नई दिल्ली को इस साल मई में भारत में लॉन्च किया गया था। यह कंपनी का ग्लोबल मॉडल है, जिसे नॉर्थ-अमेरिका में लेफ्ट हैंड ड्राइव फॉर्म (दाहिनी तरफ स्टीयरिंग) और ऑस्ट्रेलिया में राइट हैंड ड्राइव फॉर्म (बाईं तरफ स्टीयरिंग) में बेचा जाता है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। वेन्यू को यह रेटिंग ऑस्ट्रेलेसियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ANCAP) के लेटेस्ट क्रैश टेस्ट में मिली। ANCAP ने हाल में अपने लेटेस्ट क्रैश टेस्ट के रिजल्ट घोषित किए हैं। अडल्ट और चाइल्ड पैसेंजर्स के प्रोटेक्शन टेस्ट में अच्छे स्कोर के कारण वेन्यू को 4-स्टार रेटिंग दी गई है। अडल्ट सेफ्टी के मामले में वेन्यू का स्कोर 91 पर्सेंट (38 में से 34.8) रहा, जबकि चाइल्ड पैसेंजर्स की सेफ्टी में इसका स्कोर 81 पर्सेंट (49 में से 40) रहा। वेन्यू को 5-स्टार रेटिंग न मिलने की एक बड़ी वजह यह थी कि जब पीछे से टक्कर बचाने की बात आई, तब इसका ऑटोनॉमस इमर्जेंसी ब्रेकिंग सिस्टम उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। ऑस्टेलिया में बिकने वाली वेन्यू में 6-एयरबैग्स, एबीएस, ईएससी, सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स और रिमाइंडर्स, ऑटोनॉमस इमर्जेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट के साथ लेन सपॉर्ट सिस्टम, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और इमर्जेंसी लेन कीपिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड हैं। पढ़ें: और को 5-स्टार रेटिंग यूरो NCAP ने अपने साल 2019 के आखिरी राउंड के क्रैश टेस्ट के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इसमें एमजी मोटर की इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी और आउडी क्यू8 को 5-स्टार रेटिंग मिली है। जेडएस ईवी की रेटिंग अडल्ट प्रोटेक्टशन में 90 पर्सेंट और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 85 पर्सेंट रही। वहीं, आउडी क्यू 8 को अडल्ट प्रोटेक्शन में 93 पर्सेंट और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 87 पर्सेंट रेटिंग मिली। पढ़ें:
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Wednesday, December 18, 2019
MG ला रहा इलेक्ट्रिक SUV, जानें कब से बुकिंग December 18, 2019 at 07:59PM
नई दिल्ली की भारत में पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी अगले महीने लॉन्च होने वाली है। इसकी बुकिंग 21 दिसंबर को शुरू होगी। 50 हजार रुपये देकर इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को बुक किया जा सकेगा। ने इस महीने की शुरुआत में को पेश किया था। यह भारत में एमजी की दूसरी कार है। भारतीय बाजार में इसे CKD यूनिट के रूप में, यानी पार्ट्स में लाया जाएगा और कंपनी के गुजरात स्थित हलोल प्लांट में असेंबल किया जाएगा। स्पेसिफिकेशन्स के मामले में भारतीय बाजार में आने वाली एमजी जेडएस ईवी ब्रिटेन में बिकने वाले मॉडल की तरह ही है। जेडएस ईवी ह्यूंदै क्रेटा की तरह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है। एमजी मोटर इंडिया की लाइनअप में यह हेक्टर के नीचे रहेगी। इसकी लंबाई 4314 mm, चौड़ाई 1809 mm, ऊंचाई 1620 mm और वीलबेस 2579 mm है। जेडएस ईवी के फ्रंट में चौड़ी क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैम्प और पीछे की तरफ एलईडी टेललैम्प हैं। एसयूवी का कैबिन ब्लैक कलर में है। डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर सिल्वर ऐक्सेंट्स दिए गए हैं। कार में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। इसके अलावा इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील, फ्रंट और रियर में यूएसबी मोबाइल चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियर व्यू कैमरा, सनरूफ, I Smart EV 2.0 कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और एयर प्योरिफायर जैसे फीचर्स हैं। रेंज जेडएस ईवी में 44.5 kWh बैटरी पैक है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी। इस लिथियम-आयन बैटरी को 50 kW DC चार्जर से 40 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है, जबकि स्टैंडर्ड 7.4 kW चार्जर से चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 7.4 kWh चार्जर भी देगी। पावर और स्पीड एमजी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मोटर 141 bhp की पावर और 353 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि जेडएस ईवी मात्र 8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेगी। इसकी बैटरी वॉटर और डस्ट प्रूफ है। कंपनी ने कहा है कि जेडएस ईवी की भारत में 1 लाख किलोमीटर से ज्यादा टेस्टिंग की गई है। पढ़ें: कीमत एमजी जेडएस ईवी की कीमत की घोषणा लॉन्चिंग के समय होगी। उम्मीद है कि जेडएस ईवी की कीमत 22 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। भारतीय बाजार में इसकी सीधी टक्कर ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक से होगी। पढ़ें:
De-growth in auto sector expected to fall to 3%: Toyota December 18, 2019 at 01:11PM
The de-growth in the automobile sector is expected to fall in the next calender year. The current year saw a recession of 18% to 19% in the car sales, which is expected to come down to around 15% in the coming year, said N Raja, deputy managing director (sales and service) of Toyota Kirloskar Motor Private Limited.
Delhi public buses can now take 30,000 less December 17, 2019 at 01:00PM
The violence since Sunday has further crippled the capital’s inadequate public transport system. While several Delhi Metro stations had to be closed when public properties were damaged in Jamia Nagar and Seelampur during the protests over the Citizenship Amendment Act, Delhi Transport Corporation (DTC) and cluster buses bore the brunt of the violence.
FADA moves SC seeking relief in sale of BS-IV vehicles after April 1 deadline December 18, 2019 at 02:11AM
Automobile dealers' body FADA on Wednesday said it has moved the Supreme Court seeking sale and registry of unsold BS-IV vehicles beyond April 1, 2020. The Federation of Automobile Dealers Associations (FADA) said it should be allowed to offload inventory purchased before March 1, 2020 which remain unsold by the month-end.
MG ZS EV gets 5-star in EuroNCAP crash rating December 18, 2019 at 04:12AM
MG ZS EV secured five-star rating in EuroNCAP's crash tests, scoring equally as Audi Q8 and Ford Puma. The ZS EV was awarded 90 per cent in the adult occupancy rating, 85 per cent in child occupancy safety rating, 64 per cent in the vulnerable road users rating and 70 per cent in the safety assist system category.
Piaggio launches electric auto-rickshaw Ape’ Electrik December 18, 2019 at 04:03AM
Piaggio Vehicles on Wednesday launched new electric range, Ape’ Electrik at an introductory price of Rs 1.97 lakh (ex-showroom, Delhi), marking its entry into the electric vehicle segment. Ape’ Electrik will have full range of electric vehicles across various categories with Ape’ E-City being the first product launched under the Ape’ Electrik range.
