Friday, July 17, 2020
आ गए नए मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें दाम July 17, 2020 at 02:47AM
नए अवतार में आ रहीं हीरो की 2 बाइक, जानें खास बातें July 17, 2020 at 01:15AM
धांसू इलेक्ट्रिक SUV, फुल चार्ज पर चलेगी 500 km July 16, 2020 at 11:36PM
निसान की यह नई इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल मोटर और ट्विन मोटर ऑप्शन में आएगी। इसमें बैटरी पैक के भी दो विकल्प होंगे, जिनमें 63kWh और 87kWh शामिल हैं।
सिंगल-मोटर मॉडल 63kWh बैटरी पैक के साथ 218hp की पावर, जबकि 87kWh बैटरी पैक के साथ 242hp की पावर देगा। 63kWh बैटरी पैक मॉडल फुल चार्ज पर 360 किलोमीटर और 87kWh बैटरी पैक मॉडल फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक चलेगा। एसयूवी का सिंगल मोटर मॉडल 7.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है।
ट्विन-मोटर पावरट्रेन में निसान का नया e-4orce 4-वील-ड्राइव सिस्टम यूज किया गया है। 63kWh Ariya e-4orce मॉडल 279hp की पावर और 560Nm टॉर्क जेनरेट करता है। फुल चार्ज पर यह 340 किलोमीटर तक चलेगा। स्टैंडर्ड 87kWh वर्जन 306hp की पावर और 600Nm टॉर्क जेनरेट करता है। फुल चार्ज पर इसकी रेंज 459 किलोमीटर है। वहीं, टॉप वेरियंट e-4orce परफॉर्मेंस मॉडल में 87kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 394hp की पावर और 600Nm टॉर्क जेनरेट करता है। फुल चार्ज पर यह मॉडल 400 किलोमीटर तक चलेगा।
Nissan Ariya कई अडवांस्ड फीचर्स से लैस है। इसमें अल्ट्रा-थिन हेडलैम्प, दो 12.3-इंच इंस्ट्रूमेंट मॉनिटर और सेंटर डिस्प्ले, सेगमेंट का सबसे बड़ा फुल-कलर हेड-अप डिस्प्ले, एम्बेडेड 4जी कनेक्टिविटी और निसान की इंटेलिजेंट पर्सनल असिस्टेंस टेक्नॉलजी समेत कई शानदार फीचर्स हैं।
सेफ्टी के लिए इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में इंटेलिजेंट इमर्जेंसी ब्रेकिंग, इंटेलिजेंट फॉरवर्ड कलिजन वॉर्निंग, इंटेलिजेंट अराउंड व्यू मॉनिटर और रियर ऑटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग टेक्नॉलजी जैसे फीचर दिए गए हैं।
Nissan Ariya इलेक्ट्रिक एसयूवी साल 2021 के मिड में जापान में लॉन्च होगी। इसके बाद इसे अमेरिका और कनाडा में लॉन्च किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 40 हजार डॉलर, यानी करीब 30 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।
पढ़ें: होंडा लाया 4 लाख का स्कूटर, जानें क्या है खास