नई दिल्ली भारतीय बाजार में 2 नई कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ये दोनों कारें नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में ही लॉन्च करेगी। कंपनी 13 जनवरी को बहुप्रतीक्षित टाटा अल्ट्रॉज लॉन्च करेगी। टर्बोचार्ज्ड इंजन वाली का भारत में काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा है। टाटा ग्रेविटस 7 सीटर टाटा अल्ट्रॉज के अलावा टाटा ग्रेविटस भी भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली है। इन दोनों मॉडल्स के अलावा कंपनी Tata HBX कॉन्सेप्ट मिनी एसयूवी भी लाने वाली है। टाटा हैरियर का पेट्रोल वर्जन भी कंपनी इस साल बाजार में उतारेगी पर टाटा अल्ट्रॉज और टाटा ग्रेविटस के लिए लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। ये दोनों कारें जनवरी में ही लॉन्च हो जाएंगी। टाटा अल्ट्रॉज में क्या है खास ? फिलहाल अल्ट्रॉज 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन ऑप्शन में आती है। पेट्रोल इंजन 85bhp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 89bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। टाटा ग्रेविटस में क्या होगा खास ? बात करें टाटा ग्रेविटस की तो कार में 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट करता है। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड, क्रूज कंट्रोल, कीलेंस ऐंट्री और पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने कार में सनरूफ की सुविधा भी दी है। टाटा की इस नई एसयूवी में न्यूट्रल, रिवर्स, मैन्युअल, ड्राइव और पार्क नाम से 5 ड्राइविंग मोड मिलेंगे।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Thursday, December 24, 2020
टाटा की धांसू SUV Tata Gravitas जनवरी 2021 में होगी लॉन्च, देखें क्या होगा खास December 24, 2020 at 07:10AM
नई दिल्ली।टाटा मोटर्स (Tata Motors) लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अगले साल यानी जनवरी 2021 में अपनी धांसू SUV लॉन्च करने वाली है। टाटा ग्रैविटास टाटा मोटर्स की सबसे महंगी एसयूवी हो सकती है। माना जा रहा है कि इस कार की कीमत Tata Harrier के टॉप सेगमेंट से भी ज्यादा होगी और भारत में इसका मुकाबला MG Hector Plus के साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा की अपकमिंग एसयूवी New Mahindra XUV500 जैसी कारों से होगा। आइए, आज आपको बताते हैं टाटा ग्रैविटास की उन खास बातों के बारे में, जिसको लेकर लोगों में इस धांसू एसयूवी को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ये भी पढ़ें- लुक, डिजाइन और सीटTata Gravitas को 6 या 7 सीट ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाता है। टाटा आने वाले समय में टाटा हैरियर का भी 7 सीटर वेरियंट लॉन्च करने वाली है। टाटा हैरियर के मुकाबले टाटा ग्रैविटास की लंबाई 63 एमएम और ऊंचाई 80 एमएम ज्यादा है। ग्रैविटास में हैरियर की तरह ही Humanity Line डिजाइन, split headlamp और फ्रंट बंपर के ऊपर faux skid plate दिखेगा। इस एसयूवी में सीटों की 3 कतारें दिखेंगी, जिनमें मिडल रो को मोड़कर थर्ड रो में जाने का विकल्प होगा। इसके साथ ही थर्ड रो को आसानी से फोल्ड किया जा सकेगा। ये भी पढ़ें- इंजन और पावरTata Gravitas की इंजन क्षमता की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर डीजल इंजन लगा होगा, जो कि 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यही इंजन टाटा हैरियर में भी लगा है। इस कार को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमारTata Gravitas के रियर साइड डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे, जिनमें टेलगेट, रिवाइज्ड कार बंपर के साथ ही नए तरह का टेललैंप सेटअप देखने को मिलेगा। इसके टेललैंप क्लस्टर के बीच में ब्लैक स्ट्राइप देखने को मिलेगा। टाटा ग्रैविटास का इंटीरियर काफी हद तक हैरियर की तरह ही दिखेगा। हालांकि, इस एसयूवी में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वॉयस रिकग्निशन, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एयरबैग्स समेत ढेरों स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-
Nissan Magnite के बाद Renault Kiger हो सकती है भारत में सबसे सस्ती SUV December 24, 2020 at 04:00AM
नई दिल्ली। भारत में Nissan Magnite के बाद एक और सस्ती Mid Size SUV की भारत में एंट्री होने वाली है। अगले साल रेनो अपनी इस धांसू कार को लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि Renault Kiger भारत की सबसे सस्ती मिड साइज हो सकती है, जिसका लुक तो धांसू होगा ही, साथ ही फीचर्स भी कमाल के होंगे। फिलहाल Renault Triber कंपनी की ऐसी कार है, जिसे निसान मैग्नाइट लॉन्च से पहले सबसे सस्ती एसयूवी माना जाता था। अगले साल निसान भी अपनी हालिया लॉन्च कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite की कीमत बढ़ाने वाली है, जिसके बाद इसकी कीमत 5.5 लाख रुपये हो जाएगी। ये भी पढ़ें- संभावित कीमतRenault Kiger भारत में 5.5 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च हो सकती है। ऐसे में निश्चित रूप से यह भारत की मोस्ट अफॉर्डेबल होने के साथ ही कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की सबसे छोटी कार होगी। हालांकि, इसे माइक्रो या मिनी एसयूवी नहीं कहा जाएगा, क्योंकि इसकी साइज 4 मीटर से बहुत ज्यादा कम नहीं होगी। बीते कुछ महीनों में कई बार रेनो किगर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह कार लुक के लिहाज से काफी अपीलिंग लगती है और आपकी आंखों को भाती है। ऐसे में रेनो किगर लॉन्च का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। ये भी पढ़ें- इंजन पावरRenault Kiger की इंजन क्षमता की बात करें तो रेनो इस कार को निसान मैग्नाइट जैसे इंजन ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है, जो कि 1.0 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। इसका नॉर्मल पेट्रोल इंजन 72bhp की पावर और 96Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन 99bhp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस कार को 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांस मिशन ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें- फीचर्सRenault Kiger का डिजाइन इसके कॉन्सेप्ट मॉडल से काफी ज्यादा मिलता जुलता होगा। इसे रेनो ट्राइबर की तरह ही CMFA+ platform पर डिवेपल किया गया है। इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही एलईडी टेललैंप, स्प्लिट हेडलैंप, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर समेत ढेरों आकर्षक फीचर्स हो सकते हैं। रेनो आने वाले समय में ट्राइबर के साथ ही किगर को भी छोटे शहरों में बेचने की ज्यादा कोशिश करेगी। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)