नई दिल्ली Kia Motors की अपकमिंग 6/7 सीटर कार का ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि अब कार बायर्स का इंतजार खत्म ही होने वाला है क्योंकि कंपनी 15 फरववरी को इस कार से पर्दा उठा देगी। अब इस कार के बारे में कुछ बड़ी जानकारी सामने आई है। Zigwheels की एक रिपोर्ट में किआ कैरेन्स के माइलेज की जानकारी सामने आई है। तो आइए जानते हैं इस कार के माइलेज के बारे में। किआ कैरेन्स का माइलेज 1.5 लीटर NA पेट्रोल MT - 15.7kmpl 1.4 लीटर टर्बो- पेट्रोल MT/DCT - 16.2kmpl 1.5 लीटर डीजल MT/AT - 21.3kmpl/18.4kmpl किआ की इस कार को भारतीय ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया और पहले ही दिन 7,738 यूनिट्स यानी लगभग 8000 के करीब यूनिट्स बुक हो गईं। ये आंकड़े कंपनी की हौसले जरूर बढ़ाएँगे। लॉन्च से पहले ही ग्राहकों ने इस कार को भारतीय बाजार में हिट कर दिया है। किआ की यह कार कई धांसू और हाइटेक फीचर्स सै लैस होगी। इसके सभी इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 7DCT का विकल्प मिलता है। इसमें 2-व्हील ड्राइव मिलता है। इसमें 45 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है। इसके सभी व्हीलर्स में डिस्क ब्रेक मिलता है। बेहतर राइड के लिए इसके फ्रंट में McPherson Strut के साथ क्वाइल स्प्रिंग और रियर में कपल्ड टॉर्शन बीम एक्सेल के साथ क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन मिलता है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Sunday, February 6, 2022
भारत में Nexon और Seltos समेत इन 10 एसयूवी की बंपर बिक्री, कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू February 06, 2022 at 08:17PM
नई दिल्ली।Top Selling SUV Under 10 Lakh Rupees: भारत में हैचबैक की तरह ही एसयूवी सेगमेंट की कारों की भी खूब बिक्री होती है और इस सेगमेंट में देसी कंपनी टाटा मोटर्स का जलवा है। बीते कई महीनों से टाटा नेक्सॉन एसयूवी सेगमेंट में किआ मोटर्स, ह्यूंदै मोटर्स, मारुति सुजुकी और महिंद्रा समेत अन्य कंपनियों की एसयूवी को पछाड़ रही है। पिछले महीने, यानी जनवरी 2022 में भी टाटा नेक्सॉन से बाकी कंपनियों की एसयूवी को पटकनी देते हुए भारत की टॉप सेलिंग एसयूवी की पोजिशन बरकरार रखी। चलिए, आज हम आपको भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 एसयूवी के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- किआ सेल्टॉस भी लोगों की फेवरेट एसयूवी हैजनवरी 2022 सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जिसकी कुल 13,816 यूनिट बिकी। आपको जानकर अच्छा लगेगा कि देसी एसयूवी नेक्सॉन की लॉन्चिंग के बाद से किसी महीने में सबसे ज्यादा यूनिट बिकी है तो वह जनवरी 2022 ही है। नेक्सॉन के बाद पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी किआ सेल्टॉस रही, जिसकी कुल 11,483 यूनिट बिकी है। तीसरे नंबर पर ह्यूंदै वेन्यू रही, जिसकी कुल 10,360 यूनिट जनवरी 2022 में बिकी है। चौथे नंबर पर सबसे सस्ती एसयूवी टाटा पंच रही, जिसकी कुल 10,027 यूनिट बिकी है। टाटा मोटर्स की यह माइक्रो एसयूवी लॉन्च के बाद से ही इंडियन मार्केट में धमाल मचा रही है। पंच की कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू होती है। ये भी पढ़ें- महिंद्रा थार की अच्छी बिक्रीजनवरी 2022 की कार सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में पांचवें नंबर पर ह्यूंदै क्रेटा है, जिसकी कुल 9,869 यूनिट बिकी है। इसके बाद मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का नंबर है, जिसकी कुल 9,576 यूनिट बिकी है। सातवें नंबर पर किआ सॉनेट रही, जिसकी कुल 6,904 यूनिट जनवरी 2022 में बिकी है। महिंद्रा थार टॉप सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में 8वें नंबर पर है, जिसकी कुल 4,646 यूनिट बिकी है। इसके बाद देसी कंपनी महिंद्रा की ही कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी300 का नाम आता है, जिसकी कुल 4550 यूनिट पिछले महीने बिकी है। टॉप 10 एसयूवी की लिस्ट में 10वें नंबर पर महिंद्रा एक्सयूवी700 है, जिसकी कुल 4119 यूनिट बिकी है। ये भी पढ़ें-
