नई दिल्ली Upcoming : भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में CNG वीकल्ज की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसका एक बड़ा कारण है देश में बढ़ती फ्यूल की कीमतें। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले कुछ वक्त में काफी इजाफा हुआ है। इसी वजह से कंपनियां मार्केट की डिमांड को ध्यान में रखते हुए नए CNG मॉडल्स भी भारत में उतार रही हैं। यहां आज हम कुछ ऐसी ही कारों के बारे में जानेंगे जो फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वर्जन के साथ मार्केट में एंट्री करने वाले हैं। मारुति सुजुकी ब्रेजा मारुति स्विफ्ट मारुति डिजायर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा टाटा पंच मारुति बलेनो ह्यूंदै वेन्यू वर्तमान में भारत के ऑटोमोबाइल बाजार के सीएनजी वीकल सेगमेंट में मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा है। इसके बाद ह्यूंदै ने सीएनजी सेगमेंट में अपना फुटहोल्ड स्ट्रॉन्ग कर रखा है। भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा ने भी इस सेगमेंट में हाल ही में एंट्री की है। कंपनी ने टिआगो और टिगोर को सीएनजी के साथ लॉन्च किया है और अब ग्राहकों को टाटा पंच सीएनजी () का इंतजार है। टाटा पंच को भारत में बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला है। सीएनजी कारों की डिमांड भारत में तेजी से बढ़ रही है। परंपरागत ईंधन जैसे डीजल और पेट्रोल की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में इन कारों की भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में एंट्री ग्राहकों के लिए एक राहत भरी खबर है। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि भारत में इन कारों को ग्राहकों की तरफ से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Saturday, February 12, 2022
'देसी' कंपनी महिंद्रा ला रही इंडिया की सबसे 'पावरफुल' SUV, यहां जानें लॉन्च से कीमत तक पूरी डिटेल February 12, 2022 at 06:25AM
नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) अपनी सब 4 मीटर (4 मीटर से कम लंबी) महिंद्रा एक्सयूवी 300 () को अपडेट करने जा रही है। कंपनी इस फिस्कल इयर की तीसरी तिमाही में कंपनी इसका अपडेट लॉन्च कर सकती है। यानी इस कार को कंपनी जनवरी 2023 में लॉन्च कर सकती है। यह जानकारी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के सीईओ, ऑटोमोटिव वीजे नाकरा (Veejay Nakra) ने दी। क्या होगा नया ? बात करें कि XUV 300 में क्या नया होगा तो आपको बता दें इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल में काफी कुछ बदलने वाला है। महिंद्रा की यह धांसू एसयूवी 1.2L mStallion T-GDI पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है। यह इंजन 130bhp पावर और 230Nm टॉर्क जेनेरेट कर सकता है। कंपनी ने XUV300 Sportz को इसी पावरट्रेन के साथ शोकेस किया था। अब नए गैसोलीन मोटर के साथ यह कॉम्पैक्ट एसयूवी अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल एसयूवी बन जाएगी। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नया मॉडल 20bhp ज्यादा पावर और 30Nm ज्यादा टॉर्क जेनेरेट करेगा। इसके अलावा यह कार 6 स्पीड मैन्युअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ आएगी। 2023 Mahindra XUV300 अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ आएगी। यह इंफोटेंमेंट सिस्टम हाइ रेजॉलूशन ग्रैफिक्स और यूजर इंटरफेस के साथ आने वाला है। इसके अलावा यह कार ज्यादा बड़े ग्रिल और वर्टिकल क्रोम स्लैट्स के साथ आने वाली है।
