नई दिल्ली Royal Enfield ने यह घोषणा की है कि कंपनी ने अपने सारे BS-IV मॉडल्स सेल कर दिए हैं। अब कंपनी का दावा है कि रॉयल एनफील्ड के सभी मॉडल्स BSVI कंप्लायंट हैं। कंपनी ने डेडलाइन से काफी पहले ही अपने मॉडल्स को BS6 में अपग्रेड कर दिया है। आज से देश भर में कंपनी के रिटेल आउटलेट्स पर सिर्फ BS6 मॉडल्स मिलेंगे। कंपनी ने यह उपलब्धि ऐसे समय में हासिल की है जब कई बड़े ऑटोमोबाइल ब्रैंड्स अपने BS4 स्टॉक को खाली करने के लिए डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। 31 मार्च को खत्म होगी BS6 डेडलाइन भारत में 31 मार्च 2020 को BS6 की डेडलाइन खत्म हो रही है और 1 अप्रैल 2020 से नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। यानी 1 अप्रैल से भारत में BSIV वाहनों का रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा। कंपनी ने हाल ही में लॉन्च की थी BS6 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 BS6 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 () बाइक सिंगल चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) को लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक को 1.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। BS6 इंजन वाला मॉडल BS4 इंजन वाले मॉडल की तुलना में 11,000 रुपये महंगा है। यह बाइक डीलरशिप्स तक पहुंच चुकी है और जल्द ही इसकी डिलिवरी शुरू की जाएगी। 346cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन 19.3PS का पावर और 28Nm टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम इंजन के रिफाइनमेंट, ड्राइवेबिलिटी और ठंड में स्टार्ट करने की क्षमता में सुधार करने में मदद करेगा। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि बेहतर परफॉर्मेंस के लिए पावर और टॉर्क डिलीवरी को ट्यून और ऑप्टिमाइज किया गया है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Saturday, March 21, 2020
ह्यूंदै की नई क्रेटा का जलवा, 14,000 से ज्यादा बुकिंग्स March 21, 2020 at 03:22AM
नई दिल्ली ह्यूंदै की सेकेंड जेनरेशन क्रेटा भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस कार को भारत में बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है। इस कार की अब तक 14,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। अब तक हुई बुकिंग्स की 50% बुकिंग इस कार के डीजल मॉडल के लिए हैं। बाकी 50% दो पेट्रोल वेरियंट्स के लिए हैं। न्यू जनरेशन SUV पांच वेरियंट्स E, EX, S, SX और SX (O) में उपलब्ध है। इसके अलावा यह कार 3 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें 138bhp पावर वाला 1.4-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 115bhp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल और 115bhp पावर वाला 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन शामिल हैं। नई क्रेटा का माइलेज ह्यूंदै का दावा है कि 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स में 16.8 किलोमीटर और IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 16.9 किलोमीटर प्रति लीटर है। डीजल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स में 21.4 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। टर्बो-पेट्रोल इंजन का माइलेज 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर है। नई क्रेटा में है प्रीमिय इंटीरियर न्यू-जेनरेशन क्रेटा का कैबिन भी नया और पहले के मुकाबले प्रीमियम है। इंटीरियर के लिए दो कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। एक ब्लैक-बेज ड्यूल-टोन कलर और दूसरा फुल ब्लैक कलर इंटीरियर है। एसयूवी के अंदर ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिग वील, लेदर सीट्स और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। ये फीचर्स भी हैं मौजूद इसके अलावा इसमें स्मार्टवॉच ऐप कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऐम्बिएंट लाइटिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर व्यू मॉनिटर जैसे फीचर मिलेंगे। मार्केट में नई क्रेटा का मुकाबला किआ सेल्टॉस, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी से होगी।
कोरोना: MG ग्राहकों के लिए लाई 'स्पेशल कार डिलिवरी' प्रोग्राम, जानें डीटेल March 21, 2020 at 01:43AM
नई दिल्ली दुनिया भर में इन दिनों कोरोना वायरस () का खौफ है। इस वायरस आउटब्रेक का दुनिया भर की इंडस्ट्रीज पर बुरा असर पड़ा है। ऐसे में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री भी इससे बच नहीं सकी हैं। कई जगह कंपनियों को अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बंद करने पड़े हैं। ऐसे में लीडिंग कार निर्माता कंपनी () अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल कार डिलिवरी लेकर आई है। वायरस से निपटने के लिए कंपनी का स्पेशल प्रोग्राम कोरोना वायरस आउटब्रेक के बीच डीलरशिप्स विजिट करना खतरनाक हो सकता है। ऐसे में कंपनी ने ग्राहकों के लिए स्पेशल प्रोग्राम लॉन्च किया है जिसके तहत ग्राहकों को उनकी कार की डिलिवरी उनके घर पर की जाएगी। कारों को सैनेटाइज करके पहुंचाया जाएगा ग्राहक के घर कंपनी और MG ZS