Friday, July 17, 2020

Maruti Suzuki S-Cross BS6 to launch on August 5 July 17, 2020 at 03:10AM

S-Cross is the last car from the house of Maruti Suzuki to become BS6 compliant. The car was also showcased at the 2020 Auto Expo and was expected to be launched in April, but pandemic played as the spoilsport

Vehicle registrations decline 43% to 9.67 lakh in June; tractor saw growth of 10%: Report July 17, 2020 at 03:40AM

आ गए नए मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें दाम July 17, 2020 at 02:47AM

नई दिल्लीइलेक्ट्रिकल इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी RR Global के मालिकाना हक वाली कंपनी BGauss ने जुलाई की शुरुआत में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए थे। इन्हें और नाम से प्रदर्शित किया गया था। अब कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है। साथ ही इनकी कीमत का भी खुलासा हो गया है। BGauss A2 और BGauss B8 कई वेरियंट में उपलब्ध हैं। इन्हें 3 हजार रुपये में कंपनी की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। वेरियंट्स और कीमतBGauss A2 दो वेरियंट- लेड एसिड और लिथियम आयन में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 52,499 रुपये और 67,999 रुपये है। वहीं, BGauss B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वेरियंट में उपलब्ध है, जिनमें लेड एसिड मॉडल, लिथियम आयन मॉडल और LI टेक्नॉलजी मॉडल शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमश: 62999 रुपये, 82999 रुपये और 88999 रुपये है। A2 स्लो-स्पीड स्कूटर BGauss A2 कंपनी का स्लो-स्पीड स्कूटर है। इसमें 250-वाट का मोटर दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह स्कूटर लेड-एसिड बैटरी (7-8 घंटे चार्जिंग टाइम) और 1.29 kW रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी (2-3 घंटे चार्जिंग टाइम के साथ) ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। BGauss का दावा है कि A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 110 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा। B8 हायर परफॉर्मिंग स्कूटरB8 कंपनी का हायर परफॉर्मिंग स्कूटर है, जिसमें 1,900-वॉट, हब-माउंटेड मोटर और 1.45kWh बैटरी है। इस स्कूटर में लेड-एसिड बैटरी (7-8 घंटे चार्जिंग टाइम) या रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी (3 घंटे चार्जिंग टाइम के साथ) का ऑप्शन है। B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीनों वेरियंट की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है। B8 के टॉप मॉडल में नेविगेशन असिस्ट, लाइव ट्रैकिंग, जिओ-फेंसिंग, राइड मैट्रिक्स और रिमोट डायग्नोस्टिक्स जैसे फीचर्स हैं। BGauss का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लेड-एसिड मॉडल एक बार फुल चार्ज होने पर 78 किलोमीटर तक और लिथियम-आयन मॉडल 70 किलोमीटर तक चलेगा। राइडिंग मोड और फीचर्स BGauss के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में लो, मिड और हाई नाम से तीन राइडिंग हैं। A2 स्कूटर तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें ब्लू, ग्लेशियर आइस और वाइट शामिल हैं। वहीं, B8 स्कूटर रेड, ब्लू, ग्रे और वाइट कलर ऑप्शन में मिलेगा। कंपनी ने कहा है कि उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में एलईडी इंस्ट्रूमेंट पैनल, डेटाइम रनिंग लाइट्स, कीलेस स्टार्ट, रिवर्स असिस्ट, साइड स्टैंड सेंसर, सेंट्रलाइज्ड सीट लॉक, यूएसबी चार्जिंग, एंटी-थेफ्ट अलार्म और एंटी-थेफ्ट मोटर लॉकिंग जैसे फीचर मिलेंगे। चुनिंदा शहरों में बुकिंग बता दें कि BGauss A2 और B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बुकिंग अभी बेंगलुरु, चेन्नै, हैदराबाद और पनवेल के लिए शुरू हुई है। स्कूटर्स की डिलिवरी अगस्त में शुरू होगी।

In Pics: Second-generation Audi RS 7 Sportback breaks cover July 17, 2020 at 01:38AM