सिर्फ एक बार चार्ज करने पर 1000KM चलती है ये इलेक्ट्रिक सिडैन, फीचर्स भी जबरदस्त February 12, 2022 at 05:14AM
नई दिल्ली नॉर्वे की ईवी स्टार्टअप कंपनी Fresco ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार पेश की है, जिसमें न केवल एक साथ 8 लोग बैठ सकते हैं बल्कि इस कार की रेंज भी जबरदस्त है। रेंज के मामले में यह ज्यादातर इलेक्ट्रिक कारों को पीछे छोड़ सकती है। भारत समेत दुनिया भर में अब इलेक्ट्रिक वीकल्ज का क्रेज बढ़ रहा है। तो आइए जानते हैं इस कार के बारे में। मिलेगी 1000 किमी की रेंज इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी लॉन्ग रेंज। नाम की यह कार सिंगल चार्ज में 1000 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करेगी। फ्रेस्को मोटर्स की यह कार दिखने में एक स्लीक सिडैन है, जिसमें एक मिनीवैन या MPV की जैसी कई खूबिया मौजूद हैं। चार मोटर से लैस कंपनी के मुताबिक इस कार में 4 इलेक्ट्रिक मोटर्स दी गई हैं। इसके अलावा इस कार में दो तरफा चार्जिंग पोर्ट और लंबी रेंज इंश्योर करने के लिए एक बड़ी बैटरी दी गई है। इस कार के बारे में अभी और ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसकी खूबियों को देखते हुए कहा जा सकता है कि इसका लॉन्च बेहद एक्साइटिंग होने वाला है।
अलविदा Rahul Bajaj सर! जब 'हमारा बजाज' ने जीत लिया पूरे देश का दिल, दुनियाभर में बज गया भारत का डंका February 12, 2022 at 02:25AM
नई दिल्ली। पद्म भूषण से सम्मानित और बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज (Bajaj Group chairman ) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। पुणे में शनिवार को उनका निधन हो गया। राहुल बजाज का भारतीय ऑटो जगत और समाज में अविश्वनीय योगदान रहा है, जिसके वजह से उन्हें साल 2001 में पद्म भूषण से सम्मानित () किया गया था। वे बजाज ग्रुप में 40 सालों तक चेयरमैन रहे।
20Km रोज चलाएं ये कार, 5 साल में कर लेंगे 2 लाख रुपये से ऊपर की बचत, जानें कैसे February 12, 2022 at 01:31AM
नई दिल्ली। अगर आप महंगे पेट्रोल और डीजल की कीमतों से परेशान हो चुके हैं तो आज हम कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं, जिससे आप 5 सालों में 2 लाख रुपये से भी ज्यादा की बचत कर लेंगे। आज हम आपको के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर आपको हर महीने भारी बचत होगी। इससे पहले कि हम आगे बढ़ें यहां बता दें कि टाटा नेक्सन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार () है। 5 साल में 2 लाख रुपये से भी ज्यादा की बचत मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये है। ऐसे में अगर आप 5 साल तक रोज 20 किलोमीटर Nexon EV को चलाते हैं, तो पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी के मुकाबले आप 2,12,654 रुपये की बचत कर लेंगे। ये बचत का आंकड़ा आज के पेट्रोल की कीमत के हिसाब से निकाला गया है। 