नई दिल्ली। Unveiled: दुनियाभर में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है और इसका हल निकालने के लिए ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने स्तर से काम कर रही है। कार बनाने वाली कंपनियों फॉसिल फ्यूल यानी पेट्रोल-डीजल इंधन के विकल्पों पर काम कर रही है और ऐसे में हाइड्रोजन पावर्ड कारें अब हकीकत बनकर सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी लेक्सस ने हाइड्रोजन पावर्ड लेक्सस आरओवी ऑफ-रोड वीइकल के कॉन्सेप्ट मॉडल को अनवील किया है। हाइड्रोजन पावर्ड इस ऑफ-रोडर से किसी तरह का कार्बन उत्सर्जन नहीं करेगी, जिससे कि प्रदूषण की समस्या भी पैदा नहीं होगी। ये भी पढ़ें- रफ एंड टफ फिलहाल देश-दुनिया में फॉसिल फ्यूल पावर्ड कारों से इतर अच्छे विकल्पों में सीएनजी कारें, इलेक्ट्रिक कारें हैं और भारत में सरकार अब फ्लेक्स फ्यूल पावर्ड इंजन बनाने के लिए ऑटोमोबाइल कंपनियों को निर्देश दे रही है। फिलहाल लेक्सस आरओवी की बात करें तो यह 1800 एमएम ऊंची, 3120 एमएम लंबी और 1725 एमएम चौड़ी है। इसमें एल शेप के फ्रंट और रियर लाइट्स लगे हैं और लेक्सस की ग्रिल्स लगी है। ब्रोंज कलर के बॉडी पेंट्स से यह देखने में रफ लगती है। चूंकि यह ऑफ-रोडर है, ऐसे में इसे कच्चे-पक्के रास्तों पर आसानी से ले जाया जा सकता है। ये भी पढ़ें- देख लें लुक, फीचर्स और इंजनलेक्स आरओवी ऑफ-रोडर के कॉन्सेप्ट मॉडल को देखने के बाद लगता है कि यह कंफर्ट में भी काफी शानदार होगी। इसमें लगा फ्रंट फेंडर ड्राइवर को कीचड़ और अन्य अवरोधों से बचाएगा। इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें लेदर स्टीयरिंग व्हील्ज, सिंथेटिक लेदर सीट्स लगे हैं। बाद बाकी इंजन की बात करें तो इमें 1.0 लीटर हाइड्रोजन इंजन लगा है, जो कि हाई प्रेशर कंप्रेस्ड हाइड्रोजन टैंक और डायरेक्ट हाइड्रोजन इंजेक्टर से लैस है। इसमें बस इंजन स्टार्ट करते समय इंजन ऑयल की आवश्यकता होती है, बाद बाती यह हाइड्रोजन से चलती है। जल्द ही हाइड्रोजन पावर्ड लेक्सस आरओवी ऑफ-रोडर वीइकल को लॉन्च कर दिया जाएगा। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Monday, December 27, 2021
पहाड़ से पानी तक, इन 3 धांसू बाइक्स का नहीं कोई तोड़, टूटे सड़कों पर फर्राटा लगाती हैं दौड़ December 27, 2021 at 04:18AM
नई दिल्ली। अगर आप एडवेंचर फ्रीक हैं, तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है। आज हम आपको उन 3 एडवेंचर बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल भारत में लॉन्च हुई हैं। इन बाइक्स में (हीरो एक्सपल्स200 4वी) से लेकर (होंडा सीबी200 एक्स) और () तक शामिल हैं। इन बाइक्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्हें मुश्किल सड़कों पर ड्राइव करने के लिए खास बनाया गया है। ये एडवेंचर बाइक्स कीचड़, पानी और मुश्किल सड़कों पर आसानी से चल सकती हैं। आज हम आपको इनके परफॉर्मेंस, फीचर्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप अपनी पसंद की एडवेंचर बाइक को अपने बजट में आसानी से चुन सकेंगे। तो डालते हैं एक नजर... Hero XPulse200 4V (हीरो एक्सपल्स200 4वी) Hero XPulse200 4V में 199.6 सीसी, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, सिंगल सिलिंडर, ऑयल कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 19.1 PS का पावर और 6500 आरपीएम पर 17.35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके फ्रंट में 276 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें सिंक्रोनस ब्रेक टेकनोलॉजी मिलती है। इसका व्हीलबेस 1,410 मिलीमीटर, ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिलीमीटर और सीट की ऊंचाई 825 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 158 किलोग्राम है। इसमें 13 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.28 लाख रुपये है। Honda CB200X (होंडा सीबी200 एक्स) Honda CB200X में पावर के लिए 184 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है, जो 8,500 आरपीएम पर 17 bhp का पावर और 6,000 आरपीएम पर 16.