नई दिल्ली ने पिछले साल जून में भारत में अपनी पहली कार लॉन्च की थी। इस कार को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला। अब कंपनी ने यह घोषणा की है कि इस कार के लिए एमजी मोटर्स इंडिया ने 50,000 से ज्यादा बुकिंग्स रिसीव की हैं। कंपनी अब तक 20,000 से ज्यादा यूनिट्स सेल कर चुकी है। मौजूदा समय में यह कार 4 वेरियंट्स स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प वेरियंट में उपलब्ध है। इसके अलावा इस कार के साथ तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं। हेक्टर पेट्रोल, पेट्रोल हाइब्रिड और डीजल इंजन के साथ खरीदी जा सकती है। इन खूबियों से लैस हैं एमजी हेक्टर हेक्टर 5 सीट वाली एसयूवी है। यह 4 वेरियंट- स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है। इनमें स्टाइल हेक्टर का बेस वेरियंट, जबकि शार्प टॉप वेरियंट है। एसयूवी के फ्रंट में स्लीक क्रोम सराउंडिंग्स के साथ ब्लैक ग्रिल दी गई है, जो इसके लुक को शानदार बनाती है। इसका फ्रंट नए तरीके से डिजाइन किया गया है। हेक्टर के हेडलैम्प बंपर में लगे हैं और डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) ठीक ऊपर दी गई हैं। साइड से एसयूवी काफी भारी दिखती है। पीछे की तरफ से यह काफी कर्व दिखती है और शानदार विंड स्क्रीन रियर लुक को बेहतरीन बनाती है। स्पॉइलर के नीचे ग्लॉस-ब्लैक प्लास्टिक पिलर से इसका रियर और साइड लुक और शानदार हो जाता है। एमजी हेक्टर: इंजन और पावर हेक्टर में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 2.0-लीटर का है, जो 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है। इन दोनों इंजन के अलावा कंपनी ने पेट्रोल इंजन का 48V माइल्ड हाइब्रिड वेरियंट भी दिया है। हाइब्रिड वेरियंट में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। सेफ्टी के लिए कार में हैं 6 एयरबैग्स सेफ्टी की बात करें, तो हेक्टर में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर्स और सभी चारों वील्ज में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में दिए गए हैं। स्मार्ट वेरियंट में 4 एयरबैग्स और शार्प में 6 एयरबैग्स हैं।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Wednesday, February 19, 2020
महिंद्रा Vs टाटा, किसकी ईवी में ज्यादा दमदार February 19, 2020 at 08:15PM
नई दिल्ली टाटा की इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन ईवी () लॉन्च हो चुकी है। अब नेक्सॉन को टक्कर देने के लिए महिंद्रा ज्यादा बेहतर स्पेसिफिकेशंस के साथ अपनी () कार लाने की तैयारी कर रही है। महिंद्रा की ये एसयूवी अगले साल बाजार में दस्तक देगी। हालांकि मार्केट में पहले आने का फायदा नेक्सॉन को मिलेगा। इसलिए महिंद्रा ज्यादा बेहतर फीचर्स के साथ नेक्सॉन को टक्कर देगा यानी महिंद्रा की यह कार नेक्सॉन के मुकाबले बेहतर रेंज और अन्य फीचर्स के साथ आएगी। महिंद्रा में मिलेगी 370 किमी की रेंज कंपनी का कहना कि महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक कार 370 किमी से ज्यादा रेंज देती है। हालांकि यह रेंज इस कार के लॉन्ग रेंज वेरियंट की होगी। इसके अलावा कंपनी एक कॉस्ट इफेक्टिव यानी सस्ता स्टैंडर्ड वेरियंट भी लाएगी। टाटा नेक्सॉन Vs महिंद्रा eXUV300 रेंज जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि महिंद्रा की यह कार 370 किमी से ज्यादा की रेंज सिंगल चार्ज पर देगी। वहीं टाटा का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी 300 किलोमीटर तक चलेगी।