211 रुपये में 312 किलोमीटर चलेगी कार इसमें 30.2 kWh की बैटरी दी गई है, जिसे 7 रुपये यूनिट के दर से चार्ज करने पर 211 रुपये में फुल चार्ज हो जाएगी। यहां ध्यान देना जरूरी है कि अलग-अलग राज्य प्रति किलोवॉट की दर अलग-अलग है। ऐसे में औसत दर करीब 7 रुपये है। फुल चार्ज होने पर यह 312 किलोमीटर तक बिना रुके चलती है। यानी इस इलेक्ट्रिक कार पर आप 211 रुपये में 312 किलोमीटर का सफर तय कर लेंगे। हालांकि, ऊपर हमने कीमत, रफ्तार और चार्जिंग Tata Nexon EV की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 14.19 लाख रुपये है। यह 9.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। फास्ट चार्जर की मदद से यह मजह 60 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। वहीं, होम चार्जर के जरिए इसे फुल चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगता है।
इंडिया में लॉन्च हुए 2 हाईस्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, 100KM की तगड़ी रेंज, कीमत भी बजट में February 11, 2022 at 10:48PM
नई दिल्ली इलेक्ट्रिक टू-वीलर निर्माता ब्रैंड 'जॉय ई-बाइक' () के निर्माता वार्डविजार्ड () ने दो नए मार्केट में दो नए स्कूटर्स उतारे हैं। ये दोनों स्कूटर्स ‘मेड-इन-इंडिया’ हाई-स्पीड स्कूटर हैं। इन स्कूटरों को बाजार में वुल्फ+ (Wolf+) और जेन नेक्स्ट नानू+ (Gen Next Nanu+) नाम से लॉन्च किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने एक फ्लीट मैनेजमेंट इलेक्ट्रिक स्कूटर डेल गो लॉन्च (Del Go) से भी पर्दा उठाया है। कितनी है कीमत ? बात करें इन स्कूटर्स की कीमत की तो Wolf+ की कीमत 1.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि Gen Next Nanu+ और Del Go की कीमत क्रमशः 1.06 लाख रुपए और 1,14,500 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है और आपको बता दें कि इन स्कूटरों के लिए डीलर्स और ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। रेंज और परफॉर्मेंस अब बात करते हैं इन स्कूटर्स की रेंज की। इन स्कूटर की रेंज 100 किमी तक बताई जा रही है यानी सिंगल चार्ज में आप इन स्कूटर्स से 100 किमी तक की अधिकतम दूरी तय कर सकते हैं। इन स्कूटर में कीलेस स्टार्ट, स्मार्ट कनेक्टिविटी, ड्राइविंग मोड, रिमोट एप्लिकेशन, रिवर्स मोड, एंटी-थेफ्ट और जीपीएस इनेबल्ड जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।
₹94 हजार डाउनपेमेंट पर खरीदें Hyundai Venue का डीजल वेरियंट, लोन और ब्याज के साथ मासिक EMI की पूरी डिटेल February 12, 2022 at 12:23AM
नई दिल्ली भारत में बीते कुछ वक्त में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में डिमांड पहले की अपेक्षा काफी बढ़ गई है। आलम यह है कि एसयूवी सेगमेंट वर्तमान भारत का सबसे तेजी से बढ़ रहा ऑटोमोबाइल सेगमेंट है। अगर आप भी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी घर लाने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आज आपको ह्यूंदै वेन्यू (Hyundai Venue) के डाउन पेमेंट, मंथली EMI और ब्याज के बारे में जानकारी देंगे। 2020 की बेस्टसेलिंग कारों में शामिल यह 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिनी एसयूवी कार में शामिल रही है और भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में इसका सीधा मुकाबला किआ सोनेट और टाटा नेक्सन जैसी कारों से रहता है। डाउनपेमेंट अगर आप भी वेन्यू को खरीदने का मन बना चुके हैं तो महज 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट देकर इस कार का E Diesel (Diesel) वेरिएंट खरीद सकते हैं। बात करें इस वेरिएंट की कीमत की तो फिलहाल इसका दिल्ली में ऑनरोड प्राइस 8.16 लाख रुपये है। 