नई दिल्ली।Maruti Suzuki And Mahindra New Car Launch In 2022: अगले साल देसी कंपनी महिंद्रा के साथ ही मारुति सुजुकी भी भारतीय कार मार्केट में हंगामा मचाने वाली है। जी हां, मारुति की जिन कारों का आप पिछले कई महीने से इंतजार कर रहे हैं, वो जल्द ही लॉन्च होने वाली हैं। अगले साल नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ऑल्टो (Next Gen Maruti Alto) के साथ ही नई मारुति ब्रेजा (New Maruti Brezza) और मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) लॉन्च होने वाली है। इनके साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अपनी छोटी एसयूवी महिंद्रा केयूवी का इलेक्ट्रिक वेरिएंट (Mahindra eKUV100) पेश करने वाली है। चलिए, आपको बताते हैं कि मारुति और महिंद्रा की इन कारों में क्या कुछ खास होने वाला है? ये भी पढ़ें- मारुति की नेक्स्ट जेनरेशन कारें भारत में अगले साल लॉन्च होने वालीं पॉपुलर कारों में सबसे ज्याद जिस कार का इंतजार है, वह है नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ऑल्टो। माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती हैचबैक कार मारुति ऑल्टो के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल में ज्यादा स्पेस, बेहतर फीचर्स के साथ ही लुक और डिजाइन भी अलग दिखेंगे। स्पाई इमेज में तो पता चलता है कि इसमें काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। नई ऑल्टो मौजूदा मॉडल से बड़ी होगी। इसके साथ ही आने वाले दिनों में मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग सब-4 मीटर एसयूवी मारुति ब्रेजा का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल भी लॉन्च करने जा रही है, जो कि काफी सारे डिजाइन चेंज और नए इंटीरियर के साथ ही अपडेटेड फीचर्स से लैस होगी। ये भी पढ़ें- मारुति जिम्नी और महिंद्रा केयूवी इलेक्ट्रिक आ रही हैभारत में अगले साल मारुति जिम्नी एसयूवी लॉन्च होने की पूरी संभावना है। लोग बीते 2 साल से मारुति जिम्नी का लोग इंतजार कर रहे हैं। अब खबर आ रही है कि जल्द ही मारुति जिम्नी का 5 डोर मॉडल भारत में लॉन्च होगा और यह महिंद्रा थार जैसी धांसू एसयूवी से मुकाबला करेगी। अगले साल की शुरुआत में महिंद्रा भी सस्ती इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा केयूवी इलेक्ट्रिक लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है। महिंद्रा ईकेयूवी100 लुक और फीचर्स के साथ ही बैटरी रेंज के मामले में भी अच्छी होगी। आने वाले समय में इन कार और एसयूवी लॉन्च की पूरी डिटेल सामने आ जाएगी। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Monday, December 13, 2021
Skoda Kushaq ने भारत में मचाई धूम, 20000 बुकिंग का आंकड़ा किया पार December 13, 2021 at 04:11AM
नई दिल्ली। () भारतीय बाजार में इस साल जून महीने में लॉन्च हुई थी। तब से अब तक में इस एसयूवी को ग्राहकों को शानदार साथ मिल रहा है। यही कारण है कि इस एसयूवी ने 20,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि इस साल सितंबर महीने में Kushaq ने 10000 बुकिंग का आंकड़ा पार किया था। भारतीय बाजार में इसका Hyundai Creta और Kia Seltos से सीधा और कड़ा मुकाबला है। Skoda Kushaq एसयूवी के परफॉर्मेंस की बात करें तो यह दो पेट्रोल इंजन में आती है। इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 148 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ 6-स्पीड AMT और 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलताहै। यह अपने सेगमेंट में एकलौती ऐसी कार है, जिसमें सबसे ज्यादा व्हीलबेस दिया गया है। इसकी लंबाई 4,225 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। भारतीय बाजार में Skoda Kushaq पांच कलर ऑप्शन्स में आती है। इनमें, कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड शामिल हैं। यह अपने सेगमेंट में एकलौती ऐसी कार है, जिसमें सबसे ज्यादा व्हीलबेस मिलता है। इसका व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। इसकी लंबाई 4,225 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, ESC, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, हिल-होल्ड कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स और वाइपर्स, मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय बाजार में Skoda Kushaq की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 10.79 लाख रुपये है। इसमें 10-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है।