इलेक्ट्रिक नेक्सॉन में टाटा मोटर्स की जिप्ट्रॉन ईवी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है। नेक्सॉन ईवी में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 129ps का पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बैटरी पैक को फ्लोर के नीचे दिया गया है, जो बॉडी रोल को कम करने में मदद करेगा। टाटा का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 300 किलोमीटर तक चलेगी। वहीं, 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 9.9 सेकंड का समय लगेगा। टाटा ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन दिया है। डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 60 मिनट में 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, स्टैंडर्ड 15A AC चार्जर से बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब 8-9 घंटे का समय लगेगा। टाटा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी और मोटर पर 8-साल/1,60,000 किलोमीटर की वॉरंटी दे रहा है। ऑटो एक्सपो में पेश हुई थी महिंद्रा eXUV300 महिंद्रा ने ऑटो एक्सपो के पहले दिन eXUV300 का नियर प्रॉडक्शन वर्जन पेश किया था। यानी पेश किया मॉडल लगभग प्रॉडक्शन मॉडल जैसा ही है। इसमें दिया गया मोटर 130 bhp का पावर जेनरेट करेगा। कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक महिंद्रा एक्सयूवी300 एक बार फुल चार्ज होने पर 300 किलोमीटर तक चलेगी। इसका लुक एक्सयूवी300 के रेग्युलर मॉडल (मौजूदा पेट्रेाल-डीजल इंजन वाला मॉडल) की तरह है। महिंद्रा अपनी यह इलेक्ट्रिक एसयूवी साल 2021 तक लॉन्च करेगा।
नई क्रेटा के इंटीरियर से उठा पर्दा, जानें क्या है खास February 19, 2020 at 03:14AM
नई दिल्ली दिग्गज ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ह्यूंदै ने ऑटो एक्सपो 2020 में नई क्रेटा पेश की थी। इवेंट में कंपनी ने इस पॉप्युलर कार के सिर्फ एक्सटीरियर को ही शोकेस किया था। अब कंपनी ने अपनी इस पॉप्युलर कार के इंटीरियर के स्केच पेश किए हैं। ह्यूंदै इस एसयूवी को कई फीचर्स के साथ बाजार में उतारेगी। इसमें बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 7-इंच की एमआईडी जैसे फीचर्स मिलेंगे। इनके अलावा नई क्रेटा में कूल्ड सीट्स और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर भी मिलने की उम्मीद है। नई क्रेटा के संभावित फीचर्स नई क्रेटा के एक्सटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं। इसके फ्रंट में ह्यूंदै की बड़ी कैस्केडिंग ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ स्प्लिट एलईडी हेडलैम्प सेटअप और फॉक्स स्किड प्लेट के साथ नया बंपर दिया गया है। साइड में दिए गए हल्के स्क्वॉयर वील आर्च इसे मस्क्युलर लुक देते हैं। नई क्रेटा में ड्यूल टोन अलॉय वील्ज हैं, जो इसे अट्रैक्टिव बनाते हैं। पीछे की तरफ फॉक्स स्किड प्लेट्स और स्प्लिट एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं। नई क्रेटा के इंजन और पावर इंजन की बात करें, तो न्यू-जेनरेशन क्रेटा में किआ सेल्टॉस वाले इंजन होंगे। इसका मतलब इसमें बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन भी उपलब्ध होंगे। कितनी होगी नई क्रेटा की कीमत सेकंड-जेनरेशन क्रेटा की कीमत 10-16 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसका मुकाबला किआ सेल्टॉस, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी होगा। क्रेटा का फर्स्ट-जेनरेशन मॉडल काफी पॉप्युलर रहा। मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के मामले में ज्यादातर समय क्रेटा नंबर-1 पर रही। कंपनी को उम्मीद है कि नई स्टाइलिंग और लेटेस्ट फीचर्स से लैस सेकंड-जेनरेशन क्रेटा को भी ऐसी सफलता मिलेगी।
महंगी हुई Ford की तीन कारें, जानें नई कीमत February 19, 2020 at 02:04AM
