नई दिल्ली ने हाल ही में अपनी फुल साइज एसयूवी की कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने इस कार को 28.98 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ उतारा था। हालांकि यह कीमत सिर्फ शुरुआती 2000 कस्टमर्स के लिए थी। अब कंपनी ने कार की कीमत में बदलाव किया है। 1 लाख रुपये महंगी हुई एमजी ग्लॉस्टर एमजी ग्लॉस्टर की कीमत में 1 लाख रुपये का इजाफा किया गया है। अब इस कार की शुरुआती कीमत 29.98 लाख रुपये है। कंपनी की 2000 से ज्यादै यूनिट्स बुक हो चुकी हैं जिसके बाद कंपनी ने इस कार की कीमत में बदलाव किया गया है। 2020 के लिए बंद हुई कार की बुकिंग्स इस कार की बुकिंग्स इस साल के लिए बंद हो चुकी हैं। अब कंपनी इस कार की बुकिंग्स अगले साल यानी 2021 में लेना शुरू करेगी। कार के Savvy और Sharp वेरियंट्स की डिमांड सबसे ज्यादा रही। मिलेंगे 2 इंजन ऑप्शन एमजी ने ग्लॉस्टर को दो इंजन ऑप्शन 215bhp 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन और 161 bhp 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया है। एमजी ग्लॉस्टर में मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन नहीं है और यह सिर्फ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हुई है। एमजी ग्लॉस्टर में 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनेमेंट, 8 इंच टीएफटी स्क्रीन एलईडी हेडलाइट्स, LED DRL, LED फॉग लैंप्स, पैनारोमिक सनरूफ, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट के साथ ही MG iSmart कनेक्टिविटी भी है, जिसमें 70 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स हैं।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Friday, November 6, 2020
Mahindra की धांसू एसयूवी New XUV500 2021 लॉन्च से पहले लुक, इंटीरियर डीटेल देखें November 06, 2020 at 02:54AM
नई दिल्ली।महिंद्रा अपनी पॉप्युलर एसयूवी XUV500 को नए अवतार में पेश करने जा रही है, जो कि 2021 Mahindra XUV500 के नाम से जानी जाएगी। बेहतर लुक, फीचर्स और कुछ खास कॉस्मेटिक बदलाव के साथ इस 7 सीटर एसयूवी को अगले साल लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह बेहतर डिजाइन के साथ लोगों को लुभाने वाली है। ये भी पढ़ें- कम कीमत में ADAS सिस्टम के साथ!इस मेड इन इंडिया कार की सबसे खास बात ये होने वाली है कि यह भारत की सबसे कम दाम की एसयूवी होगी, जिसमें Level 1 Autonomous Technology यानी अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) लगा है, जिससे ड्राइविंग का अनुभव लाजवाब और जोखिमविहीन हो जाता है। बीते दिनों एमजी ने ग्लॉस्टर में इस टेक्नॉलजी को इंट्रोड्यूस किया था और ग्लॉस्टर की कीमत एक्सयूवी500 के मुकाबले काफी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- धांसू इंटीरियरन्यू जेनरेशन Mahindra XUV500 के इंटीरियर की झलक दिख गई है, जिसके मुताबिक इस एसयूवी के इंटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। इसका इंटीरियर डुअल टोन होगा। साथ ही इसका सेंटर कंसोल और डैशबोर्ड भी काफी अलग और प्रीमियम दिखता है। नई महिंद्रा एक्सयूवी500 में मर्सिडीज जैसा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट है, जो कि काफी प्रीमियम लुक में है। इस एसयूवी के टॉप सेगमेंट में इन्फोटेनमेंट सिस्टम में कई धांसू फीचर्स हैं। इस कार में इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक भी है, जिसकी मदद से बटन के साथ ब्रेक लगा सकते हैं। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजननई में नए डिजाइन वाली स्पोर्टी all black alloy wheels हो सकती है। इसके साथ ही 2.0L mStallion इंजन हो सकता है, जो कि टर्बोचार्जर और डायरेक्ट इंजेक्शन टेक्नॉलजी से लैस है। यह इंजन 190bhp की पावर और 380Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसके साथ ही यह कार ज्यादा पावरफुल 2.2L mHawk डीजल इंजन के साथ भी आ सकती है, जो 180bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। इस कार में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। ये भी पढ़ें- इतनी हो सकती है कीमतनई महिंद्रा XUV500 2021 में कई धांसू फीचर्स हैं, जिससे यह कार मौजूदा कार के मुकाबले काफी पावरफुल दिखेगी, चाहे वह फ्रंट और रियर लुक के मामले में हो या पावर के मामले में। इस कार की कीमत 13-20 लाख रुपये के करीब हो सकती है और इसकी टक्कर एमजी हेक्टर प्लस, जीप कंपस और टाटा की आने वाली कार टाटा ग्रैविटास से होगी। ये भी पढ़ें-
बजाज पल्सर 125 को टक्कर देने आ सकती है TVS Fiero 125, फीचर्स होंगे धांसू November 06, 2020 at 01:52AM
नई दिल्ली।स्पोर्ट्स कम्यूटर सेगमेंट में 125 सीसी की बाइक की बढ़ती डिमांड के बीच बजाज, हीरो, होंडा जैसी कंपनी की बाइक को टक्कर देने जल्द ही टीवीएस मोटर्स भी 125 सीसी की बाइक लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि टीवीएस की इस नई बाइक का नाम होगा और यह अगले साल अगस्त में लॉन्च हो सकती है। ये भी पढ़ें- पहले भी टीवीएस फिएरो बाइक आ चुकी है, जो कि 150 सीसी की थी, लेकिन बाद में इस बाइक का प्रोडक्शन बंद हो गया। अब टीवीएस Bajaj Pulsar 125, Honda CB Shine, SP 125 और Hero Glamour जैसी 125 सीसी की बाइक को टक्कर देने के लिए TVS Fiero 125 लॉन्च कर सकती है, जो फीचर्स के मामले में अपग्रेडेट और बेहतर हो सकती है। ये भी पढ़ें- क्या खास होगा फिएरो 125 में?टीवीएस की अपकमिंग फिएरो 125 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एयर कूल्ड इंजन लगा होगा, जो कि 125 सीसी का होगा। इसका इंजन 9.38 PS की पावर और 10.5 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। बीएस6 कंप्लायंट पांच गियरबॉक्स के साथ आएगी और इसके रियर में ड्रम ब्रेक और फ्रंट में डिस्क ब्रेक होगा। फिलहाल फिएरो 125 के बारे में इतनी ही जानकारी सामने आ पाई है और आने वाले दिनों में इसके फीचर्स से जुड़ी और भी जानकारियां सामने आएंगी। ये भी पढ़ें- आपको याद हो तो आप बखूबी समझ सकते हैं कि पुरानी टीवीएस फिएरो में बेहद आकर्षक हेडलैंप और वाइजर था, ऐसे में माना जा रहा है कि फिएरो 125 का फ्रंट लुक बेहद आकर्षक होने वाला है, जिससे यह डिजाइन के मामले में दूसरी कंपनियों की बाइक को टक्कर दे पाएगी। ये भी पढ़ें- 125 सीसी बाइक सेगमेंट में पल्सर का जलवाआपको बता दूं कि 125 सीसी बाइक सेगमेंट में टीवीएस ने TVS Flame 125 लॉन्च की थी, लेकिन वह ज्यादा नहीं चल पाई। फिलहाल 125 सीसी की जिस बाइक की सबसे ज्यादा चर्चा है, वो है पल्सर 125 सीसी। हर महीने पल्सर की इस बाइक की 40 से 45 हजार यूनिट बिकती है। इसके बाद हीरो ग्लैमर और होंडा शाइन का नंबर आता है, जो कि लोगों को बेहद पसंद है। अगर टीवीएस नई फिएरो 125 लॉन्च करती है और उसके लुक पर ध्यान देती है तो लोगों को जरूर एक नया ऑप्शन दिखेगा और वह पल्सर से इतर दूसरी बाइक भी खरीद सकते हैं।
Tata Harrier Camo Edition लॉन्च, बेहतर फीचर्स वाली इस SUV की देखें कीमत November 05, 2020 at 11:50PM