5 साल की EMI और ब्याज इस कार पर आपको कुल 8,46,779 रुपये का लोन लेना होगा जो कि 60 महीनों के लिए है। इस लोन अमाउंट पर पर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी और हिसाब से आपको कुल 10,74,480 रुपये भरने होंगे। आपको इंट्रेस्ट के तौर पर 2,27,701 रुपये भरने होंगे। पांच साल के हिसाब है आपकी हर महीने की EMI करीब 17,908 रुपये होगी। 6 साल की ईएमआई और ब्याज वहीं आपका बजट कम है और आप हर महीने थोड़ी कर EMI भरना चाहते हैं तो 6 साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस तरह आपको टोटल 11,23,344 रुपये भरने होंगे जिसमें से 2,76,565 रुपये आपके ब्याज के तौर पर जाएंगे। आपको हर महीने थोड़ी कम ईएमआई देनी होगी और इस प्लान में15,602 रुपये की किश्त आपको हर महीने भरनी होगी। अस्वीकरण: अलग अलग डीलरशिप्स पर कार के ऑनरोड प्राइस और अन्य कीमतों में अंतर हो सकता है। कृपया खरीदने से पहले इस बारे में नजदीकी डीलरशिप पर जानकारी ले लें। यह आर्टिकल पाठकों की सुविधा के लिए सिर्फ सूचना के तौर पर पब्लिश किया गया है।
10 फीसदी तक बढ़ जाएगी आपके कार की माइलेज! बस इन 5 बातों का रखना होगा ध्यान February 11, 2022 at 11:42PM
नई दिल्ली। 5 Simple Tips to Improve The : क्या आपकी कार की माइलेज अचानक से घट गई है? अगर आपका जवाब हां, तो हमारी यह खबर सिर्फ आपके लिए हैं। आज हम आपको उन 5 आसान तरीकों के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी कार की माइलेज को 10 फीसदी तक बढ़ा सकते हैं। जी हां, सही पढ़ा आपने। दरअसल, कई बार छोटी लापरवाहियों या अनदेखियों के कारण कार की माइलेज अचानक से घटने लगती है। ऐसे में आपको इन 5 बड़ी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। एयर फिल्टर कार का एयर फिल्टर जाम होने पर कार की माइलेज घट जाती है। एयर फिल्टर में गंदगी, धूल या मिट्टी के कण चले जाते हैं, जिससे यह जाम हो जाता है। इससे कार के इंजन पर असर पड़ता है और ईंधन की खपत बढ़ जाती है। इसलिए, कार के एयर फिल्टर को हर छोटे अंतराल पर चेक कराना चाहिए। टायर प्रेशर कार की माइलेज पर जिन चीजों का सबसे ज्यादा असर पड़ता है उनमें कार के टायर प्रेशर एक बड़ा कारण है। अगर कार के टायर्स में हवा कम है, तो इसका सीधा असर आपकी कार की माइलेज पर पड़ेगा। ऐसे में कार के टायर्स में बैलेंस हवा का ध्यान रखें। इससे आप 3 फीसद तक माइलेज को कंट्रोल कर सकते हैं। कार की माइलेज को बढ़ाने का एक अच्छा तरीका यह भी है कि इसमें नार्मल हवा के मुकाबले Nitrogen हवा को भरवाएं। जल्दी-जल्दी ब्रेक घटाएगी माइलेज कार के ब्रेक को जल्दी-जल्दी लगाने पर इसका माइलेज घटने लगता है। यही कारण है कि हाइवे के मुकाबले शहरों में कम माइलेज मिलता है। अक्सर ट्रैफिक जाम या रेड लाइट पर लोग जल्दबाजी में तेज एक्सीलेटर लेते हैं, जिसकी वजह से बार-बार ब्रेक लगाना पड़ता है। इससे ईंधन की खपत ज्यादा होती है, जिससे माइलेज घट जाता है। औसत स्पीड बढ़ाएगी माइलेज कार को एवरेज स्पीड पर चलाकर आप 5 फीसदी तक माइलेज को कंट्रोल कर सकते हैं। 45 से 55 kmph की रफ्तार पर सबसे ज्यादा माइलेज मिलता है। वहीं, 60 से ज्यादा या 20 kmph से कम की रफ्तार पर ईंधन की खपत ज्यादा होती है, जिससे कम माइलेज मिलता है। कार सर्विस कार की माइलेज को बढ़ाने के लिए तय अंतराल पर सर्विस कराएं। इससे कार के सभी पार्ट्स और इंजन अच्छे से काम करते हैं। सर्विस में देरी से कार की माइलेज घटती है।
Subscribe to:
Posts (Atom)