सोनालीका ने नवंबर की अब तक की सबसे अधिक 16% बाजार हिस्सेदारी दर्ज की December 13, 2021 at 03:24AM
नई दिल्ली। भारत के प्रमुख ट्रैक्टर निर्माताओं में से एक सोनालीका ट्रैक्टर्स ने नवंबर 2021 में अब तक के उच्चतम 16 फीसदी बाजार हिस्सेदारी दर्ज की है और 1.4 फीसदी से अपनी बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने नवंबर’21 में कुल 11,909 ट्रैक्टर बिक्री दर्ज की है। नवंबर 21 महीने के दौरान सोनालीका ने नंबर 1 निर्यात ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करते हुए अपनी बढ़त को कायम रखा है। कंपनी ने YTD नवंबर21 में 22,268 ट्रैक्टर निर्यात किए हैं और केवल 8 महीनों में पूरे FY21 बिक्री को पार कर लिया है। कुल मिलाकर, सोनालीका ने नवंबर महीने में 3,225 ट्रैक्टर निर्यात किए, जो पिछले साल इसी महीने में किए गए 1,607 ट्रैक्टरों से 100.7 फीसदी अधिक है। इस प्रदर्शन पर रमन मित्तल, कार्यकारी निर्देशक, सोनालीका ट्रैक्टर्स, ने कहा, “सोनालीका की सफलता का श्रय, हमारी किसानों की ओर प्रतिबद्धता, सही समय में नए ट्रैक्टरों को लॉन्च करना, आदर्श उत्पाद मिश्रण, विकास योजनाओं के अनुसार प्लांट क्षमता का प्रबंध आदि जैसे कई कारण है। हमें नवंबर महीने की अपनी अब तक की सबसे अधिक 16 फीसदी बाज़ार हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिली, जिसमें महीने के दौरान 1.4 फीसदी बाजार हिस्सेदारी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।”
भारत में हीरो, होंडा, टीवीएस, यामाहा समेत इन कंपनियों के अच्छी माइलेज वाले स्कूटर की देखें डिटेल December 13, 2021 at 02:41AM
नई दिल्ली।Best Selling Scooters Price Features India: भारत में बीते कुछ वर्षों के दौरान स्कूटर की बिक्री में काफी तेजी देखने को मिली है और हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp), होंडा (Honda), टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company), सुजुकी (Suzuki), यामाहा (Yamaha) जैसी पॉपुलर कंपनियों के साथ ही नई-नई कंपनियों ने भी एक से बढ़कर एक स्कूटर पेश की हैं। ये स्कूटर 100 सीसी से लेकर 125 सीसी तक के हैं और इनकी माइलेज भी 50 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 80 KMPL तक है। चलिए, अब आपको भारत के पॉपुलर स्कूटर की कीमत बताते हैं। ये भी पढ़ें- Honda Activa का भारत में जलवाभारत की टॉप सेलिंग स्कूटर की बात करें तो होंडा एक्टिवा (Honda Activa 6G) का नाम सबसे ऊपर आता है। भारत में होंडा एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है, जिसकी कीमत 69,645 रुपये से लेकर 72,891 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) की भी अच्छी बिक्री होती है, जिसकी कीमत 73,203 रुपये से लेकर 82,280 रुपये तक है। यामाहा के धांसू स्कूटर यामाहा फसिनो 125 (Yamaha Fascino 125) की भी अच्छी बिक्री होती है, जिसकी कीमत 72,030 रुपये से लेकर 80,900 रुपये तक है। इसकी माइलेज 68.75 kmpl तक की है। होंडा डियो (Honda Dio) की कीमत 65,075 रुपये से लेकर 70,973 रुपये तक है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें- TVS Popular Scooters In Indiaभारत में टीवीएस ने कई शानदार स्कूटर पेश किए हैंस जिनमें टीवीएस एनटॉर्क (TVS NTORQ 125) की कीमत 73,270 रुपये से लेकर 85,025 रुपये तक है। TVS Jupiter की कीमत 66,273 रुपये से लेकर 76,573 रुपये तक है। TVS Jupiter 125 स्कूटर की कीमत 73,400 रुपये से लेकर 81,300 रुपये तक है। TVS Scooty Zest की कीमत 64,641 रुपये से लेकर 66,318 रुपये तक है। TVS Scooty Pep Plus की कीमत 57,959 रुपये से लेकर 60,859 रुपये तक है। TVS XL100 की कीमत 41,015 रुपये से लेकर 52,334 रुपये तक है। ये सभी एक्स शोरूम कीमतें हैं। ये भी पढ़ें- Hero And Suzuki