Friday, April 30, 2021

2021 Kia Sonet और Seltos धांसू फीचर्स के साथ भारत में हुईं लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें April 30, 2021 at 08:39PM

नई दिल्ली। किया इंडिया () ने भारत में अपनी 2021 और Seltos को लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में 2021 Sonet की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.79 रखी गई है। वहीं, 2021 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये है।

इस अप्रैल भारत में लॉन्च हुईं ये 6 धांसू बाइक्स, आप किसे खरीद रहे? April 30, 2021 at 05:08AM

नई दिल्ली। इस अप्रैल भारतीय बाजार में 6 नई बाइक्स लॉन्च हुईं। हालांकि, इसमें से कुछ मोटरसाइकिलें ऐसी भी हैं, जिनके केवल नए वेरिएंट या अपडेट मॉडल ही लॉन्च हुए हैं। इन बाइक्स में , , , , और शामिल हैं। आज हम आपको इन बाइक्स के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Hero HF 100 यह बाइक केवल 'ब्लैक के साथ रेड' रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7.91 bhp की मैक्सिमम पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • कीमत- ये कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है, जिसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49,400 रुपये है।
Bajaj Pulsar NS125 यह बाइक चार कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें Pewter Grey, Beach Blue, Fiery Orange और Burnt Red शामिल हैं। बता दें कि Pulsar सीरीज की 125 सीसी सेगमेंट में यह कंपनी की दूसरी बाइक है। इसमें 124.45 सीसी का बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 11.82 bhp की मैक्सिमम पावर और 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • कीमत- Bajaj Pulsar NS125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 93,690 रुपये है।
Bajaj CT110X यह CT पोर्टफोलियो का नया टॉप एंड वेरिएंट है, जो चार कलर वेरिएंट में आता है। इसमें 115 सीसी का DTS-i इंजन दिया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 8.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • भारतीय बाजार में इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,494 रुपये रखी है।
Yamaha R15 V3 Metallic Red Yamaha YZF-R15 V3.0 अब नए मैटेलिक रेड कलर के साथ कुल तीन कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें रेसिंग ब्लू, थंडर ग्रे और डार्क नाइट शामिल हैं। इसमें 155 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, फ्लूल इंजेक्टेड, 4-वाल्व वाला इंजन दिया गया है, जो 18.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 14.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Yamaha R15 V3 Metallic Red की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 152,100 रुपये है।
Triumph Trident 660 यह ट्रायम्फ की सबसे सस्ती बाइक है, जिसमें 660 सीसी, इनलाइन 3-सिलिंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 80 bhp की मैक्सिमम पावर और 64 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन स्लिप और असिस्ट कल्च के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Triumph Trident 660 की एक्स-शोरूम कीमत 6.95 लाख रुपये है।
2021 Triumph Bonneville Street Twin इसमें 900 सीसी, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 7,500 आरपीएम पर 64 bhp की मैक्सिमम पावर और 3,800 आरपीएम पर 80 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन वेट, मल्टी प्लेट टॉर्क असिस्ट कल्च के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.95 लाख रुपये रखी है।

हेलमेट, साइकिल से लेकर कार और बाइक तक में जानें इस महीने क्या-क्या लॉन्च हुआ? April 30, 2021 at 04:48AM

नई दिल्ली।इस अप्रैल भारतीय बाजार में नई बाइक, कार से लेकर हेलमेट और इलेक्ट्रिक साइकिल तक लॉन्च हुईं। ऐसे में आज हम आपको इस महीने के 12 लेटेस्ट लॉन्च के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इन लॉन्च में से कौन सा प्रोडक्ट आपके बजट में आपके लिए सबसे बेहतर होगा। तो डालते हैं एक नजर...

इस अप्रैल भारतीय बाजार में नई बाइक, कार से लेकर हेलमेट और इलेक्ट्रिक साइकिल तक लॉन्च हुईं। ऐसे में आज हम आपको इस महीने के 12 लेटेस्ट लॉन्च के बारे में बताने जा रहे हैं।


हेलमेट, साइकिल से लेकर कार और बाइक तक में जानें इस महीने क्या-क्या लॉन्च हुआ?

नई दिल्ली।

इस अप्रैल भारतीय बाजार में नई बाइक, कार से लेकर हेलमेट और इलेक्ट्रिक साइकिल तक लॉन्च हुईं। ऐसे में आज हम आपको इस महीने के 12 लेटेस्ट लॉन्च के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इन लॉन्च में से कौन सा प्रोडक्ट आपके बजट में आपके लिए सबसे बेहतर होगा। तो डालते हैं एक नजर...