अगले 50 दिनों के अंदर लॉन्च होंगी 4 शानदार एसयूवी और एमपीवी, कारेन्स-अर्टिगा पर सबकी नजरें February 06, 2022 at 07:02PM
नई दिल्ली।New SUV And MPV Launch In Feb March 2022: साल 2022 का शानदार आगाज हो गया है और कार लवर्स के लिए जनवरी बेहतरीन सीएनजी कारों की लॉन्चिंग लेकर आई और अब फरवरी में एसयूवी और एमपीवी लवर्स के लिए काफी धांसू होने वाला है। जी हां, अगले 50 दिनों के अंदर भारत में एक से बढ़कर एसयूवी और एमपीवी लॉन्च होने वाली है, जिनमें सबसे ज्यादा इंतजार किआ कारेन्स और नई मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट का है। इसके साथ ही एमजी मोटर इंडिया भी अपनी धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी 2022 एमजी जेडएस ईवी फेसलिफ्ट भी ला रही है। इन सबके साथ जीप कंपस का एक खास वेरिएंट जीप कंपस ट्रेलहॉक भी लॉन्च करने वाली है। चलिए, आपको डिटेल से बताते हैं। ये भी पढ़ें- किआ कारेन्स की कीमत का खुलासा 15 कोभारत में किआ सेल्टॉस, किआ सॉनेट और किआ कार्निवल जैसी बेहतरीन एसयूवी और एमपीवी लॉन्च करने बाद कोरियन कार कंपनी किआ मोटर्स इस महीने 15 फरवरी को अपनी नई एसयूवी किआ कारेन्स (Kia Carens) की कीमत का खुलासा करने वाली है। 6 और 7 सीटर ऑप्शन में आ रही इस एसयूवी का मुकाबला मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6, महिंद्रा एक्सयूवी700 और ह्यूंदै अल्कजार के साथ ही एमजी हेक्टर प्लस जैसी पॉपुलर एसयूवी और एमपीवी से होगा। किआ कारेन्स की कीमत 12 लाख रुपये से ज्यादा से शुरू हो सकती है। ये भी पढ़ें- मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट देखकर खुश हो जाएंगे मारुति सुजुकी अगले महीने अपनी बेस्ट सेलिंग एमपीवी मारुति अर्टिगा के अपडेटेड मॉडल को भारत में लॉन्च कर सकती है। 2022 मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट लॉन्च का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा कि अपडेटेड अर्टिगा के लुक और फीचर्स में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जीप भी अगले साल अपनी धांसू एसयूवी कंपस का एक खास वेरिएंट जीप कंपस ट्रेलहॉक लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसके पावरफुल लुक और फीचर्स लोग इसकी तुलना फॉर्च्यूनर से करने लगेंगे। ये भी पढ़ें- आ रही है बेहतर रेंज वाली एमजी जेडएस ईवीएमजी मोटर इंडिया इस महीने अपनी खास इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेडएस ईवी का अपडेटेड मॉडल पेश करने वाली है। बीते दिनों 2022 एमजी जेडएस ईवी का फेसलिफ्ट मॉडल अनवील किया गया है, जिसमें खासतौर पर इसके एक्सटीरियर फीचर्स के बारे में पता चला। माना जा रहा है कि इसे बेहतर रेंज के साथ पेश किया जाएगा। आने वाले कुछ दिनों में इसकी कीमत के साथ ही बाकी खूबियों के बारे में भी पता चल जाएगा। ये भी पढ़ें-
देश की सबसे सस्ती SUV पर ग्राहकों ने जमकर लुटाया प्यार, हाथों हाथ बिका स्टॉक February 06, 2022 at 06:31AM
