Monday, February 28, 2022

लॉन्च होते ही मारुति की इस कार के 'दीवाने' हुए लोग, बुकिंग के लिए मची होड़ February 28, 2022 at 06:56PM

नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी पॉप्युलर हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो () का नया मॉडल लॉन्च किया था। भारत में इस कार के लिए लोगों की दीवानगी साफ देखी जा सकती है। अब तक इस कार के लिए 25,000 से ज्यादा बुकिंग्स की जा चुकी हैं। इस कार के लिए 7 फरवरी को रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था। बात करें इस कार की हाइलाइट्स की तो इसमें स्पोर्टी डिजाइन के साथ कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। कार में K-Series ड्यूल जेट इंजन का प्रयोग किया गया है जो स्टार्ट-आइडल टेक्नॉलजी के साथ आता है। इन नए फीचर्स से लैस इस कार में स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेंमेंट, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस फोन चार्जिंग, एलेक्सा वॉइस कमांड, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD) (सेगमेंट फर्स्ट फीचर), 360 डिग्री कैमरा (सेगमेंट फर्स्ट), न्यू फ्लैट बॉटम स्टियरिंग, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 23kmpl का माइलेज नई बलेनो पहले से बेहतर माइलेज के भी साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह कार 1 लीटर पेट्रोल में 23kmpl का माइलेज देती है। कार में 1.2 लीटर ड्यूल वीवीटी इंजन दिया गया है। की शुरुआती कीमत 6.35 लाख रुपये से 8.99 लाख रुपये है।

जबरदस्त लुक और धांसू फीचर्स वाली इस कार के लिए शुरू हुई प्री-बुकिंग, इसी महीने होगी लॉन्च February 28, 2022 at 06:34PM

नई दिल्ली लग्जरी कार पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी है। बीएमडब्ल्यू (BMW) ने अपनी नई कार की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। बीएमडब्ल्यू इंडिया () ने 2022 बीएमडब्ल्यू एक्स4 ब्लैक शैडो एडिशन () के लिए 50,000 रुपए के शुरुआती टोकन अमाउंट के सतह प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। लिमिटेड नंबर के साथ बेचे जाने के लिए, 2022 बीएमडब्ल्यू X4 ब्लैक शैडो एडीशन मार्च 2022 में लॉन्च किया जाना है और डिलीवरी ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी। 2022 बीएमडब्ल्यू X4 ब्लैक शैडो एडिशन 2019 बीएमडब्ल्यू X4 पर बेस्ड है, जिसकी कीमत 67.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, भारत) है, लेकिन नई कार टेक्निकल फीचर्स को रिफ्रेश करने के साथ-साथ एक्सटर्नल और इंटरनल दोनों तरह से कॉस्मेटिक अपडेट पा सकती है। बीएमडब्ल्यू X4 एक बहुत ही खास कूप जैसी रूफलाइन के साथ आती है और नई जनरेशन की X3 से इंस्पायर्ड है। 2022 मॉडल के साथ, बीएमडब्ल्यू X4 को मैटेलिक ब्लैक सैफायर पेंट स्कीम की तुलना में डिजाइन में हल्के बदलाव मिलेंगे। इनमें एक स्पोर्टी दिखने वाली किडनी ग्रिल, मैट्रिक्स फंक्शन के साथ एडजस्टेबल एलईडी हेडलाइट्स, फुल एलईडी रियर लाइट, एक नया रियर एप्रन और रिफ्लेक्टर अब बम्पर में वर्टिकल और नीचे रखे गए हैं। यह बीएमडब्ल्यू ‘फ्लोटिंग हब कैप’ के साथ जेट मैट ब्लैक में वाई-पैटर्न वाले 19-इंच के अलॉय व्हील के साथ आती है। इंटीरियर में 2022 बीएमडब्ल्यू X4 ब्लैक एडिशन में सेंसटेक सिंथेटिक लेदर अपहोल्स्ट्री ऑयस्टर/ब्लैक और ब्लैक कलर में अवेलेबल होगी। यह 10.25 इंच का फ्री-स्टैंडिंग, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, गियर लीवर के साथ एक टच कंट्रोलर, स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के लिए बटन, एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, हिल डिसेंट कंट्रोल, और अलग-अलग ड्राइविंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। बीएमडब्ल्यू कंट्रोलर 5.1 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक ब्लैक पैनल के अंदर बैठता है, जबकि बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्लस को हेड-अप डिस्प्ले पर भी शो किया जा सकता है। एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले स्टैंडर्ड के रूप में आते हैं। 2022 X4 में 3-जोन कंट्रोल के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर वेंट्स पर इलेक्ट्रोप्लेटेड ट्रिम एलिमेंट्स और एंबियंट लाइटिंग भी मिलती है। बीएमडब्ल्यू X4 का इंजन 2019 बीएमडब्ल्यू X4 भारत में पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है। 2.0-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 248 बीएचपी का आउटपुट और 350 एनएम @ 1,450 -4,800 आरपीएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। ये वेरिएंट 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 6.3 सेकंड में पकड़ लेता है। 3.0-लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन 261 बीएचपी का आउटपुट और 620 एनएम @ 2,000 – 2,500 आरपीएम का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करता है, जो केवल 6 सेकंड में 0 -100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। सभी इंजन एडीशनों को स्टैंडर्ड के रूप में 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक यूनिट इकाई और बीएमडब्ल्यू एक्सड्राइव से जोड़ा गया है।