Steelbird Brat हेलमेट
Steelbird Brat हेलमेट

इस हेलमेट को हाइ-इम्पैक्ट थर्मोप्लास्टिक शेल के साथ तैयार किया गया है, जिससे दुर्घटाने के दौरान य़ह बाहरी दबाव को रोकता है। इस हेलमेट में रीच फैब्रिक की इंटीरियर पैडिंग की गई है, जो लंबी यात्रा के दौरान राइडर को आरामदायक अनुभव देता है।

Steelbird Brat की कीमत 5,149 रुपये है।



Nexzu Roadlark इलेक्ट्रिक साइकिल
Nexzu Roadlark इलेक्ट्रिक साइकिल

Nexzu Roadlark एक इलेक्ट्रिक साइकिल है, जिसमें 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल 100 किलोमीटर का रेंज देती है। यानी, आप इसे एक बार फुल चार्ज करके 100 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वहीं, अगर बैटरी खत्म होती है तो आप इसे पैडल के जरिए चला सकते हैं। यानी यह टू-इन-वन साइकिल है।

भारतीय बाजार में इसकी कीमत 42,000 रुपये है।



Hero HF 100
Hero HF 100

ये कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। इसमें 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

कीमत- नई Hero HF 100 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है, जिसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49,400 रुपये है।



Bajaj CT110X
Bajaj CT110X

यह बजाज के CT पोर्टफोलियो का नया टॉप एंड वेरिएंट है, जो चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 115 सीसी का DTS-i इंजन दिया गया है, जो 8.4 bhp की पावर और 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

भारतीय बाजार में इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,494 रुपये रखी है।



Bajaj Pulsar NS125
Bajaj Pulsar NS125

यह बजाज की दूसरी बाइक है, 125 सीसी सेगमेंट में आती है। इसमें 124.45 सीसी का बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है, जो 11.82 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह बाइक चार कलर ऑप्शन्स में आती है।

कीमत- Bajaj Pulsar NS125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 93,690 रुपये है।



Yamaha R15 V3 Metallic Red
Yamaha R15 V3 Metallic Red

Yamaha YZF-R15 V3.0 अब नए मैटेलिक रेड कलर में उपलब्ध है। यानी अब ग्राहक इसे कुल तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें 155 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, फ्लूल इंजेक्टेड, 4-वाल्व वाला इंजन दिया गया है, जो 18.3 bhp की पावर और 14.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Yamaha R15 V3 Metallic Red की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 152,100 रुपये है।



2021 Renault Triber
2021 Renault Triber

2021 Renault Triber भारत में चार ट्रिम्स के साथ लॉन्च हुई है। बेस वेरिएंट के अलावा सभी वेरिएंट्स में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। इसमें 999 सीसी का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 72 PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.30 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 7.65 लाख रुपये तक जाती है।



Citroen C5 Aircross SUV
Citroen C5 Aircross SUV

Citroen C5 Aircross SUV में 2-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 175 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

Citroen C5 Aircross SUV की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 29.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 31.90 लाख रुपये तक जाती है।



2021 Volkswagen T-Roc
2021 Volkswagen T-Roc

2021 Volkswagen T-Roc में 205 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें 1.5-लीटर TSI EVO पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 147 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह 8.4 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है।

2021 Volkswagen T-Roc की एक्स-शोरूम कीमत 21.35 लाख रुपये है।



2021 Triumph Bonneville Street Twin
2021 Triumph Bonneville Street Twin

इसमें 900 सीसी, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 64 bhp की पावर और 80 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन वेट, मल्टी प्लेट टॉर्क असिस्ट कल्च के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.95 लाख रुपये रखी है।



Triumph Trident 660
Triumph Trident 660

नई Triumph Trident 660 में 660 सीसी, इनलाइन 3-सिलिंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 80 bhp की पावर और 64 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन स्लिप और असिस्ट कल्च के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Triumph Trident 660 की एक्स-शोरूम कीमत 6.95 लाख रुपये है।



2021 BMW 6 Series GT
2021 BMW 6 Series GT

यह तीन इंजन में आती है। इसमें 2.0-लीटर डीजल, 3.0-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। यह प्रीमियम कार 255 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें 250 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। यह 6.5 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार हासिल कर लेती है।

2021 BMW 6 Series GT की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 67.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 77.90 लाख रुपये तक जाती है।




इस महीने भारत में लॉन्च हुई ये 4 धांसू गाड़ियां, जानें आपके बजट में कौन है सबसे किफायती कार? April 30, 2021 at 03:46AM

नई दिल्ली।आज हम आपको उन चार कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस अप्रैल भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन कारों में 2021 Renault Triber, 2021 Volkswagen T-Roc से लेकर Citroen C5 Aircross और 2021 BMW 6 Series GT तक शामिल हैं। हम आपको इन सभी कारों के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इन चार कारों में आपके बजट में कौन सी कार सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...

आज हम आपको उन चार कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस अप्रैल भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन कारों में 2021 Renault Triber, 2021 Volkswagen T-Roc से लेकर Citroen C5 Aircross और 2021 BMW 6 Series GT तक शामिल हैं।


इस महीने भारत में लॉन्च हुई ये 4 धांसू गाड़ियां, जानें आपके बजट में कौन है सबसे किफायती कार?

