नई दिल्ली अगर आप 5 लाख रुपये से कम कीमत में एक नई 7-सीटर कार () खरीदना चाहते हैं, तो जून महीने में आपको भारी बचत हो सकती है। दरअसल, देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार पर इस महीने भारी डिस्काउंट (Discount on 7 seater cars) मिल रहा है, जहां ग्राहक 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं की, जिस पर इस महीने कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस तक के ऑफर्स मिल रहे हैं। आज हम आपको इस कार पर दिए जा रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताएंगे। इसके अलावा हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... जून महीने में Datsun Go Plus पर क्या है ऑफर? जून महीने में Datsun अपनी सबसे सस्ती एमपीवी पर 40,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट दे रही है। इस महीने ग्राहकों को Datsun Go Plus पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, पुरानी कार को एक्सचेंज करने पर ग्राहकों को 20,000 रुपये तक की बचत होगी। नोट- यहां दो बातों का ध्यान देना जरूरी है। पहला- यह ऑफर 30 जून 2021 तक के लिए है। दूसरा- यह ऑफर अलग-अलग वेरिएंट्स और डीलरशिप्स पर बदल सकता है। Datsun Go Plus: परफॉर्मेंस Datsun Go Plus में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1.2 लीटर का 3-सिलिंडर वाला HR12 DE पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल में 5000 आरपीएम पर 68 Ps की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 104 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। वहीं, इसके CVT गियरबॉक्स मॉडल में 6000 आरपीएम पर 77 Ps की मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 104 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। Datsun Go Plus: ब्रेक Datsun Go Plus के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। Datsun Go Plus: डायमेंशन Datsun Go Plus का व्हीलबेस 2450 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है। इसकी लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1636 मिलीमीटर और ऊंचाई 1507 मिलीमीटर है। Datsun Go Plus: सस्पेंशन इसके फ्रंट में McPherson Strut के साथ लोवल ट्रांसवर्स लिंक दिया है। वहीं, इसके रियर में ट्विस्ट बीम सस्पेंशन के साथ क्वाइल स्प्रिंग दिया है। Datsun Go Plus: कीमत Datsun Go Plus की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.25 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 6.99 लाख रुपये तक जाती है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Tuesday, June 8, 2021
3.54 करोड़ रुपये में लॉन्च हुई Lamborghini की ये धांसू कार, महज 3.5 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की रफ्तार June 08, 2021 at 01:08AM
नई दिल्ली। लैंबॉर्गिनी इंडिया () ने अपनी RWD को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह Huracan EVO का ओपेन टॉप रियर व्हील ड्राइव वर्जन है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.54 करोड़ रुपये है। बता दें कि कंपनी ने अपनी लग्जरी कार को पिछले साल अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश किया था। अब एक साल बाद यह कार भारत में RWD कूपे लीग में शामिल हुई है। दोनों ही मॉडलों में एक जैसा स्पेसिफिकेशन मिलता है। Lamborghini Huracan EVO RWD Spyder के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 5.2-लीटर का नेचुलरी एस्पीरेटेड V10 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 602 bhp की मैक्सिमम पावर और 560 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड डुअल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलेगा। Spyder में 28 हॉर्सपावर और 40 Nm टॉर्क की कमी की गई है। यह कार रफ्तार के मामले में भी बेमिसाल है। EVO RWD Spyder महज 3.5 सेकंड में 0-100 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है, जो RWD कूपे वर्जन से 0.2 सेकंड धीमी है। इसमें 324 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें 4-सीटर और 5-सीटर का विकल्प मिलता है। कूपे से तुलना करें, तो Huracan EVO RWD Spyder का वजन 120 किलोग्राम हल्का है। इस कार में हाइब्रिड चेसी का इस्तेमाल किया गया है, जो एल्युमिनियम और कार्बन फाइबर का बना है। इसी वजह से यह कार हल्की है और इसका ड्राइ वजन 1509 किलोग्राम है। इसका एयरोडायनेमिक इस तरह से है कि तेज रफ्तार पर इसमें हवा का फ्रिक्शन कम होता है, जिससे कार का संतुलन बना रहता है। इसका लुक शानदार है। इसमें हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं। रफ्तार को पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए यह एक शानदार कार है।
Mercedes-Maybach GLS 600 भारत में हुई लॉन्च, महज 4.9 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की रफ्तार June 08, 2021 at 12:11AM
नई दिल्ली। भारत में लॉन्च हो गई है। इंडिया (Mercedes-Benz India) ने अपनी इस फ्लैगशिप एसयूवी के नए वेरिएंट को भारतीय बाजार में 2.43 करोड़ रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। कंपनी इसकी बिक्री कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के जरिए भारत में बिक्री करेगी। बता दें कि जर्मनी की दिग्गज कार निर्माता का लक्ष्य है कि वह इस साल भारत में अपने 15 नए मॉडलों को लॉन्च करेगी। इसी कड़ी में Mercedes-Maybach GLS 600 भी शामिल है। भारतीय बाजार में Mercedes-Maybach GLS 600 का सीधा मुकाबला Bentley Bentayga, Rolls-Royce Cullinan और Land Rover Range Rover Autobiography जैसी प्रीमियम कारों से होगा। Mercedes-Maybach GLS 600 के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 5205 मिलीमीटर, चौड़ाई 2157 मिलीमीटर और ऊंचाई 1838 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 3135 मिलीमीटर और रियर लेगरूम 1103 मिलीमीटर। इस प्रीमियम कार का ग्रास वजन 3250 किलोग्राम है। Mercedes-Maybach GLS 600 4Matic में पावर के लिए 4.0-लीटर का V8 बाई-टर्बो इंजन दिया गया है। इसका इंजन 542 bhp की मैक्सिमम पावर और 730 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 9G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसका इंजन 48-वोल्ट सिस्टम EQ बूस्ट सिस्टम से लैस है, जो इसमें अतिरिक्त 250 Nm का पीक टॉर्क और 21 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। यह कार रफ्तार के मामले में भी बेमिसाल है। Mercedes-Maybach GLS 600 महज 4.9 सेकंड में 0-100 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें 4-सीटर और 5-सीटर का विकल्प मिलता है। इसके फीचर्स की बात करें, तो कार के अंदर ग्राहकों को चौड़ी डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और मीडिया डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 12.3-इंच की दो स्क्रीन बतौर स्टैंडर्ड मिलेगी, जो लेटेस्ट MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Hey Mercedes वॉयस कमांड सिस्टम और Mercedes Me कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स से लैस होगा।
खत्म हुआ इंतजार! Kia Sportage से उठा पर्दा, डिजाइन से फीचर्स तक में ये हैं बड़े बदलाव June 07, 2021 at 08:42PM
नई दिल्ली। किआ कॉर्पोरेशन () ने अपनी नई पांचवीं जेनरेशन वाली एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। कंपनी इसे इस साल ग्लोबली लॉन्च करेगी। इस कार को कोरिया, जर्मनी, अमेरिका और चीन में Kia के मुख्य ग्लोबल डिजाइन नेटवर्क के सहयोग से बनाया गया है। कंपनी ने इसके डिजाइन और इंटीरियर में कई बड़े अपडेट्स दिए हैं। नई स्पोर्टेज एसयूवी किआ के के बीच सहयोगात्मक प्रयास का परिणाम है। नई Sportage कंपनी के नए Opposites United फिलॉसफी पर आधारित पूरी तरह से नए डिजाइन को दिखाती है। पुराने मॉडल के रोटंड, आंशिक रूप से फ्रेम को एक शार्प, फ्यूचरस्टिक नया लुक दिया गया है। इसके फ्रंट एंड में कंपनी की सिग्नेचर टाइगर-नोज ग्रिल दी गई है, जिसमें बूमरैंग के आकार की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और हेडलाइट्स हैं, जो ग्राहकों को ह्यूंदै क्रेटा की याद दिला सकती है।
Subscribe to:
Posts (Atom)