नई दिल्ली भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। कंपनी इसे एक लिमिटेड एडिशन मॉडल के तौर पर लॉन्च करेगी। इस कार की शुरुआती कीमत 29.50 लाख रुपये होगी जो मौजूदा CR-V मॉडल से 1.23 लाख रुपये ज्यादा है। इस कार का यह स्पेशल एडिशन मॉडल CR-V के ग्लोबल फेसलिफ्ट मॉडल पर आधारित होगा। होंडा CR-V फेसलिफ्ट होंडा ने पिछले साल इंटरनेशनल मार्केट में इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था। कार के फेसलिफ्ट वर्जन में कई कॉस्मेटिक बदलाव कंपनी ने किए हैं। हालांकि फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी ने कोई मकैनिकल बदलाव नहीं किए हैं। सीआर-वी फेसलिफ्ट में कंपनी ने ज्यादा अग्रेसिव फ्रंट बंपर का इस्तेमाल किया है। कार के रियर बंपर को भी रिवाइज किया गया है। कार के कैबिन में भी मामूली कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। भारत में स्पेशल एडिशन के तौर पर लॉन्च होगा फेसलिफ्ट वर्जन भारत में इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन को स्पेशल एडिशन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। कार में 2.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 154hp पावर और 189Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। कार में CVT गियरबॉक्स दिया गया है। यह कार डीजल इंजन और 4 वील ड्राइव सिस्टम और फ्रंट वील ड्राइव के साथ आती थी मगर BS6 ट्रांजीशिन के बाद इन वेरियंट्स को लाइन अप से हटा दिया गया। लिमिटेड यूनिट्स होंगी उपलब्ध कार के स्पेशल एडिशन में हैंड्स फ्री टेलगेट, पावर्ड फ्रंट पैंसेंजर सीट, ऐक्टिव कॉर्नरिंग LED हेडलैम्प्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर और ऑटो फोल्ड मिरर्स जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे। यह कार लिमिटेड यूनिट में भारत में सेल की जाएगी। जानकारी के मुताबिक कंपनी इस कार की सिर्फ 45 यूनिट्स ही भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराएगी।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Friday, October 23, 2020
Hyundai Creta 7 सीटर नए नाम और अवतार में भारत में होगी लॉन्च! October 23, 2020 at 03:30AM
नई दिल्ली।ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors) की बेहद सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी ह्युंद क्रेटा () के 7 सीटर वेरियंट को लेकर नई खबर सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि इस एसयूवी को भारत में नए नाम और नए अवतार में लॉन्च किया जा सकता है। zigwheels की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑल न्यू क्रेटा 2020 के 7 सीटर वेरियंट को भारत में Hyundai Alcazar के नाम से लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें लुक, डिजाइन और फीचर्स के मामले में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- 7 सीटर ह्युंदै क्रेटा वेरियंट मौजूदा क्रेटा का साइज में बड़ा वेरियंट है, जिसमें सीट की तीन कतारे दिखेंगी। रिपोर्ट की मानें तो 7 सीटर क्रेटा की कीमत 5 सीटर क्रेटा से कम से कम एक लाख रुपये ज्यादा होगी। हाल ही में इसे स्पॉट किया गया था। 7 सीटों वाली क्रेटा अगले साल मई-जून के महीने में लॉन्च होगी। ये भी पढ़ें- हेक्टर और हैरियर से टक्करमाना जा रहा है कि 7 सीटर ह्युंदै क्रेटा मिड साइड एसयूवी सेगमेंट में एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर को कड़ी टक्कर देने वाली है। जहां एमजी हेक्टर का 7 सीटर वेरियंट हेक्टर प्लस लॉन्च हो चुका है, वहीं जल्द ही टाटा हैरियर का 7 सीटर वेरियंट लॉन्च होने वाला है। ऐसे में आने वाले समय में मिड साइड एसयूवी सेगमेंट में काफी मारामारी देखने को मिलेगी। साथ ही प्राइस को लेकर भी ग्राहकों के पास ज्यादा