इस महीने Honda Activa पर सबसे तगड़ा ऑफर, सिर्फ ₹3,999 डाउनपेमेंट पर खरीदें , ₹5,000 कैशबैक भी February 28, 2022 at 06:10PM

नई दिल्ली होंडा (Honda) अपने सबसे पॉप्युलर स्कूटर होंडा एक्टिवा 125 () पर बढ़िया ऑफर लाया है। इस स्कूटर की खरीद पर आप 5,000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। इतना ही नहीं आप इस स्कूटर को सिर्फ 3,999 रुपये की डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं। इसके साथ आपको 5 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस भी मिलता है। ये सभी ऑफर 31 मार्च तक EMI ट्रांजैक्शन पर मान्य हैं। इन स्कूटर्स से टक्कर मौजूदा समय में जहां ज्यादातर टू वीलर कंपनियां अपने मॉडल्स की कीमत बढ़ा रही हैं, ऐसे में एक्टिवा पर मिल रहा यह कैशबैक ऑफर ग्राहकों को जरूर अट्रैक्ट कर सकता है। भारत में इस स्कूटर की सीधी टक्कर Suzuki Access 125 और से होती है। धांसू हैं फीचर्स बात करें इस स्कूटर की खूबियों की तो इसमें अंडरबोन फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें फ्लैट टाइप सीट, अंडर सीट स्टोरेज कंपार्टमेंट और सिल्वर ग्रैब रेल जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह स्कूटर 5.3 लीटर फ्यूल स्टोर कर सकता है और इसका वजन 111 किग्रा है। इंजन और पावर होंडा एक्टिवा 125 में 124cc का BS6 कंप्लायंट, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8.18hp पावर जेनेरेट करता है। स्कूटर में दिया गया मोटर CVT बॉक्स के साथ पेयर्ड है। सेफ्टी के लिए स्कूटर ड्रम/डिस्क ब्रेक का ऑप्शन दिया गया है। सड़क पर बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें CBS भी दिया गया है। बात करें इसकी कीमत की तो वर्तमान में यह स्कूटर 74,157 रुपये से 82,820 रुपये के बीच मिलता है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। नोट- यहां ऑफर के बारे में दी गई जानकारी सिर्फ सूचना देने के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। खरीद से पहले अपने नजदीकी डीलरशिप से जानकारी लें।

Honda Activa Electric लॉन्च की तैयारी! देखें संभावित लुक और फीचर्स के साथ बैटरी रेंज डिटेल February 28, 2022 at 02:32AM