नई दिल्ली फोर्ड इंडिया () ने फोर्ड फीगो () हैचबैक को BS6 इंजन के साथ पेश कर दिया है। इसको साथ ही कंपनी ने Aspire कॉम्पैक्ट सिडैन और फ्रीस्टाइल क्रॉसओवर को भी BS6 इंजन के साथ पेश किया है। 2020 फोर्ड फीगो BS6 की शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये है जो 7.85 लाख रुपये तक जाती है। इन सभी मॉडल्स की कंपनी ने कीमत भी बढ़ाई है। BS6 के साथ आने वाले इन सभी मॉडल्स की कीमत BS4 मॉडल्स की तुलना में ज्यादा है। महंगी हुई फोर्ड की कारें फोर्ड फीगो BS6 अब 5.39 लाख की शुरुआती कीमत के साथ आती है। वहीं इसके टॉप वेरियंट को खरीदने के लिए अब 7.85 लाख रुपये की कीमत चुकानी होगी। यह कीमत फीगो के BS4 वर्जन से करीब 16,000 रुपये ज्यादा है। वहीं फोर्ड की फ्रीस्टाइल की कीमत में 2400 रुपये का मामूली इजाफा हुआ है। वहीं फोर्ड अस्पायर कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इन खूबियों से लैस है फोर्ड की फीगो फिगो के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें रिवाइज्ड डैशबोर्ड और नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। इसके अलावा कार में कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स भी होंगे। नई कार में एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलने की संभावना है। कंपनी ने बीते साल एस्पायर ब्लू स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया था। एस्पायर के इस स्पेशल एडिशन में फिगो टाइटेनियम ब्लू की तरह कार के रूफ, ग्रिल, अलॉय वील्ज और विंग मिरर्स पर ब्लैक फिनिश दिया गया है। इसके अलावा फ्रंट बंपर पर ब्लू हाइलाइट्स और दरवाजों पर ब्लैक-ब्लू ग्राफिक्स हैं। कार का इंटीरियर ब्लैक कलर में है, जिसमें ब्लू हाइलाइट्स दी गई हैं।
नई SUV से मारुति को टक्कर देने की तैयारी में रेनॉ February 19, 2020 at 12:46AM
केतन ठक्कर, मुंबईफ्रांस की कार कंपनी रेनॉ इंडिया मास मार्केट सेगमेंट में मार्केट लीडर से 10 पर्सेंट से अधिक हिस्सेदारी हथियाने में सफल रही है। Renault अब मारुति को अगले 12-24 महीनों में एंट्री लेवल एसयूवी, सिडैन और इलेक्ट्रिक वीइकल से टक्कर देने की कोशिश में है। रेनॉ 4.9-6.6 लाख रुपये की कीमत में कॉम्पैक्ट एमपीवी Triber लॉन्च करके मार्केट में हलचल मचा चुकी है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि फ्रांसीसी कंपनी अब इसी रेंज में काफी आकर्षक कीमत पर छोटी और सिडैन पेश करने वाली है। ईटी को दिए हालिया इंटरव्यू में ग्रुप रेनॉ में अफ्रीका, मिडल ईस्ट और इंडिया-पैसिफिक रीजन के चेयरमैन फ्रैब्रिस कैंबोलिव ने बताया कि कंपनी इंडियन मास मार्केट सब-सेगमेंट बनाना जारी रखेगी। उन्होंने कहा, ‘हम नए रास्ते बनाते रहेंगे। हमारा एक तुरुप का इक्का ऐसे सेगमेंट में आएगा, जो अभी मौजूद नहीं है। मैं फिलहाल इतनी ही जानकारी दे सकता हूं। हम सब-सेगमेंट या बॉडी वेरियंट पर दांव लगा रहे हैं, जिनकी अभी मौजूदगी नहीं है। यही चीज हमने ट्राइबर के साथ की थी।’ ब्रेजा और डिजायर की टक्कर में दो नई कारें कॉमन मॉड्यूल फैमिली A (CMF-A) प्लैटफॉर्म पर आधारित रेनॉ की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को HBC कोडनाम दिया गया है। यह 2020 के फेस्टिव सीजन तक मार्केट में दस्तक दे सकती है। कंपनी अपनी 1 लाख यूनिट सालाना बिक्री में 50 हजार गाड़ियां और जुड़ने की उम्मीद कर रही है। रेनॉ की नई एसयूवी महिंद्रा की KUV100 और मारुति की विटारा ब्रेजा के बीच के सेगमेंट में आ सकती है। इसके बाद XBA-EV नाम से इलेक्ट्रिक क्विड आएगी, जो काफी ज्यादा लोकलाइज्ड होगी। वहीं, सिडैन का कोड नाम LBA है, जो 2022 के ऑटो एक्सपो तक तैयार हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि इसका मुकाबला मारुति