EV कारों को सैनेटाइज करके ग्राहकों के घर तक पहुंचाएगी। कार की सीटों और स्टियरिंग को पूरी तरह से कवर किया जाएगा। डिलिवरी के वक्त कंपनी का डिलिवरी एग्जीक्यूटिव हाइजीन गाइडलाइंस का पूरा ख्याल रखेगी। हेक्टर और ZS EV की होगी डिलिवरी कंपनी ने भारत में अभी दो ही कार लॉन्च की हैं। लिहाजा इन दोनों कारों की डिलिवरी सीधे ग्राहकों के घर की जाएगी। एमजी हेक्टर कंपनी की पहली कार थी। वहीं MG ZS EV कंपनी हाल ही में लॉन्च की थी। जेडएस ईवी ह्यूंदै क्रेटा की तरह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है। एमजी मोटर इंडिया की लाइनअप में यह हेक्टर के नीचे रहेगी। इसकी लंबाई 4314 mm, चौड़ाई 1809 mm, ऊंचाई 1620 mm और वीलबेस 2579 mm है। जेडएस ईवी के फ्रंट में चौड़ी क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैम्प और पीछे की तरफ एलईडी टेललैम्प हैं। एसयूवी का कैबिन ब्लैक कलर में है। डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर सिल्वर ऐक्सेंट्स दिए गए हैं। कार में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। इसके अलावा इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील, फ्रंट और रियर में यूएसबी मोबाइल चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियर व्यू कैमरा, सनरूफ, I Smart EV 2.0 कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और एयर प्योरिफायर जैसे फीचर्स हैं।
TVS के ये 4 स्कूटर-बाइक हो रहे बंद? जानें वजह March 20, 2020 at 09:14PM
नई दिल्ली एमिशन नॉर्म्स लागू होने में अब 10 दिन का समय बचा है। कंपनियां तेजी से अपने मॉडल्स को नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड कर रही हैं। ने अपने ज्यादातर स्कूटर और मोटरसाइकल को बीएस6 में अपग्रेड कर दिया है। हालांकि, कंपनी के कुछ टू-वीलर अभी नए एमिशन नॉर्म्स में अपग्रेड नहीं हुए हैं। माना जा रहा है कि इन मॉडल्स को बंद कर दिया जाएगा। के पास चार कम्यूटर बाइक्स हैं, जिनमें स्टार सिटी प्लस, स्पोर्ट, रेडॉन और शामिल हैं। इनमें विक्टर को छोड़कर कंपनी ने बाकी तीनों बाइक्स को बीएस6 में अपग्रेड कर दिया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विक्टर कंपनी की सबसे कम बिकने वाली कम्यूटर बाइक है, जिसके चलते कंपनी इसे बीएस6 में अपग्रेड नहीं कर रही, यानी इसे बंद कर दिया जाएगा। साथ ही पिछले कुछ महीनों से डीलर्स को भी इसका नया स्टॉक नहीं मिला है। स्कूटर भी हो सकता है बंदविक्टर के अलावा कंपनी अपने पॉप्युलर स्कूटर स्कूटी पेप प्लस को भी बंद कर सकती है। 90 के दशक में आया यह स्कूटर जबरदस्त पॉप्युलर रहा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी इसे बीएस6 में अपग्रेड नहीं कर रही, क्योंकि इसे अपग्रेड करना कारोबारी लिहाज से फायदेमंद नहीं होगा। पढ़ें: ये दो स्कूटर भी नहीं हुए अपग्रेड इन दोनों टू-वीलर्स के अलावा कंपनी ने टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 और टीवीएस वीगो को भी अभी बीएस6 में अपग्रेड नहीं किया है। इन दोनों स्कूटर्स को भी बंद किया जा सकता है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टीवीएस 1 अप्रैल से बीएस6 लागू होने के कुछ समय बाद इन चारों टू-वीलर्स में से किसी मॉडल को बीएस6 में अपग्रेड करके बाजार में उतार सकता है। फिलहाल इनमें से कोई मॉडल बीएस6 में उपलब्ध नहीं है। पढ़ें:
नए अवतार में आई Suzuki Intruder, हो गई महंगी March 20, 2020 at 09:19PM
नई दिल्ली सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने अपनी 155cc क्रूजर मोटरसाइकल सुजुकी इंट्रूडर () को BS6 इंजन के साथ पेश कर दिया है। इस बाइक को 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह कंपनी की तीसरी बाइक है जिसे BS6 में अपग्रेड किया गया है। इससे पहले Gixxer और Gixxer SF को BS6 में अपग्रेड किया जा चुका है। ओवरऑल यह कंपनी का 5वां मॉडल है जिसे BS6 इंजन दिया गया है। Access 125 और Burgman Street को भी BS6 में अपग्रेड किया गया है। 12,000 रुपये हुई महंगी नई इंट्रूडर मेटालिक मैट ब्लैक/कैंडा सोनोमा रेड, ग्लास स्पार्कल ब्लैक/मेटालिक मैट टाइटेनियम सिल्वर और मेटालिक मैट टाइटेनियम सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस बाइक का BS6 वर्जन BS4 की तुलना में 12,000 रुपये महंगा है। नई इंट्रूडर: इंजन और पावर नई Intruder में पहले की ही तरह 154.9cc 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो अब 13.4 hp पावर और 13.8Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में फाइव स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। सिंगल चैनल ABS और डिस्क ब्रेक्स इस बाइक में दोनों छोरों पर डिस्क ब्रेक सिंगल चैनल ABS के साथ दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं। बाइक की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सुजुकी इंट्रूडर लेटेस्ट फीचर्स से लैस क्रूजर बाइक है। इसमें एलईडी पोजिशनिंग लाइट्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेललैम्प, शार्प ट्विन एग्जॉस्ट, ट्विन सीट सेटअप और ब्लैक अलॉय वील्ज जैसे फीचर्स हैं। इसके दोनों वील्ज में डिस्क ब्रेक हैं। बाइक सिंगल चैनल ABS से लैस है।
Subscribe to:
Posts (Atom)