ब्रेजा-वेन्यू की टक्कर में किआ की सॉनेट SUV? December 18, 2019 at 12:02AM
नई दिल्ली भारतीय बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है। इसे कोडनाम दिया गया है। कंपनी ने अभी इस एसयूवी के ऑफिशल नाम की घोषणा नहीं की है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस नई एसयूवी को नाम से लॉन्च किया जा सकता है। ने कई देशों में ‘Kia Sonet’ के लिए ट्रेडमार्क ऐप्लिकेशन फाइल किया है। किआ की यह नई एसयूवी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में इसे कॉन्सेप्ट फॉर्म में पेश किया जाएगा, जबकि बाजार में इसे साल 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यानी किआ क्यूवाईआई को मार्केट में मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, फॉर्ड इकोस्पार्ट और महिंद्रा एक्सयूवी300 की टक्कर में उतारा जाएगा। इंजन किआ सॉनेट का प्लैटफॉर्म, इंजन और इसके कई कम्पोनेट्स ह्यूंदै वेन्यू से लिए जाने की उम्मीद है। इसमें वेन्यू वाले तीनों इंजन दिए जा सकते हैं, जो बीएस6 कम्प्लायंट होंगे। वेन्यू में एक 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 82bhp की पावर और 114Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 118bhp की पावर और 172Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन 1.4-लीटर का है, जो 89bhp की पावर और 220Nm टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स किआ की इस नई एसयूवी के गियरबॉक्स भी वेन्यू से ही लिए जाने की उम्मीद है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं। नई एसयूवी के डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिल सकता है। पढ़ें: फीचर्स किआ सेल्टॉस की तरह इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी कई कम्फर्ट और लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स मिलने की उम्मीद है। 4-मीटर से छोटी किआ की इस नई एसयूवी में Kia UVO कनेक्टिविटी टेक्नॉलजी मिलेगी। इसके अलावा एसयूवी में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ और रिमोट ऑपरेशन के साथ क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। पढ़ें:
Mercedes pushes back US launch of electric SUV until 2021 December 16, 2019 at 09:05PM
Mercedes-Benz has rescheduled the US launch of its first mass-market electric vehicle -- an SUV known as the EQC to 2021. The SUV was introduced in Europe earlier this year, and it reportedly "generated high interest", enough so that Mercedes' parent firm Daimler made a "strategic decision to first support the growing customer demand" in Europe, Engadget reported on Tuesday.
Tractor sales dip 12% in April-Nov December 17, 2019 at 12:30PM
According to statistics from industry apex body Tractor Manufacturers’ Association (TMA), tractor sales contracted from 8,40,804 units in Jan-November 2018 to 7,23,197 units in the same period this year. In the April-November period of FY19-20, tractor sales decreased by nearly 12% year-on-year. Tractor marketers see this as course correction.
रॉयल एनफील्ड ला रहा नई थंडरबर्ड, तस्वीरें लीक December 17, 2019 at 08:31PM
नई दिल्लीRoyal Enfield नेक्स्ट-जेनरेशन Thunderbird लाने की तैयारी में है। इसकी कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं, जिनसे नई Royal Enfield Thunderbird के काफी डीटेल सामने आए हैं। नई जेनरेशन थंडरबर्ड में मौजूदा मॉडल वाली क्रूजर डिजाइन थीम को बरकरार रखा गया है। हालांकि, अलग लुक देने के लिए नई बाइक में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि में फ्लैटर हैंडलबार और पार्ट डिजिटल, सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जबकि मौजूदा मॉडल में ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इस नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में बाइक से संबंधित ज्यादा जानकारी मिलने की उम्मीद है, जिनमें रियल टाइम फ्यूल इफिशन्सी और रेंज समेत अन्य डीटेल शामिल हैं। नई थंडरबर्ड की रियर और साइड स्टाइलिंग में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसका रियर फेंडर छोटा है। इंडिकेटर और ब्रेक लैम्प यूनिट मौजूदा मॉडल के मुकाबले नीचे लगाए गए हैं और इनकी डिजाइन भी अलग है। हालांकि, इसका फ्यूल टैंक मौजूदा मॉडल जैसा ही लग रहा है। नई थंडरबर्ड के अलॉय वील्ज भी नए हैं। अभी थंडरबर्ड में सामान्य स्पोक स्टाइल अलॉय वील्ज हैं, जबकि नई बाइक में 'Y' शेप स्पोक के साथ नए अलॉय वील्ज दिए गए हैं। पावर पावर की बात करें, तो नई थंडरबर्ड में मौजूदा मॉडल वाला इंजन मिलने की उम्मीद है, जो बीएस6 कम्प्लायंट होगा। यह इंजन 346cc का है, जो 19.8hp की पावर और 28Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, थंडरबर्ड 500 में 499cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो 27.2hp की पावर और 41.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पढ़ें: लॉन्चिंग और कीमत नई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड अगले साल अप्रैल के आसपास लॉन्च की जा सकती है। मौजूदा थंडरबर्ड रेंज के मुकाबले इसकी कीमत 10-15 हजार रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है। अभी थंडरबर्ड रेंज की कीमत 1.56 लाख से 2.15 लाख रुपये के बीच है। पढ़ें:
Subscribe to:
Posts (Atom)