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके फ्रंट में 276 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए बाइक के फ्रंट में ABS फीचर दिया गया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 167 मिलीमीटर, व्हीलबेस 1,355 मिलीमीटर और सीट की ऊंचाई 810 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 147 किलोग्राम है। इसमें 12 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,45 लाख रुपये है। Royal Enfield Himalayan ( हिमालयन) रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 411 सीसी का, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, सिंगल ओवरहेड (SOHC) इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6,500 आरपीएम पर 24.3 bhp का पावर और 4,000-4,500 आरपीएम पर 32 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसका व्हीलबेस 1473 मिलीमीटर, ग्राउंड क्लीयरेंस 218 मिलीमीटर और सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.11 लाख रुपये है, जो 2.18 लाख रुपये तक जाती है।
नए लोगो और खास फीचर्स के साथ आ सकती है Mahindra XUV300 Facelift, डिजिटल रेंडर देखें December 27, 2021 at 04:08AM
नई दिल्ली।Mahindra XUV300 Price Features Sale India: भारत में अगले साल मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स के साथ ही और भी कई कार कंपनियां अपनी पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल या फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। इसी कड़ी में महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट का भी रेंडर जारी किया गया है, जिसमें पता चलता है कि अपकमिंग एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट पर महिंद्रा एक्सयूवी700 का काफी प्रभाव देखने को मिलेगा, जिसमें फ्रंट लुक और लोगो में बदलाव के साथ ही और भी कई खास बातें हैं। महिंद्रा एक्सयूवी का भारत में टाटा नेक्सॉन, मारुति ब्रेजा और किआ सॉनेट समेत अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी से मुकाबला होता है। ये भी पढ़ें- डिजिटल रेंडर डिजिटल आर्टिस्ट सुभाजीत दीक्षित ने हाल ही में अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट की रेंडर इमेज बनाई, जो कि देखने में वाकई शानदार है। यहां बता दें कि समय-समय पर देश-दुनिया के डिजिटल आर्टिस्ट पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल या नई कारों के रेंडर जारी करते हैं, जिसमें लोगों को अंदाजा होता है कि आने वाली कारें ऐसी हो सकती हैं। हालांकि, जरूरी नहीं है कि वास्तविक मॉडल रेंडर जैसी ही हो। ऐसे में आने वाले समय में महिंद्रा की तरफ से ही एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट से जुड़ी किसी तरह की जानकारी देने के बाद कुछ स्पष्ट हो सकता है। ये भी पढ़ें- महिंद्रा की धाकड़ कॉम्पैक्ट एसयूवीमीडिया रिपोर्ट्स की मानें को महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट में बेहतर लुक के साथ ही ज्यादा पावरफुल इंजन देखने को मिलेंगे। फिलहाल इस एसयूवी के जो मौजूदा मॉडल हैं, उनकी कीमत 7.96 लाख रुपये से लेकर 13.36 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। महिंद्रा एक्सयूवी300 पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। महिंद्रा का दावा है कि एक्सयूवी300 की माइलेज 20.0 kmpl तक की है। आने वाले समय में जब इस एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च होगा तो उसमें बेहतर इंजन ऑप्शन और फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। यह देसी एसयूवी अपने पावरफुल लुक से लोगों को काफी आकर्षित करती है। ये भी पढ़ें-
