नई दिल्ली जापान की दिग्गज ऑटोमेकर एक नई पावरफुल लाने की तैयारी में है। यह बाइक का ज्यादा पावरफुल वर्जन होगी। इसे नाम से बाजार में उतारा जाएगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि की इस नई बाइक में 1,100cc का इंजन मिलेगा। वहीं, बाइक की स्टाइलिंग 500cc वाली Rebel क्रूजर से ली जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, Honda Rebel 1100 की डिजाइन Rebel 500 से प्रेरित होगी। नई बाइक शानदार रेट्रो डिजाइन में आएगी, जिसमें राउंड हेडलैम्प, राउंड मिरर्स, टियर-ड्रॉप शेप फ्यूल टैंक और ब्लैक अलॉय वील्ज मिलेंगे। इस पावरफुल क्रूजर बाइक में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा और बाइक की पूरी लाइटिंग एलईडी होगी। पावर Honda Rebel 1100 क्रूजर बाइक में 1,100cc, पैरलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो कंपनी की फ्लैगशिप बाइक CRF1100L Africa Twin में दिया गया है। यह इंजन 7,500rpm पर 102hp का पावर और 6,250rpm पर 105Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सेफ्टी और सस्पेंशनहोंडा की इस पावरफुल क्रूजर बाइक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलेंगे। बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और राइडिंग मोड जैसे फीचर्स भी होंगे। इस नई क्रूजर बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक यूनिट सस्पेंशन मिलेंगे। पढ़ें: कब होगी लॉन्च?होंडा ने अभी इसकी लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, इस नई क्रूजर बाइक का ग्लोबल डेब्यू 2020 EICMA मोटरसाइकल शो में किए जाने की उम्मीद है। इंटरनैशनल मार्केट्स में लॉन्च किए जाने के कुछ समय बाद इसे भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। पढ़ें:
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Saturday, April 18, 2020
अब नहीं खरीद पाएंगे धांसू माइलेज वाला मारुति स्विफ्ट का ये वेरियंट April 18, 2020 at 06:01AM
नई दिल्ली मारुति सुजुकी ने अपनी पॉप्युलर स्विफ्ट हैचबैक के 1.3 लीटर डीजल इंजन वेरियंट को अब आधिकारिक रूप से बंद कर दिया गया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट से भी इस वेरियंट को रिमूव कर दिया है। अब यह कार सिर्फ सिंगल BS6 कंप्लायंट पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। कंपनी ने पहले ही यह कन्फर्म किया था कि कंपनी फायट डीजल इंजन यूनिट को BS6 नॉर्म्स के मुताबिक अपडेट नहीं करेगी। कंपनी इस हैचबैक में 1.3 लीटर मल्टिजेट फोर-सिलिंडर यूनिट का इस्तेमाल करती थी जो 74bhp पावर और 190Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। मारुति का यह डीजल वेरियंट 28Kmpl का धांसू माइलेज देता था। डेडलाइन से पहले 7.5 लाख BS6 कारें बेच चुकी है कंपनी Maruti Suzuki देश में 7.5 लाख से ज्यादा BS6 कम्प्लायंट गाड़ियां बेच चुकी है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने यह आंकड़ा नए एमिशन नॉर्म्स की डेडलाइन से पहले हासिल कर लिया है। मारुति ने एक साल पहले ही बीएस6 गाड़ियों को बाजार में उतारना शुरू कर दिया था, जिसका फायदा उसे बिक्री में मिला है। मार्च में पार किया 7.5 लाख का आंकड़ा मारुति सुजुकी ने नवंबर 2019 में घोषणा की थी कि उसकी बीएस6 गाड़ियों की बिक्री 3 लाख यूनिट पार कर गई है। इसके अगले दो महीने में यह आंकड़ा 5 लाख यूनिट पार कर गया और अब मार्च 2020 तक 2.5 लाख यूनिट और इसमें जुड़ गई। यह आंकड़ा और बढ़ सकता था, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते 22 मार्च से मारुति को सभी प्रॉडक्शन और सेल्स ऑपरेशंस बंद करने पड़े। सबसे पहले ऑल्टो को मिला था BS6 अपडेट मारुति सुजुकी ने नवंबर 2019 में घोषणा की थी कि उसकी बीएस6 गाड़ियों की बिक्री 3 लाख यूनिट पार कर गई है। इसके अगले दो महीने में यह आंकड़ा 5 लाख यूनिट पार कर गया और अब मार्च 2020 तक 2.5 लाख यूनिट और इसमें जुड़ गई। यह आंकड़ा और बढ़ सकता था, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते 22 मार्च से मारुति को सभी प्रॉडक्शन और सेल्स ऑपरेशंस बंद करने पड़े।
The hottest new car models will smell of disinfectant April 18, 2020 at 02:35AM
Right now, of course, the industry is reeling: Carmakers are burning cash because production lines are at a standstill, weaker parts suppliers and dealers risk collapse, and banks as well as automakers’ captive finance operations are bracing for a surge in loan defaults. As showrooms have shut their doors across the globe, sales declines have accelerated. April will probably be worse.