नई दिल्ली।Honda Activa Electric Launch: भारत में अब बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही प्रीमियम सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है और ऐसे में भारत में कई स्थापित टू-व्हीलर कंपनियां भी इस साल या अगले साल अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। इस साल हीरो मोटोकॉर्प, सुजुकी, यामाहा के साथ ही होंडा जैसी बड़ी कंपनियां अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। इन सबके बीच मीडिया में ये खबरें भी चलने लगी हैं कि आने वाले समय में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लॉन्च हो सकता है। ये भी पढ़ें- ज्यादा बैटरी रेंज पर फोकसभारत में होंडा टू-व्हीलर कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग पिछले साल ही शुरू कर दी थी, जो कि BENLY इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए भारत में लॉन्च हो सकता है। कंपनी एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में ज्यादा बैटरी रेंज पर फोकस करेगी, ताकि लोगों को दिक्कतें ना आएं। हाल ही में हमारे सहयोगी ईटी ऑटो से बात करते हुए होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) के प्रेजिडेंट Atsushi Ogata ने कहा कि कंपनी अगले वित्तीय वर्ष में पहली इलेक्ट्रिक वीइकल लॉन्च कर देगी। इसके बाद से कयासों का सिलसिला शुरू हो गया कि जल्द ही होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक भी लॉन्च हो सकती है, क्योंकि यह कंपनी का बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट है। ये भी पढ़ें- आ रहे हैं कई इलेक्ट्रिक स्कूटरआपको बता दें कि इस साल भारत में हीरो मोटोकॉर्प कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। वहीं, सुजुकी भी इस साल अपने पॉपुलर स्कूटर बर्गमैन का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। यामाहा भी इस साल इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। टीवीएस भी आईक्यूब के बाद अब एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी में है। इन सबके बीच हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में बंपर बिक्री होती है। इसके साथ ही ओकिनावा, बजाज, ऐथर समेत अन्य कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी अच्छी बिक्री होती है। लोग 50 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये के बीच का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं। ये भी पढ़ें-

टाटा नेक्सॉन नए कलर ऑप्शन और नई खूबियों के साथ 4 और वेरिएंट में लॉन्च, देखें कीमत-खासियत February 28, 2022 at 01:36AM

नई दिल्ली।Tata Nexon Royal Blue Colour And New Features: भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली और भरोसेमंद एसयूवी मानी जा रही टाटा नेक्सॉन के खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जी हां, टाटा नेक्सॉन की 3 लाख यूनिट के प्रोडक्शन के मौके पर कंपनी ने इस खास एसयूवी को 4 नए वेरिएंट्स के साथ ही एक बेहद खास कलर और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है, जिसके बाद से इस एसयूवी के और ज्यादा ग्राहकों के बढ़ने की संभावना है। टाटा नेक्सॉन को नए रॉयल ब्लू कलर के साथ ही एयर प्यूरिफायर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे खास फीचर्स के साथ पेश किया गया है। चलिए, आपको टाटा नेक्सॉन के नए वेरिएंट्स और उनकी कीमतों से रूबरू कराते हैं। ये भी पढ़ें- नई नेक्सॉन की कीमतेंटाटा नेक्सॉन लाइनअप में XZ+ (P), XZA+ (P), XZ+ (HS) और XZA+ (HS) जैसे 4 नए वेरिएंट्स जोड़े गए हैं, जो कि डार्क अवतार के साथ ही अब नए रॉयल ब्लू कलर में भी उपलब्ध होंगे। ये सभी टॉप एंड वेरिएंट्स हैं और इन्हें पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन में भी पेश किया गया है। कीमतों की बात करें तो इनके पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 10.87 लाख रुपये से लेकर 11.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक हैं। इन सभी वेरिएंट्स को एयर प्यूरिफायर, ऑटो डीमिंग IRVM और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स के साथ पेश किया गया है। हाल ही में लॉन्च नेक्सॉन काजीरंगा एडिशन में भी ये नए फीचर्स जोड़े गए हैं। ये भी पढ़ें- भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवीआपको बता दें कि टाटा नेक्सॉन भारत में सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग एसयूवी है, जिसके XE, XM, XZ, XZ+ और XZ+(O) जैसे 5 ट्रिम लेवल में ढेर सारे वेरिएंट्स हैं। टाटा नेक्सॉन की कीमत 7.39 लाख रुपये से लेकर 12.86 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। आने वाले समय में टाटा नेक्सॉन को DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी पेश किया जा सकता है। इस एसयूवी में 7 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, iRA कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी और ईएसबी समेत अन्य सेफ्टी फीचर्स भी हैं। ये भी पढ़ें-