नई दिल्ली भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस साल जनवरी में अपना अब तक के सबसे अच्छे सेल्स फिगर दर्ज किए हैं। कंपनी ने बीते महीने यानी जनवरी 2022 में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में 50 तक की ग्रोथ दर्ज की है। टाटा मोटर्स ने जनवरी 2022 में कुल 40,777 यूनिट्स पैसेंजर वीकल्ज सेल किए हैं। वहीं, टॉप 10 लिस्ट में कंपनी की 2 गाड़ियां टाटा नेक्सॉन और टाटा पंच भी जगह बनाने में कामयाब रहीं। टाटा पंच की जबरदस्त डिमांड टाटा पंच () की भारतीय कार बाजार में काफी डिमांड है। इस कार को लॉन्च हुए अभी सिर्फ 5 महीने ही हुए हैं लेकिन कम वक्त में ही कंपनी की यह कार ग्राहकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब रही। इस कार की 10,000 से ज्यादा यूनिट्स जनवरी 2022 में सेल हुई। सेगमेंट की सबसे सस्ती एसयूवी आपको बता दें टाटा पंच अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती एसयूवी कार है। इसकी शुरुआती कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू है वहीं टॉप मॉडल की कीमत 8.98 लाख रुपये तक जाती है। इसका सीधा मुकाबला Nissan Magnite और Renault Kiger जैसी कारों से होता है। निसान मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 5.76 लाख रुपये है और रेनो काइगर की शुरुआती कीमत 5.79 लाख रुपये है। धांसू है पावर और परफॉर्मेंस टाटा ने इस एसयूवी को अल्ट्रॉज (Tata Altroz) की तरह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86PS/113Nm) के साथ बाजार में उतारा है जो 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आता है। टाटा पंच में 7 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और वाइपर और क्रूज कंट्रोल जैसे बेहद आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।
Honda के स्कूटर और बाइक की भारत में बिक्री बढ़ी, देखें जनवरी 2022 सेल्स रिपोर्ट February 06, 2022 at 04:47AM
नई दिल्ली।Honda Bike Scooter Sales Report January 2022: भारत में Hero Motocorp के बाद सबसे ज्यादा टू-व्हीलर यानी बाइक और स्कूटर बेचने वाली कंपनी Honda 2Wheelers ने नए साल की अच्छी शुरुआत की है और मंथली सेल में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की है। जनवरी 2022 में होंडा के स्कूटर और बाइक की बिक्री में उछाल देखने को मिल रही है। होंडा टू-व्हीलर्स ने जनवरी 2022 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है, जिसमें पता चला है कि कंपनी ने कितने बाइक और स्कूटर बेचे हैं और सालाना के साथ ही मंथली ग्रोथ कैसी रही? आप भी देखें कि होंडा के बाइक्स और स्कूटर भारत में कितने बिकते हैं? ये भी पढ़ें- सेल्स रिपोर्ट के आंकड़ेजनवरी 2022 सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने होंडा कंपनी ने घरेलू मार्केट में यानी भारत में 3,15,196 बाइक्स और स्कूटर बेचे, जो कि दिसंबर 2021 के मुकाबले 1,04,584 यूनिट ज्यादा है। यानी कंपनी की मंथली ग्रोथ तो बढ़ी है। वहीं एनुअल ग्रोथ की बात करें तो कंपनी घाटे में है और जनवरी 2021 के मुकाबले होंडा की जनवरी 2022 में एक लाख यूनिट से ज्यादा की बिक्री घटी है। हालांकि, बाहरी देशों में एक्सपोर्ट के मामले में भी होंडा टू-व्हीलर्स का परफॉर्मेंस बेहतर हुआ है और मंथली के साथ ही एनुअल एक्सपोर्ट में काफी तेजी देखने को मिल रही है। पिछले महीने होंडा ने 39,013 यूनिट एक्सपोर्ट की है, जो कि दिसंबर 2021 के मुकाबले करीब 200 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- होंडा की बाइक्स और स्कूटर की बंपर बिक्रीआपको बता दें कि भारत में होंडा टू-व्हीलर्स के स्कूटर के साथ ही उसकी बाइक की भी बंपर बिक्री होती है। जहां बाइक सेगमेंट में होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है, वहीं स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है। इसके साथ ही होंडा डियो (Honda Dio), होंडा ग्रेजिया (Honda Grazia), होंडा सीबी350 (Honda CB350) जैसे बाइक और स्कूटर की भी भारत में बंपर बिक्री होती है। होंडा आने वाले समय में कम्यूटर बाइक और स्कूटर के साथ ही 350 सीसी बाइक सेगमेंट में बहुत कुछ पेश करने वाली है और अन्य कंपनियों को कड़ी टक्कर देने वाली है। ये भी पढ़ें-