कोराना: MG Gloster के लॉन्च में बदलाव नहीं, जानें कब होगी भारत में एंट्री April 18, 2020 at 01:11AM
नई दिल्ली MG ने पिछले साल भारत में साथ एंट्री की थी। फिर कंपनी ने हाल ही में अपनी दूसरी कार MG ZS EV लॉन्च की थी। अब कंपनी की तीसरी कार भी भारत में लॉन्च होने वाली है। Autocar की एक रिपोर्ट के मुताबिक एमजी ग्लॉस्टर के लॉन्च में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कोरोना आउटब्रेक के चलते कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने लॉन्च टाल रहे हैं वहीं MG ने यह कंफर्म कर दिया है Gloster का लॉन्च भारत तय समय पर यानी दिवाली से पहले फेस्टिवल सीजन में होगा। इन कारों से होगी टक्कर Gloster तीन लाइन सीट्स वाली फुल साइज एसयूवी है। भारतीय बाजार में इसकी टक्कर , और जैसी एसयूवी से होगी। कार में है प्रीमियम इंटीरियर ग्लॉस्टर का इंटीरियर काफी प्रीमियम होगा। इसमें लेदर अपहोस्ट्री मिलेंगी। कैबिन में प्रीमियम और सॉफ्ट-टच मटीरियल का अधिक इस्तेमाल देखने को मिलेगा। एसयूवी में ऐम्बिएंट लाइटिंग, 3-जोन ऑटोमैटिक एसी, 8-इंच मल्टी-इन्फर्मेशन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, पैनोरमिक सनरूफ और 12.3-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। एमजी अपनी इस प्रीमियम एसयूवी के साथ ग्राहकों को पर्सनलाइजेशन के कई ऑप्शन भी देगा। 6 सीटर हेक्टर का भी इंतजार कंपनी भारत में Hector का 6 सीटर वर्जन लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है। मौजूदा समय में हेक्टर 5 सीट वाली एसयूवी है। यह 4 वेरियंट- स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है। इनमें स्टाइल हेक्टर का बेस वेरियंट, जबकि शार्प टॉप वेरियंट है। एसयूवी के फ्रंट में स्लीक क्रोम सराउंडिंग्स के साथ ब्लैक ग्रिल दी गई है, जो इसके लुक को शानदार बनाती है। इसका फ्रंट नए तरीके से डिजाइन किया गया है। हेक्टर के हेडलैम्प बंपर में लगे हैं और डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) ठीक ऊपर दी गई हैं। साइड से एसयूवी काफी भारी दिखती है। पीछे की तरफ से यह काफी कर्व दिखती है और शानदार विंड स्क्रीन रियर लुक को बेहतरीन बनाती है। स्पॉइलर के नीचे ग्लॉस-ब्लैक प्लास्टिक पिलर से इसका रियर और साइड लुक और शानदार हो जाता है।
Subscribe to:
Posts (Atom)