Scootersहीरो मोटोकॉर्प ने भी भारत में कई शानदार स्कूटर लॉन्च किए हैं, जिनमें Hero Pleasure Plus की कीमत 61,900 रुपये से लेकर 71,100 रुपये तक है। Hero Maestro Edge 125 की कीमत 73,200 रुपये से लेकर 81,900 रुपये तक है। Hero Destini 125 की कीमत 70,400 रुपये से लेकर 75,900 रुपये तक है। Hero Maestro Edge 110 की कीमत 65,900 रुपये से लेकर 68,500 रुपये तक है। सुजुकी के धांसू स्कूटर Suzuki Access 125 की कीमत 72,600 रुपये से लेकर 81,800 रुपये तक है। Suzuki Burgman Street की कीमत 86,100 रुपये से लेकर 89,600 रुपये और Suzuki Avenis 125 की कीमत 86,700 रुपये से लेकर 87,000 रुपये तक है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस है। ये भी पढ़ें-
Maruti Alto को 'कांटे की टक्कर' देती है ये फैमिली कार, 22 kmpl का मिलता है धांसू माइलेज December 13, 2021 at 01:11AM
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार () और डैटन की के बाद देश की तीसरी सबसे सस्ती कार () है। रेनो इंडिया (Renault India) की यह सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक है, जिसमें डीसेंट इंजन परफॉर्मेंस के साथ बेहतर माइलेज (best mileage car) मिलता है। कुछ महीने पहले कंपनी की तरफ से रेनो क्विड का अपडेट मॉडल लॉन्च किया गया, जहां अब इसके सभी वैरिएंट्स में अतिरिक्त डुअल एयरबैग्स बतौर स्टैंडर्ड मिलता है। इसके अलावा अब इसमें ड्राइवर साइड पाइरोटेक और प्रीटेंशनर मिलता है। आज हम आपको इसके वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Renault Kwid (रेनो क्विड) के सभी वैरिएंट्स की कीमतें
Renault Kwid (रेनो क्विड) के परफॉर्मेंस की बात करें तो यह भारतीय बाजार में दो इंजन के साथ आती है। इसका 0.8-लीटर (799 सीसी) 3 सिलिंडर, 12 वाल्व इंजन 5600 आरपीएम पर 54 PS की मैक्सिमम पावर और 4250 आरपीएम पर 72 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 999 सीसी (1.0-लीटर), 3 सिलिंडर, 12 वाल्व इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS का पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। इसमें 28 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है। इसकी लंबाई 3,731 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,579 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,474/1,490 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,422 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 184 मिलीमीटर है। इसमें 21 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है।
मॉडल | वैरिएंट | कीमत |
Renault Kwid | RXE 0.8 लीटर | 4,11,500 रुपये |
Renault Kwid | RXL 0.8 लीटर | 4,41,500 रुपये |
Renault Kwid | RXL 1.0 लीटर | 4,58,300 रुपये |
Renault Kwid | RXT 0.8 लीटर | 4,71,500 रुपये |
Renault Kwid | RXT 1.0 लीटर (O) | 4,95,000 रुपये |
Renault Kwid | RXL 1.0 लीटर EASY-R | 4,98,300 रुपये |
Renault Kwid | CLIMBER(O) | 5,16,200 रुपये |
Renault Kwid | RXT(O) 1.0 लीटर EASY-R | 5,35,000 रुपये |
Renault Kwid | CLIMBER(O) EASY-R | 5,56,200 रुपये |
Renault Triber: आपकी फैमिली के लिए सस्ती 7 सीटर कार का कौन सा मॉडल सही? देखें पूरी डिटेल December 13, 2021 at 12:37AM
नई दिल्ली।Cheap And Best 7 Seater MPV Renault Triber Price: कम दाम में अच्छे फीचर्स वाली 7 सीटर कार खरीदने का सपना हर किसी की आंखों और मन में होता है, लेकिन विकल्प नहीं होने की वजह से लोग कभी सस्ती हैचबैक खरीद लेते हैं तो कभी सिडैन, लेकिन इन कारों में ज्यादा लोग नहीं बैठ सकते हैं। ऐसे में हमारे लिए 7 सीटर कार खरीदना थोड़ा महंगा सौदा होता है। लेकिन छोड़िए महंगाई की चिंता, आज हम आपके लिए कम दाम में शानदार लुक और फीचर्स वाली सुरक्षित एमपीवी रेनो ट्राइबर की जानकारी लेकर आए हैं, जिसकी कीमत 6 लाख रुपये से भी कम है। चलिए, सभी वेरिएंट्स की कीमत और माइलेज डिटेल्स बताते हैं। ये भी पढ़ें- कम दाम की सबसे सुरक्षित 7 सीटर एमपीवीभारत में रेनो ट्राइबर सबसे सस्ती एमपीवी में से है। इससे अगल सिर्फ डैटसन गो प्लस एमपीवी भी है, जो सबसे सस्ती