विकल्प उपलब्ध होंगे। ये भी पढ़ें- ज्यादा पावरफुल और बड़ीह्युंदै क्रेटा 7 सीटर वेरियंट की खास बातों का जिक्र करूं तो माना जा रहा है कि इस एसयूसी को 1.5 लीटर डीजल 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जहां डीजल इंजन 115PS पावर जेनरेट करेगा, वहीं पेट्रोल इंजन 140PS पावर जेनरेट करेगा। इस एसयूवी के फ्रंट लुक में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, वहीं रियर के स्टाइल में कुछ बदलाव दिख सकते हैं। ये भी पढ़ें- ह्युंदै क्रेटा 7 सीटर स्प्लिट LED टेल लैंप के साथ आएगी। बाकी फीचर्स में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम ऐपल कार प्ले और ऐंड्ऱॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ आएगा ही। इसे साथ ही पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, मल्टीपल एयरबैग्स, फ्रंट के साथ ही रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटर समेत कई खूबियां हैं।
Ertiga को टक्कर देने Kia और MG ला रही सस्ती MPV, देखें डीटेल October 23, 2020 at 01:52AM
नई दिल्ली।कॉम्पैक्ट एसयूवी और प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में सेल्टॉस (Seltos), कार्निवल (Carnival), हेक्टर (Hector) और ग्लॉस्टर (Gloster) जैसी कारों से भारत में तहलका मचाने के बाद किआ मोटर्स (Kia Motors) और एमजी मोटर्स (MG Motors) अब एमपीवी (मल्टी पर्पस व्हीकल) सेगमेंट में धमाका करने की तैयारी कर रही है। एमपीवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी एर्टिगा की बादशाहत तोड़ने के लिए जल्द ही दोनों कंपनियां अपनी नई एमपीवी भारत में लॉन्च करने वाली हैं, जिसके प्राइस और फीचर्स आकर्षक और बेहतरीन होने की संभावना जताई जा रही है। ये भी पढ़ें- किआ और एमजी का भारत में धमालहुंडई के मालिकाना हक वाली कंपनी किआ मोटर्स और ब्रिटिश कंपनी एमजी मोटर्स को भारत में एक आए एक साल से ज्यादा नहीं हुए हैं और इतने कम समय में इन दोनों ही कंपनियों ने ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी जगह पक्की कर ली है। जहां एमजी ने हेक्टर एसयूवी से धमाल मचाया, वहीं किआ ने सेल्टॉस की बिक्री के तो रेकॉर्ड ही बना दिए। उसके बाद इन दोनों कंपनियों ने और भी कारें लॉन्च की। अब ये कंपनियां एमपीवी सेगमेंट में लोगों के सामने और विकल्प पेश करने वाली हैं। ये भी पढ़ें- कैसी होगी किआ की यह कार?माना जा रहा है कि किआ की एमपीवी Seltos के B-SUV प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जो कि काफी मजबूत स्टील की बनी है। इसमें ऑल व्हील ड्राइव (AWD) और इलेक्ट्रिक पावरट्रेंस जैसे सिस्टम लगे होंगे। किआ का कहना है कि उसकी एमपीवी में काफी जगह होगी और यह बेहद कम दाम में लॉन्च होगी। माना जा रहा है कि किआ की अपकमिंग एमपीवी अगले साल लॉन्च होगी और खास बात ये है कि यह कार कंपनी के आंध्र प्रदेश स्थित अनंतपुर प्लांट में बनेगी। ये भी पढ़ें- एमजी ला रही है MG 360Mब्रिटिश कार कंपनी मॉरिस गैराजेस की भारत में लॉन्च होने वाली एमपीवी का नाम MG 360M है। इस कार को इस साल ऑटो एक्सपो में कंपनी ने प्रदर्शित किया था, तब से कयास लग रहे हैं कि जल्द ही यह भारतीय सड़कों पर दिखने लगेगी, लेकिन कंपनी ने इसके लॉन्च से जुड़ी किसी तरह की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि यह कार चीन में बिक रही Baojun 360 एमपीवी का रिब्रेंडेड वर्जन है। ये भी पढ़ें- MG 360M की खूबियों की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 103 पीएस पावर और 135 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। एमजी इस कार को और कई वेरियंट में भारत में लॉन्च कर सकती है। इस कार की लॉन्चिंग भी अगले साल ही होगी और इसकी कीमत मारुति सुजुकी एर्टिगा के आसपास ही रह सकती है।