की डिजायर से हो सकता है। रेनॉ के लिए भारत शीर्ष 10 बाजारों में शामिल रेनॉ के लिए भारत 2019 में शीर्ष 10 बाजारों में शामिल हो गया। कंपनी का फोकस मास सेगमेंट पर है, जिसने इसे काफी फायदा पहुंचाया है। रेनॉ ने पहले से ही आने वाले कुछ वर्षों में बिक्री को दोगुना करके 2 लाख यूनिट सालाना करने का लक्ष्य रखा है। पढ़ें: किफायती कारों पर फोकस जब ईटी ने कैंबोलिव से ग्राहकों को अपग्रेड करने के लिए और अधिक उत्पाद, यानी 8 लाख रुपये से ऊपर के पेश करने की योजना के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘हमें कीमत के मोर्चे पर ज्यादा दूर नहीं जाना है, क्योंकि भारतीय खरीदारों की परचेजिंग पावर यही है और यह इस वक्त दबाव में भी है। हमने देखा भी है कि मूल्य निर्धारण पर बहुत अधिक जोर देने पर बाजार गिर जाता है। हम जानते हैं कि भारतीय खरीदार कनेक्टिविटी व सेफ्टी चाहते हैं और हमें नए मानकों पर भी खरा उतरना है। हम ज्यादा प्रतिस्पर्धी प्रॉडक्ट्स पेश करने के लिए लोकलाइजेशन पर ज्यादा फोकस करेंगे।’ पढ़ें:
लॉन्च से पहले ही बिक गया होंडा का धांसू स्कूटर February 19, 2020 at 12:15AM
नई दिल्ली ने भारतीय बाजार में BS4 Forza 300 की 4 यूनिट बेच दीं। खास बात यह है कि इन चारों स्कूटर को कंपनी के गुरुग्राम स्थित बिगविंग शोरूम में सिर्फ डिस्प्ले के लिए रखा गया था। मगर कुछ ग्राहकों को यह स्कूटर इतना पसंद आया कि कंपनी को इन्हें बेचना पड़ा। कंपनी ने भारतीय बाजार में बेचे गए स्कूटर की कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया को देखते हुए ने अपना यह हाई-परफॉर्मेंस स्कूटर अगले वित्त वर्ष में भारत में ऑफिशली लॉन्च करने की घोषणा की है। के बीएस4 मॉडल में 279cc लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड SOHC 4-वॉल्व इंजन दिया गया है। यह इंजन 25.1hp का पावर और 27.2Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) दिया गया है, जो रियर वील ट्रैक्शन में कमी की पहचान करता है और टायर ग्रिप को बेहतर बनाने के लिए टॉर्क को कम करता है। वील और ब्रेकिंग फोर्जा 300 स्कूटर के फ्रंट में 15-इंच और रियर में 14-इंच के वील हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो फ्रंट में 256mm डिस्क और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर ड्यूल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। फ्रंट में 33mm टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में 7-स्टेप अजस्टेबल ट्विन शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिए गए हैं। फीचर होंडा के इस हाई-परफॉर्मेंस स्कूटर में मिलने वाले अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें इलेक्ट्रिक स्क्रीन, दो फुल-फेस हेलमेट के लिए स्टोरेज कपैसिटी और डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हैं। स्कूटर के डिजिटल डिस्प्ले में ओडोमीटर (3 मोड), रेंज, करंट माइलेज, ट्रिप मीटर, एवरेज माइलेज, ऐम्बिएंट टेंपरेचर, थरमॉमिटर और बैटरी सेंसर जैसी जानकारियां मिलती हैं। पढ़ें: कीमत ब्रिटेन में होंडा फोर्जा 300 स्कूटर की कीमत 5 हजार पाउंड, यानी करीब 4.65 लाख रुपये है। भारत के हिसाब से यह बीएस4 मॉडल है। बीएस6 फोर्जा 300 की कीमत और ज्यादा होगी। पढ़ें:
मारुति ने बंद की डीजल इंजन वाली सियाज February 18, 2020 at 11:26PM