एमजी मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को मिली 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग, 400 KM की मिलती है रेंज December 27, 2021 at 02:46AM
नई दिल्ली। Price Range Safety Features: एमजी मोटर्स इंटरनैशनल मार्केट में कई शानदार इलेक्ट्रिक कारें बेचती हैं और इनमें से एक एसयूवी सेगमेंट की एमजी मार्वल इलेक्ट्रिक एसयूवी है। आने वाले समय में एमजी मार्वल को भारतीय बाजार में भी पेश किया जा सकता है। फिलहाल इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में अच्छी खबर यह है कि इसे यूरोपीयन एनकैप (European NCAP) क्रैश टेस्ट में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो कि एमजी मार्वल यूजर्स के लिए अच्छी बात है। एमजी मार्वल फिलहाल चीन के साथ ही यूरोपीय देशों में MG Marvel-R के रूप में बिकती है। ये भी पढ़ें- इंडिया में हो सकती है लॉन्चएमजी मार्वल आर को यूरोपीयन एनकैप में एडल्ट ऑक्यूपेंट में 80 पर्सेंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट में 75% स्कोर मिले, जिसके बाद ओवरऑल इसे 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। आने वाले समय में इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है और इसकी पोजिशनिंग प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में एमजी जेडएस ईवी के ऊपर होगी। अब लोग कारों में सेफ्टी फीचर्स पर खास ध्यान देते हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि एमजी जब अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी इंडियन मार्केट में पेश करेगी तो इससे सेफ्टी फीचर्स पर भी खूब जोर देगी। फिलहाल आपको बताते हैं कि एमजी मार्वल इलेक्ट्रिक एसयूवी में क्या कुछ है और इसकी कीमत कितनी है? ये भी पढ़ें- फीचर्स और बैटरी रेंज बेहद जबरदस्तएमजी मार्वल आर एसयूवी की कीमत की बात करें तो इसे चीन में 30 लाख रुपये से ज्यादा प्राइस रेंज में पेश किया गया है। यूरोपीय देशों में भी इसकी कीमत 30 लाख के आसपास है। एमजी मार्वल के फीचर्स और बैटरी रेंज की बात करें तो इसमें अडवांस्ड ईकॉल सिस्टम लगा है, जो कि टक्कर की स्थिति में अलर्ट करता है। इसमें एक्टिव ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही बैटरी के लिए सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम भी लगे हैं। इसमें 70 किलोवॉट का बैटरी पैक लगा है, जिसे फुल चार्ज करने पर 400 किलोमीटर तक जा सकते हैं। इसकी बैटरी को 80 फीसदी चार्ज होने में महज 40 मिनट लगते हैं। कंपनी का दावा है कि एमजी मार्वल को महज 4.8 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चला सकते हैं और टॉप स्पीड 180 kmph है। ये भी पढ़ें-
ऑफिस जाने-आने के लिए मारुति, टाटा की ये किफायती कारें आपके लिए बेस्ट, डेली कम्यूट के अच्छे ऑप्शन December 27, 2021 at 01:43AM
नई दिल्ली।Best Cars For Daily Commute In India: महानगरों में लोग ऑफिस जाने के लिए ज्यादातर कारों का इस्तेमाल करते हैं। कार भी लोग अपनी-अपनी पसंद की खरीदते हैं। कुछ को सस्ती हैचबैक कारें पसंद हैं तो कुछ को बजट एसयूवी सेगमेंट की, जिनसे वो हर दिन 50-60 किलोमीर आ-जा सके। अब ऐसे में बात आती है अच्छी माइलेज वाली अलग-अलग सेगमेंट की कम्यूट बाइक की, जिससे कि लोगों की जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े। ऐसी स्थिति में सीएनजी कारें भी अच्छे ऑप्शंस हैं। तो चलिए, आज हम आपको कुछ बेहद अच्छी कम्यूट कार के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप डेली यूज में आसानी से ला सकते हैं और आराम से बिना ज्यादा खर्च के ऑफिस भी आ-जा सकते हैं। ये भी पढ़ें- मारुति की इन कारों के लाखों दीवानेआप डेली यूज के लिए अच्छी माइलेज वाली कार खरीदना चाहते हैं तो आपके पास मारुति सुजुकी की हालिया लॉन्च हैचबैक नई सिलेरियो अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 4.99 लाख रुपये लेकर 6.94 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इसके बीच मारुति की सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो 800 भी अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 3.15 रुपये से लेकर 4.82 लाख रुपये तक है। यह कार सीएनजी ऑप्शन में भी है। इसके बाद मारुति वैगनआर भी है, जिसकी कीमत 4.93 लाख से लेकर 6.