Tata और Mahindra की इन कारों पर बंपर डिस्काउंट, बचत ही बचत October 23, 2020 at 12:23AM
नई दिल्ली।फेस्टिवल सीजन मे टाटा मोटर्स (Tata Motors) और महिंद्रा (Mahindra M0tors) जैसी देसी कंपनियों ने भी ग्राहकों के लिए बंपर छूट का ऐलान किया है और ह्युंदै, मारुति सुजुकी, होंडा और रेनॉ जैसी कंपनियों की टक्कर देने का मन बना लिया है। ऐसे में अगर आप भारी छूट और बचत के साथ कार खरीदना चाहते हैं को टाटा मोटर्स और महिंद्रा की इन कॉम्पैक्ट एसयूवी और प्रीमियम एसयूवी पर 3 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट पा सकते हैं। ये भी पढ़ें- टाटा मोटर्स की सेडान, हैचबैक और कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ ही प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में 65 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। ये छूट कैश डिस्काउंट से साथ ही एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट के रूप में है। आइए जानते हैं कि आपके लिए बेस्ट डील क्या हो सकती है और किन कारों पर कितनी छूट मिल रही है। ये भी पढ़ें- टाटा मोटर्स की कार पर 65,000 रुपये तक की छूटआपने अगर इस त्योहार के मौसम में कार खरीदने का मन बना लिया है तो आपके लिए टाटा मोटर्स बेस्ट डील लेकर आई है, जहां आप सेडान सेगमेंट में टाटा टिगोर (Tata Tigor) की खरीद पर 40,000 रुपये की छूट पा सकते हैं, जिसमें 15 हजार कैश डिस्काउंट, 15 हजार एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये कॉरपोरेट बोनस के रूप में है। टाटा टिएगो (Tiago) की खरीद पर 30,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। वहीं टाटा अल्ट्रॉज (Altroz) के डीजल वेरियंट पर 10,000 और पेट्रोल वेरियंट पर 3500 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- Tata Nexon और Harrier पर इतनी छूटऑफर से तहत टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) के डीजल वेरियंट की खरीद पर 20,000 रुपये और पेट्रोल वेरियंट पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में टाटा हैरियर (harrier) पर 65,000 रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें कैश डिस्काउंट 25,000 और एक्सचेंज+बोनस के रूप में 40,000 की छूट है। टाटा हैरियर के डार्क एडिशन पर 40,000 रुपये की छूट मिल रही है। यह छूट एक्सचेंज और बोनस के रूप में है। ये भी पढ़ें- महिंद्रा की इन गाड़ियों पर बंपर छूटलोगों की पसंद के रूप में उभर रही महिंद्रा इस फेस्टिवल सीजन ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर लेकर आई है, जहां आप बोलेरो (Bolero) की खरीज पर 20,000 रुपये की छूट पा सकते हैं, जिनमें 6,500 कैश डिस्काउंट के रूप में और बाकी एक्सचेंज और कॉरपोरेट बोनस के रूप में है। महिंद्रा मराजो (Marazzo) की खरीद पर 36,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिनमें 10,000 कैश डिस्काउंट और बाकी अमाउंट एक्सचेंज और बोनस के रूप में है। ये भी पढ़ें- एसयूवी और प्रीमियम एसयूवी पर भारी बचतमहिंद्रा XUV300 के डीजल और पेट्रोल, दोनों वेरियंट पर 30 हजार रुपये की छूट मिल रही है। वहीं Scorpio S7, S9, S11 वेरियंट्स पर 30,000 रुपये का डिस्काउंट है। Scorpio S5 पर 60,000 रुपये की छूट मिल रही है। एसयूवी सेगमेंट में XUV500 W9 और W11 वेरियंट्स पर 55,000 रुपये और XUV500 W5 और W7 वेरियंट्स पर 50,000 रुपये की छूट मिल रही है। प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा का पॉप्युलर अल्टुरास (Alturas) पर 3.06 लाख रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें 2.2 लाख सीधे कैश डिस्काउंट और बाकी अमाउंट कॉरपोरेट्स डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के रूप में है।
इस दीवाली मारुति सुजुकी और होंडा कारों पर बंपर ऑफर्स और डिस्काउंट, देखें डीटेल October 22, 2020 at 10:54PM