Renault की कारें खरीदने वालों के लिए इस महीने 1.3 लाख रुपये तक का लाभ, मौका न चूकें February 06, 2022 at 03:36AM
नई दिल्ली।Offers On Renault Cars In India: पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी रेनॉल्ट ने पॉपुलर कारों पर इस महीने 1.3 लाख रुपये तक के फायदे की घोषणा की है, जो कि मौजूदा ग्राहक के साथ ही नए ग्राहक, कॉर्पोरेट ग्राहक और ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों के लिए है। रेनॉल्ट भारत में फिलहाल पॉपुलर हैचबैक रेनॉल्ट क्विड, कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में रेनॉल्ट काइगर और रेनॉल्ट डस्टर के साथ ही एमपीवी सेगमेंट में रेनॉल्ट ट्राइबर जैसी कारें बेचती है। ऐसे में आप भी इन दिनों अगर रेनॉल्ट की कारें खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास इस महीने अच्छा खासा डिस्काउंट पाने का मौका है। चलिए, अब डिटेल से बताते हैं। ये भी पढ़ें- कैश डिस्काउंट समेत कई खास ऑफरसबसे पहले रेनॉल्ट क्विड हैचबैक पर इस महीने मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में बताएं तो नए ग्राहकों को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट या रूरल डिस्काउंट्स के रूप में कुल 35,000 रुपये तक का लाभ मिल सकता है। रेनॉल्ट क्विड के साथ एक अल्टरनेटिव ऑफर 37,000 रुपये तक के लॉयल्टी बेनेफिट्स के रूप में है। हालांकि, Kwid RXE 0.8 लीटर वेरिएंट खरीदने पर ही लॉयल्टी बेनिफिट्स का लाभ मिल सकता है। रेनॉल्ट की पॉपुलर एसयूवी काइगर पर इस महीने 65,000 रुपये तक का लाभ मिल सकता है, जो कि लॉयल्टी बेनिफिट्स और कॉर्पोरेट या रूरल डिस्काउंट्स के रूप में है। यहां भी शर्त यह है कि Kiger RXE वेरिएंट के साथ ही लॉयल्टी बोनस मिल सकता है। ये भी पढ़ें- लाभ ही लाभरेनॉल्ट की पॉपुलर एसयूवी रेनॉल्ट डस्टर पर इस महीने कंपनी कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट या रूरल बोनस के रूप में 1.3 लाख रुपये तक का लाभ दे रही है। इसके साथ ही अल्टरनेटिव ऑफर में 1.1 लाख रुपये तक के लॉयल्टी बेनिफिट्स की भी सुविधा दी जा रही है। अब बात करें भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर एमपीवी रेनॉल्ट ट्राइबर की तो इस महीने इस 7 सीटर कार खरीदने पर ग्राहकों को 40,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है। वैकल्पिक ऑफर के रूप में Triber RXE वेरिएंट पर 44 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बेनिफिट्स मिल सकता है। ये भी पढ़ें-
भारत में इन 25 कारों की बंपर बिक्री, मारुति वैगनआर टॉप पर, देखें टाटा, ह्यूंदै समेत बाकी कंपनियों के हाल February 06, 2022 at 01:57AM
नई दिल्ली। Maruti Tata: पिछले महीने की कार सेल्स रिपोर्ट आ गई है और एक बार फिर से मारुति सुजुकी की कार मार्केट में बादशाहत की दास्तां दिख गई है। वहीं मारुति सुजुकी वैगनआर हैचबैक लगातार दूसरे महीने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। उसने टाटा और ह्यूंदै समेत बाकी सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में 4 कारें सिर्फ मारुति सुजुकी की है। वहीं टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन एक बार फिर से टॉप सेलिंग एसयूवी के रूप में सामने आई है। चलिए, आज आपको भारत की टॉप 25 बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में बताते हैं, जिसके बाद आपको भी नई कार खरीदने में मदद मिलेगी। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी वैगनआर का जलवा जारी है...