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। मारुति स्विफ्ट हैचबैक की कीमत 5.85 लाख रुपये से लेकर 8.67 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। वहीं मारुति डिजायर सिडैन की कीमत 5.99 लाख से लेकर 9.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये सभी मारुति की बेस्ट माइलेज कारे हैं। ये भी पढ़ें- टाटा की ये कारें पसंद आएंगी डेली कम्यूट के लिए टाटा मोटर्स की भी कई शानदार माइलेज वाली कारें हैं, जिनमें टाटा नेक्सॉन ईवी की तो बात ही जुदा है। टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक की कीमत 14.24 लाख रुपये से लेकर 16.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इस कार को एक बार फुल चार्ज कर आप 300 किलोमीटर तक आसानी से जा सकते हैं। इसके बाद अच्छे लुक और फीचर्स वाली टाटा पंच भी आप डेली यूज के लिए खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 5.48 लाख रुपये से लेकर 9.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। आप चाहें तो शानदार लुक वाली प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 5.89 लाख रुपये से लेकर 9.64 लाख रुपये तक है। इस कार की माइलेज 25.11 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें-
26 kmpl तक का शानदार माइलेज देती हैं ये 4 धांसू कारें, शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये से भी कम December 27, 2021 at 12:27AM
नई दिल्ली। आज हम आपको उन चार कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं। इन कारों की शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये से कम है। इन कारों में शानदार माइलेज के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलता है। हम आपको जिन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं उनमें (), () से लेकर Facelift ( फेसलिफ्ट) और 2021 NRG ( एनआरजी) तक शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी गाड़ियों के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी कार सबसे किफायती रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... Tata punch (टाटा पंच) यह भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। इसे हाल ही में Global NCAP (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) की तरफ से कार क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई है। टाटा पंच में पावर के लिए 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। यह चार वैरिएंट्स में आती है। बेहतर अनुभव के लिए इसमें Eco और City जैसे दो ड्राइव मोड्स मिलते हैं। इसमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। Tata Punch की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9.39 लाख रुपये तक जाती है। Maruti Suzuki Celerio (मारुति सुजुकी सेलेरियो) यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है, जिसमें 26.68 kmpl तक का शानदार माइलेज मिलता है। मारुति सुजुकी की नई सेलेरियो भारतीय बाजार में चार वैरिएंट्स में आती है। इसमें 998 सीसी का K10C इंजन दिया गया है, जो 5500 आरपीएम पर 66.6 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ ऑटो गियर शिफ्ट का विकल्प मिलता है। इसमें 32 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। नई Maruti Suzuki Celerio की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है, जो 6.94 लाख रुपये तक जाती है। Honda Amaze Facelift (होंडा अमेज फेसलिफ्ट) Honda की नई Amaze Facelift भारतीय बाजार में E, S और VX जैसे तीन वैरिएंट्स में आती