नई दिल्ली।कार खरीदने वालों के लिए फेस्टिवल सीजन यानी नवरात्रि और दीवाली के मौके पर बेस्ट डील आई है और मारुति सुजुकी (Maruti suzuki), होंडा (Honda) समेत कई कंपनियां अलग-अलग मॉडल्स और वेरियंट्स पर बंपर छूट दे रही हैं। इसकी साथ ही एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंड जैसे अडिशनल बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि किन कंपनियों की किन हैचबैक, सेडान, एसयूवी और एमपीवी पर कितनी छूट मिल रही है। ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki की इन कारों पर बंपर ऑफरमारुति सुजुकी की कई कारों पर फेस्टिवल सीजन में बंपर डिस्काउंट मिल रहा है, जिनमें ऑल्टो (Alto), सेलेरियो (Celerio), वैगन आर (Wagon R), ईको (Eeco), एस-प्रेसो (S-Presso), स्विफ्ट (Swift), डिजायर (Dzire), विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) और एर्टिगा (Ertiga) प्रमुख हैं। आप इन कारों को मारुति सुजुकी एरिना और नेक्सा जैसे आउटलेट्स पर खरीद सकते हैं और ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। ये भी पढ़ें- 72,000 हजार रुपये का डिस्काउंटआप अगर मारुति सुजुकी सेलेरियो खरीदना चाहते हैं तो कंपनी इस कार पर कुल 53,000 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिनमें 28 हजार कैश डिस्काउंट, 20 हजार एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट के रूप में हैं। इसी तरह मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की खरीद पर 48,000 रुपये, विटारा ब्रेजा की खरीद पर 45,000 रुपये, डिजायर पर 44 हजार रुपये, ऑल्टो पर 41,000 रुपये, वैगन आर पर 40 हजार रुपये, स्विफ्ट पर 40 हजार रुपये, ईको पर 38,000 रुपये और मारुति एर्टिगा पर 5000 रुपये की छूट मिल रही है। ये भी पढ़ें- मारुति एस क्रॉस की खरीद पर 72,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं इग्निस पर 50,000 तक की और बलेनो पर 35,000 रुपये की छूट मिल रही है। मारुति सियाज पर 40,000 रुपये की छूट मिल रही है। Honda दे रही 2.5 लाख रुपये तक की छूटइस फेस्टिव सीजन होंडा अपनी कारों पर 2.5 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। में होंडा की हालिया लॉन्च New 2020 City सेडान और Jazz 2020 facelift भी छूट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। फेस्टिव ऑफर्स के तहत होंडा बायर्स को कैश डिस्काउंट के साथ ही एक्सटेंडेट वॉरंटी और होंडा केयर मेंटेनेंस जैसी सुविधाएं दे रही हैं। ये भी पढ़ें- छूट ही छूटआप अगर होंडा की कार खरीदना चाहते हैं तो आपको कंपनी होंडा अमेज पर 35,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें 20 हजार का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये एक्सटेंज और 5 साल की वॉरंटी के रूप में है। इसी तरह होंडा जैज और होंडा डब्ल्यूआरवी की खरीद पर 35,000 रुपये की छूट मिल रही है। यह छूट 25,000 रुपये के कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस के रूप में है। ये भी पढ़ें- होंडा सिविक पर बंपर डिस्काउंटअगर होंडा फेस्ट में पुरानी होंडा सिटी खरीदते हैं तो आपको लॉयल्टी और कॉरपोरेट फायदा मिलेगा। नई होंडा सिटी खरीदने पर आपको लॉयल्टी और कॉरपोरेट बेनिफिट्स के साथ ही एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। होंडा सिविक के पेट्रोल वेरियंट की खरीद पर 1 लाख और डीजल वेरियंट पर 2.5 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।
Nissan Magnite से उठा पर्दा, इस धांसू SUV की Kia Sonet से टक्कर October 22, 2020 at 08:53PM