नई दिल्ली दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी पॉप्युलर सिडैन के डीजल वेरियंट्स बंद कर दिए हैं। अब यह मिड-साइज सिडैन सिर्फ 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। यह इंजन 103hp पावर और 138Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। कुछ वेरियंट्स में यह इंजन 4 स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी मिलता है। 1.5 लीटर का यह इंजन BS6 कम्प्लायंट है। डीजल वेरियंट बंद होने के बाद Maruti Ciaz की कीमत डीजल वेरियंट बंद होने के बाद यह कार अब 8.31 लाख रुपये से 11.09 लाख रुपये की रेंज में उपलब्ध है। देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ने हाल ही में अपनी मारुति सुजुकी इग्निस का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च किया था। सियाज के BS6 वेरियंट्स की कीमत BS6 Ciaz के सभी वेरियंट्स की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। कार का सिग्मा MT वेरियंट अब 8.31 लाख में खरीदा जा सकता है जो पहले 8.19 लाख रुपये में आता था। डेल्टा MT वेरियंट 8.93 लाख रुपये में आता है। जीटा MT वेरियंट अब 9.70 लाख रुपये में खरीदा जा सकेगा। अल्फा MT और डेल्टा AT वेरियंट 9.97 रुपये में मिलेगा। जीटा AT की कीमत 22 हजार रुपये बढ़ गई है जिसके बाद इसे 10.80 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। अल्फा AT वेरियंट 11.09 लाख रुपये में मिलेगा। कार कार स्पोर्ट्स MT वेरियंट 10.08 लाख रुपये में मिलेगा। मारुति सियाज को मिला था BS6 इंजन अपग्रेड कार का BS6 वर्जन सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आता है। यह कंपनी की 11वीं कार है जो BS6 लाइन अप में शामिल हुई है। कंपनी ने हाल ही में इस कार का Ciaz S यानी स्पोर्ट्स वेरियंट भी लॉन्च किया है। कार का स्पोर्ट्स वेरियंट संगीरा रेड, प्रीमियम सिल्वर और पर्ल स्नो वाइट कलर स्कीम में उपलब्ध है। इन कारों को टक्कर देती है मारुति सियाज भारत में सियाज की टक्कर ह्यूंदै वर्ना, होंडा सिटी, फॉक्सवैगन वेंटो और रैपिड, टोयोटा यारिस जैसी कारों से होगी। इनमें स कुछ कार BS6 के साथ लॉन्च की जा चुकी हैं और कुछ को जल्द ही अपडेट मिलने वाला है।
नई ह्यूंदै आई20 से उठा पर्दा, जानें डीटेल February 18, 2020 at 10:35PM
नई दिल्लीHyundai ने नई i20 से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने नेक्स्ट-जेनरेशन के एक्सटीरियर की तस्वीरें और इंटीरियर का स्केच जारी किया है। साथ ही इंजन और फीचर्स की भी जानकारी दी है। मार्च में होने Geneva Motor Show में का वर्ल्ड प्रीमियम होगा। वहीं, भारतीय बाजार में इसे 2020 के मिड में फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, टाटा अल्ट्रॉज और होंडा जैज जैसी कारों से होगी। मौजूदा मॉडल से बोल्ड दिखती है। इसके फ्रंट में सिंगल-पीस कैस्केडिंग ग्रिल, नए स्टाइल के एलईडी हेडलैम्प और ट्राइऐंग्युलर-शेप में एयर-डैम दिए गए हैं। कार की पूरी बॉडी पर शार्प क्रीज और कर्व हैं। नई आई20 की साइड में नई विंडो लाइन, नए ड्यूल-टोन अलॉय वील और कंट्रास्ट रूफ दिए गए हैं। कार के पीछे की तरफ एक इल्युमिनेटेड स्ट्रिप के साथ कनेक्टेड एलईडी टेल-लैम्प, नया टेल-गेट माउंटेड स्पॉइलर, फेक रियर डिफ्यूजर और ड्यूल-टोन बंपर हैं। मौजूदा मॉडल से लंबी और चौड़ी साइज की बात करें, तो नई ह्यूंदै आई20 मौजूदा मॉडल के मुकाबले 5mm ज्यादा लंबी और 30mm ज्यादा चौड़ी है। हालांकि, कार की ऊंचाई 24mm कम हो गई है। वीलबेस 10mm बढ़ गया है, जिससे कार में पीछे बैठने वालों को बेहतर लेगरूम मिलेगा। नई आई20 में सामान रखने के लिए 351-लीटर की जगह है, जो मौजूदा मॉडल के मुकाबले 25-लीटर ज्यादा है। इंटीरियरह्यूंदै ने स्केच जारी कर नई आई20 के कैबिन की झलक दिखाई है। नई कार का इंटीरियर बिल्कुल नया और साफ-सुथरा है। इसमें बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ऐंड्रॉयड ऑटो-ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। फीचर्सनई आई20 में ह्यूंदै की ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी मिलेगी। इसके अलावा इसमें ऐम्बिऐंट लाइटिंग, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर होंगे। सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर मिलेंगे। पढ़ें: इंजनइंटरनैशनल मार्केट में नई आई20 में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन दो पावर आउटपुट में उपलब्ध होगा। एक वर्जन में 99bhp का पावर और 172Nm मिलेगा, जबकि दूसरे में 118bhp का पावर और 172Nm टॉर्क मिलेगा। 