नए अवतार में आ रहीं हीरो की 2 बाइक, जानें खास बातें July 17, 2020 at 01:15AM

नई दिल्ली ने हाल में कम्प्लायंट XPulse 200 बाइक लॉन्च की है। अब कंपनी अपडेटेड Xtreme 200S और XPulse 200T लाने की तैयारी में है। इन दोनों बाइक्स के बीएस6 मॉडल अगले एक महीने में लॉन्च कर दिए जाएंगे। अपडेटेड Xtreme 200S और XPulse 200T को बीएस6 कम्प्लायंट बनाने के लिए इनमें मकैनिकल बदलाव किए जाएंगे। हीरो Xtreme 200S फुल-फेयर्ड बाइक है, जिसे मई 2019 में लॉन्च किया गया था। बीएस6 कम्प्लायंट Xtreme 200S की कीमत बीएस4 मॉडल के मुकाबले करीब 6 हजार रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है। बाइक के बीएस6 मॉडल की कीमत 1.04-1.08 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। अपग्रेडेड इंजन अपडेटेड Xtreme 200S में BS6 कम्प्लायंट 199.6cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन होगा, जो XPulse 200 में दिया गया है। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 18.4bhp की पावर और 17.1Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, बीएस6 वर्जन में इंजन 17.8bhp की पावर और 16.45Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस4 के मुकाबले बीएस6 वर्जन में इस इंजन का पावर 0.3bhp और टॉर्क 0.65Nm कम है। बीएस4 इंजन वॉटर-कूल्ड यूनिट था, जबकि बीएस6 इंजन में ऑयल-कूलिंग सिस्टम दिया गया है। में भी यही इंजन BS6 XPulse 200T में भी यही पावरट्रेन होगा। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। दोनों बीएस6 बाइक्स अपडेटेड एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ आएंगी, जिसमें एक अतिरिक्त कैटलिटिक कन्वर्टर होगा। नए कम्पोनेंट के लिए एग्जॉस्ट ट्यूब और बैश प्लेट को रिवाइज्ड किया गया है। फीचर्स XPulse 200T के फ्रंट और रियर वील 17-इंच के हैं। दोनों अपडेटेड बाइक्स सिंगल चैनल एबीएस से लैस होंगी। दोनों बाइक्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर और एलईडी हेडलैम्प व टेललैम्प जैसे फीचर्स मिलते हैं।

धांसू इलेक्ट्रिक SUV, फुल चार्ज पर चलेगी 500 km July 16, 2020 at 11:36PM

नई दिल्लीजापान की कार निर्माता निसान ने अपनी नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी Nissan Ariya से पर्दा उठा दिया है। कंपनी का दावा है कि 2021 Nissan Ariya पावरफुल अक्सेलरेशन और स्मूद ड्राइविंग देगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट को 2019 तोक्यो मोटर शो में पेश किया गया था। Nissan Ariya की डिजाइन और फीचर्स काफी हद तक कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही हैं। आइए आपको इस शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में डीटेल में बताते हैं।

निसान की यह नई इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल मोटर और ट्विन मोटर ऑप्शन में आएगी। इसमें बैटरी पैक के भी दो विकल्प होंगे, जिनमें 63kWh और 87kWh शामिल हैं।

सिंगल-मोटर मॉडल 63kWh बैटरी पैक के साथ 218hp की पावर, जबकि 87kWh बैटरी पैक के साथ 242hp की पावर देगा। 63kWh बैटरी पैक मॉडल फुल चार्ज पर 360 किलोमीटर और 87kWh बैटरी पैक मॉडल फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक चलेगा। एसयूवी का सिंगल मोटर मॉडल 7.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ट्विन-मोटर पावरट्रेन में निसान का नया e-4orce 4-वील-ड्राइव सिस्टम यूज किया गया है। 63kWh Ariya e-4orce मॉडल 279hp की पावर और 560Nm टॉर्क जेनरेट करता है। फुल चार्ज पर यह 340 किलोमीटर तक चलेगा। स्टैंडर्ड 87kWh वर्जन 306hp की पावर और 600Nm टॉर्क जेनरेट करता है। फुल चार्ज पर इसकी रेंज 459 किलोमीटर है। वहीं, टॉप वेरियंट e-4orce परफॉर्मेंस मॉडल में 87kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 394hp की पावर और 600Nm टॉर्क जेनरेट करता है। फुल चार्ज पर यह मॉडल 400 किलोमीटर तक चलेगा।

Nissan Ariya कई अडवांस्ड फीचर्स से लैस है। इसमें अल्ट्रा-थिन हेडलैम्प, दो 12.3-इंच इंस्ट्रूमेंट मॉनिटर और सेंटर डिस्प्ले, सेगमेंट का सबसे बड़ा फुल-कलर हेड-अप डिस्प्ले, एम्बेडेड 4जी कनेक्टिविटी और निसान की इंटेलिजेंट पर्सनल असिस्टेंस टेक्नॉलजी समेत कई शानदार फीचर्स हैं।

सेफ्टी के लिए इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में इंटेलिजेंट इमर्जेंसी ब्रेकिंग, इंटेलिजेंट फॉरवर्ड कलिजन वॉर्निंग, इंटेलिजेंट अराउंड व्यू मॉनिटर और रियर ऑटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग टेक्नॉलजी जैसे फीचर दिए गए हैं।

Nissan Ariya इलेक्ट्रिक एसयूवी साल 2021 के मिड में जापान में लॉन्च होगी। इसके बाद इसे अमेरिका और कनाडा में लॉन्च किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 40 हजार डॉलर, यानी करीब 30 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।

पढ़ें: होंडा लाया 4 लाख का स्कूटर, जानें क्या है खास


Mercedes-Benz, BMW, Audi bullish on new flagships amid Covid July 16, 2020 at 11:44PM

VW group vehicles in India norm-compliant: Audi refutes cheat allegation July 17, 2020 at 12:11AM

Jaguar Land-Rover claims to produce 1.5 million Ingenium engines July 16, 2020 at 09:53PM

The advanced Ingenium family, which includes a range of clean, refined, and efficient diesel, petrol, and electrified engines, are built to maximise performance whilst at the same time reducing the environmental impact and running costs for customers.