है। यह इंजन के विकल्प के साथ आती है। इसका 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन 6000 आरपीएम पर 90 PS का पावर पैदा करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल इंजन 3600 आरपीएम पर 80 PS का पावर जेनरेट करता है। इसके 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल मॉडल में 18.6 kmpl और 1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल मॉडल में 24.7 kmpl का माइलेज मिलता है। नई Honda Amaze Facelift (होंडा अमेज फेसलिफ्ट) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.32 लाख है, जो 11.15 लाख रुपये तक जाती है। 2021 Tata Tiago NRG (टाटा टियागो एनआरजी) 2021 Tata Tiago NRG (टाटा टियागो एनआरजी) फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 84 bhp का पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट का विकल्प मिलता है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम (2021 Tata Tiago NRG Price) कीमत 6.57 लाख रुपये रखी है, जो इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT) पर 7.09 लाख रुपये तक जाती है।
बस दो लाख रुपये देकर घर लाएं Kia Seltos के पेट्रोल और डीजल मॉडल, हर महीने बनेगी इतनी EMI December 26, 2021 at 11:08PM
नई दिल्ली।Kia Seltos Car Loan Down Payment EMI Options: भारत में किआ सेल्टॉस बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है, जो शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर्स की वजह से बीते 3 वर्षों से एसयूवी लवर्स की फेवरेट कार बनी हुई है। आप भी अगर इन दिनों एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपकी विश लिस्ट में किआ सेल्टॉस भी है तो आप एकमुश्त पैसे न देकर आसानी से कार लोन ले सकते हैं बस 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट कर अपनी फेवरेट एसयूवी घर ला सकते हैं। चलिए, आज हम आपको किआ सेल्टॉस के पेट्रोल और डीजल मॉडल के बेस वेरिएंट (Kia Seltos HTE G Petrol And Seltos HTE D Diesel) पर मिलने वाले कार लोन, डाउनपेमेंट और ईएमआई डिटेल्स के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- किआ सेल्टॉस की कीमत 9.95 लाख रुपये से शुरूभारत में किआ सेल्टॉस को HTE, HTK, HTK+, HTX और HTX+ के साथ ही GTX(O) और GTX+ जैसे 7 ट्रिम लेवल के 18 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 9.95 लाख रुपये से लेकर 18.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध इस एसयूवी में 1497 cc तक का इंजन लगा है, जो कि 138 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। इस 5 सीटर एसयूवी को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है। किआ सेल्टॉस की माइलेज 20.8 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- किआ सेल्टॉस एचटीई जी पेट्रोल कार लोन डाउनपेमेंट ईएमआई डिटेल्सकिआ सेल्टॉस के सबसे सस्ते मॉडल Kia Seltos HTE G Manual पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 9.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। आप अगर इस एसयूवी को फाइनैंस कराना चाहते हैं तो यह काफी आसान है, जहां आप महज 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट (प्रोसेसिंग फी, ऑन रोड चार्ज और मंथली ईएमआई) कर इसे घर ला सकते हैं। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, 2 लाख डाउनपेमेंट करने के बाद आपको 9.8 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 9,16,103 रुपये कार लोन लेना होगा और फिर अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 19,374 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे। किआ सेल्टॉस के इस वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर 9.8 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से करीब ढाई लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे। ये भी पढ़ें- किआ सेल्टॉस एचटीई डी डीजल कार लोन डाउनपेमेंट ईएमआई डिटेल्सकिआ सेल्टॉस के डीजल इंजन ऑप्शन में बेस मॉडल Kia Seltos HTE D Manual पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। आप अगर इस एसयूवी पर लोन लेना चाहते हैं तो यह काफी आसान है, जहां आप महज 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट (प्रोसेसिंग फी, ऑन रोड चार्ज और मंथली ईएमआई समेत) कर इसे घर ला सकते हैं। