नई दिल्ली। अगर आप 5 लाख रुपये से भी कम की शुरुआती कीमत में एक नई 7-सीटर कार खरीदना चाहते हैं, तो अप्रैल का यह महीना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल इस महीने और पर ग्राहकों को भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जहां कुल 45,000 रुपये तक की भारी बचत हो सकती है। आज हम आपको इन गाड़ियों पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनके सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में भी बताएंगे। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि आपके बजट में कौन सी कार सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... इस अप्रैल Datsun Go Plus पर क्या है ऑफर? इस अप्रैलDatsun Go Plus पर ग्राहकों को कुल 40,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी की तरफ से इस पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, पुरानी कार को बदल कर नई Datsun Go Plus खरीदने पर ग्राहकों को 20,000 रुपये तक की बचत हो सकती है।
- परफॉर्मेंस- Datsun Go Plus में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1.2 लीटर का 3-सिलिंडर वाला HR12 DE पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका मैनुअल ट्रांसमिशन 5000 आरपीएम पर 68 Ps की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 104 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका CVT गियरबॉक्स 6000 आरपीएम पर 77 Ps की मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 104 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
- कीमत- Datsun Go Plus की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.25 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 6.99 लाख रुपये तक जाती है।
- परफॉर्मेंस- Renault Triber का 2021 मॉडल हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है, जिसे कंपनी ने RXE, RXL, RXT और RXZ जैसे 4 वेरिएंट्स में उतारा है। इसमें 999 सीसी का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6250 आरपीएम पर 72 PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।
- कीमत- 2021 Renault Triber की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.30 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 7.65 लाख रुपये तक जाती है। खास बात यह है कि नई Renault Triber की कीमतों में कंपनी ने कोई भी बढ़ोतरी नहीं की है।