किआ की नई 7 सीटर कार ने मचाया धमाल, 2 महीने से भी कम समय में 30 हजार बुकिंग, देखें कीमत February 28, 2022 at 12:08AM

नई दिल्ली। Sale: किआ मोटर्स की नई 7 सीटर कार किआ कारेन्स से लॉन्च होते ही इंडियन मार्केट में धमाल मचा दिया है और इसकी बंपर बिक्री हो रही है। बुकिंग शुरू होने के 2 महीने से भी कम समय में किआ कारेन्स की 30,000 यूनिट बुक हो चुकी है और कंपनी अपनी नई यूवी की धड़ल्ले से डिलीवरी भी कर रही है। किआ मोटर्स ने अपनी नई 6-7 सीटर यूवी कारेन्स को महज 8.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है। हालांकि, यह इंट्रोडक्ट्री प्राइस है, जिसमें आने वाले समय में बढ़ोतरी के आसार हैं। किआ कारेन्स अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार मारुति अर्टिगा को कड़ी टक्कर दे रही है। ये भी पढ़ें- बंपर बुकिंगआप भी इन दिनों अगर नई 7 सीटर कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। आप महज 25000 रुपये टोकन अमाउंट देकर किआ कारेन्स को बुक करा सकते हैं। कारेन्स के डीजल वेरिएंट्स की भी खूब बुकिंग हो रही है और यहां तक की टॉप वेरिएंट्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट्स भी लोग खूब खरीद रहे हैं। आलम यह है कि किआ कारेन्स के लिए वेटिंग पीरियड भी बढ़ रहा है और कुछ वेरिएंट्स के लिए लोगों को करीब एक साल तक इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल आपको किआ कारेन्स के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की कीमतें बताते हैं। ये भी पढ़ें- कीमतें देखेंकिआ कारेन्स को भारत में प्रीमियम, प्रेस्टिज, प्रेस्टिज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस जैसे ट्रिम लेवल के 19 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में लॉन्च इस 7 सीटर यूवी को इंपीरियल ब्लू, मॉस ब्राउन, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ग्लेसियर वाइट पर्ल, क्लियर वाइट, ग्रैविटी ग्रे और औरोरा ब्लैक पर्ल जैसे 8 कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 8.99 लाख रुपये से लेकर 16.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। वहीं किआ कारेन्स डीजल वेरिएंट्स की कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर 16.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें- शानदार लुक और फीचर्स वाली 7 सीटर कारकिआ कारेन्स देखने में तो खूबसूरत है ही, साथ ही इसके फीचर्स भी कमाल के हैं। इसमें एलईडी डीआरएल, हेडलैंप और टेललैंप के साथ ही 16 इंच की डुअल टोन क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्ज लगी हैं। कारेन्स की खूबियों की बात करें तो इसमें 10.25 इंच तक का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट, ऑटोमैटिक एसी, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील्ज, एयर प्यूरिफायर, स्काई लाइट सनरूफ, 64 एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, बोस के 8 स्पीकर से लैस प्रीमियम स्टीरियो सिस्टम, किआ यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, कीलेस एंट्री और ऑटो क्रूज कंट्रोल जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही फ्रंट पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम समेत कई सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-