नई दिल्ली।

आज हम आपको उन चार कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस अप्रैल भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन कारों में 2021 Renault Triber, 2021 Volkswagen T-Roc से लेकर Citroen C5 Aircross और 2021 BMW 6 Series GT तक शामिल हैं। हम आपको इन सभी कारों के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इन चार कारों में आपके बजट में कौन सी कार सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...



Citroen C5 Aircross SUV
Citroen C5 Aircross SUV

Citroen C5 Aircross SUV में बेहतरीन राइडिंग अनुभव के लिए कई ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। पावर के लिए इसमें 2-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 175 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। यह प्रीमियम एसयूवी 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Citroen C5 Aircross SUV की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 29.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 31.90 लाख रुपये तक जाती है।



2021 Renault Triber
2021 Renault Triber

2021 Renault Triber भारत में चार ट्रिम्स के साथ लॉन्च हुई है। इनमें RXE, RXL, RXT और RXZ वेरिएंट्स शामिल हैं। RXE के अलावा सभी वेरिएंट्स में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। इसमें 999 सीसी का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6250 आरपीएम पर 72 PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

खास बात यह है कि नई Renault Triber की कीमतों में कंपनी ने कोई भी बढ़ोतरी नहीं की है। ऐसे में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.30 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 7.65 लाख रुपये तक जाती है।



2021 Volkswagen T-Roc
2021 Volkswagen T-Roc

2021 Volkswagen T-Roc में 205 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसके परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 1.5-लीटर TSI EVO पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 147 bhp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह एसयूवी 8.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

2021 Volkswagen T-Roc की एक्स-शोरूम कीमत 21.35 लाख रुपये है।



​2021 BMW 6 Series GT
​2021 BMW 6 Series GT

2021 BMW 6 Series GT भारतीय बाजार में 630i M Sport, 620d Luxury Line और 630d M Sport जैसे तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। यह तीन इंजन में आती है, जिनमें दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन शामिल है। इसमें 2.0-लीटर डीजल, 3.0-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। यह प्रीमियम कार 5,000 आरपीएम पर 255 bhp की मैक्सिमम पावर और 1,550 से 4,400 आरपीएम पर 400 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें 250 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। यह 6.5 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार हासिल कर लेती है।

2021 BMW 6 Series GT की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 67.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 77.90 लाख रुपये तक जाती है।




Tata की कारों को Glamorous बनाने वाले प्रताप बोस ने कंपनी को कहा अलविदा, इन कारों से जीता ग्राहकों का दिल April 30, 2021 at 01:23AM

नई दिल्ली। के ग्लोबल डिजाइन हेड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बेहतर अवसरों का हवाला देते हुए टाटा मोटर्स को अलविदा कहा है। बोस की जगह अब मार्टिन उहलारिक कंपनी के नए ग्लोबल डिजाइन हेड होंगे। अब तक उहलारिक टाटा मोटर्स यूरोपियन तकनीकी केंद्र के डिजाइन प्रमुख रहे हैं। बता दें कि टाटा की कारों को स्टाइलिश और फैंसी लुक देने के पीछे प्रताप बोस का सबसे बड़ा हाथ है। दरअसल, साल 2000 तक टाटा की कारों को केवल उनके परफॉर्मेंस के लिए पहचाना जाता था, लेकिन लुक के मामले में टाटा की कारें देखने में औसत लगती थीं। हालांकि, उस दौर में भी पुरानी Sierra और Safari जैसी गाड़ियों ने लुक के मामले में भारतीय ग्राहकों का दिल जीत लिया था, लेकिन बाकी कारें देखने में काफी बोरिंग लगती थीं। प्रताप बोस के आने के बाद टाटा की कारों के लुक में जबरदस्त अंतर देखने को मिला। यही कारण है कि Tiago, Harrier, Nexon और Altroz जैसी कारों ने अपने लुक से भारतीय ग्राहकों का दिल जीत लिया। प्रताप बोस ने अपने Twitter और Linkedin अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए टाटा मोटर्स के साथ अपने सफर के खत्म होने की जानकारी दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, " टाटा मोटर्स के साथ 14 सालों का सफर शानदार रहा। हालांकि, अब समय आ गया है कि जब कम्फर्ट जोन को छोड़ कर प्रोफेशनल डिजाइन के फेज में नई चुनौतियों का सामना करना होगा।" प्रताप बोस ने आगे कहा, " टाटा मोटर्स लिमिटेड में मेरा पहला असाइनमेंट Safari Storme था और यह देखना काफी सुखद है कि अब यह पूरा सर्कल नई Safari के लॉन्च के साथ पूरा हो गया है। Tata Bolt, Zest, Tiago, Tigor, Nexon, HXA, Altroz, Harrier, Safari, HBX, Prima, Signa, Ultra, Intra जैसी गाड़ियों के साथ कॉन्सेप्ट कारें Pixel, Megapixel, Nexon, Racemo, H5X, 45X, H2X, Sierra मेरे लिए बहुत खास हैं।" उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें रतन टाटा, साइरस पी मिस्त्री और एन चंद्रशेखरन जैसे तीन चेयरमैन के साथ काम करने का मौका मिला।