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर की मानें तो 2 लाख डाउनपेमेंट करने पर आपको 10,62,289 रुपये का लोन मिलेगा और फिर अगले 5 साल तक के लिए 9.8 पर्सेंट ब्याज दर के साथ हर महीने 22,466 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे। सेल्टॉस को इस वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर आपको करीब 2.86 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे। Disclaimer- किआ सेल्टॉस के ये दोनों वेरिएंट्स खरीदने से पहले आप नजदीकी किआ डीलरशिप पर जाकर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें, वहां आपको कुछ अंतर लग सकता है।ये भी पढ़ें-
टाटा पंच को टक्कर देने आ रही सिट्रोएन की ‘छोटू’ एसयूवी, लॉन्च से पहले देखें फोटो और सारे फीचर्स December 26, 2021 at 09:24PM
नई दिल्ली।Tata Punch Rival Citroen C3 India Launch Soon: भारत में अगले साल टाटा, मारुति, महिंद्रा और ह्यूंदै जैसी धांसू कंपनियों के साथ ही नई कंपनियां भी एक से बढ़कर एक नई कारें लॉन्च करने वाली है। ऐसी ही एक नई कंपनी है सिट्रोएन, जो अगले साल इंडियन मार्केट में अपनी दूसरी कार सिट्रोएन सी3 लॉन्च करने जा रही है और इसका मुकाबला टाटा की माइक्रो एसयूवी टाटा पंच के साथ ही निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा। इस साल सिट्रोएन सी3 को अनवील किया गया था और अब इसकी इंटीरियर इमेज के साथ ही फीचर्स के बारे में पता चला है। ये भी पढ़ें- देखने में छोटी, लेकिन धांसूअपकमिंग सिट्रोएन सी3 को लोकल कॉमन मॉडुलर प्लैटफॉर्म (CMP) आर्किटेक्टर पर डिवेलप किया गया है, जिसकी लंबाई में 4 मीटर से कम होगी। इस माइक्रो एसयूवी में 315 लीटर का बूट स्पेस होगा। इसके लुक और स्टाइल की बात करें तो इसमें चौड़ी ग्रिल, डिजाइनर हेडलैंप, एंगुलर विंडशील्ड प्लेसमेंट, फ्लैट बॉनट और फ्लैट रूफ, बॉडी में चारों तरफ ब्लैक क्लैडिंग, फ्रंट बंपर पर ऑरेंज एलिमेंट और डुअल टोन डायमंड कटअलॉय व्हील्ज के साथ ही और भी आकर्षक डिजाइन दिखते हैं। सिट्रोएन सी3 के फ्रंट ग्रिल में सिग्नेचर लोगो के साथ ही क्रोम ट्रीटमेंट, रियर में रेक्टेंगुलर एलईडी टेललैंप्स के साथ ही ब्लैक क्लैडिंग से लैस डुअल टोन बंपर है। ये भी पढ़ें- फीचर्स की होगी भरमारसिट्रोएन सी3 को कंपनी डुअल टोन इंटीरियर के साथ पेश करेगी, जिसमें प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री देखने को मिलेंगे। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील्ज, अडजस्टेबल सीट्स, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेगे। सिट्रोएन सी3 को कंपनी 80 अलग-अलग एक्सेसरीज के साथ इंडियन मार्केट में पेश करेगी, जिससे कि लोगों को राइडिंग के वक्त आसानी हो। ये भी पढ़ें- संभावित कीमतसिट्रोएन फिलहाल भारत में प्रीमियम एसयूवी सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस बेचती है और अब Citroen C3 के रूप में सस्ती एसयूवी पेश करने वाली है, जिसकी कीमत 7-12 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस छोटी एसयूवी में 1.2 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा होगा। इसे 5 स्पीड मैनुअल और डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। इस कार में 3 USB पोर्ट लगे होंगे, जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेंगे। आने वाले समय में सिट्रोएन की और भी खूबियों के बारे में पता चल जाएगा। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)