Mahindra & Mahindra (M&M) on Friday said its board has rejected a proposal to inject any fresh equity into its loss-making Korean arm SsangYong Motor Company (SYMC). The management and labour union of SYMC had sought a funding of 500 billion KRW ($406 million) from the Mumbai-based auto major over the next three years.
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Friday, April 3, 2020
'Driver Seva Mobile App' launched to help stranded drivers on account of lockdown April 03, 2020 at 04:18AM
Supply chain optimisation platform Locus on Friday said it has launched a "Driver Seva Mobile App" to help drivers stranded during the lockdown on account of coronavirus outbreak. The app has been supported by Bharat Petroleum Corp Ltd (BPCL) and All India Motor Transport Congress (AIMTC), an apex body of transporters that has been raising the issue of stranded drivers.
पेट्रोल इंजन के साथ आ रही मारुति की धांसू कार April 03, 2020 at 04:07AM
नई दिल्ली मारुति सुजुकी अपनी पॉप्युलर कार मारुति सुजुकी एस-क्रॉस (Maruti Suzuki S-Cross) भारत में अगले महीने पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। भारत में यह कार Nexa डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगी। BS6 नॉर्म्स के चलते कंपनी पहले ही डीजल इंजन से किनारा कर चुकी है। अब कंपनी पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक वीकल्ज पर ज्यादा फोकस करेगी। , , जैसे कारों के डीजल इंजन मॉडल्स को कंपनी ने बंद कर दिया है। इस कड़ी कंपनी अपना फायट 1.3 लीटर DDiS फोर सिलिंडर इंजन भी बंद कर रही है। Maruti Suzuki Vitara Brezza और S-Cross दोनों ही कारों में इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। कोरोना वायरस के चलते टला लॉन्च यह कार भारत में इसी महीने लॉन्च होने वाली थी। कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते भारत में इस कार का लॉन्च अगले महीने के लिए टाल दिया गया है। भारत में मौजूदा समय लॉकडाउन की स्थिति है जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगी। नए पेट्रोल इंजन की खूबियां मारुति सुजुकी का यह 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर इंजन 103 bhp का पावर और 138 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन में ड्यूल बैटरी सेटअप के साथ मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी है। हाइब्रिड इंजन होने से पेट्रोल वाली मारुति एस-क्रॉस का माइलेज बेहतर होगा। एस-क्रॉस में दिया जाने वाला यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। अभी सिर्फ डीजल इंजन के साथ आती है S-Cross भारतीय बाजार में अभी मारुति एस-क्रॉस सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध है। इसमें दिया गया 1.3-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन 89 bhp का पावर और Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है। हालांकि, इंटरनैशनल मार्केट में एस-क्रॉस 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.6-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन वाली एस-क्रॉस इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है। इस क्रॉसओवर एसयूवी का पेट्रोल वेरियंट ह्यूंदै क्रेटा, निसान किक्स और रेनॉ कैप्चर जैसी एसयूवी को टक्कर देगा।
Bajaj Pulsar RS200 का नया अवतार, बढ़ गई कीमत April 03, 2020 at 01:46AM
नई दिल्ली बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी पॉप्युलर बाइक Bajaj Pulsar RS200 का BS6 रेडी वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह नई बाइक पुराने BS4 मॉडल की तुलना में 3,000 रुपये महगी होगी। कंपनी ने इसे 1.45 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है। बाइक में इंजन को छोड़कर कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। बाइक का लुक और स्टाइलिंग इसके BS4 मॉडल की तरह ही है। बाइक में पहले की तरह ही फुली फेयर्ड डिजाइन और मस्क्यूलर फ्यूल टैंक, स्टेप्ड अप सीट, अट्रैक्टिव पेंट जॉब और ग्रैफिक्स दिए गए हैं। नए इंजन में क्या है खास इस बाइक में BS6 कंप्लायंट 199.5cc लिक्विड कूल, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है। यह इंजन 24bhp पावर और 18.7Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दो पल्सर बाइक्स के भी बदले इंजन Bajaj Auto ने Pulsar 180F और Pulsar 220F को 1 अप्रैल को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया था। 2020 BS6 की कीमत 1,07,827 रुपये है। बीएस6 मॉडल की तुलना में इसकी कीमत 11 हजार रुपये से ज्यादा बढ़ी है। वहीं, BS6 Pulsar 220F की कीमत अब 1,17,286 रुपये हो गई है, जो BS4 मॉडल से करीब 9 हजार रुपये ज्यादा है। अपडेटेड पल्सर 180एफ के इंजन के साथ कार्ब्युरेटर की जगह अब इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। हालांकि, पावर और टॉर्क आउटपुट बीएस4 वर्जन के बराबर ही है। बाइक में दिया गया 178.6cc का इंजन 8,500 rpm पर 16.8 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 14.52 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 बजाज पल्सर 220एफ में 220cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 20.12 bhp का पावर और 7,000 rpm पर 18.55 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इनके साथ ही अब पल्सर रेंज की सभी बाइक बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं।
Coronavirus supply chain shock will have negative impact on Indian auto component sector April 03, 2020 at 12:32AM
Rating agency ICRA on Friday said the supply chain shock due to the coronavirus pandemic will have negative impact for Indian auto component industry. The COVID-19 supply chain disruptions will manifest into a demand shock lasting multiple quarters for the domestic industry, ICRA said in a statement.
2020 Royal Enfield Himalayan BS-VI Review: Next stop, my garage April 02, 2020 at 11:31PM
The question that we are trying to address in 2020, however, isn't just easy accessibility. Himalayan is brisk, but not the fastest off the block. A generous all-rounder, RE Himalayan is not tech-loaded as the new pick the lightweight ADV kingdom -- the KTM 390 Adventure. Having ridden the Himalayan over its generational upgrades, it's time to see if off-road tourer in the brand new avatar has enough 'adventure' for us or not.