नई दिल्ली।ऑटो इंडस्ट्री में लगभग गुम हो चुकी जापान की कंपनी निसान भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट () से शानदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है और उसने अपनी एसयूवी के लुक, डिजाइन, एक्सटीरियर, इंटीरियर समेत कई डिटेल्स से पर्दा उठा दिया है। सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किया सोनेट, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन और मारुति विटारा ब्रेजा समेत अन्य धांसू गाड़ियों को टक्कर देने के लिए तैयार निसान मैग्नाइट का लुक और इंटीरियर देखने में बेहद शानदार है और इसके कई फीचर्स ऐसे हैं, जो कम दाम की एसयूवी में सेगमेंट फर्स्ट हैं। ये भी पढ़ें- इतनी हो सकती है कीमतमाना जा रहा है कि अगले साल जनवरी में निसान मैग्नाइट 6 से 10 लाख रुपये की संभावित कीमत के साथ भारत में लॉन्च होने वाली है और इसके साथ ही कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काफी मारामारी देखने को मिल सकती है। निसान मैग्नाइट निसान और रेनॉ की पार्टनशिप के बाद CMF-A+ प्लैटफॉर्म पर बनी है। यही प्लैटफॉर्म रेनॉ ट्राइबर में भी इस्तेमाल हुआ है। ये भी पढ़ें- सिर्फ पेट्रोल इंजन में?निसान ने मैग्नाइट के इंजन और वेरियंट की ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को फिलहाल पेट्रोल इंजन के साथ ही लॉन्च किया जाएगा, जो कि 1.0 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल ऑप्शन के साथ है। 1.0 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल इंजन 72बीएचपी की पावर और 96एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल 100बीएचपी की पावर और 152 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। निसान मैग्नाइट 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी। खबरें ये भी आ रही हैं कि मैग्नाइट के टॉप वेरियंट में सीवीटी ऑटो गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा। ये भी पढ़ें- कई फीचर्स हैं खासनिसान मैग्नाइट के इंटीरियर की बात करें तो इसमें सेगमेंट फर्स्ट 7.0 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल यूनिट है, जो कि इस रेंज की किसी कार में नहीं है। इसके साथ ही मैग्नाइट में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट, एंबियंट मूड लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल समेत अन्य धांसू फीचर्स हैं। मैग्नाइट का डैशबोर्ड देखने में बेहद शानदार है और इसमें एसी वेंट्स, ग्लॉब बॉक्स और स्पीकर समेत अन्य इंस्ट्रूमेंट की प्लेंसिग बेहद जबरदस्त दिखती है। ये भी पढ़ें- लुक और डिजाइन बेहतरीननिसान मैग्नाइट के एक्सटीरियर यानी डिजाइन और लुक की बात करें तो इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप लगे हैं। इसके साथ ही एलईडी प्रोजेक्टर डीआरएल और फॉगलैंप भी हैं। डुअल टोन फिनिश वाले मैग्नाइट के फ्रंट में जो ग्रिल है, वो पियानो फिनिश के साथ है, जो बेहद स्टाइलिश है। निसान लोगों के नीचे कैमरे लगे हैं, जो 360 डिग्री व्यूज के साथ है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें 16 इंच की डायमंड कट अलॉय व्हील है। साइड व्यू मिरर में कैमरे लगे हैं। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 205 एमएम है। निसान मैग्नाइट का रियर लुक भी बेहद जबरदस्त है। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमार5 सीटर निसान मैग्नाइट के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर पार्किंग कैमरा, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ ABS, हिल असिस्ट, व्हीकल डायनैमिक कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल स्टीयरिंग माउंटेन क्रंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स समेत कई अन्य फीचर्स हैं। कंपनी का दावा है कि मैग्नाइट 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी, जो कि इस रेंज की अन्य एसयूवी से अच्छी है।
Subscribe to:
Posts (Atom)