जनवरी 2022 कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो मारुति सुजुकी वैगनआर की कुल 20,334 यूनिट बिकी और यह सबसे ज्यादा है। इसके बाद मारुति सुजुकी स्विफ्ट दूसरे नंबर पर रही, जिसकी कुल 19,108 यूनिट पिछले महीने बिकी। तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की पॉपुलर सेडान मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर रही, जिसकी कुल 14,967 यूनिट बिकी। चौथे नंबर पर टाटा नेक्सॉन रही, जिसकी 13,816 यूनिट जनवरी 2021 में बिकी। मारुति ऑल्टो छठे स्थान पर रही, जिसकी कुल 12,342 यूनिट पिछले महीने बिकी। इसके बाद मारुति सुजुकी अर्टिगा की कुल 11,847 यूनिट बिकी। सातवें नंबर पर किआ सेल्टॉस एसयूवी रही, जिसकी कुल 11,283 यूनिट बिकी। ह्यूंदै वेन्यू टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में आठवें नंबर पर रही और इसकी कुल 11,377 यूनिट बिकी। ये भी पढ़ें- टाटा पंच टॉप 10 मेंभारत में जनवरी 2022 की टॉप 25 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में 9वें नंबर पर मारुति सुजुकी ईको रही, जिसकी कुल 10,528 यूनिट बिकी। इसके बाद 10वें नंबर पर टाटा पंच रही, जिसकी कुल 10,027 यूनिट बिकी। इसके बाद ह्यूंदै क्रेटा की कुल 9869 यूनिट बिकी। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा लिस्ट में 12वें नंबर पर है और इसकी कुल 9,576 यूनिट पिछले महीने बिकी है। इसके बाद मारुति सुजुकी सिलेरियो की कुल 8,269 यूनिट बिकी। इसके बाद किआ सॉनेट की कुल 6904 यूनिट बिकी है। 15वें नंबर पर ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियॉस है, जिसकी 6,841 यूनिट बिकी है। इसके बाद मारुति सुजुकी बलेनो है, जिसकी पिछले महीने 6,791 यूनिट बिकी है। ये भी पढ़ें- महिंद्रा थार की भी अच्छी बिक्रीपिछले साल बिकी टॉप 25 कारों में 17वें नंबर पर ह्यूंदै आई20 है, जिसकी कुल 6505 यूनिट बिकी है। इसके बाद मारुति एस-प्रेसो है, जिसकी कुल 6292 यूनिट बिकी है। इसके बाद होंडा अमेज की कुल 5395 यूनिट बिकी है। 20वें नंबर पर रही टाटा टिएगो की कुल 5195 यूनिट बिकी है। इसके बाद महिंद्रा थार की कुल 4646 यूनिट बिकी है। महिंद्रा एक्सयूवी300 की कुल 4550 यूनिट बिकी है। टाटा अल्ट्रोज की कुल 4525 यूनिट बिकी है। 24वें नंबर पर महिंद्रा एक्सयूवी700 रही, जिसकी कुल 4119 यूनिट बिकी है। इसके बाद होंडा सिटी का नंबर रहा, जिसने कुल 3950 यूनिट बिकी। ये भी पढ़ें-
हो जाएं तैयार ! इसी महीने लॉन्च हो रही नई Wagon R, जानें बड़ी बातें February 06, 2022 at 01:02AM
नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी बेहद पॉप्युलर हैचबैक () का अपडेटेट फेसलिफ्ट (Maruti ) लाने की तैयारी कर रही है। इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन का बायर्स को काफी समय से इंतजार है और इसके बारे में लगातार रूमर्स और स्पाई शॉट्स आते रहे हैं। इस कार के करेंट जेनेरेशन मॉडल को कंपनी ने साल 2019 में लॉन्च किया था। अब इसके अपडेटेड वर्जन के लिए आपका इंतजार खत्म होने वाला है। कब लॉन्च होगी वैगन आर फेसलिफ्ट कंपनी वैगन आर फेसलिफ्ट को इसी महीने यानी फरवरी में बाजार में उतारेगी। इस वर्जन में कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई कॉस्मेटिक चेंज देखने को मिलेंगे। इसके अलावा कुछ नए फीचर्स भी इसमें जोड़े जाएंगे। मारुति सुजुकी वैगनR के डायमेंशन मारुति सुजुकी वैगनR के डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 3655 मिलीमीटर, चौड़ाई 1620 मिलीमीटर और ऊंचाई 1675 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2435 मिलीमीटर है। 8 वेरियंट्स में उपलब्ध भारतीय बाजार में मारुति Wagon R कुल 8 वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें LXI 1.0L, LXI CNG 1.0L, VXI 1.0L, VXI AGS 1.0L,VXI 1.2L , VXI AGS 1.2L, ZXI 1.2L और ZXI AGS 1.2L शामिल हैं। इन वैरिएंट्स में पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही मॉडल शामिल हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)