकों के लिए जरूरी जानकारी December 19, 2021 at 08:35PM
नई दिल्ली। Sale: पावरफुल मोटरसाइकल्स बनाने वाली पॉपुलर देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक क्लासिक 350 के ग्राहकों के लिए एक बेहद जरूरी जानकारी साझा की है। जी हां, इस साल कंपनी के अपनी सबसे पॉपुलर बाइक क्लासिक 350 का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया और अब एक सितंबर 2021 से लेकर 5 दिसंबर 2021 तक कंपनी ने जितने भी सिंगल चैनल एबीएस और रियर ड्रम ब्रेक वेरिएंट वाले क्लासिक 350 मैन्यूफैक्चर किए, उनके स्विंग आर्म से जुड़े ब्रेक रिएक्शन ब्रैकेट में खराबी आ गई है। ये भी पढ़ें- सिंगल चैनल एबीएस और रियर ड्रम ब्रेक वेरिएंटसोमवार 20 दिसंबर को रॉयल एनफील्ड ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि हालिया लॉन्च न्यू क्लासिक 350 में तकनीकी खामी आई है और सितंबर से दिसंबर 2021 के पहले हफ्ते तक जितने भी क्लासिक 350 के सिंगल चैनल एबीएस और रियर ड्रम ब्रेक वेरिएंट बने हैं, उनके बारे में ग्राहकों को जानकारी दी जाएगी और इस अवधि में बनीं बाइक के 26,300 ग्राहकों से संपर्क स्थापित कर प्रॉब्लम सॉल्व की जाएगी। कंपनी ने इस तकनीकी खामी को पहचानते ही इसके बारे में सार्वजनिक जानकारी दी है, जिससे कि ग्राहकों को किसी तरह की समस्याओं का निकट भविष्य में सामना न करना पड़े। ये भी पढ़ें- 1800210007 पर कॉल कर वेरिफाई करा सकते हैं...रॉयल एनफील्ड की सर्विस टीम और लोकल डीलरशिप जल्द ही 26,300 ग्राहकों के वीइकल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VIN) देखकर उनसे संपर्क करेगी। अगर ग्राहक भी इस अवधि में बनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 खरीदे हैं तो वे रॉयल एनफील्ड की वेबसाइट से या नजदीकी वर्कशॉप पर जानकर बाइक ठीक करा सकते हैं। ग्राहक चाहें तो 1800 210 007 पर कॉल करके वेरिफाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड अपनी बाइक में क्लॉलिटी और ड्यूरैबिलिटी का खास खयाल रखती है और इसके लिए वह अपनी बाइक्स की लगातार टेस्टिंग भी करती रहती है, ताकि अगर किसी तरह की खामी आती है तो उनका जल्दी से समाधान हो सके। ये भी पढ़ें-
सिर्फ दो लाख रुपये देकर घर लाएं देसी एसयूवी Tata Nexon, फिर इतनी बनेगी मासिक किस्त December 19, 2021 at 07:23PM
नई दिल्ली।Tata Nexon Easy Loan EMI DownPayment Options: भारत में सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की खूब बिक्री होती है और इस सेगमेंट में देसी-विदेशी कंपनियों की एसयूवी का जलवा है। इस सेगमेंट में देसी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स की धांसू एसयूवी टाटा नेक्सॉन बेस्ट सेलिंग है और पिछले महीने भी नेक्सॉन की 9,831 यूनिट बिकी है। आप भी अगर इस देसी एसयूवी को खरीदना चाहते हैं, लेकिन एकमुश्त पैसे देकर इसे खरीदने का मन नहीं है तो आपके लिए इसे फाइनैंस कराना बेहद आसान है। आप महज 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट कर टाटा नेक्सॉन घर ला सकते हैं। आज हम आपको टाटा नेक्सॉन के बेस मॉडल एक्सई पेट्रोल (Tata Nexon XE Petrol) और टाटा नेक्सॉन एक्सएम डीजल (Tata Nexon XM Diesel) पर मिलने वाले कार लोन और डाउनपेमेंट के साथ ही ईएमआई ऑप्शंस के बारे में भी बताएंगे। ये भी पढ़ें- कीमत 7.29 लाख रुपये से शुरूटाटा नेक्सॉन कार लोन और ईएमआई ऑप्शंस बताने से पहले जरा आप इस एसयूवी की कीमत, वेरिएंट्स, खासियत और माइलेज के बारे में जान लें। टाटा नेक्सॉन को XE, XM, XZ, XZ+ और XZ+(O) जैसे 5 ट्रिम लेवल के 40 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 7.29 लाख रुपये से लेकर 13.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इस एसयूवी को डीजल और पेट्रोल, दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जो कि 1499 cc तक का है। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी पेश इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की माइलेज 21.5 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- टाटा नेक्सॉन एक्सई पेट्रोल वेरिएंट कार लोन डाउनपेमेंट ईएमआई डिटेल्सटाटा नेक्सॉन के पेट्रोल वेरिएंट में बेस मॉडल टाटा नेक्सॉन एक्सई पेट्रोल की कीमत 7.29 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। आपके पास इस एसयूवी को फाइनैंस कराने का ऑप्शन है। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक आप अगर इसे 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट (प्रोसेसिंग फी, ऑन रोड और मंथली ईएमआई) देकर घर ला सकते हैं। अगर आपको 9.8 पर्सेंट ब्याज दर से 5 साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको 6,19,457 रुपये लोन मिलेगा और फिर हर महीने आपको 13,101 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। नेक्सॉन के इस वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस पर आपको 1,66,603 रुपये ब्याज लग जाएंगे। ये भी पढ़ें- टाटा नेक्सॉन एक्सएम डीजल वेरिएंट कार लोन डाउनपेमेंट ईएमआई डिटेल्सटाटा नेक्सॉन के डीजल इंजन ऑप्शन में बेस मॉडल टाटा नेक्सॉन एक्सएम डीजल वेरिएंट की कीमत 9.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। आप अगर इस एसयूवी को फाइनैंस कराते हैं तो कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक आप इसे 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट (प्रोसेसिंग फी, ऑन रोड और मंथली ईएमआई) कर घर ला सकते हैं। अगर आपको 9.8 पर्सेंट ब्याज दर से लोन मिलता है तो फिर 8,93,219 रुपये लोन लेना होगा और अगले 5 साल के लिए आपको 18,890 रुपये हर महीने ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। नेक्सॉन के इस वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस पर आपको 2,40,181 रुपये ब्याज लग जाएंगे। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)