है, लेकिन अच्छी एमपीवी की बात होती है तो कम दाम में सबसे धांसू एमपीवी रेनो ट्राइबर ही है। ट्राइबर की कीमत 5.54 लाख रुपये से लेकर 8.02 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ट्राइबर को RXE, RXL, RXT और RXZ जैसे 4 ट्रिम लेवल के 9 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। रेनो की सबसे सस्ती 7 सीटर कार 999 cc का 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 100PS तक की पावर और 160Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि रेनो ट्राइबर की माइलेज 20 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरूअब आप जानना चाह रहे होंगे कि रेनो ट्राइबर के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमत और माइलेज क्या है तो आपको बता दें कि बेस मॉडल Renault Triber RXE Manual Petrol की कीमत 5.54 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इसकी माइलेज 20.0 kmpl तक की है। Renault Triber RXL Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 6.20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इसकी माइलेज 20.0 kmpl तक की है। Renault Triber RXL EASY-R AMT वेरिएंट की कीमत 6.70 लाख रुपये है। रेनो ट्राइबर के टॉप सेलिंग मॉडल Renault Triber RXT Manual Petrol की कीमत 6.75 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- भारत में रेनो ट्राइबर की अच्छी बिक्रीRenault Triber RXT EASY-R AMT वेरिएंट की कीमत 7.25 लाख रुपये है। इसकी माइलेज 18.2 kmpl की है। Renault Triber RXZ Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 7.35 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 20.0 kmpl तक की है। Renault Triber RXZ Dual Tone Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 7.52 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 20.0 kmpl तक की है। Renault Triber RXZ EASY-R AMT वेरिएंट की कीमत 7.85 लाख रुपये और Renault Triber RXZ EASY-R AMT Dual Tone वेरिएंट की कीमत 8.02 लाख रुपये है। (ये सभी एक्स शोरूम प्राइस) है। ये भी पढ़ें-
पावरफुल BMW iX Electric SUV भारत में लॉन्च, एक बार चार्जिंग पर 425 km चलेगी, देखें कीमत December 12, 2021 at 11:20PM
नई दिल्ली। Price Features India: लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारत में शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी बीएमडब्ल्यू आईएक्स (BMW iX Electric SUV) लॉन्च की है, जो देखने में तो पावरफुल है ही, साथ ही इसकी टॉप स्पीड और बैटरी रेंज भी जबरदस्त है। जी हां, बीएमडब्ल्यू की इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक बार फुल चार्ज करने पर 425 किलोमीटर तक चला सकते हैं और कंपनी ऐसा दावा करती है। यह कार कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (CBU) है। ये भी पढ़ें- कीमत 1.16 करोड़ रुपये से शुरूभारत में BMW iX Electric SUV को 1.16 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) में लॉन्च किया गया है और जो लोग इसे खरीदना चाहते हैं, वो BMW iX ऑनलाइट साइट से या देशभर की BMW डीलरशिप पर जाकर इसे बुक करा सकते हैं और खरीद सकते हैं। अगले साल अप्रैल में इसकी डिविलरी शुरू होगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का लंबे समय से इंतजार था और अब यह ऑडी और मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही अन्य इलेक्ट्रिक एसयूवी को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। ये भी पढ़ें- इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में फीचर्स की भरमारBMW iX Electric SUV को भारत में फायटोनिक ब्लू, मिनरल वाइट, ब्लैक सैफायर और सोफिस्टो ग्रे जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। बीएमडब्ल्यू की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स का कॉम्बो है। इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें बीएमडब्ल्यू की सिग्नेचर किडनी ग्रिल, छोटे हेडलाइट्स, 3डी बोनट, सिंगल रियर लाइट समेत अन्य एक्सटीरियर खूबियां दिखती हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें बीएमडब्ल्यू कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले, हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील, बीएमडब्ल्यू स्काई लॉन्च पैनोरमा ग्लास रूफ मल्टी-फंक्शनल सीट्स, मसाज फंक्शन, एंबियंट लाइटिंग समेत अन्य खूबियां इस कार को और भी शानदार बनाती है। ये भी पढ़ें- शानदार स्पीड और फास्ट चार्जिंगबीएमडब्ल्यू की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में BMW eDrive टेक्नॉलजी सपोर्ट वाले 2 इलेक्ट्रिक मोटर लगे हैं। इसका xDrive 40 326bhp की पावर और 630Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। कंपनी का दावा है कि इसे महज 6.1 सेकेंड में 0-100kmph तक की स्पीड से चला सकते हैं। वहीं चार्जिग की बात करें तो इसे 150kW DC चार्जर की मदद से महज 31 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं, वहीं 50kW DC चार्जर से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को फुल चार्ज होने में करी डेढ़ घंटे का समय लगता है। ये भी पढ़ें-
Kia की नई Carens एमपीवी में होंगे वायरलेस चार्जिंग, ADAS समेत कई खास फीचर्स, 16 को उठेगा पर्दा December 12, 2021 at 09:34PM
नई दिल्ली।Kia Carens MPV Unveil Launch Price Features Look: किआ की नई कार से इस हफ्ते पर्दा उठने वाला है। जी हां, किआ मोटर्स अपनी नई 6-7 सीटर एमपीवी किआ कैरेन्स (Kia Carens) इस हफ्ते 16 दिसंबर को अनवील कर रही है और इंडिया से ही इसकी ग्लोबल अनवीलिंग होगी और फिर आने वाले दिनों में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। भारत में बेस्ट सेलिंग एमपीवी मारुति अर्टिगा से मुकाबले को आ रही नई एमपीवी Kia Carens की बहुत सी खूबियां लॉन्च से पहले ही सामने आ गई हैं, जिसके बारे में जानकर आप अर्टिगा को भूल जाएंगे और किआ की नई कार खरीदने का मन बनाने लगेंगे। ये भी पढ़ें- टॉप मॉडल में होंगे कई खास फीचर्स!किआ मोटर्स की अपकमिं कार किआ कैरेन्स का बीते दिनों स्केच जारी किया गया था, जिसमें पता चला था कि यह 6 या 7 सीटर कार होगी, जो कि एमपीवी सेगमेंट की होगी और सीटों की 3 कतारों के साथ आएगी। अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में पता चला है कि Kia Carens में अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ ही 360 डिग्री कैमरा और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसी सुविधाएं भी देखने को मिल सकती हैं। माना जा रहा है कि टॉप वेरिएंट्स में ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। हालांकि, ये खबर भी आ रही है कि अपकमिंग किआ कैरेन्स के कम दाम वाले वेरिएंट में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और टॉप वेरिएंट्स में 10.25 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- लेटेस्ट फीचर्स और पावरफुल इंजनकिआ मोटर्स की भारत में चौथी कार Kia Carens में सेगमेंट फर्स्ट इलेक्ट्रोनिक अडजस्टेबल थर्ड रो सीट बटन देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही वेंटिलेटिड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, प्रीमियम ऑडियो स्टीरियो सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोलसमेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं इसके इंजन और पावर की बात करें कि किआ की अपकमिंग एमपीवी में 1.4 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 140bhp और 115bhp तक की पावर जेनरेट कर सकता है। किआ कैरेन्स में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- कई पॉपुलर एमपीवी से होगा मुकाबलाकिआ की अपकमिंग एमपीवी के बारे में कहा जा रहा है कि यह मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6 और महिंद्रा मराजो जैसी एमपीवी से लुक, फीचर्स और पावर के मामले में बेहतर होगी, ऐसे में ये भी माना जा रहा है कि किआ कैरेन्स की कीमत भी इन एमपीवी के मुकाबले ज्यादा होगी। हालांकि, आगामी 16 दिसंबर को किआ कैरेन्स अनवील होते ही तमाम कयासों पर विराम लग जाएंगे और पता चल जाएगा कि भारत आ रही नई एमपीवी आखिरकार देखने में कैसी है और इसमें क्या-क्या खास फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)