Kia Seltos का बड़ा धमाका, बेचीं 80,000 से ज्यादा कारें April 02, 2020 at 10:23PM
नई दिल्ली भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए मार्च का महीना काफी मुश्किल रहा। बाकी कंपनियों की तरह किआ मोटर्स की सेल में भी गिरावट देखी गई। फरवरी महीने में कंपनी ने जहां 15,644 यूनिट्स सेल की थीं वहीं मार्च महीने में यह आंकड़ा घटकर 8,583 यूनिट्स पर पहुंच गया। कंपनी ने 16 मार्च 2020 को अपनी होलसेल बिलिंग रोक दी थी। कोरोना वायरस के चलते सभी कारों की डिमांड में गिरावट देखी गई है। किआ सेल्टॉस और कार्निवाल की सेल मार्च में किआ कार्निवाल की 1,117 यूनिट्स बिकीं वहीं सेल्टॉस की 7,466 यूनिट्स इस महीने बिकीं। सेल के ये आंकड़े पिछले महीने की तुलना में काफी कम हैं। भारत में 14 अप्रैल 2020 तक लॉकडाउन जारी रहेगा। 80,000 यूनिट पार हुई सेल्टॉस की सेल अगस्त में लॉन्च हुई किआ सेल्टॉस की अब तक 81,784 यूनिट अब तक बिक चुकी हैं। यानी इस कार की औसतन 10,223 यूनिटस हर महीने बिकीं। भारत में मारुति सुजुकी और ह्यूंदै के बाद किआ ने तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। किआ सॉनेट की लॉन्चिंग का इंतजार किआ ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी नई SUV कार किआ सॉनेट () पेश की थी। इवेंट में यह कार कॉन्सेप्ट फॉर्म में पेश की गई थी। इस कार का प्रॉडक्शन वर्जन कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया। अब इस कार प्रॉडक्शन रेडी वर्जन टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। साउथ कोरिया की कंपनी किआ मोटर्स ने अगस्त 2019 में सेल्टॉस की लॉन्चिंग के साथ भारतीय कार बाजार में पूरी तरह एंट्री की। अगस्त 2020 में यहां अपनी पहली ऐनिवर्सरी पर सॉनेट को लॉन्च करके कंपनी इस मौके को सेलिब्रेट करेगी। अगस्त 2019 में लॉन्च हुई थी किआ सेल्टॉस कंपनी ने अगस्त 2019 किआ के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी। इस कार को भारत में शानदार रिसेप्शन मिला। सेल्टॉस में दिया गया 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 138hp का पावर और 242Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं।
नई Bajaj Avenger Cruiser 220 लॉन्च,जानें कीमत April 02, 2020 at 08:47PM
नई दिल्ली बजाज अवेंजर क्रूजर 220 () भारत में BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दी गई है। यह बाइक 1.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के प्राइसटैग के साथ लॉन्च की गई है। बाइक का BS6 वर्जन BS4 मॉडल की तुलना में 11,584 रुपये महंगा है। बाइक के अपडेटेड मॉडल में BS6 कंप्लायंट 220CCcc सिंगल-सिलिंडर, ऑइल कूल्ड, ट्विन-स्पार्क इंजन दिया गया है। अब यह मोटर फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी के साथ आता है। यह इंजन 18.7bhp पावर और 17.5Nm टॉर्क जनरेट करता है। पहले से कम पावरफुल है नया इंजन अगर नए इंजन की तुलना इस बाइक के पुराने BS4 इंजन से की जाए तो यह नया इंजन थोड़ा कम पावरफुल है। हालांकि दोनों इंजन बराबर टॉर्क जेनरेट करते हैं। ट्रांसमिशन के लिए बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध बाइक में इंजन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह बाइक मून वाइट और ऑबर्न ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदी जा सकती है। बाइक के फ्रंट में टॉल विडस्क्रीन और हैलोजन हेडलैम्प्स दिए गए हैं। बाइक में LED DRLs, बॉडी ग्रैफिक्स, फुली डिजिटल डिस्प्ले, ब्लैक्ड इंजन, रबराइज्ड रियर ग्रैब रेल और ब्लैक अलॉय जैसे फीचर्स बाइक के BS4 वर्जन से लिए गए हैं। बात करें सस्पेंशन सेटअप की तो अपडेटेड मॉडल में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ एंटी फ्रिक्शन ब्रश और फाइव स्टेप अजस्टेबल ट्विन स्पिंग सस्पेंशन यूनिट बाइक के रियर में दी गई है। ब्रेकिग सिस्टम की बात की जाए तो बाइक के फ्रंट में 280mm डिस्क और फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। बाइक में सिंगल चैनल ABS (एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है। हाल ही में लॉन्च हुई थी BS6 पल्सर कंपनी ने हाल ही में Pulsar 180F और Pulsar 220F के बीएस6 मॉडल लॉन्च किए थे। 2020 की कीमत 1,07,827 रुपये है। बीएस6 मॉडल की तुलना में इसकी कीमत 11 हजार रुपये से ज्यादा बढ़ी है। वहीं, की कीमत अब 1,17,286 रुपये हो गई है, जो BS4 मॉडल से करीब 9 हजार रुपये ज्यादा है।अपडेटेड पल्सर 180एफ के इंजन के साथ कार्ब्युरेटर की जगह अब इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। हालांकि, पावर और टॉर्क आउटपुट बीएस4 वर्जन के बराबर ही है। बाइक में दिया गया 178.6cc का इंजन 8,500 rpm पर 16.8 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 14.52 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
Subscribe to:
Posts (Atom)