नई दिल्ली।टाटा मोटर्स ने फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों को सरप्राइज देते हुए पॉप्युलर एसयूवी टाटा हैरियर का कैमो एडिशन () लॉन्च कर दिया है, जो ग्रीन कलर में बेहद जबरदस्त दिखती है। की शुरुआती कीमत 16.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। XT और XZ वेरियंट्स में लॉन्च टाटा हैरियर के इस स्पेशल एडिशन के इंटीरियर समेत फीचर्स में कुछ खास बदलाव देखने को मिल रहे हैं। टाटा हैरियर कैमो एडिशन का XT, XT+, XZ, XZ+ वेरियंट मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है, वहीं XZA और XZA+ वेरियंट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है। ये भी पढ़ें- सभी वेरियंट्स की कीमतेंटाटा हैरियर कैमो एडिशन के मैनुअल ट्रांसमिशन में XT वेरियंट की कीमत 16.5 लाख रुपये है। वहीं XT+ वेरियंट की कीमत 17.3 लाख रुपये है। Tata Harrier XZ Camo वेरियंट की कीमत 17.85 लाख रुपये है, वहीं XZ+ वेरियंट की कीमत 19.10 लाख रुपये है। टाटा हैरियर कैमो एडिशन के ऑटोमैटिक वेरियंट के प्राइस की बात करें तो XZA वेरियंट की कीमत 19.15 लाख रुपये और XZA+ वेरियंट की कीमत 20.30 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- डार्क के बाद अब कैमो ग्रीनटाटा मोटर्स हैरियर के इस स्पेशल एडिशन के साथ एक्सेसरीज किट भी ऑफर कर रही है, जो कि कैमो स्टेल्थ और कैमो स्टेल्थ प्लस ऑप्शन के साथ है। इनकी कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है। टाटा मोटर्स ने अपनी धांसू एसयूवी टाटा हैरियर कैमो एडिशन को नए अवतार में पेश किया है, जो नए कैमो ग्रीन कलर में बेहतरीन दिखती है। इसके साथ ही नए स्टाइल की कैमो बैजिंग से यह और ज्यादा पावरफुल दिखती है। ये भी पढ़ें- इंटीरियर और एक्सटीरियर कैसाटाटा हैरियर के इस खास कैमो एडिशन एसयूवी के इंटीरियर को बेहतर लुक दिया गया है, जिसमें बैकस्टोन मैट्रिक्स डैशबोर्ड, कॉन्ट्रास्ट ग्रीन स्टिच के साथ प्रीमियम ब्लैकस्टोन लेदर सीट्स जैसी कई आकर्षक चीजें हैं। इसके साथ ही बैक सीट ऑर्गनाइजर, सन शेड्स, 3डी ट्रक मैट्स और एंटी स्किड डैश मैट जैसे इंटीरियर एलिमेंट्स भी हैं। कैमो एडिशन एक्सटीरियर में नए कैमो बैज के साथ ही R17 ब्लैकस्टोन अलॉय व्हील भी दिया गया है। एक्सटीरियर एलिमेंट्स में स्पैशल कैमो ग्राफिक्स, बोनट पर हैरियर का मस्कॉट, रूफ रेल्स, साइड स्टेप्स और फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिखते हैं। ये भी पढ़ें- टाटा हैरियर कैमो एडिशन के फीचर्सटाटा हैरियर कैमो एडिशन में भी मौजूदा हैरियर जैसा इंजन ऑप्शन ही रखा गया है, जो कि 2.0 लीटर Fiat sourced टर्बो डीजल इंजन है। यह इंजन 170hp की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। टाटा हैरियर कैमो एडिशन के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो कि ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ है। इसके साथ ही पैनारोमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रोनिक ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा, ईबीडी के साथ ईबीएस और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स दिए गए हैं।
Tata Harrier Camo edition launched at Rs 16.50 lakh November 05, 2020 at 08:33PM
The all-new CAMO Green is created to stand out while blending in while the Steel Grey reflects the inner strength of the OMEGARC on which this indestructible product is based, Tata motors informed. CAMO edition will be available in manual transmission from the XT variant onwards, and in automatic transmission from XZ variant onwards.
Subscribe to:
Posts (Atom)