Thursday, February 25, 2021

इन 2 नई कारों के लिए याद रहेगा फरवरी महीना, धांसू परफॉर्मेंस से जीता ग्राहकों का दिल February 25, 2021 at 05:31AM

इस महीने कई कारें भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं। हालांकि, इस दौरान दो कारों ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी। इनमें एसयूवी और शामिल हैं। आज हम आपको इन कारों की कीमतों और फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन की कार आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... 2021 Tata Safari
  • परफॉर्मेंस: 2021 Tata Safari में 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला Kryotec टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 3,750 आरपीएम पर 168 PS की मैक्सिमम पावर और 1,750-2,500 आरपीएम पर 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई Safari के ट्रांसमिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें ग्राहकों को ह्यूंडै से सोर्स्ड किया गया 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट का भी विकल्प मिलता है।
  • कलर ऑप्शन्स: 2021 Tata Safari तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें डायटोना ग्रेस रॉयल ब्लू और ऑर्कस व्हाइट शामिल हैं।
  • वेरिएंट्स: 2021 Tata Safari भारतीय बाजार में 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें XE, XM, XT, XT+, XZ और XZ+ शामिल हैं।
  • कीमत: 2021 Tata Safari की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.69 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 21.45 लाख रुपये तक जाती है।
Renault Kiger
  • परफॉर्मेंस: Renault Kiger का 3-सिलिंडर, 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 100PS की मैक्सिमम पावर और 160 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसमें X-Tronic-CVT का भी विकल्प मिलता है। वहीं, इसका 3-सिलिंडर, 1-लीटर पेट्रोल इंजन 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड EASY-R AMT का भी विकल्प मिलता है।
  • कलर वेरिएंट्स: Renault Kiger भारतीय बाजार में 6 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें कैसपियन ब्लू, रेडियंट रेड, मूनलाइट सिल्वर, प्लेनेट ग्रे, आइस कूल व्हाइट और महोगेनी शामिल हैं।
  • वेरिएंट्स: Renault Kiger भारतीय बाजार में चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें RXE, RXL, RXT और RXZ शामिल है।
  • कीमत: Renault Kiger की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है।

इस महीने नए अवतार में लॉन्च हुईं ये 5 धांसू कारें, जानें आपके लिए कौन है बेस्ट February 25, 2021 at 04:44AM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नए वेरिएंट्स को इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया। इन कारों में , , , और शामिल हैं। हम आपको इन गाड़ियों के वेरिएंट्स की कीमतों और फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Mahindra XUV300 Petrol AMT महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस महीने की शुरुआती सप्ताह में अपनी लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Mahindra XUV300 का पेट्रोल AMT वर्जन भारत में लॉन्च किया। ग्राहकों को यह AMT वर्जन XUV300 के W6 वेरिएंट में मिलेगा, जिसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.55 लाख रुपये है। Mahindra XUV300 के टॉप स्पेसिफिकेशन वेरिएंट W8(O) में अब महिंद्रा का नया BlueSense Plus कनेक्टेड एसयूवी तकनीक मिलता है। इसमें इमबेड सिम दिया गया है। इसका सिस्टम 40 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस है। Mahindra XUV300 पेट्रोल AMT में मौजूदा 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके मैनुअल वर्जन में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 114 bhp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Volkswagen Polo और Vento: Turbo Edition फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने इस महीने अपनी Polo और Vento का Turbo Edition लॉन्च किया। भारतीय बाजार में Volkswagen Polo Turbo Edition की 6.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है। वहीं, Vento Turbo Edition की कीमत 8.69 लाख रुपये है। नए स्पेशल एडिशन्स में पहले के मुकाबले और भी ज्यादा स्पोर्टी अपील दिया गया। ये स्पेशल एडिशन वर्जन Comfortline वेरिएंट में मिलेगा। Volkswagen Polo और Vento के 1-लीटर, तीन-सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड TSI इंजन वाले मॉडल में Turbo Edition मिलेगा। 2021 Volkswagen Vento और Polo टर्बो एडिशन्स में लगा मोटर 108 bhp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। टर्बो एडिशन के सभी कलर ऑप्शन्स में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। MG Hector और MG Hector Plus: CVT MG Motor ने MG Hector और MG Hector Plus के CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वेरिएंट को इस महीने लॉन्च किया। कंपनी ने इसी साल जनवरी महीने में Hector लाइनअप को कॉस्मैटिक बदलावों और अपग्रेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया था, जिसके बाद इस महीने कंपनी ने इस लाइनअप में नया ट्रांसमिशन शामिल किया। MG Hector और MG Hector Plus के नए CVT में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नया CVT यूनिट, 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 141 bhp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