118bhp पावर वाले वर्जन में 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा। भारतीय बाजार में इस कार में बीएस6 कम्प्लायंट 83ps पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल और 90ps पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलेगा। पढ़ें:
Yamaha Ray ZR, Fascino to ride on Maxxis tyres February 18, 2020 at 09:59PM
Maxxis India has partnered with Yamaha, and will supply tyres to BSVI-compliant scooter range of Ray ZR and Fascino. Both these tyres are known for its dual-purpose quality-suitable for both city driving and off-roading and high-speed touring and are being designed with 20% lower rolling resistance. Additionally, Yamaha claims the new Blue Core motor is 16 per cent more efficient than the old air-cooled unit.
क्रेटा-सेल्टॉस की टक्कर में टोयोटा की नई SUV February 18, 2020 at 09:37PM
नई दिल्ली ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) निसान, रेनॉ, ह्यूंदै और किआ जैसे ब्रैंड्स को टक्कर देने के लिए नई SUV ला रही है। कंपनी ने अपनी नई SUV का टीजर जारी किया है। एसयूवी के टीजर में 'हाइब्रिड' बैज भी नजर आ रहा है। इससे पहले कंपनी ने इस SUV का स्केच टीजर भी जारी किया था। कंपनी यह SUV जेनेवा मोटर शो 2020 में पेश करेगी। इंटरनेशल मार्केट में यह एसयूवी C-HR से निचली कैटिगरी में शामिल होगी। मौजूदा समय में कंपनी की यह छोटी एसयूवी B-SUV नाम से जानी जा रही है। इसके प्रॉडक्शन वर्जन को अभी कोई नाम नहीं दिया गया है। भारत में कब होगी लॉन्च ? टीजर से यह साफ होता है कि कंपनी की यह नई एसयूवी हाइब्रिड पावरट्रेन और ऑल वील ड्राइव के साथ आएगी। यह एसयूवी टोयोटा यैरिस पर आधारित होगी। टोयोटा की यह नई एसयूवी पहले यूरोपियन मार्केट में दस्तक देगी। इसके बाद इसे एशिया के बाजारों में उतारा जाएगा। नई फॉर्च्यूनर ला रही टोयोटा टोयोटा भारत नई फॉर्च्यूनर लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी इसे नए BS6 इंजन के साथ लॉन्च करेगी। टोयोटा की इस एसयूवी को भारत में काफी पसंद किया जाता है। ब्रेजा और अर्टिगा को नए अवतार में लॉन्च करेगी टोयोटा टोयोटा (Toyota) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के बीच ग्लोबल पार्टनरशिप के तहत टोयोटा ने बलेनो का रिब्रैंडेड वर्जन Toyota Glanza भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी मारुति की दो और कारों को टोयोटा की ब्रैंडिंग के साथ लाने की तैयारी कर रही है। अब कंपनी Maruti Suzuki Vitara Brezza और Ertiga MPV का रिब्रैंडेड वर्जन लॉन्च करेगी। टोयोटा नई विटारा ब्रेजा अगस्त-सितंबर तक बाजार में उतार सकती है। टोयोटा ग्लैंजा देखने में बलेनो जैसी ही है। इसके फ्रंट में 2-स्लॉट 3D सराउंड क्रोम ग्रिल दी गई है। इसके बंपर बोल्ड और अग्रेसिव है। कार में डायमंड कट अलॉय वील्ज हैं, जिस पर टोयोटा का बैज है। इसमें डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और टेल लाइट गाइड के साथ एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैम्प्स दिए गए हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)