Friday, June 5, 2020
नई Honda City, लॉन्च से पहले जानें 5 बड़ी बातें June 05, 2020 at 07:14PM
नई होंडा सिटी अपने ऑनगोइंग मॉडल से अलग होगी। नई सिटी ड्यूल-टोन इंटीरियर और 3-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील के साथ आएगी। कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और नेक्स्ट-जेनरेशन होंडा कनेक्ट टेलीमैटिक्स कंट्रोल यूनिट जैसे फीचर मिलेंगे। नई सिटी में एलेक्सा रिमोट कैपेबिलिटी दी गई है और इस फीचर के साथ आने वाली यह देश की पहली कार होगी।
सेफ्टी की बात करें, तो नई होंडा सिटी में 6-एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऐजल हैंडलिंग असिस्ट के साथ वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, आउट साइड रियर व्यू मिरर में लेनवॉच कैमरा और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे।
नई सिटी के तीन वेरियंट- V, VX और ZX में आने की उम्मीद है। कार में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे। नई सिटी में डीजल-ऑटोमैटिक वेरियंट भी मिलेगा, जिसमें सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन होगा।
नया पेट्रोल इंजन, पुराना डीजल इंजन
नई होंडा सिटी नए पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। कार में 1498cc का नया पेट्रोल इंजन मिलेगा। नया इंजन 121hp पावर और 150Nm टॉर्क जेनरेट करता है। सिटी का पिछला इंजन 119hp पावर और 145Nm टॉर्क जेनरेट करता है
इस कार की कीमत के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी तो अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि कार की शुरुआती कीमत 10.4 लाख हो सकती है। कार के टॉप मॉडल की कीमत 14.8 लाख रुपये के आस पास हो सकती है।
टाटा, ह्यूंदै, MG... शानदार हैं ये इलेक्ट्रिक कारें June 05, 2020 at 03:46AM
टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर 213 किलोमीटर तक चलती है। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। टिगोर इलेक्ट्रिक में दिया गया 72 V 3-फेज AC इंडक्शन मोटर 40 hp की पावर और 105 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। स्टैंडर्ड चार्जर से इसकी बैटरी को 0-100 पर्सेंट चार्ज करने में 11.5 घंटे का समय लगेगा। वहीं, 15 kW फास्ट चार्जर से इसे 2 घंटे में 0-80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। टिगोर इलेक्ट्रिक तीन वेरियंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 9.54 लाख से 9.85 लाख रुपये के बीच है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।
टाटा मोटर्स की नेक्सॉन एसयूवी भी इलेक्ट्रिक अवतार में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक चलती है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 9.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 129 ps की पावर जेनरेट करता है। स्टैंडर्ड चार्जर से इसे 8.5 घंटे में 10 पर्सेंट से 90 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, फास्ट चार्जर से इस एसयूवी की बैटरी को 60 मिनट में 0-80 पर्सेंट तक चार्ज कर सकते हैं। नेक्सॉन इलेक्ट्रिक तीन वेरियंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 13.99 लाख से 15.99 लाख रुपये के बीच है।
ब्रिटिश ब्रैंड MG ने इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में यह इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की थी। ZS EV एक बार फुल चार्ज होने पर 340 किलोमीटर तक चलती है। इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 142.7 PS की पावर और 353 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 8.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। स्टैंडर्ड चार्जर से इसे 6-8 घंटे में 0-80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, फास्ट चार्जर से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी को 0-80 पर्सेंट तक चार्ज करने में 50 मिनट का समय लगेगा। MG ZS EV दो वेरियंट में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 20.88 लाख रुपये है। यह देश के 12 शहरों में उपलब्ध है। इनमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद, चंडीगढ़, जयपुर, सूरत, पुणे, कोच्चि और चेन्नै शामिल हैं।
पढ़ें: फॉर्च्यूनर का स्पोर्टी अवतार, तस्वीरों में देखें क्या है खास
ह्यूंदै ने पिछले साल जुलाई में अपनी यह इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की थी। कंपनी का दावा है कि कोना इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 452 किलोमीटर तक चलती है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 9.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 136 ps की पावर जेनरेट करता है। कोना इलेक्ट्रिक की बैटरी को स्टैंडर्ड एसी चार्जर से 6 घंटे 10 मिनट में 0-100 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। डीसी फास्ट चार्जर से बैटरी को 0-80 पर्सेंट चार्ज करने में करीब 57 मिनट का समय लगेगा। दो वेरियंट में उपलब्ध इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती कीमत 23.75 लाख रुपये है।
पढ़ें: टोयोटा इनोवा हो गई महंगी, जानें कितने बढ़े दाम