2021 Kawasaki Ninja 300 भारत में लॉन्च के लिए तैयार, जानें क्या होगी कीमत February 25, 2021 at 03:53AM

नई दिल्ली। कावासाकी इंडिया () ने अपनी के बीएस6 वर्जन का टीजर जारी कर दिया है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका टीजर जारी किया है। में बीएस6 कम्प्यांट वाला इंजन दिया जाएगा। कंपनी इसे कुछ दिनों के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। दरअसल कोरोना महामारी के कारण BS6 Ninja 300 के लॉन्च में देरी आई है। बता दें कि कावासाकी इंडिया ने इसके बीएस4 मॉडल की बिक्री दिसंबर 2019 में बंद कर दी थी, जिसके बाद अब कंपनी इसके बीएस6 मॉडल को लॉन्च करने के लिए तैयार है। 2021 Kawasaki Ninja 300 की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। ग्राहक इसे Kawasaki के डीलरशिप्स पर प्री-बुक कर सकते हैं। 2021 Kawasaki Ninja 300 के स्टाइल में बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि, कंपनी इसे ग्राफिक्स और कलर अपडेट के साथ लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसके तीन कलर वेरिएंट्स को पेश किया है। इनमें लाइम ग्रीन, ग्रीन/एबोनी और ब्लैक शामिल हैं। सबसे खास बात यह है कि कंपनी इसे भारत में बनाएगी। ऐसे में पुराने मॉडल की तुलना में इसकी कीमतों में गिरावट दर्ज की जा सकती है। कंपनी ने इसके इंजन को लेकर अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी पुराने वर्जन वाली बाइक में लगे इंजन को अपग्रेड कर सकती है। बता दें की बीएस4 वर्जन वाले में मॉडल में 296 सीसी पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 38.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि, इंजन में कितना बदलाव देखने को मिलेगा यह लॉन्च के समय ही पता चलेगा। लॉन्च के बाद 2021 Ninja 300 का भारतीय बाजार में TVS Apache RR 310 से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा। BS4 Kawasaki Ninja 300 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.98 रुपये थी। माना जा रहा है कि 2021 Kawasaki Ninja 300 को भारत में बनाए जाने के कारण इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये से कम होगी।

दिवाली से पहले भारत आ रही मारुति की दमदार SUV, यहां जानें पूरी डीटेल February 25, 2021 at 02:52AM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी की ऑफरोडर एसयूवी की चर्चा काफी समय से हो रही है। भारत में इस कार की लॉन्चिंग का लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा है। कार का 5 डोर मॉडल जुलाई में भारत में दस्तक दे सकती है। वहीं अब खबर आ रही है कंपनी दिवाली के करीब यानी फेस्टिवल सीजन में कार 3 डोर वेरियंट भी भारत में लॉन्च करेगी। बॉक्सी प्रोफाइल वाली यह एसयूवी रग्ड स्टाइलिंग के साथ आती है। इसके फ्रंट में 5-स्लेट ग्रिल, सर्कुलर एलईडी हेडलैम्प और ब्लैक बंपर दिए गए हैं। बॉडी के चारों ओर ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, बाहर की तरफ निकले हुए वील आर्च और रियर माउंटेड स्पेयर वील इस एसयूवी के मस्क्युलर लुक को और बढ़ाते हैं। मारुति जिम्नी भारत में 4-वील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी, जो इसकी ऑफ-रोडिंग क्षमता को बढ़ाएगा। इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 100bhp का पावर और 130Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। जिम्नी एसयूवी लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा एसयूवी में ऑटोमैटिक एसी, ऑडियो और क्लाइमेट कंट्रोल्स, हीटेड फ्रंट सीट्स और क्रूज कंट्रोल समेत अन्य फीचर मिलेंगे। सेफ्टी के लिए एयरबैग्स, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और ऑटोनॉमस इमर्जेंसी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर होंगे।

2021 TVS Star City Plus का पहला टीजर जारी, कंपनी ने कहा जल्द होगी लॉन्च February 25, 2021 at 01:51AM

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी () ने अपनी 2021 का टीजर जारी कर दिया है। तस्वीर में काले रंग में मोटरसाइकिल दिखाई दे रही है, जिसके बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी Star City Plus का स्पेशल एडिशन मॉडल लॉन्च करेगी। हालांकि, कंपनी की तरफ से इसके स्पेसिफिकेशन्स या फीचर को लेकर अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। टीजर तस्वीर को देखने पर 2021 Star City Plus पुराने मॉडल जैसी ही दिख रही है। बता दें कि Star City Plus के मौजूदा वर्जन को कंपनी ने पिछले साल जनवरी महीने में लॉन्च किया था। तब कंपनी ने इसमें बीएस6 इंजन के साथ कॉस्मैटिक बदलाव भी किए थे। टीजर में लिखा है कि नई TVS Star City Plus जल्द लॉन्च होगी। टीजर तस्वीर में दिख रही बाइक में ऑल-ब्लैक थीम दिया गया है, जिससे यह कहा जा सकता है कि यह TVS Star City Plus का स्पेशल एडिशन होगा। बता दें कि मौजूदा मॉडल पांच दो-टोन शेड्स में आती है। इनमें ब्लैक रेड, ब्लैक ब्लू, ग्रे ब्लैक, रेड ब्लैक और व्हाइट ब्लैक शामिल हैं। पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो TVS Star City Plus में 109 सीसी का बीएस6 कम्प्यांट वाला इंजन दिया गया है, जो फ्यूल इंजेक्टेड है। इसका इंजन 7,350 आरपीएम पर 8.08 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,500 आरपीएम पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 90 किलोमीटर प्रति लीटर की टॉप स्पीड मिलती है। मौजूदा मॉडल में कंपनी ने ETFi या Eco-Thrust फ्यूल इंजेक्शन तकनीक दी है, जिससे पुराने मॉडल की तुलना में इस बाइक में ग्राहकों को 15 फीसदी तक ज्यादा माइलेज मिलता है। मौजूदा TVS Star City Plus की भारतीय बाजार में 65,865 रुपये दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत है। ऐसे में देखना है कि नई बाइक में क्या नए फीचर्स देखने को मिलते हैं।